रोहतक (28 अगस्त) / जयहिन्द सेना सुप्रीमो नवीन जयहिन्द ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि रोहतक का सेक्टर 6 भ्रष्टाचार व भेदभाव की नींव पर बना हुआ सेक्टर है वहीं जयहिन्द ने सेक्टर 6 के भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुए सबूत भी मीडिया के सामने पेश किए। जयहिन्द का कहना है कि अगर मुख्यमंत्री नायब सैनी जी में हिम्मत है तो वे इस पूरे मामले की सीबीआई जांच करवा सकते है।
जयहिन्द ने कहा कि हमने रोहतक के एसपी साहब को पेड़ो को काटने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए 24 घंटे का समय दिया था जिन्होंने पेड़ो को काटा था या जिसने भी इन पेड़ो को काटने के आदेश दिए थे। लेकिन उन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई, हम शुक्रवार 29 अगस्त को कटे हुए जवान पेड़ो के शवों को लेकर रोहतक डीसी व एसपी साहब के पास पहुंचेंगे।
जयहिन्द ने सबुत दिखाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी यह फैसला सुना चुकी है कि पेड़ काटना इंसान की हत्या करने से भी बदतर है। और हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी व मुख्यमंत्री नायब सैनी जी एक पेड़ मां के नाम का नारा देते है और कहते है कि अपनी मां के नाम, पिता के नाम पेड़ लगाए, तो जो पेड़ लगे हुए है उन्हें क्यों काटा जा रहा है।
जयहिन्द ने सबूत पेश करते हुए बताया कि पूरे सेक्टर 6 का मामला सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है जिसमें माननीय जस्टिस सूर्यकांत जी, उज्जव जी व कोटेश्वर जी आदि है। साथ जयहिन्द ने बताया कि यह मामला एनजीटी कोर्ट में है, जहां कोर्ट की तरफ से 9 मई 2025 को ऑर्डर हुआ है कि यह मामला अभी पेंडिंग है और इस पर अभी कोई फैसला नहीं सुनाया गया है।
जयहिन्द ने सबूत पेश करते हुए बताया कि 2002 में 824 एकड़ जमीन सेक्टर 6 के लिए एक्वायर की गई थी, जिसमें से कुछ न कुछ बने होने के चलते 64 एकड़ जमीन छोड़ दी गई थी। और 2006 के कागजों के अनुसार जिन भी लोगों ने भूमि का मुआवजा उठाया है वे वह वापिस दे सकते है। फिर 2007 में जिला नगर योजनाकार द्वारा तहसीलदार को एक लेटर जारी किया जाता है कि जो भूमि छोड़ी गई है उस जमीन पर अवैध रजिस्ट्रियां की जा रही है। और 2008 में एक स्पेशल मीटिंग होती है जिसके बाद भूमि एक्सचेंज की जाती है।
2010 में सुप्रीम कोर्ट में माननीय जस्टिस जीएस सिंघवी, व सीके प्रसाद द्वारा कहा गया कि पॉलिटिकली व पावर के दम पर यह जमीन रिलीज की गई है। क्योंकि एक बार जमीन एक्वायर करने के बाद किसी भी विभाग को या सीएम को यह अधिकार नहीं है कि एक्वायर की गई जमीन को रिलीज कर सके। इसी बीच कोर्ट द्वारा एक सप्ताह में जवाब देने का आदेश जारी होता है, लेकिन आज 15 साल हो चुके है कोई जवाब नहीं दिया गया।
इस पर जयहिन्द ने कहा कि 10 साल तो भाजपा को भी हो गए है। यह बात कौन छिपा रहा है यह एक बड़ा सवाल है। हम तो सिर्फ पेड़ो की आवाज उठाने चले थे लेकिन अब पता चल रहा है कि यह यह पूरा सेक्टर 6 भ्रष्टाचार व भेदभाव की नींव पर बना हुआ है।
वहीं जयहिंद ने सैक्टर 6 बाग में काटे गए पेड़ो के मामले को लेकर पेड़ो को काटने वाले ओर पेड़ो को काटने का आदेश देने वालों के खिलाफ एफआईआर करने की रोहतक पुलिस अधीक्षक से अपील की , जयहिंद ने बताया कि अगर पेड़ो को काटने का आदेश देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो जल्द ही काटे गए पेड़ो के शव को लेकर पुलिस अधीक्षक और जिला उपायुक्त के पास लेकर जाऊंगा