Search

Press Note

युवाओं के हक़ की लड़ाई के लिए हमेशा है तैयार - जयहिंद

रोहतक। 1 साल पहले रोहतक पीजीआई में चल रही भर्तियों में हरियाणा से बाहर के बच्चो को भर्ती किया जा रहा था। जिसे लेकर विवाद हुआ जिसके बाद नवीन जयहिन्द, सोनू मलिक (मोखरा), नवीन मलिक व साथ ही उस समय के पीजीआई में चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर ईश्वर शर्मा पर केस हुआ जिसके लिए नवीन जयहिंद सोनू मालिक (मोखरा)10 दिनों तक रोहतक की सुनारियां जेल में भी गए। इसी मामले को लेकर सोमवार 16 सितंबर 2024 को नवीन जयहिन्द, सोनू मालिक की रोहतक कोर्ट में पेशी हुई। जिसमे एडवोकेट गौरव भारतीय व एडवोकेट मदनलाल भारतीय उनके साथ रहे। कोर्ट द्वारा अगली सुनवाई नवंबर 2024 की दी गई। जयहिन्द ने बताया की वहां हरियाणा के बच्चों की जगह बाहरियों को भर्ती किया जा रहा था और जब हमे पता चला तो भर्ती कर रहे अधिकारी द्वारा पहले बुजुर्ग चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर ईश्वर शर्मा पर हाथ उठाया गया और बाद में झगड़ा बढ़ गया। अभी भी सरकार की तरफ से लेटेस्ट नोटिफिकेशन यही आया है की जो सोशल–इकॉनोमी के 5% नंबर सिर्फ हरियाणा के बच्चो को मिलने चाहिए वे नंबर हरियाणा से बाहर के बच्चो को भी मिलेंगे। जयहिंद ने कहा कि वे प्रदेश के युवाओं के लिए लड़ रहे थे और आगे भी लड़ेंगे । इसके लिए अगले केसों को भुगतना पड़े तो तैयार है । क्योंकि आज प्रदेश के लाखों युवा बेरोज़गार घूम रहे है ।

25000 नौकरियों पर रुख स्पष्ट करें पार्टी व नेता वरना सोटा लेकर सड़क पर उतरूंगा बेरोजगारों के लिए – जयहिंद

रोहतक – पिछले दिनों जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद ने 25 हजार बेरोजगार युवाओं की ज्वाइनिंग के लिए बेरोजगारों की अदालत लगाई थी जिसके बाद जयहिंद बेरोजगारों के साथ चंडीगढ़ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर मिलने पहुंचे थे उसके बाद दोनो नेताओ के नाम ज्ञापन भी सौंपा था । इसी बीच जयहिंद अगले दिन वापिस लोट रहे थे तो उनकी बीच रास्ते में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात हुई तो उन्होंने भी आश्वासन दिया था की वे 25 हजार बेरोजगारों को ज्वाइनिंग करवाएंगे इसके बाद नवीन जयहिंद बेरोजगारों के साथ दिल्ली कांग्रेस निवास स्थान पर पहुंचे जहा उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा और जयराम रमेश को ज्ञापन भी सौंपा । अब जयहिंद ने तंबू में प्रैस वार्ता करते हुए कहा की पक्ष और विपक्ष ने बेरोजगारों को फुटबॉल बना रखा है कभी बेरोजगारों को कांग्रेस की तरफ धकेल दिया जाता है तो कभी बीजेपी की तरफ लेकिन समाधान फिर भी कहीं नहीं हो रहा जयहिंद ने कहा की अब हम बेरोजगारों को फुटबॉल नही बनने देंगे जयहिंद ने पक्ष और विपक्ष को 24 घंटे का समय देते हुए कहा की बेरोजगारों का समाधान हो गया तो ठीक है नही तो बेरोजगारों के साथ सोटा लेकर सड़क पर उतरेंगे और जब तक बेरोजगार यूवाओ की ज्वाइनिंग नही हो जाती हम पीछे नही हटेंगे। जयहिंद ने कहा की बेरोजगारों की ज्वाइनिंग करवाना अब हमारी जिम्मेदारी है और हम ज्वाइनिंग करवाकर रहेंगे। जयहिंद ने बताया की ये युवा सारे सामान्य गरीब घर से आते है किसी के पास कोठी बंगला नही है इससे पहले भी बेरोजगार युवा ने नोकरियों के लिए रोहतक में बेरोजगारी की बारात निकाली थी उसके बाद जींद में भी विरोध प्रदर्शन करके रैली निकाली थी जयहिंद ने बताया ये युवा अपनी नौकरियों और ज्वाइनिंग के लिए प्रयास कर रहे है कोई नेता बनने के लिए नही। जयहिंद ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया की मामला सिर्फ 25 हजार की ज्वाइनिंग का नही है 25 हजार ये वे युवा है जिनके सब परीक्षा और सभी औपचारिकता पूरी हो चुकी है जिनको बस ज्वाइनिंग चाहिए और 25 हजार वो युवा है जो नौकरियों के लिए परीक्षा में भाग ले रहे है जो टोटल 50 हजार नौकरियां है और बेरोजगारों का मुद्दा हैं जयहिंद ने हरियाणा दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की वीडियो दिखाई जिसमे मोदी जी ने बेरोजगार युवाओं को आश्वासन देते हुए कहा की अगर उनकी सरकार आती है तो पहली कलम से 25 हजार बेरोजगारों को ज्वाइनिंग दी जाएगी इसी बीच जयहिंद ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी जी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भी प्रेस कॉन्फ्रेस करके अपनी स्थिति स्पष्ट करे और साथ ही बीजेपी , कांग्रेस अपने मैनिफेस्टो में डालने बारे आहवान किया 25 हजार बेरोजगारों की ज्वाइनिंग और 25 हजार युवा जो कंटीन्यू पेपर दे रहे है सरकार चाहे किसी की भी आए 8 अक्टूबर को पहली कलम से भर्तीयो को पूरा करेगें और किसी भी भर्ती को कैंसल नही होने देंगे पत्रकार साथी के सवाल का जवाब देते हुए कहा की जिस तरह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भर्ती रोको गैंग का जिक्र किया तो जयहिंद ने कहा की कोई भी भर्ती रोको गैंग क्या सरकार से बड़ी हो गई हैं हरियाणा में आप पार्टी की 21 जगह से जमानत बच गई तो 21 महीनो के लिए हरियाणा छोड़ दुगा - जयहिंद दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के ऊपर पत्रकार द्वारा पूछे सवाल का देते हुए जयहिंद ने कहा की अरविन्द केजरीवाल ने लोगो से कहा था की जेल का जवाब वोट से दो और उन्होंने कहा था की अगर जनता ने वोट नही दिए तो समझ देना हम बईमान है इसी बीच हरियाणा विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा की केजरीवाल 90 सीट की बात कर रहे है जयहिंद ने कहा की आम आदमी पार्टी की अगर 21 जगह से भी जमानत बच गई तो में 21 महीने हरियाणा में नही दिखूंगा। कजरीवाल जी हरियाणा में आए तो syl पर अपना जवाब लेकर आए

हरियाणा शिक्षा विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक श्री सज्जन सिंह शर्मा जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे

चरखी दादरी – जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद शुक्रवार को चरखी दादरी में हरियाणा शिक्षा विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक श्री सज्जन सिंह शर्मा जी की श्रद्धांजलि सभा में शोक व्यक्त करने पहुँचे । श्री सज्जन सिंह शर्मा जी का निधन बीते 3 सितम्बर को निधन हो गया । आज उनकी के स्वर्गवास होने पर उनके परिवारजनों ने श्रद्धॉंजलि सभा और रस्म पगड़ी का आयोजन किया । जिसमे नवीन जयहिंद भी शामिल हुए और उन्हें फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । जयहिंद ने कहा कि सज्जन जी का जाना उनके परिवार और समाज दोनों को हानि हुई है । उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कई सराहनीय कार्य किए और बतौर निदेशक रहते हुए शिक्षा विभाग में अपनी उच्चतम स्तर की सेवाएं दी। असीम परम् पिता परमात्मा इस पुण्य आत्मा को अपने चरणों में जगह दे और उनकी आत्मा को शांति मिले ।

जनता के लिए संघर्ष करना ही मेरा धर्म कर्म –जयहिन्द

रोहतक – बीते मंगलवार सिंचाई विभाग वाले मामले को जयहिन्द सेना सुप्रीमो नवीन जयहिन्द की रोहतक कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट में वकीलों द्वारा वर्क सस्पेंड किया गया था तो जज साहब द्वारा अगली तारीख जनवरी 2025 की दी गई है। जयहिन्द ने बताया की उनके पास बार बार किसानों की पीने के पानी को लेकर और खेतो में पानी देने की समस्या को लेकर लगातार समस्याएं आ रही थी तो जब जयहिन्द पीड़ित किसानों की समस्या लेकर किसानों के साथ सिंचाई विभाग रोहतक पहुंचे तो उन्हें वहां कोई अधिकारी नही मिला जिनके सामने पीड़ित किसान अपनी जायज मांगे सामने रख सके और जो कर्मचारी पहले से वहां थे उनके भी कमरों पर ताला लगा हुआ था तो जिस अधिकारी का ऑफिस खुला था हम उस पर गमछा बांध दिया। ताकि सरकारी कार्यालय से कोई सामान ना उठा ले इसी को राजनीतिक रूप देकर हम पर एफआईआर कर दी गई और जेल भेज दिया गया था। जयहिन्द ने बताया की मुझ पर एक दर्जन केस है। हरियाणा की जनता बताइ की हरियाणा में ऐसा कौन सा नेता है जिस पर जनता की आवाज उठाने को लेकर कोई केस लगा हो। हम कोई नेता नहीं है। हम पिछले 20 सालों से लगातार जनता की आवाज उठा रहे है और आगे भी उठाते रहेंगे। हमारा काम जनता की आवाज उठाना है और उठाते रहेंगे। हम इन केसो से नहीं डरने वाले हैं सरकार और सिस्टम और केस लगा दे जनता की आवाज ऐसे ही उठाई जाती रहेगी । जब तक भोलेनाथ चाहेंगे हम लड़ाई लड़ते रहेंगे। गौर करने योग्य बात हैं जयहिंद हरियाणा के गरीब पीड़ित लोगो की आवाज उठाता रहा हैं और लोग जयहिंद के पास तंबू में अपनी समस्याएं लेकर जाते रहे हैं वही जयहिंद भी पीड़ित व्यक्तियों की आवाज खुलकर सरकार के सामने उठाता रहा हैं

बेरोजगारों की नौकरियों के लिए रास्ता साफ करें राजनीतिक पार्टियों – जयहिंद

रोहतक – हरियाणा में बेरोजगारी इतनी हावी हो गई है कि प्रदेश के बेरोज़गार दिल्ली की सड़कों पर भी नज़र आये। नवीन जयहिंद के साथ ये बेरोज़गार किसी और से नहीं बल्कि कांग्रेस नेताओं से मिलने पहुँचे थे। हरियाणा के बेरोजगारों की सुनने वाला कोई नेता नही हैं वही जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद के तंबू से बेरोज़गार जाने का नाम नहीं ले रहे है । आज फिर हजारों की संख्या में बेरोजगारों का एक प्रतिनिधमंडल जयहिंद के तंबू में पहुंचा ।बेरोज़गारों ने कहा कि जब तक उन्हें नौकरी की ज्वाइनिंग नहीं मिल जाती तब तक वे जयहिंद के तंबू से जाने वाले नहीं है । बता दे की जयहिंद दो दिन पहले बेरोजगारों के साथ चंडीगढ़ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर मिलने पहुंचे थे उसके बाद दोनो नेताओ के नाम ज्ञापन भी सौंपा था । इसी बीच जयहिंद अगले दिन वापिस लोट रहे थे तो उनकी बीच रास्ते में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिले इसी बीच मुख्यमंत्री ने जयहिंद को कहा की कांग्रेस सांसद जयराम रमेश अगर शिकायत वापिस ले लेते है तो हम अगले ही दिन लिस्ट जारी कर देंगे । जयहिंद ने रविवार को बेरोज़गारों के साथ घोषणा की कि वे दिल्ली कूच के लिए निकल रहे है और रविवार को ही नवीन जयहिंद बेरोजगारों के साथ दिल्ली कांग्रेस निवास स्थान पर पहुंचे जहा उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा जयराम रमेश को ज्ञापन भी सौंपा । जयहिंद ने बताया की 25 हजार बेरोजगार युवा अपनी ज्वाइनिंग को लेकर दर बदर भटक रहे है और कही कोई समाधान नहीं हो रहा । जयहिंद ने कहा की सांसद जयराम रमेश को बेरोजगारों से क्या दिक्कत है जो वह अपने शिकायत वापस नहीं ले रहे हैं । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नवीन जय हिंद को आश्वासन देते हुए कहा कि वह जल्द से जल्द समस्या का समाधान करवाएंगे । जयहिंद ने कहा की पक्ष और विपक्ष बेरोजगारों को फुटबॉल ना बनाएं कभी बेरोजगारों को कांग्रेस की तरफ धकेल दिया जाता है तो कभी बीजेपी की तरफ लेकिन समाधान फिर भी कहीं नहीं हो रहा जयहिंद ने कहा कि एक दिन मुझे कांग्रेस का एजेंट बना देते हैं और दूसरे दिन मुझे बीजेपी का एजेंट बना देते हैं लेकिन ऐसा नही है हम सिर्फ बेरोजगार युवाओं के साथ है और उनकी लड़ाई ऐसे ही लड़ते रहेंगे । जयहिंद ने कहा कि चुनाव होने के बाद सरकार चाहे किसी की भी आए हमे पक्का आश्वासन चाहिए साथ ही विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहते है उनकी सरकार बनेगी तो अपने घोषणा पत्र में लिखे की 1 महीने के अंदर रिजल्ट और ज्वाइनिंग दोनों देंगे। नेताओ के ट्वीट और बयान धरे के धरे रह जाते हैं। जयहिंद ने बताया कि युवा रोहतक में दो दिन धरने पर रहे चंडीगढ़ मुख्य सचिव राजेश खुल्लर से मिले के साथ साथ सीएम के ओएसडी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी सड़क पर मुलाकात की। और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी से भी मुलाकात करी और कहा कि इन भर्तियों के ऊपर किसी तरीके की वह शिकायत चुनाव आयोग में ना दें। जयहिंद ने कहा की चुनावी दौर में टिकट नहीं मिलने वाले नेताओ के आखों से आसू नही सूख रहे है लेकिन बेरोजगारों के लिए एक आसू नही, 25000 बेरोजगार युवा अपनी ज्वाइनिंग के लिए दर बदर की ठोकरे खा रहे थे लेकिन कोई नेता इसके लिए आगे नही आया इसी बीच बेरोजगारों ने भी जोर जोर से रोते हुए कहा की उन्हे टिकट नही ज्वाइनिंग चाहिए जयहिंद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज यहां प्रदेश के हर जिले से युवा अपने रोजगार की समस्या लेकर आए है । टीजीटी वाले खाली पड़े पदों के डिटेल्ड रिजल्ट और ज्वाइनिंग की समस्या को लेकर, ग्रुप 1,2,56,57, हरियाणा पुलिस के अभ्यार्थी रिजल्ट कर ज्वाइन को लेकर , ग्रुप डी वाले वेटिंग लिस्ट और नई भर्ती में पदों की संख्या 2600 से बढ़ा कर कम से कम 10 हजार किए जाए। वही नए सीईटी को क्वालीफाई किया जाने की मांग है तो ओबीसी समाज के अभ्यार्थी उनके सर्टिफिकेट की मान्यता को लेकर आज एक साथ इकट्ठे हुए है। जब सभी साथ मिलकर संघर्ष की लड़ेंगे तभी इनकी समस्याओं का समाधान होगा।

सीएम नायब सैनी व नवीन जयहिंद रोड पर मिले

रोहतक – वीरवार को जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद प्रदेश के सैकड़ो बेरोज़गारों के साथ चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आवास कबीर कुटीर और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर मिलने पहुंचे लेकिन दोनो ही नेता अपने आवास पर नही मिले लेकिन मौके पर हाज़िर सीएम सैनी के ओएसडी भारत भूषण भारती को जयहिंद ने बेरोजगारों की समस्या से अवगत कराया और जल्द से जल्द 25 हजार बेरोजगार युवकों की ज्वाइनिंग की बात रखी। बीते अगले दिन जब जयहिंद बेरोज़गारों के साथ वापिस लौट रहे थे तो रास्ते में उन्हें मुख्यमंत्री का काफ़िला दिखा और इस बीच मुख्यमंत्री जी आगे आगे और जयहिंद पीछे हो लिए । मुख्यमंत्री सैनी साहब तक अपनी बात पहुँचाने के लिए जयहिंद ने रास्ते में अपने फेसबुक फेज से लाइव किया और बेरोजगारों की समस्या बताई काफी दूर चलने पर जब मुख्यमंत्री जी को पता चला कि जयहिंद उनके पीछे ही आ रहे है तो रास्ते में रुके और जयहिंद से मिले। जयहिंद ने सैनी साहब को बताया की 25 हजार बेरोजगार युवक अपनी समस्याओं को लेकर दर बदर की ठोकरे खा रहे हैं उनका कोई समाधान नहीं हो रहा है । उनके भविष्य को ताक पर रखा हुआ है। इसी बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जयहिंद से कहा कि मैं ज्वाइनिंग करवा दूँगा अगर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश शिकायत वापिस ले ले। जयहिंद ने कहा अगर जयराम शिकायत वापिस नहीं लेता है तो आप हाईकोर्ट से परमीशन ले ले 25000 बेरोज़गारो की ज़िंदगी का सवाल है । जयहिंद ने कहा 25 हजार बेरोजगार युवक ग्रुप 1,2,56,57 के पेपर दे चुके इनकी एक ही माँग है इनका रिजल्ट जारी किया जाये और ज्वाइनिंग हो। इसके साथ टीजीटी , ओबीसी समाज के युवाओं, ग्रुप डी के पदों की संख्या बढ़ाने और वेटिंग लिस्ट जारी करने समेत सभी माँगों को सरकार माने । ये पिछले पाँच साल से रोज़गार का इंतजार कर रहे है । और 6–7 बार पेपर दे चुके है । इसे लेकर कई बार सरकार को ज्ञापन भी दे चुके है ।

बेरोजगार युवा पार्टियों से टिकट नहीं जॉइनिंग मांग रहे हैं –जयहिंद

रोहतक – गत वीरवार को जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद के तंबू में प्रदेश के हज़ारों युवा एक बार फिर इकट्ठे हुए । ये युवा जयहिंद के नेतृत्व में चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आवास कबीर कुटीर और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर मिलने के लिए निकले । जयहिंद ने कहा कि वे बेरोज़गारों के साथ मुख्यमंत्री सैनी साहब और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलने जा रहे है और इनकी जो भी समस्या है वो उनके सामने रखेंगे। ये युवा 6-7 पेपर देने के बाद भी बेरोज़गार है। हर नेता और हर जगह धक्के खाने के बाद भी इनकी सुनवाई नहीं हो रही है । इसीलिए आज चंडीगढ़ के लिए कूच किया और अगर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी साहब और विपक्ष के नेता अगर चंडीगढ़ नही मिलते है तो उनसे मिलने दिल्ली जायेंगे और अगर वहा भी नही मिलते है तो अमित शाह और राहुल गांधी के पास इन बेरोजगारों को लेकर जाएंगे। जयहिंद ने कहा की हम पीछे हटने वाले नही है जब तक बेरोजगारों की समस्या का समाधान ना हो जाएं। जयहिंद ने कहा कि ग्रुप 1,2,56,57 के पेपर दे चुके युवाओं की सुनी जाये । वे इन बेरोज़गारों के साथ खड़े है । चाहे चंडीगढ़ जाना हो या सड़क पर उतरना पड़े इनकी एक ही माँग है इनका रिजल्ट जारी किया जाये और जॉइनिंग हो। इसके साथ टीजीटी , ओबीसी समाज के युवाओं, ग्रुप डी के पदों की संख्या बढ़ाने और वेटिंग लिस्ट जारी करने समेत सभी माँगों को सरकार माने । ये पिछले पाँच साल से रोज़गार का इंतजार कर रहे है । जयहिंद ने विधानसभा चुनाव के लिए टिकट न मिलने वाले नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि जब एक नेता को मेहनत करने पर भी टिकट न मिलने पर किस तरह से रोते है । अपने समर्थकों से प्रदर्शन करवाते है । उनके बीच आंसू बहाते है। तो सोच के देखो इन बेरोजगारों की तो रोज़ी रोटी पर आँच आ रही है तो इन्हें कितनी तकलीफ़ होगी ।नेताओ के तो समर्थक है इनके तो वो भी नहीं है । इन बेरोजगारों को रिश्तेदार और घरवालों के ताने सुनने पड़ रहे है । जयहिंद ने हटाए गए होमगार्डों की आवाज़ उठाते हुए कहा कि सरकार बिना कारण बताये हटाए गए होमगार्डों को ख़ाली पदों पर दोबारा भर्ती करें । पद ख़ाली पड़े है और सरकार नई भर्ती भी नही कर रही है । ऐसे में विभाग कर्मचारियों के अभाव में सुचारू रूप से कैसे काम करेंगा । जयहिंद ने कहा कि इनका साथ देने में उनका कोई राजनीतिक स्वार्थ नहीं है । न तो इनके साथ पक्ष है और न विपक्ष है । जयहिंद एक सामाजिक कार्यकर्ता है जिसने हर वर्ग और समाज की आवाज़ उठाई है । तो अब इनका साथ देना भी उनका हक़ है ।

खिलाड़ियों के पैसे तुरंत रिलीज करें सरकार – नवीन जयहिंद

रोहतक – बीते बुधवार दो दर्जन इंटरनेशनल मेडलिस्ट खिलाड़ी अपनी समस्या लेकर जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद के तंबू में पहुंचे और आप बीती बताई , हैरान करने वाला मामला खिलाड़ियों के सम्मान खेल राशि का है खिलाड़ियों ने बताया कि वह इंटरनेशनल तक खेल चुके हैं और सरकार द्वारा 2019 में जो पॉलिसी जारी की गई थी जिसमें उन्हें सम्मान राशि मिली थी वह नहीं मिल पा रही है। खिलाड़ियों ने जयहिंद को बताया कि वह अपनी समस्याएं लेकर मुख्यमंत्री के पास भी गए थे लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया था कि उनकी समस्या का समाधान होगा और मेडलिस्ट खिलाडियों को उनकी सम्मान राशि दी जाएगी लेकिन खेल विभाग के डायरेक्टर राजेंद्र गुप्ता सरकार की बनाई हुई पॉलिसी को ठेंगा दिखा रहे हैं जयहिंद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजेंद्र गुप्ता क्या मुख्यमंत्री से भी बड़े हो गए जो उनकी बात को नही सुन रहे है। जयहिंद ने कहा कि जब कोई खिलाड़ी मेडल लेकर आता है तो सभी नेता सोशल मीडिया पर बयान बाजी से अलग-अलग घोषणाएं करते हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही है आज खिलाड़ी अपने हक के लिए दर बदर की ठोकरे खाने पर मजबूर है जयहिंद ने सरकार की पॉलिसी पर सवाल खड़े कर दिए जो खिलाडियों को परेशान कर रही हैं। इसी बीच कपिल जो एथलीट के खिलाड़ी है जो देश और प्रदेश के लिए दो मेडल ला चुके हैं जिसमें 2022 वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल ला चुके हैं और 2021 में ब्रोंज मेडल लेकर आए थे और अकेले ही नॉर्थ इंडिया के खिलाड़ी थे तो पॉलिसी के हिसाब से 75 लाख रुपए और 50 लाख रुपए मिलने थे ऐसे ही खिलाड़ी गुरविंदर प्रदेश के लिए गोल्ड आए थे और उन्हें 3 लाख रुपए मिलने थे लेकिन नही मिले ऐसे ही वर्ल्ड चैंपियनशिप में लड़की सिम्मी जो 400 मीटर में दौड़ी उन्हे 7 लाख रुपए मिलने थे लेकिन नही मिले एक जूनियर नेशनल मैं मेडल लेकर आए उन्हें 3 लाख रुपए मिलने थे। ऐसे बहुत से खिलाड़ी है जिनके करोड़ों रुपए की सम्मान राशि रुकी हुई है। सरकार क्यों खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है। इसी बीच त्रिवेंद्रम खेलकर आए कपिल ने बताया की वो 6 साल से इंडिया के लिए खेल रहे है और नीरज चोपड़ा की टीम में है उन्होंने बताया कि जो उन्हें जो सम्मान राशि मिलती थी उसमें भी उन्हें बस 75% ही सम्मान राशि मिलती थी और ये किसी एक के साथ नही सभी खिलाड़ियों के साथ ऐसा हो रहा है जयहिंद ने कहा गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा जो की गोल्डन ब्वॉय है उनको खिलाड़ियों के साथ खड़ा होना चाहिए और उनका हक दिलवाना चाहिए। जयहिंद ने सरकार से भी अपील करते हुए कहा कि इन खिलाड़ियों का जल्द से जल्द समाधान होना चाहिए नही तो हम अपने हिसाब से इनकी आवाज उठाएंगे। यह खिलाड़ी देश का गौरव है यह खिलाड़ी अपने लिए नहीं देश प्रदेश के लिए खेलते हैं। जयहिंद ने सभी पक्ष और विपक्ष से अपील करते हुए कहा कि जो खिलाड़ी हार जाता है उनका भी सम्मान होना चाहिए और जिस खिलाड़ी के साथ गलत हो रहा है उसके साथ भी खड़ा होना चाहिए।

बेरोजगारों की फुटबॉल ना बनाए बीजेपी और कांग्रेस – जयहिंद

रोहतक – बीते मंगलवार जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद ने भर्तियों को लेकर बड़े अनोखे तरीक़े से प्रेसवार्ता की। उनकी प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री नायब सैनी साहब और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा साहब मुखौटा पहने उनके साथ बैठे और बेरोज़गार रूपी फुटबॉल इन दोनों के बीच घूम रही थी। इन दोनों मुखौटा पहनने वालों ने भर्तियों को लेकर एक-दूसरे को कोसा और बेरोज़गार रूपी फुटबॉल को एक दूसरे के पाले में डालते रहे। नवीन जयहिंद के साथ बीते 31 अगस्त और 1 सितम्बर को प्रदेश के हज़ारों बेरोज़गारों ने अपनी समस्याओं को लेकर धरना दिया था और 2 साल पहले बेरोजगारों की बारात भी निकाली थी।जयहिंद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मामला बेरोजगारी का है और हरियाणा में 2 लाख पद खाली पड़े है ।और 25 हजार ऐसी भर्ती है जो आचार सहित से पहले होने थी लेकिन उनकी ज्वाइनिंग रोक दी गई। राजनीतिक पार्टियां हरियाणा के बेरोजगार युवा को फुटबॉल की तरह यूज कर रही । भाजपा वाले कहते है कि कांग्रेस की भर्ती रोको गैंग ने भर्तियों को कोर्ट तक खींचा और अब कांग्रेस के सांसद जयराम रमेश के पत्र के कारण अब रिजल्ट जारी नहीं कर सकते। वही भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कहते है कि उनकी सरकार आते ही रिजल्ट भी जारी होगा और जॉइनिंग भी कराई जाएगी। वही एक लाख पदों पर भर्ती भी की जायेगी। वही मुख्यमंत्री नायब सैनी साहब का कहना है की कांग्रेस नेता जयराम रमेश चुनाव आयोग में भर्तियों को लेकर लगाई एप्लीकेशन उठा लेते हैं तो हम इन भर्तियों को पूरा कर देंगे वही जयराम रमेश पर जयहिंद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की क्या भर्ती रोको गैंग सरकार से बड़ी हो गई सरकार क्यों नही इनका इलाज़ कर रही जयहिंद ने हाथ जोड़ते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा साहब को कहा की क्या आपसे बड़े हो गए जयराम रमेश जो आपके कहने पर एप्लीकेशन नहीं उठाएंगे जयहिंद ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा का एक ट्वीट दिखाते हुए कहा कि हुड्डा साहब ने एक ट्वीट किया जिसमे लिखा था की अगर कांग्रेस सरकार आई तो वह भर्तियों को जल्द से जल्द पूरा करने का काम करेंगे लेकिन तारीख का भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहीं कोई जीकर नहीं किया। जयहिंद ने कहा कि उन्होंने नायब सिंह सैनी व भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलने का समय भी माँगा था लेकिन कोई जवाब नहीं मिला । फुटबॉल की तरह युवाओं को राजनीतिक दल धकेल रहे है । साथ ही जयहिन्द ने नायब सिंह सैनी से अपील करते हुए कहा की अगर जयराम रमेश अपनी एप्लीकेशन वापिस नही लेते है तो आप भर्तियों के लिए हाई कोर्ट में अपील कीजिए। जयहिंद ने कहा कि अगर नायब सिंह सैनी व भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मिलने का समय नहीं दिया तो वो बेरोज़गारों के साथ बीजेपी व कांग्रेस के दरवाजों तक पहुंचेंगे। युवाओं को झूठे वायदे नहीं जॉइनिंग चाहिए। कांग्रेस वाले अगर युवाओं का भला चाहते है तो हुड्डा साहब जयराम रमेश से कहे वो एप्लिकेशन उठाये और भर्तियों के रिजल्ट जारी होने दे। जयहिंद ने कहा कि भर्तियों को लेकर सिर्फ़ बयानबाज़ी है लेकिन सरकार धरातल पर कोई काम नहीं कर रही है। उम्र 70 पार नेताओ को जनता भेजे हरिद्वार : जयहिंद नवीन जयहिंद ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके पास समय से ज्यादा समय और खर्च करने के लिए एक करोड रुपए हो तो ही आप राजनीति में आए नहीं तो अपने घर रहे और घर को संभाले सिर्फ सफेद कुर्ता पजामा पहनने से कुछ नहीं होगा इसी में एक उदाहरण देते हुए जयहिन्द ने कहा कि 60 साल की उम्र में तो सरकारी कर्मचारी भी रिटायरमेंट हो जाता है लेकिन नेता 74 साल के होने के बाद भी राजनीति में रहते हैं चुनाव लड़ते है। नेताओ की भी समय सीमा निर्धारित होनी चाहिए। जनता को यह निर्णय लेना होगा की अबकी बार 70 पार के नेता जी को हरिद्वार भेज दो

मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता तुरंत अपनी स्थिति स्पष्ट करें व मिलने का दें समय – नवीन जयहिन्द

गत दिनों शनिवार को रोहतक में जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद के तम्बू में प्रदेश के हजारों बेरोजगार बेरोजगारों की अदालत में पहुंचे और रात को भी वहीं धरना दिया व 1 सितम्बर को उसी स्थान पर जनता की अदालत लगी जिसमे हजारों आदमी, महिलाएं, बुजुर्ग अपनी समस्या लेकर पहुंचे और सभी ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी–अपनी समस्याएं रखी। धरना स्थल पर ज्ञापन लेने पहुंचे रोहतक के ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने बेरोजगारों को उनकी समस्या सरकार तक जल्द से जल्द पहुंचाने का आश्वासन दिया। जयहिन्द ने सभी बेरोजगारों की सहमति से धरना स्थल से यह फैसला किया की हम सब प्रदेश के मुख्यमंत्री से समय लेकर आने वाली वीरवार 5 सितम्बर को अपनी समस्या लेकर उनसे मिलने जाएंगे। अगर वहां कुछ सुनवाई नहीं होती है तो हम विपक्ष के नेताओ के पास जाएंगे। हम पक्ष व विपक्ष से अपील करेंगे की जो भी हमारी स्मस्याओ को अपने मेनिफेस्टो में डालेगा हम बेरोजगारों व पीड़ित जनता की तरफ से उनका धन्यवाद करेंगे। जयहिंद ने कहा कि आज यहां प्रदेश के हर जिले से युवा अपने रोजगार की समस्या लेकर जनता की अदालत में आए है । मामला 25 हजार बेरोजगारों का है जिसमे टीजीटी वाले खाली पड़े पदों के डिटेल्ड रिजल्ट और ज्वाइनिंग की समस्या , ग्रुप 1,2,56,57, हरियाणा पुलिस के अभ्यार्थी रिजल्ट कर ज्वाइन को लेकर , ग्रुप डी वाले वेटिंग लिस्ट और नई भर्ती में पदों की संख्या 2600 से बढ़ा कर कम से कम 10 हजार किए जाए। वही नए सीईटी को क्वालीफाई किया जाने की मांग है तो ओबीसी समाज के अभ्यार्थी उनके सर्टिफिकेट की मान्यता को लेकर धरने पर बैठे है। सभी साथ मिलकर संघर्ष की लड़ाई लड़ेंगे तभी इनकी समस्याओं का समाधान होगा। –––बॉक्स––– जनता की अदालत में हरियाणा का हक SYL व हरियाणा के लिए अलग राजधानी और हाई कोर्ट का उठा मुद्दा जनता दरबार में जनता ने जयहिन्द के सामने हरियाणा के हक SYL और हरियाणा के लिए अलग राजधानी व अलग हाई कोर्ट का मुद्दा रखा। जयहिन्द ने बताया की SYL का पानी न मिलने की वजह से हरियाणा को पानी सम्बन्धित बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही जनता बीमारियों की चपेट में भी आ रही है। जयहिन्द ने बताया जब दूसरे राज्यों की दो – दो राजधानियां हो सकती है तो हरियाणा को अलग राजधानी क्यों नही मिल सकती और रही बात अलग हाई कोर्ट की माग कि तो हरियाणा का भी हाई कोर्ट अलग होना चाहिए जिससे जनता की समस्याओं का जल्दी समाधान होगा। साथ ही जयहिन्द ने कहा की नेताओ व अधिकारियों के बच्चो को सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करनी चाहिए ताकि उन्हे पता चले की प्रदेश के सरकारी स्कूल किस स्तर पर है। साथ ही नेताओ व अधिकारियों को अपना इलाज सरकारी हस्पतलो में करवाना चाहिए।

Find Us on Facebook