Search

Press Note

भगवान परशुराम ने श्री कृष्ण को सुदर्शन चक्र भेंट किया था – जयहिन्द

महेंद्रगढ़ (7 फरवरी) / शुक्रवार 7 फरवरी को महेंद्रगढ़ जिले के गांव अगिहार में विजय कौशिक द्वारा भगवान भोलेनाथ जी व भगवान परशुराम जी की मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम करवाया गया। जहां नवीन जयहिन्द ने भोलेनाथ जी व परशुराम जी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया व प्रसाद ग्रहण किया। जयहिन्द ने विजय कौशिक व उनकी पूरी टीम का धन्यवाद किया। साथ ही जयहिन्द ने बताया कि श्री कृष्ण को सुदर्शन चक्र भेंट करने वाले भगवान परशुराम ही थे। जयहिन्द बताते है कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि पावन मौके पर हमें सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ महेंद्रगढ़ के वीसी टंकेश्वर कुमार जी से भी मिलने का मौका मिला। यह अच्छी बात है कि वीसी साहब ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते है। हम कामना करते है कि वीसी साहब यूनिवर्सिटी का नाम प्रदेश व देश में ऊंचा करें। जयहिन्द ने कहा भगवान भोलेनाथ जी से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए कि कैसे उन्होंने देवताओं व राक्षसों को बचाने के लिए जहर का घूंट पी लिया था और भगवान परशुराम जी तो न्याय के देवता थे, उन्होंने सैदेव अन्याय के खिलाफ फरसा उठाया था। हम सभी को व खासकर आज की युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि लोग अपने हक की व अन्याय के खिलाफ आवाज उठा सके।

हरियाणवी कलाकारों का अपमान क्यों किया जा रहा है – जयहिन्द

रोहतक (7 फरवरी) / जैसा कि आप सभी जानते है कि हरियाणा के फरीदाबाद जिले में सूरजकुंड का मेला लगा हुआ है। इस विषय पर नवीन जयहिन्द ने अपने फेसबुक पेज पर लाइव आकर माननीय मुख्यमंत्री नायब सैनी जी व मंत्री अरविंद शर्मा जी से अपील करते हुए कहा कि मेले में हरियाणा के कलाकारों से ज्यादा महत्व बाहर के कलाकारों को क्यों दिया जा रहा है। यह हरियाणवी कलाकारों का अपमान है। जब हरियाणवी कलाकारों को हरियाणा में ही सम्मान नहीं मिलेगा तो बाहर कैसे मिल सकता है। जयहिन्द ने बताया कि उनके पास बहुत से कलाकारों के फोन आए और यह समस्या बताई। कलाकारों ने बताया कि बाहर के कलाकारों को तो बड़ी स्टेज व लाखों रुपए दिए जा रहे है लेकिन हरियाणा के कलाकारों को छोटी स्टेज ओर पैसे भी कम दे रही है सरकार। जिसके बाद जयहिन्द का कहना है कि सूरजकुंड के मेले में हरियाणवी संस्कृति को हरियाणवी कलाकार से बेहतर बाहर के कलाकार कैसे दिखा सकते है। हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा तो हरियाणवी कलाकार की दे सकते है। हम इस बात का विरोध नहीं करते कि बाहर के कलाकारों को क्यों बुलाया गया है लेकिन हरियाणवी कलाकारों का सम्मान करना भी हरियाणा सरकार की ही जिम्मेदारी है। जयहिन्द ने रमेश कलावडिया, रामकेश जीवनपुरीया, सोमबीर कथूरवाल, विकास पासोरिया, बाली शर्मा, नरेंद्र दांगी, विकास सातरोड, वैद अलीपुर, गजेंद्र फौगाट, प्रदीप बुरा, अमित सैनी रोहतकिया, बिंदर दनौदा, केपी कुंडू, ढांडा न्योलिआला, कर्मबीर फौजी जैसे हरियाणवी कलाकारों का जिक्र करते हुए कहा कि ये कलाकार भी तो हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देते है और बहुत अच्छी रागनियां व गाने गाते है। तो जब हरियाणा में ही इतने कलाकार थे तो सरकार को बाहर से कलाकारों को लाने की क्या जरूरत पड़ गई। साथ ही जयहिन्द ने सभी कलाकारों से अपील करते हुए कहा कि यह आप सब के साथ बहुत बड़ा अन्याय है और इसके खिलाफ आपको आवाज उठानी होगी। सरकार को रैलियां करवानी होती है तो आप लोगों को याद करती है लेकिन जहां प्रदेश व हरियाणवी संस्कृति का विस्तार करने की बात आती है तो सरकार बाहर के कलाकारों को बढ़ावा देती है।

डोंकी और देश की दुर्दशा के जिम्मेदार नेता व सिस्टम है – जयहिन्द

रोहतक (6 फरवरी) / जयहिन्द सेना सुप्रीमो डॉ. नवीन जयहिन्द ने प्रेसवार्ता कर बताया कि जिस तरह से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत देश के लोगो को हाथ–पैरों में हथकड़ियां बांधकर, जहाज द्वारा अमेरिका से भारत लाया गया है और हजारों भारतीय लोगों को वहां डिटेन(हिरासत में) कर लिया गया है। यह मामला बहुत गंभीर है और साथ ही भारत देश के लिए बहुत शर्म की बात है। इसके जिम्मेदार भारत देश के नेता, सिस्टम और सरकार है, जिस कारण आज पूरी दुनिया में भारत की थू–थू हो रही है। बताया जा रहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अमेरिका में डिनर पर जाएंगे। इस पर जयहिन्द ने प्रधानमंत्री मोदी जी, गृहमंत्री अमित शाह जी, विदेश मंत्री एस जयशंकर जी से अपील करते हुए कहा कि जब मोदी जी अमेरिका से वापिस आएं तो जिन भारतीयों को ट्रंप साहब वापिस भारत भेजना चाहते है उन्हें अपने साथ ही वापिस भारत ले आएं, ताकि उन लोगों की जान भी बच जाए और भारत देश का मान–सम्मान भी बच जाए। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि जो लोग वापिस लाए गए है उन पर भारत प्रशासन द्वारा भी एफआईआर की जाएंगी। इस पर जयहिन्द ने तंज कसते हुए कहा कि उनको फांसी ही चढ़ा दिया जाना चाहिए। जयहिन्द ने कहा कि मेरे पास अमेरिका का वीजा है और अमेरिका में रहकर मै वहां रह रहे लोगों से मिला भी हूं। आपको बता दूं कि लोग वहां मौज–मस्ती, अय्याशी करने के लिए नहीं बल्कि मजबूरी व बेरोजगारी के कारण खाने–कमाने के लिए जाते है, ताकि मजदूरी करके दो पैसे कमाकर अपने परिवार का पालन–पोषण कर सके। जयहिन्द का कहना है कि सवाल तो इस बात का है जब लोग भारत से डोंकी या अवैध रस्ते से अमेरिका जाता है तो सबसे पहले वहां के प्रशासन द्वारा लोगों से यह लिखित में ले लिया जाता है कि उनसे गलती हुई है, उसके बाद उन लोगों पर केस व कानूनी कार्यवाही की जाती है। आपको बता दें कि हरियाणा, पंजाब से ज्यादा लोग गुजरात से गए हुए है और अकेले नहीं बल्कि अपने पूरे परिवार को लेकर। बताया जाता रहा है कि पांच लाख भारतीय लोग अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे है जबकि हमारे भारत देश में पांच करोड़ बाहर के लोग अवैध रूप से भारत में रहते है, तो क्या भारत कोई धर्मशाला है? अगर आज अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया एक साल के लिए अपने देश का वीजा ओपन करदे तो आधे से ज्यादा भारत खाली हो जाएगा। इसका कारण सिफ यहां के नेता, यहां का पॉलिटिकल सिस्टम ओर यहां की सरकार है। क्या ऐसे हमारा भारत विश्वगुरु बनेगा? *–––बॉक्स–––* जयहिन्द ने मंत्री अनिल विज पर तंज कसते हुए कहा कि हालांकि मुख्यमंत्री सैनी साहब से उनकी नहीं बनती तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जी से विज साहब की जरूर बनती होगी तो विज साहब ट्रंप जी से कहकर बाकी के दस लाख लोगों को भारत वापिस भेज दें, हाथ–पैरों में हथकड़ियां बांधकर भेजने का मतलब है कि भारत को हथकड़ियां बांधकर भेजा गया है और विज साहब कहते है कि ट्रंप ने सही किया है। क्या विज साहब ट्रंप की पार्टी से चुनाव लड़ना चाहते है? अगर कल को अनिल विज अमेरिका जाते है ओर उनका वीजा खो जाए, और उन्हें इसी तरह से हाथ–पैरों में हथकड़ियां बांधकर वापिस भेजा जाए तो उन्हें कैसा लगेगा।

हरियाणा को बदनाम करने के आरोप में केजरीवाल पर एफआईआर करे सरकार – नवीन जयहिन्द

रोहतक (28 जनवरी) / दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा हरियाणा को लेकर एक बयान दिया गया, जिस पर हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी ने केजरीवाल पर मान हानि का केस करने की बात की है। इसी विषय को लेकर जयहिन्द सेना सुप्रीमो नवीन जयहिन्द ने रोहतक में प्रेसवार्ता की, जयहिन्द ने बताया केजरीवाल बहुत ही धूर्त आदमी है, यह चुनाव जितने के लिए जनता में पैनिक फैला रहा है। मुख्यमंत्री नायब सैनी को उनपर मन हानि के केस की बजाय सीधा एफआईआर करवाकर जेल में डालना चाहिए, ताकि पानी में जहर मिलने वाली बात की जांच हो और सच का पता चले, क्योंकि पानी पे जहर होने की बात कहना कोई छोटी बात नहीं है। जयहिन्द ने अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी के वे मेरे साथ जिस जगह से हरियाणा दिल्ली को पानी देता है वहां चले ओर हम दोनों पानी पिएंगे। हम देखेंगे कौन सा जहर मिला हुआ है पानी में। जयहिन्द का कहना है कि हमने आज तक चुनावों में इस तरह की बयानबाजी नहीं देखी, अगर केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार केजरीवाल पर कार्यवाही नहीं करती है तो हम यह मान लेंगे कि यह सब सेटिंग है और इस सेटिंग के चक्कर में हरियाणा के लोगो को बदनाम किया जा रहा है। दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल का कहना है कि जो पानी हरियाणा से दिल्ली आता है उसमें हरियाणा की तरफ से जहर मिला दिया गया है। जयहिन्द का कहना है कि यह बयान इसलिए दिया गया है ताकि दिल्ली में जो प्राइवेट पानी बेचने वाली कंपनियां है उनसे मोटा चंदा(मुनाफा) ले सके। हरियाणा के लोगो ने विधानसभा चुनावों में ही बता दिया था कि केजरीवाल चोर है और हरियाणा का गद्दार है। हरियाणा के लाखों लोग दिल्ली में रहते है। यहां तक कि हरियाणा से दिल्ली में दूध, सब्जियां इत्यादि भी जाता है। तो ऐसा भी हो सकता है कि केजरीवाल यह भी कह दें कि हरियाणा के लोग दूध और सब्जियों में भी जहर मिला रहे है। जयहिन्द ने बताया कि केजरीवाल वही आदमी है जिसने हरियाणा को एसवाईएल का पानी देने से इंकार किया था। आप यह देखिए भारत से पानी तो पाकिस्तान को भी जाता है लेकिन पाकिस्तान यह कभी नहीं बोला कि भारत के लोग पानी में जहर मिलते है। जयहिन्द ने बताया कि केजरीवाल गिरगिट से भी जल्दी रंग बदल लेता है, बहुत ही धूर्त आदमी है। यह शौच भी दस लाख रुपए में बनी शौचालय में करता है। हो सकता है कि जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद केजरीवाल का दिमागी संतुलन खराब हो गया हो, उन्हें एक बार जरूर डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

कोई सीएम सरकार बने जयहिंद जनता के लिए सड़क पर संघर्ष करेंगे

रोहतक । तकरीबन 7 साल पहले हरियाणा दौरे पर आए देश के गृह मंत्री अमित शाह से नवीन जयहिन्द ने हरियाणा की समस्याओं जैसे किसानों के मुआवजे, बेरोजगारी, नशा व कानून व्यवस्था सम्बंधित कुछ सवाल किए थे। जिसे लेकर पुलिस ने जयहिन्द व उनके साथियों पर काले झंडे दिखाने, रास्ता रोकने व मरा हुआ सांड फेंकने जैसे आराेप लगा दिए। जिसे लेकर वीरवार 3 अक्टूबर 2024 को नवीन जयहिन्द रोहतक कोर्ट में पेश हुए, जिसमे पुलिस की गवाही होनी थी लेकिन वर्क सस्पैंड होने के कारण नही हुई कोर्ट ने अगली तारीख़ जनवरी 2025 की दी पत्रकारों द्वारा जयहिंद को किस पार्टी को समर्थन देने और वोट डालने को लेकर किए सवाल का जवाब देते हुए जयहिंद ने कहा जनता वोट पार्टी को नही उस नेता को करो जो सुख दुःख में साथ खड़ा रहे है और अपना मान सम्मान जिन्दा रख … [2:52 pm, 27/01/2025] officeofjaihind: जयहिन्द ने बताया कि पता नही क्या कारण है कि पुलिस मेरे केस में गवाही देने नही आ रही, इसके पीछे हमे यह मंशा लगती है कि मानो सरकार नही चाहती के जयहिन्द के केस में पुलिस की गवाही हो और जयहिन्द ऐसे ही कोर्ट के चक्कर लगाता रहे।

गणतंत्र दिवस का मतलब है जनता का राज – जयहिन्द

रोहतक (26 जनवरी) / रविवार 26 जनवरी 2025 को भारत में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया, इसी उपलक्ष में रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम में झाकियां निकाली गई जहां जयहिन्द सेना सुप्रीमो नवीन जयहिन्द स्टेडियम में परेड देखने पहुंचे और सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। जयहिन्द ने बताया कि गणतंत्र दिवस का मतलब है कि जनता का राज, आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू हुआ था। ताकि लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपनी व दूसरों के हक की आवाज उठा सके और साथ ही अपने अधिकारों व अपने कर्तव्यों के प्रति जिम्मेवार और जागरूक हों। देश को आजाद करवाने के लिए बहुत से क्रांतिकारियों ने बलिदान दिया है, उन्हीं के बलिदान के बदौलत आज हम गणतंत्र दिवस मना पा रहे है। यह बहुत जरूरी है कि उन क्रांतिकारियों को याद रखा जाए। जयहिन्द ने लोगो व बच्चों से अपील करते हुए कहा कि केवल कार्यक्रम में आने से बात नहीं बनती, सबको गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में जरूर पढ़ना चाहिए। साथ ही सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के अध्यापकों को भी बच्चों को गणतंत्र दिवस के व क्रांतिकारी बलिदानियों के बारे बताना चाहिए ताकि बच्चों में जागरूकता आए।रोहतक (26 जनवरी) / रविवार 26 जनवरी 2025 को भारत में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया, इसी उपलक्ष में रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम में झाकियां निकाली गई जहां जयहिन्द सेना सुप्रीमो नवीन जयहिन्द स्टेडियम में परेड देखने पहुंचे और सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। जयहिन्द ने बताया कि गणतंत्र दिवस का मतलब है कि जनता का राज, आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू हुआ था। ताकि लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपनी व दूसरों के हक की आवाज उठा सके और साथ ही अपने अधिकारों व अपने कर्तव्यों के प्रति जिम्मेवार और जागरूक हों। देश को आजाद करवाने के लिए बहुत से क्रांतिकारियों ने बलिदान दिया है, उन्हीं के बलिदान के बदौलत आज हम गणतंत्र दिवस मना पा रहे है। यह बहुत जरूरी है कि उन क्रांतिकारियों को याद रखा जाए। जयहिन्द ने लोगो व बच्चों से अपील करते हुए कहा कि केवल कार्यक्रम में आने से बात नहीं बनती, सबको गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में जरूर पढ़ना चाहिए। साथ ही सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के अध्यापकों को भी बच्चों को गणतंत्र दिवस के व क्रांतिकारी बलिदानियों के बारे बताना चाहिए ताकि बच्चों में जागरूकता आए।

जयहिन्द अपने दरबार को लेकर पहुंचे डीसी दरबार

रोहतक (23 जनवरी) / वीरवार 23 जनवरी नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर पराक्रम दिवस के उपलक्ष में नवीन जयहिन्द ने समस्या लेकर आई सैकड़ों महिलाओं के साथ नेता जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए ओर केक काट कर नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी का जन्मदिन मनाया। जिसके बाद जयहिन्द समस्या लेकर पहुंची सैकड़ों महिलाओं को लेकर डीसी ऑफिस पहुंचे, जहां जयहिन्द ने डीसी धीरेन्द्र जी को महिलाओं की समस्या से अवगत कराया। डीसी साहब ने तुरन्त अधिकारियों को फोन किया और समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। जयहिन्द ने कहा आजकल बहुत कम लोग होंगे जिन्हें सुभाष चंद्र बोस जी, भगत सिंह जी, चंद्रशेखर आजाद जी जैसे क्रांतिकारियों के जन्मदिन याद होंगे और अगर नेता जी न होते तो शायद हमारा देश आज आजाद न होता। हम हर साल नेता जी की प्रतिमा पर केक काट कर उनका जन्मदिन मनाते है और सरकार को भी इस पर ध्यान देना चाहिए और स्कूलों में क्रांतिकारियों के जन्मदिन पर कोई प्रोग्राम जरूर करवाना चाहिए जिससे बच्चों में क्रांतिकारियों के प्रति प्रेरणा जागरूक हो। कुछ दिनों पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी के गांव सांघी से कुछ महिलाएं अपनी समस्या लेकर जयहिन्द के दरबार में पहुंची थी। महिलाओं ने बताया था कि उनके घर बिल्कुल जर्जर हालत में है और कभी भी गिर सकते है। गांव की महिलाओं को सरकार द्वारा घर बनाने के लिए आज तक कोई सहायता नहीं मिली। इसके साथ गांव गर्णावठी से एक महिला का बच्चा 8 साल से कोमा में है और घर के आर्थिक हालात भी बिगड़े हुए है उसे भी सरकार द्वारा कोई मदद नहीं मिली। साथ ही राजीव गांधी स्टेडियम में सफाई कर्मचारी पद पर काम कर रही महिलाओं को पिछले 18 महीनों से तनख्वाह नहीं मिली। ये सब समस्याएं जयहिन्द के नेतृत्व में महिलाओं ने डीसी साहब के सामने रखी। जय ने कहा कि डीसी साहब ने आश्वासन दिया है कि 10 से 15 दिनों में आपकी समस्या का समाधान जरूर होगा। इसके लिए जयहिन्द ने डीसी साहब का धन्यवाद किया। साथ ही जयहिन्द ने कहा कि अगर इनका समाधान नहीं होता है तो हम दोबारा डीसी साहब के पास आयेंगे। *–––बॉक्स–––* जयहिन्द ने कहा कि आज वीरवार 23 जनवरी नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती से लेकर 23 मार्च बलिदान दिवस तक सक्रिय अभियान चलाएंगे और अगली 23 जनवरी नेता जी की जयंती तक 1 साल के लिए जयहिन्द सेना सदस्यता अभियान चलाएगी। पूरे प्रदेश से 100 क्रांतिकारी योद्धा ढूंढेंगे तो सभी विधायकों ओर सांसदों पर बाज की तरह नजर रखेंगे कि वे अपना काम ठीक से कर रहे है या नहीं, क्योंकि एक छोटे से सरकारी कर्मचारी पर भी इतने अधिकारी होते है ओर उनके काम पर नजर रखते है तो ऐसे ही हम 100 क्रांतिकारी योद्धा ढूंढेंगे। जयहिन्द ने 7027822822 नंबर जारी करते हुए कहा कि जो भी जयहिन्द सेना से जुड़ना चाहता है तो इस नंबर पर मिस्ड कॉल करके सीधा जयहिन्द सेना से जुड़ सकता है। साथ ही जयहिन्द का कहना है कि अब हम एक साल संगठन का विस्तार करेंगे, हो सकता है कि मैं आपको नजर न आऊ।

मोहन लाल बडौली मामले में निष्पक्ष और फास्ट जांच होनी चाहिए – जयहिन्द

रोहतक (20 जनवरी) / सोमवार 20 जनवरी को नवीन जयहिन्द रोहतक सिंचाई विभाग वाले मामले को लेकर रोहतक कोर्ट में तारीख पर पहुंचे। जयहिन्द ने बताया बताया कि कुछ दिनों पहले कुछ परेशान किसान अपनी पानी की समस्या लेकर मेरे पास आए थे और हमने सिंचाई विभाग में जाकर उनकी आवाज उठाई और अधिकारियों को किसानों की समस्या सुनाई। इसके बदले में हम पर केस हुआ तो आज तारीख भुगतने कोर्ट पहुंचे है। साथ ही जयहिन्द ने कहा हम ऐसे ही जनता के मुद्दे उठाते रहेंगे। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए जयहिन्द ने बताया कि जिस तरह से मोहन लाल बडौली पर आरोप लगे है उसकी निष्पक्ष व फास्ट (सौ दिनों के अंदर) जांच होनी चाहिए अगर वे दोषी निकलते है तो सख्त सजा मिलनी चाहिए और अगर दोषी नहीं होते है तो जिनके द्वारा एफआईआर की गई है उनको सख्त सजा मिलनी चाहिए। रही बात ब्राह्मण समाज की तो बडौली का या जयहिन्द का मतलब समस्त ब्राह्मण समाज नहीं है। जो लोग अपने आपको समस्त ब्राह्मण समाज कहते है वे अपनी यह दुकान बंद करें या ओर कहीं चलाए, क्योंकि ब्राह्मण किसी के गुलाम नहीं है। ब्राह्मण का मतलब बलिदान, न्याय और निष्पक्षता होती है। यह एफआईआर जिस राज्य में हुई है वहां कांग्रेस पार्टी की सरकार है तो कांग्रेस पार्टी से भी सवाल पूछने चाहिए कि जिस तरह से वह बडौली के इस्तीफे की बात कर रही तो कांग्रेस पार्टी जो कि विपक्ष है वह अब तक सड़कों पर क्यों नहीं दिखी। धरने, प्रदर्शन व इस्तीफे की बात करना विपक्षी दल का काम होता है।

भगवान परशुराम जी की प्रतिमा अनावरण पर पंचगांव कुकड़ौला पहुंचे जयहिंद

गुरुग्राम (19 जनवरी) / रविवार 19 जनवरी को जिला गुरुग्राम के पंचगांव कुकड़ौला के भगवान परशुराम भवन में भगवान परशुराम जी की मूर्ति स्थापना समारोह किया गया जहां नवीन जयहिन्द पहुंचे और प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया। जयहिन्द ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि आज हमें हवन में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। साथ ही जयहिन्द ने समारोह आयोजिय करवाने वाली पूरी टीम का आभार जताया| जयहिन्द ने कहा हम भगवान भोलेनाथ जी , परशुराम जी , हरे के सहारे बाबा खाटू श्याम जी को मानने वाले आदमी है| भगवान किसी जाती या धर्म विशेष के नहीं होते, भगवान सबके होते है| जयहिन्द ने बताया की भगवान परशुराम जी ने अन्याय के खिलाफ फरसा उठाकर, धरती से दुष्टो का नाश किया था, जिससे धरती पर रहने वाले सभी लोगो का भला हुआ था | हमे उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और अन्याय के खिलाफ निडरता से लड़ना चाहिए|

जनता की समस्या लेकर सीएम से मिलने जा रहे थे जयहिन्द पुलिस ने रोका

रोहतक (15 जनवरी) / जयहिन्द सेना सुप्रीमो नवीन जयहिन्द की झोपडी में सीपीएलओ–एलसीएलओ कर्मचारी, मीटर रिडर कर्मचारी, सांघी गांववासी व राजीव गांधी स्टेडियम के सफाई कर्मचारी अपनी समस्या लेकर पहुंचे। जयहिन्द जैसे ही बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से सब लोगों की समस्या लेकर सीएम नायब सैनी जी से मिलने के लिए तम्बू से निकले तो भारी पुलिस प्रशासन ने उन्हें स्टेडियम के सामने बेरीकेट्स लगाकर वहीं रोक लिया। आपको बता दे कि 15 जनवरी को सीएम नायब सैनी जी रोहतक के नए बस स्टैंड के सामने पंडित श्री राम शर्मा पार्क में मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे थे। जयहिन्द ने कहा लोग अपनी समस्या लेकर हमारे तम्बू में आते है तो उनकी आवाज उठाना हमारा कर्म भी है और धर्म भी। हम ऐसे ही जनता की आवाज उठते रहेंगे और हमारी मुख्यमंत्री नायब सैनी जी से अपील है कि वे इन परेशान लोगो की समस्या सुने और समाधान करवाएं। अगर सीएम साहब यहां हमारी सुनवाई नहीं करते है तो हम सभी लोगों की समय लेकर चंडीगढ़ उनके आवास पर जाएंगे। सांघी गांववासियों के गरीब लोगों के घर टूटे हुए है जिन्हें ठीक करवाने के लिए उन्हें कोई पैसा नहीं मिल रहा, स्टेडियम के सफाई कर्मचारियों की 16 महीनों से तनख्वाह नहीं आई, मीटर रिडर कर्मचारियों को HKRN में नहीं किया जा रहा और सीपीएलओ–एलसीएलओ कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा तो जयहिन्द ने कहा मुख्यमंत्री जी खुद जनता दरबार लगाते है, वे जरूर इन लोगों की समस्याओं का समाधान करवाएंगे।

Find Us on Facebook