Search

Press Note

घी लंगोट लेके पंचकूला पहुँचे जयहिंद बोली संघर्ष में सबकी छुट्टी

पंचकुला – जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिन्द पंचकुला में घी और लंगोट लेकर प्रेस वार्ता करने पहुँचें । पत्रकारों से बातचीत में बताया की प्रदेश में आगामी राज्यसभा चुनाव होने जा रहा है और वे इस चुनाव में हिस्सा लेंगे । इसके साथ ही जयहिन्द ने हरियाणा के सभी विधायकों के फोन नंबर जारी किए और जनता से अपील करी के सभी अपने–अपने विधायक से बात करें और जयहिन्द के लिए समर्थन मांगे या ना मांगे लेकिन उन्हे फोन करके अपनी समस्या जरूर बताएं। नवीन जयहिंद ने मोबाइल नंबर 7027-822–822 जारी करते हुए जनता से अपील की, जनता इस नंबर पर कॉल करके वोट जरुर डालें। जयहिन्द ने बताया की सरपंच, हरियाणा पुलिस, आशा वर्कर्स,दलित, बाहरी भर्ती, खेल कोटा, पहरावर, फैमिली आईडी ये जो मुद्दे हमने उठाए थे और जिन भी लोगो को इन मुद्दों के उठने से लाभ हुआ है वे लोग अपने–अपने विधायकों को फोन जरूर करें। नवीन जयहिन्द ने हरियाणा में होने वाले राज्यसभा के चुनावी मैदान में पक्ष व विपक्ष के लिए पहले नंबर की छुट्टी बोल रखी है। जयहिन्द का कहना है की अगर पक्ष या विपक्ष के पास कोई संघर्षशील व योग्य उम्मीदवार है जिसने 21 साल सरकारों से लड़ाई लड़ी हो, तो उसे हमारे सामने लाए। उन्होंने चार इंजन सरकार से लड़ाई लड़ी है। अगर है ऐसा कोई पहलवान तो पार्टियाँ मैदान में उतारे । महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने तो मंगलवार को अपने फेसबुक व ट्विटर एक्स पर पोस्ट डालकर नवीन जयहिंद का समर्थन किया। और कहा की यह समर्थन जयहिंद का नही बल्कि जयहिंद के संघर्षों का समर्थन है। इस पर जयहिंद ने बलराज कुंडू का धन्यवाद किया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी कहते है की दुष्यंत चौटाला उम्मीदवार उतारे और दुष्यंत चौटाला जी कहते है की भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी उम्मीदवार उतारेंगे। इस पर जयहिन्द का कहना है की अगर वें ईडी–सीडी या सीबीआई से डर रहे है तो उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है, ईडी–सीडी, सीबीआई को हमारे तम्बू में भेज दें। जयहिन्द ने कहा दुष्यंत चौटाला जी सिर्फ अपना व अपनी माता जी का समर्थन हमे दें बाकी विधायकों की चिंता न करें साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी भी अपने 28 विधायकों की चिंता ना करें, हमे समर्थन दें। क्योंकि हारेगा तो जयहिन्द हारेगा इसमें किसी पार्टी का नाम कहीं नहीं आएगा। और अगर जयहिन्द जीतेगा तो जीत विपक्ष की होगी। जयहिन्द का कहना है की प्रदेश में जब राज्यसभा चुनाव होता है तो उसमे सिर्फ विधायक ही वोट डाल सकते है लेकिन राज्यसभा चुनाव में MLC की तरह वोटिंग होनी चाहिए जिसमे टीचर, डॉक्टर, सरपंच, पार्षद वोट डाल सके। जयहिन्द ने बताया की जिस तरह दादा रामकुमार गौतम दुष्यंत चौटाला से नाराज है वह जग जाहिर है, हो सकता है की दादा गौतम की नाराजगी सिर्फ दुष्यंत चौटाला से हो, हमसे ना हो। क्या पता हमारे समर्थन में हो? जयहिन्द ने बताया की हम अपने जिगर के दम पर पिछले 21 सालों से सरकारों से लड़े है जिसमे 4 इंजन वाली सरकारें भी रही है। हमने जनता के ऐसे ऐसे मुद्दे उठाए है जिनका समाधान सरकार को करना पड़ा। प्रदेश के ढाई लाख बुजुर्गो, विधवाओं व विकलांगो की पेंशन बनवाई,जब सीईटी का पेपर नही लिया जा रहा था तो हमने बेरोजगारो की बारात निकाली, सालों से सरकार के कब्जे में पड़ी पहरावर की जमीन से कब्जा छुड़वाया, जब खिलाड़ियों का खेल कोटा खत्म किया गया तो हमने सोटा उठाकर कोटा बहाल करवाया, जब सिंहपुरा गांव में दलितों के घर गिराए जा रहे थे तो हमने बुलडोजर के सामने खड़े होकर घर गिरने से बचाए, जब सरपंचों पर लाठियां बरसाई जा रही थी तो उनके साथ लाठियां खाने वाले हम थे, जब ओल्ड पैंशन स्कीम कों लेकर कर्मचारियों पर लाठियां बरसाई जा रही थी तो उनके साथ लाठियां खाने वाले हम थे, जब एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिया था तो उसे लागू करवाने के लिए हम सड़को पर उतरे, जब आशा वर्कर्स व कर्मचारी धरनों पर बैठे थे तो हम उनके साथ खड़े थे, हरियाणा पुलिस की आवाज कोई नही उठा रहा था तो हमने उठाई और भत्ते भी बढ़े। रही बात केसो की तो गौ माता के लिए, गृह मंत्री अमित शाह से सवाल पूछने के लिए, किसानों की आवाज उठाने को लेकर, भर्तियों में भ्रष्टाचार का विरोध करने को लेकर हम पर केस हुए नवीन जयहिंद ने हाल ही में एक प्राइवेट न्यूज चैनल द्वारा नवीन जयहिन्द के राज्यसभा चुनाव लडने को लेकर किए गए एक सर्वे का उदाहरण देते हुए कहा की 87% लोग यह चाहते थे की राज्यसभा चुनाव में जयहिन्द को चुनाव लडना चाहिए और जयहिन्द को विपक्ष का उम्मीदवार होना चाहिए। इसी में बॉक्स - जयहिंद ने बताया कि हम हर बार की तरह इस बार भी नशे के खिलाफ व भाईचारा बना रहे इसके लिए हरिद्वार से कांवड़ लेकर आएंगे। वही सरकार से भी अपील की कि सरकारें डीजे पर रोक न लगाये । ये भोले के भक्तों का उत्सव है और हज़ारों लोग जो किराए पर डीजे देते है उनका रोज़गार है । ऐसे में सरकार उन्हें बेरोज़गार करने का भी काम कर रही है । अगर उनका डीजे का चालान हुआ तो वे उनका चलान भरेंगे। साथ ही युवाओं से भी अपील की कि कावड़ लाते समय भाईचारे को बनाए रखे और कभी नशा न करने की क़सम लेकर ही कावड़ उठाए। हरियाणा के लिए बने अलग राजधानी और हाईकोर्ट - जयहिंद जयहिंद ने हरियाणा की जनता के लिए और हरियाणा की जनता को अपने न्याय के लिए बहुत समय और कई महीनो तक इंतजार करना पड़ता हैं इसलिए लिए जयहिंद ने हरियाणा के लिए अलग राजधानी के साथ साथ अलग हाईकोर्ट की भी मांग की ताकि जनता को जल्द से जल्द न्याय मिल सके उन्हें न्याय के लिए इधर उधर और लंबे समय तक इंतजार न करना पड़े । आज प्रदेश में साढ़े चार लाख से भी ज़्यादा केस पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में लंबित है । ऐसे में जनता को न्याय मिलने में बहुत लंबा समय लग रहा है । विपक्ष के नेता क्यों नहीं बोल रहे है, आवाज़ क्यों नहीं उठा रहे है । इसी में बॉक्स - वही जयहिंद ने प्रदेश के बेरोज़गारों की आवाज़ उठाते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश के युवाओं के लिए बेरोज़गारों की बारात निकाली थी। आज प्रदेश में साढ़े तीन लाख से ज़्यादा सीईटी क्वालीफाई कैंडिडेट है । सरकार या तो इन्हें भर्ती करें या फिर इन्हें दस हज़ार बेरोज़गार भत्ता दिया जाये । पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के लिए भी भंडारा बोला था अब मोजूदा सीएम नायब सिंह सैनी के लिए भी वही भंडारा करेंगे अगर भर्ती पूरी करेंगे । ज़्यादा से ज़्यादा बच्चों को सीईटी के पेपर में बैठने का मौक़ा मिले और भर्ती पूरी हो ।

घी लंगोट लेके चंडीगढ़ पहुँचे जयहिंद बोली संघर्ष में सबकी छुट्टी

चंडीगढ़ – जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिन्द चंडीगढ़ प्रेसक्लब में घी और लंगोट लेकर प्रेस वार्ता करने पहुँचें जहां चंडीगढ़ पुलिस प्रशासन भी बीच प्रेसवार्ता में वहां पहुंचा। पत्रकारों से बातचीत में बताया की प्रदेश में आगामी राज्यसभा चुनाव होने जा रहा है और वे इस चुनाव में हिस्सा लेंगे । इसके साथ ही जयहिन्द ने हरियाणा के सभी विधायकों के फोन नंबर जारी किए और जनता से अपील करी के सभी अपने–अपने विधायक से बात करें और जयहिन्द के लिए समर्थन मांगे या ना मांगे लेकिन उन्हे फोन करके अपनी समस्या जरूर बताएं। नवीन जयहिंद ने मोबाइल नंबर 7027-822–822 जारी करते हुए जनता से अपील की, जनता इस नंबर पर कॉल करके वोट जरुर डालें। जयहिन्द ने बताया की सरपंच, हरियाणा पुलिस, आशा वर्कर्स,दलित, बाहरी भर्ती, खेल कोटा, पहरावर, फैमिली आईडी ये जो मुद्दे हमने उठाए थे और जिन भी लोगो को इन मुद्दों के उठने से लाभ हुआ है वे लोग अपने–अपने विधायकों को फोन जरूर करें। नवीन जयहिन्द ने हरियाणा में होने वाले राज्यसभा के चुनावी मैदान में पक्ष व विपक्ष के लिए पहले नंबर की छुट्टी बोल रखी है। जयहिन्द का कहना है की अगर पक्ष या विपक्ष के पास कोई संघर्षशील व योग्य उम्मीदवार है जिसने 21 साल सरकारों से लड़ाई लड़ी हो, तो उसे हमारे सामने लाए। उन्होंने चार इंजन सरकार से लड़ाई लड़ी है। अगर है ऐसा कोई पहलवान तो पार्टियाँ मैदान में उतारे । महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने तो मंगलवार को अपने फेसबुक व ट्विटर एक्स पर पोस्ट डालकर नवीन जयहिंद का समर्थन किया। और कहा की यह समर्थन जयहिंद का नही बल्कि जयहिंद के संघर्षों का समर्थन है। इस पर जयहिंद ने बलराज कुंडू का धन्यवाद किया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी कहते है की दुष्यंत चौटाला उम्मीदवार उतारे और दुष्यंत चौटाला जी कहते है की भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी उम्मीदवार उतारेंगे। इस पर जयहिन्द का कहना है की अगर वें ईडी–सीडी या सीबीआई से डर रहे है तो उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है, ईडी–सीडी, सीबीआई को हमारे तम्बू में भेज दें। जयहिन्द ने कहा दुष्यंत चौटाला जी सिर्फ अपना व अपनी माता जी का समर्थन हमे दें बाकी विधायकों की चिंता न करें साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी भी अपने 28 विधायकों की चिंता ना करें, हमे समर्थन दें। क्योंकि हारेगा तो जयहिन्द हारेगा इसमें किसी पार्टी का नाम कहीं नहीं आएगा। और अगर जयहिन्द जीतेगा तो जीत विपक्ष की होगी। जयहिन्द का कहना है की प्रदेश में जब राज्यसभा चुनाव होता है तो उसमे सिर्फ विधायक ही वोट डाल सकते है लेकिन राज्यसभा चुनाव में MLC की तरह वोटिंग होनी चाहिए जिसमे टीचर, डॉक्टर, सरपंच, पार्षद वोट डाल सके। जयहिन्द ने बताया की जिस तरह दादा रामकुमार गौतम दुष्यंत चौटाला से नाराज है वह जग जाहिर है, हो सकता है की दादा गौतम की नाराजगी सिर्फ दुष्यंत चौटाला से हो, हमसे ना हो। क्या पता हमारे समर्थन में हो? जयहिन्द ने बताया की हम अपने जिगर के दम पर पिछले 21 सालों से सरकारों से लड़े है जिसमे 4 इंजन वाली सरकारें भी रही है। हमने जनता के ऐसे ऐसे मुद्दे उठाए है जिनका समाधान सरकार को करना पड़ा। प्रदेश के ढाई लाख बुजुर्गो, विधवाओं व विकलांगो की पेंशन बनवाई,जब सीईटी का पेपर नही लिया जा रहा था तो हमने बेरोजगारो की बारात निकाली, सालों से सरकार के कब्जे में पड़ी पहरावर की जमीन से कब्जा छुड़वाया, जब खिलाड़ियों का खेल कोटा खत्म किया गया तो हमने सोटा उठाकर कोटा बहाल करवाया, जब सिंहपुरा गांव में दलितों के घर गिराए जा रहे थे तो हमने बुलडोजर के सामने खड़े होकर घर गिरने से बचाए, जब सरपंचों पर लाठियां बरसाई जा रही थी तो उनके साथ लाठियां खाने वाले हम थे, जब ओल्ड पैंशन स्कीम कों लेकर कर्मचारियों पर लाठियां बरसाई जा रही थी तो उनके साथ लाठियां खाने वाले हम थे, जब एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिया था तो उसे लागू करवाने के लिए हम सड़को पर उतरे, जब आशा वर्कर्स व कर्मचारी धरनों पर बैठे थे तो हम उनके साथ खड़े थे, हरियाणा पुलिस की आवाज कोई नही उठा रहा था तो हमने उठाई और भत्ते भी बढ़े। रही बात केसो की तो गौ माता के लिए, गृह मंत्री अमित शाह से सवाल पूछने के लिए, किसानों की आवाज उठाने को लेकर, भर्तियों में भ्रष्टाचार का विरोध करने को लेकर हम पर केस हुए नवीन जयहिंद ने हाल ही में एक प्राइवेट न्यूज चैनल द्वारा नवीन जयहिन्द के राज्यसभा चुनाव लडने को लेकर किए गए एक सर्वे का उदाहरण देते हुए कहा की 87% लोग यह चाहते थे की राज्यसभा चुनाव में जयहिन्द को चुनाव लडना चाहिए और जयहिन्द को विपक्ष का उम्मीदवार होना चाहिए। इसी में बॉक्स - जयहिंद ने बताया कि हम हर बार की तरह इस बार भी नशे के खिलाफ व भाईचारा बना रहे इसके लिए हरिद्वार से कांवड़ लेकर आएंगे। वही सरकार से भी अपील की कि सरकारें डीजे पर रोक न लगाये । ये भोले के भक्तों का उत्सव है और हज़ारों लोग जो किराए पर डीजे देते है उनका रोज़गार है । ऐसे में सरकार उन्हें बेरोज़गार करने का भी काम कर रही है । अगर उनका डीजे का चालान हुआ तो वे उनका चलान भरेंगे। साथ ही युवाओं से भी अपील की कि कावड़ लाते समय भाईचारे को बनाए रखे और कभी नशा न करने की क़सम लेकर ही कावड़ उठाए। हरियाणा के लिए बने अलग राजधानी और हाईकोर्ट - जयहिंद जयहिंद ने हरियाणा की जनता के लिए और हरियाणा की जनता को अपने न्याय के लिए बहुत समय और कई महीनो तक इंतजार करना पड़ता हैं इसलिए लिए जयहिंद ने हरियाणा के लिए अलग राजधानी के साथ साथ अलग हाईकोर्ट की भी मांग की ताकि जनता को जल्द से जल्द न्याय मिल सके उन्हें न्याय के लिए इधर उधर और लंबे समय तक इंतजार न करना पड़े । आज प्रदेश में साढ़े चार लाख से भी ज़्यादा केस पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में लंबित है । ऐसे में जनता को न्याय मिलने में बहुत लंबा समय लग रहा है । विपक्ष के नेता क्यों नहीं बोल रहे है, आवाज़ क्यों नहीं उठा रहे है । इसी में बॉक्स - वही जयहिंद ने प्रदेश के बेरोज़गारों की आवाज़ उठाते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश के युवाओं के लिए बेरोज़गारों की बारात निकाली थी। आज प्रदेश में साढ़े तीन लाख से ज़्यादा सीईटी क्वालीफाई कैंडिडेट है । सरकार या तो इन्हें भर्ती करें या फिर इन्हें दस हज़ार बेरोज़गार भत्ता दिया जाये । पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के लिए भी भंडारा बोला था अब मोजूदा सीएम नायब सिंह सैनी के लिए भी वही भंडारा करेंगे अगर भर्ती पूरी करेंगे । ज़्यादा से ज़्यादा बच्चों को सीईटी के पेपर में बैठने का मौक़ा मिले और भर्ती पूरी हो ।

जयहिंद ने प्रदेश के विधायकों के कांटैक्ट नंबर सार्वजनिक कर जनता से की अपील फ़ोन कर माँगे जयहिंद के लिए समर्थन

रोहतक :~ जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद ने हरियाणा में होने वाले राज्यसभा चुनाव में आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडने का ऐलान कर दिया है। इसी विषय पर नवीन जयहिंद बीते रविवार को जयहिंद सेना के कोर कमांडरों के साथ मीटिंग की जिसमे नवीन जयहिंद ने मोबाइल नंबर 7027-822–822 जारी करते हुई जनता से अपील की, जनता इस नंबर पर कॉल करके वोट जरुर डालें। इसके साथ जयहिंद ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दुष्यंत चौटाला, अभय चौटाला और निर्दलीय विधायकों को पत्र लिख उनसे मिलने का समय मांगेगे। इसी बीच जयहिंद ने कहा उनके जयहिंद सेना के कोर कमांडरों की अगली मीटिंग 21 जुलाई को होगी जयहिंद ने चुनावी दंगल में खुली छुट्टी बोलते हुए कहा की सत्ता पक्ष और विपक्ष किसी भी तरह का सर्वे करा कर अपना पहलवान उतारे । महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने तो ट्विटर एक्स के द्वारा जयहिंद को अपना समर्थन दे दिया हैं जयहिंद ने बताया हम अपने जिगर के दम पर ही पिछले 20 साल सरकार से लड़े है और पिछले चार सालो का जिक्र करें तो हमने जनता के ऐसे ऐसे मुद्दे उठाए है जिनका समाधान सरकार को करना पड़ा। प्रदेश के ढाई लाख बुजुर्गो, विधवाओं व विकलांगो की पेंशन बनवाई,जब सी ई टी का पेपर नही लिया जा रहा था तो हमने बेरोजगारो की बारात निकाली, सालों से सरकार के कब्जे में पड़ी पहरावर की जमीन से कब्जा छुड़वाया, जब खिलाड़ियों का खेल कोटा खत्म किया गया तो हमने सोटा उठाकर कोटा बहाल करवाया, जब सिंहपुरा गांव में दलितों के घर गिराए जा रहे थे तो हमने बुलडोजर के सामने खड़े होकर घर गिरने से बचाए, जब सरपंचों पर लाठियां बरसाई जा रही थी तो उनके साथ लाठियां खाने वाले हम थे, जब OPS कर्मचारियों पर लाठियां बरसाई जा रही थी तो उनके साथ लाठियां खाने वाले हम थे, जब SYL पर सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिया था तो उसे लागू करवाने के लिए हम सड़को पर उतरे, जब आशा वर्कर्स व कर्मचारी धरनों पर बैठे थे तो हम उनके साथ खड़े थे, हरियाणा पुलिस की आवाज कोई नही उठा रहा था तो हमने उठाई और भत्ते भी बढ़े। रही बात केसो की तो गौ माता के लिए, गृह मंत्री अमित शाह से सवाल पूछने के लिए, किसानों की आवाज उठाने को लेकर, भर्तियों में भ्रष्टाचार का विरोध करने को लेकर हम पर केस हुए। ...इसी बॉक्स में... इसी बीच नवीन जयहिंद ने पूरे हरियाणा के विधायकों के नंबर सावजनिक कर जनता से अपील करी की जनता अपने क्षेत्र के विधायकों के पास फोन जयहिंद के लिए समर्थन मांगे और साथ ही यह सवाल करे की अगर आपके पास नवीन जयहिंद से अच्छा उम्मीदवार है तो उसे चुनावी दंगल में उतारे।

पानीपत के लोग बताए क्या मैं राज्यसभा के काबिल नहीं : जयहिंद

पानीपत - जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद ने बीते शनिवार राज्यसभा चुनाव की उम्मीदवारी को लेकर पानीपत में प्रेसवार्ता की । नवीन जयहिंद के राज्यसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल पैदा हो गई है। महम से निर्दलीय विधायक बलराज उन्हें अपना पहले समर्थन दे चुके है । उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी नवीन जयहिंद की उम्मीदवारी पर बयान जारी कर चुके है। महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने तो मंगलवार को अपने फेसबुक व ट्विटर एक्स पर पोस्ट डालकर नवीन जयहिंद का समर्थन किया। और कहा की यह समर्थन जयहिंद का नही बल्कि जयहिंद के संघर्षों का समर्थन है। इस पर जयहिंद ने बलराज कुंडू का धन्यवाद किया। नवीन जयहिंद पिछले कई महीनों से जनता के मुद्दों की आवाज़ उठा रहे है और समस्याओं का समाधान करवा रहे है । आए दिन जयहिंद के टेंट में कोई न कोई फ़रियादी अपनी समस्या चाहे पानी की हो, बुढ़ापा पेंशन, फैमिली आईडी या फिर बीपीएल कार्ड की हो लेकर पहुँच जाते है। जयहिंद ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया की जनता की डिमांड पर हरियाणा में होने वाले राज्यसभा चुनाव में आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडने का ऐलान किया हैं । जयहिंद ने कहा कि हरियाणा में विपक्ष को उम्मीदवार नहीं मिल रहा है। कांग्रेस,जेजेपी को और जेजेपी,कांग्रेस को राज्यसभा उम्मीदवार उतारने के लिए कह रहे हैं । बीजेपी के खिलाफ मैने साढ़े 9 साल लड़ाई लड़ी जिसका फायदा विपक्ष को हुआ है। जयहिंद ने वही लोकसभा चुनाव का भी ज़िक्र करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी पार्टीयों के उम्मीदवार मेरे पास वोट मांगने आए, अब मैं सभी के पास अपने लिए वोट की अपील करने जाऊंगा। जयहिंद ने कहा कि हमने सड़क पर उतरकर जनता की लड़ाई लड़ी है अगर विपक्ष को मुझसे अच्छा कोई उम्मीदवार मिले तो बताए। जो काम विपक्ष को करना चाहिए था, वो काम हमने किया जिसके कारण मुझ पर दर्जन केस दर्ज है। जयहिंद ने बताया की हमारे जयहिंद सेना के कमांडरो की वजह से प्रदेश के ढाई लाख बुजुर्गो, विधवाओं व विकलांगो की पेंशन बनी,जब सीईटी का पेपर नही लिया जा रहा था तो हम बेरोजगारो की बारात निकाली, सालों से सरकार के कब्जे में पड़ी पहरावर की जमीन से कब्जा छुड़वाया, जब खिलाड़ियों का खेल कोटा खत्म किया गया तो हमने सोटा उठाकर बहाल करवाया, जब सिंहपुरा गांव में दलितों के घर गिराए जा रहे थे तो हमने बुलडोजर के सामने खड़े होकर घर गिरने से बचाए, जब सरपंचों पर लाठियां बरसाई जा रही थी तो उनके साथ लाठियां खाने वाले हम थे, जब OPS कर्मचारियों पर लाठियां बरसाई जा रही थी तो उनके साथ लाठियां खाने वाले हम थे, जब SYL पर सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिया था तो उसे लागू करवाने के लिए हम सड़को पर उतरे, जब आशा वर्कर्स व कर्मचारी धरनों पर बैठे थे तो हम उनके साथ खड़े थे, हरियाणा पुलिस की आवाज कोई नही उठा रहा था तो हमने उठाई और भत्ते भी बढ़े।पीजीआई में बाहरियों की भर्ती का विरोध किया और जेल गये । गौमाता के चारे के लिए आवाज़ उठाई । जयहिंद ने कहा कि अगर फिर भी हमारे अंदर कोई कमी नजर आती है तो और कोई दूसरा हमसे ज्यादा संघर्ष करने वाला हो या सरकार से सीधी लड़ाई लड़ने वाला हो तो उसे राज्यसभा में भेजें। जयहिंद ने कहा कि वे न तो ईड़ी, सीडी या सीबीआई से नहीं डरते , तंबू में रहते है चाहे जब मन हो सरकार भेज दे जयहिंद ने कहा की जब कांग्रेस और जेजेपी पार्टी को कोई उम्मीदवार नही मिल रहा था, तो मैंने जनता की डिमांड पर राज्यसभा चुनाव लडने का फैसला लिया था। जयहिंद ने खुली छुट्टी बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और जेजेपी अपना उम्मीदवार लेकर दंगल में आए वे कुश्ती के लिए तैयार है । जयहिंद ने कहा की इस राज्यसभा चुनाव में अगर कोई हारेगा तो वो जयहिंद हारेगा विपक्ष को डरने की क्या जरूरत है। हम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से, कुमारी सैलजा से, रणदीप सिंह सुरजेवाला से, उदयभान जी से, अभय सिंह चौटाला से, निर्दलीय विधायक सोमबीर संगवान, रणधीर गोलन, धर्मपाल गोंदन, गोपाल कांडा है हम सभी से अपील करते है की अगर आपको लगता है की जयहिंद सरकार से लड़ा है और जनता के लिए संघर्ष किया है तो आप हमारा समर्थन कीजिए। चौधरी बीरेंद्र सिंह की तरह नही हैं मेरे पास 100 करोड़ - जयहिंद नवीन जयहिंद ने राज्यसभा सीटो के लिए लगाई जाने वाली बोलियो के मामले पर भी तंज कसते हुए कहा की कई बार सुनने में आता हैं की राज्यसभा उम्मीदवार की सीट के लिए 100/100 करोड़ रु तक की बोली लगाई जाती हैं यहां तक इस बारे बिरेंद्र सिंह ने भी राज्यसभा सीट मामले में पिछले दिनों 100 करोड़ रु बारे बयान दिया था लेकिन चौधरी बीरेंद्र सिंह की तरह जयहिंद के पास राज्यसभा सीट के लिए 100 करोड़ रु नही हैं । उनके पास सरकार से लड़ने का जिगर है जो विपक्ष के नहीं है । ...इसी बॉक्स में... जवानी के जुनून को जान देकर या जेल जाकर ज़िंदगी ख़त्म ना करे युवा - जयहिंद नवीन जयहिंद ने हरियाणा में बढ़ते क्राईम को देखते हुए सभी कलाकार भाई बंधुओ से अपील करते हुए कहा की जिस तरह से आजकल जो गाने निकाले और गाए जा रहे है वो सही नही है उससे यूवाओ के जीने का ढंग गिरता चला जा रहा है जो की यह बिल्कुल भी सही नही है इससे युवाओं का भविष्य और खराब होगा और उनकी मानसिकता अपराधी प्रवृति की बनती जा रही हैं । हरियाणा में पहले ही बेरोजगारी ने स्थिति खराब कर रखी और और रोज़गार न होने के कारण लोग अपने मनोरंजन के लिए गाने सुनते है और फिर क्राईम करते है तो सभी कलाकार साथियों से अपील है वो ऐसे गाने न निकले और युवाओं से भी अपील करी की वो रील नहीं रियल ज़िंदगी जिये और जवानी के जुनून को जान देकर या जेल जाकर ज़िंदगी ख़त्म ना करे इस मौके पर शोएब आलम,अनिल हिंदुस्तानी, करण, सोनू मालिक व अन्य साथी मौजूद रहे

विपक्ष के पास कोई संघर्ष का पहलवान नहीं मैं लड़ने को तैयार : जयहिंद

करनाल - जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद ने बीते शनिवार राज्यसभा चुनाव की उम्मीदवारी को लेकर करनाल में प्रेसवार्ता की । नवीन जयहिंद के राज्यसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल पैदा हो गई है। महम से निर्दलीय विधायक बलराज उन्हें अपना पहले समर्थन दे चुके है । उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी नवीन जयहिंद की उम्मीदवारी पर बयान जारी कर चुके है। महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने तो मंगलवार को अपने फेसबुक व ट्विटर एक्स पर पोस्ट डालकर नवीन जयहिंद का समर्थन किया। और कहा की यह समर्थन जयहिंद का नही बल्कि जयहिंद के संघर्षों का समर्थन है। इस पर जयहिंद ने बलराज कुंडू का धन्यवाद किया। नवीन जयहिंद पिछले कई महीनों से जनता के मुद्दों की आवाज़ उठा रहे है और समस्याओं का समाधान करवा रहे है । आए दिन जयहिंद के टेंट में कोई न कोई फ़रियादी अपनी समस्या चाहे पानी की हो, बुढ़ापा पेंशन, फैमिली आईडी या फिर बीपीएल कार्ड की हो लेकर पहुँच जाते है। जयहिंद ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया की जनता की डिमांड पर हरियाणा में होने वाले राज्यसभा चुनाव में आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडने का ऐलान किया हैं । जयहिंद ने कहा कि हरियाणा में विपक्ष को उम्मीदवार नहीं मिल रहा है। कांग्रेस,जेजेपी को और जेजेपी,कांग्रेस को राज्यसभा उम्मीदवार उतारने के लिए कह रहे हैं । बीजेपी के खिलाफ मैने साढ़े 9 साल लड़ाई लड़ी जिसका फायदा विपक्ष को हुआ है। जयहिंद ने वही लोकसभा चुनाव का भी ज़िक्र करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी पार्टीयों के उम्मीदवार मेरे पास वोट मांगने आए, अब मैं सभी के पास अपने लिए वोट की अपील करने जाऊंगा। जयहिंद ने कहा कि हमने सड़क पर उतरकर जनता की लड़ाई लड़ी है अगर विपक्ष को मुझसे अच्छा कोई उम्मीदवार मिले तो बताए। जो काम विपक्ष को करना चाहिए था, वो काम हमने किया जिसके कारण मुझ पर दर्जन केस दर्ज है। जयहिंद ने मुख्य काम गिनाते हुए कहा की हमारे जयहिंद सेना के कमांडरो की वजह से थारा फूफा ज़िंदा है अभियान चला प्रदेश के ढाई लाख बुजुर्गो, विधवाओं व विकलांगो की पेंशन बनी,जब सीईटी का पेपर नही लिया जा रहा था तो हम बेरोजगारो की बारात निकाली और 50 हज़ार भर्तियाँ निकली, सालों से सरकार के कब्जे में पड़ी पहरावर की जमीन से कब्जा छुड़वाया, जब खिलाड़ियों का खेल कोटा खत्म किया गया तो हमने सोटा उठाकर बहाल करवाया, जब सिंहपुरा गांव में दलितों के घर गिराए जा रहे थे तो हमने बुलडोजर के सामने खड़े होकर घर गिरने से बचाए, जब सरपंचों पर लाठियां बरसाई जा रही थी तो उनके साथ लाठियां खाने वाले हम थे, जब OPS कर्मचारियों पर लाठियां बरसाई जा रही थी तो उनके साथ लाठियां खाने वाले हम थे, जब SYL पर सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिया था तो उसे लागू करवाने के लिए हम सड़को पर उतरे, जब आशा वर्कर्स व कर्मचारी धरनों पर बैठे थे तो हम उनके साथ खड़े थे, हरियाणा पुलिस की आवाज कोई नही उठा रहा था तो हमने उठाई और भत्ते भी बढ़े।पीजीआई में बाहरियों की भर्ती का विरोध किया और जेल गये । गौमाता के चारे के लिए आवाज़ उठाई । इन कामों की वजह se एक दर्जन केस दर्ज हुए और जेल गये । जयहिंद ने कहा कि अगर फिर भी हमारे अंदर कोई कमी नजर आती है तो और कोई दूसरा हमसे ज्यादा संघर्ष करने वाला हो या सरकार से सीधी लड़ाई लड़ने वाला हो तो उसे राज्यसभा में भेजें। जयहिंद ने कहा कि वे न तो ईड़ी, सीडी या सीबीआई से नहीं डरते , तंबू में रहते है चाहे जब मन हो सरकार भेज दे जयहिंद ने कहा की जब कांग्रेस और जेजेपी पार्टी को कोई उम्मीदवार नही मिल रहा था, तो मैंने जनता की डिमांड पर राज्यसभा चुनाव लडने का फैसला लिया था। जयहिंद ने खुली छुट्टी बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और जेजेपी अपना उम्मीदवार लेकर दंगल में आए वे कुश्ती के लिए तैयार है । जयहिंद ने कहा की इस राज्यसभा चुनाव में अगर कोई हारेगा तो वो जयहिंद हारेगा विपक्ष को डरने की क्या जरूरत है। हम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से, कुमारी सैलजा से, रणदीप सिंह सुरजेवाला से, उदयभान जी से, अभय सिंह चौटाला से, निर्दलीय विधायक सोमबीर संगवान, रणधीर गोलन, धर्मपाल गोंदन, गोपाल कांडा है हम सभी से अपील करते है की अगर आपको लगता है की जयहिंद सरकार से लड़ा है और जनता के लिए संघर्ष किया है तो आप हमारा समर्थन कीजिए। चौधरी बीरेंद्र सिंह की तरह नही हैं मेरे पास 100 करोड़ - जयहिंद नवीन जयहिंद ने राज्यसभा सीटो के लिए लगाई जाने वाली बोलियो के मामले पर भी तंज कसते हुए कहा की कई बार सुनने में आता हैं की राज्यसभा उम्मीदवार की सीट के लिए 100/100 करोड़ रु तक की बोली लगाई जाती हैं यहां तक इस बारे बिरेंद्र सिंह ने भी राज्यसभा सीट मामले में पिछले दिनों 100 करोड़ रु बारे बयान दिया था लेकिन चौधरी बीरेंद्र सिंह की तरह जयहिंद के पास राज्यसभा सीट के लिए 100 करोड़ रु नही हैं । उनके पास सरकार से लड़ने का जिगर है जो विपक्ष के नहीं है । ...इसी बॉक्स में... जवानी के जुनून को जान देकर या जेल जाकर ज़िंदगी ख़त्म ना करे युवा - जयहिंद नवीन जयहिंद ने हरियाणा में बढ़ते क्राईम को देखते हुए सभी कलाकार भाई बंधुओ से अपील करते हुए कहा की जिस तरह से आजकल जो गाने निकाले और गाए जा रहे है वो सही नही है उससे यूवाओ के जीने का ढंग गिरता चला जा रहा है जो की यह बिल्कुल भी सही नही है इससे युवाओं का भविष्य और खराब होगा और उनकी मानसिकता अपराधी प्रवृति की बनती जा रही हैं । हरियाणा में पहले ही बेरोजगारी ने स्थिति खराब कर रखी और और रोज़गार न होने के कारण लोग अपने मनोरंजन के लिए गाने सुनते है और फिर क्राईम करते है तो सभी कलाकार साथियों से अपील है वो ऐसे गाने न निकले और युवाओं से भी अपील करी की वो रील नहीं रियल ज़िंदगी जिये और जवानी के जुनून को जान देकर या जेल जाकर ज़िंदगी ख़त्म ना करे इस मौके पर शोएब आलम, संदीप सिंह, मंजीत सोनू मालिक व अन्य साथी मौजूद रहे

अगर किसी पार्टी के पास 21 साल के संघर्ष का पहलवान तो हाथ मिलाए हम कुश्ती को तैयार - जयहिंद

चंडीगढ़ - जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद ने बीते शनिवार राज्यसभा चुनाव की उम्मीदवारी को लेकर सोनीपत, पानीपत करनाल में प्रेसवार्ता की । नवीन जयहिंद के राज्यसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल पैदा हो गई है। महम से निर्दलीय विधायक बलराज उन्हें अपना पहले समर्थन दे चुके है । उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी नवीन जयहिंद की उम्मीदवारी पर बयान जारी कर चुके है। महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने तो मंगलवार को अपने फेसबुक व ट्विटर एक्स पर पोस्ट डालकर नवीन जयहिंद का समर्थन किया। और कहा की यह समर्थन जयहिंद का नही बल्कि जयहिंद के संघर्षों का समर्थन है। इस पर जयहिंद ने बलराज कुंडू का धन्यवाद किया। नवीन जयहिंद पिछले कई महीनों से जनता के मुद्दों की आवाज़ उठा रहे है और समस्याओं का समाधान करवा रहे है । आए दिन जयहिंद के टेंट में कोई न कोई फ़रियादी अपनी समस्या चाहे पानी की हो, बुढ़ापा पेंशन, फैमिली आईडी या फिर बीपीएल कार्ड की हो लेकर पहुँच जाते है। जयहिंद ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया की जनता की डिमांड पर हरियाणा में होने वाले राज्यसभा चुनाव में आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडने का ऐलान किया हैं । जयहिंद ने कहा कि हरियाणा में विपक्ष को उम्मीदवार नहीं मिल रहा है। कांग्रेस,जेजेपी को और जेजेपी,कांग्रेस को राज्यसभा उम्मीदवार उतारने के लिए कह रहे हैं । बीजेपी के खिलाफ मैने साढ़े 9 साल लड़ाई लड़ी जिसका फायदा विपक्ष को हुआ है। जयहिंद ने वही लोकसभा चुनाव का भी ज़िक्र करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी पार्टीयों के उम्मीदवार मेरे पास वोट मांगने आए, अब मैं सभी के पास अपने लिए वोट की अपील करने जाऊंगा। जयहिंद ने कहा कि हमने सड़क पर उतरकर जनता की लड़ाई लड़ी है अगर विपक्ष को मुझसे अच्छा कोई उम्मीदवार मिले तो बताए। जो काम विपक्ष को करना चाहिए था, वो काम हमने किया जिसके कारण मुझ पर दर्जन केस दर्ज है। जयहिंद ने मुख्य काम गिनाते हुए कहा की हमारे जयहिंद सेना के कमांडरो की वजह से थारा फूफा ज़िंदा है अभियान चला प्रदेश के ढाई लाख बुजुर्गो, विधवाओं व विकलांगो की पेंशन बनी,जब सीईटी का पेपर नही लिया जा रहा था तो हम बेरोजगारो की बारात निकाली और 50 हज़ार भर्तियाँ निकली, सालों से सरकार के कब्जे में पड़ी पहरावर की जमीन से कब्जा छुड़वाया, जब खिलाड़ियों का खेल कोटा खत्म किया गया तो हमने सोटा उठाकर बहाल करवाया, जब सिंहपुरा गांव में दलितों के घर गिराए जा रहे थे तो हमने बुलडोजर के सामने खड़े होकर घर गिरने से बचाए, जब सरपंचों पर लाठियां बरसाई जा रही थी तो उनके साथ लाठियां खाने वाले हम थे, जब OPS कर्मचारियों पर लाठियां बरसाई जा रही थी तो उनके साथ लाठियां खाने वाले हम थे, जब SYL पर सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिया था तो उसे लागू करवाने के लिए हम सड़को पर उतरे, जब आशा वर्कर्स व कर्मचारी धरनों पर बैठे थे तो हम उनके साथ खड़े थे, हरियाणा पुलिस की आवाज कोई नही उठा रहा था तो हमने उठाई और भत्ते भी बढ़े।पीजीआई में बाहरियों की भर्ती का विरोध किया और जेल गये । गौमाता के चारे के लिए आवाज़ उठाई । इन कामों की वजह se एक दर्जन केस दर्ज हुए और जेल गये । जयहिंद ने कहा कि अगर फिर भी हमारे अंदर कोई कमी नजर आती है तो और कोई दूसरा हमसे ज्यादा संघर्ष करने वाला हो या सरकार से सीधी लड़ाई लड़ने वाला हो तो उसे राज्यसभा में भेजें। जयहिंद ने कहा कि वे न तो ईड़ी, सीडी या सीबीआई से नहीं डरते , तंबू में रहते है चाहे जब मन हो सरकार भेज दे जयहिंद ने कहा की जब कांग्रेस और जेजेपी पार्टी को कोई उम्मीदवार नही मिल रहा था, तो मैंने जनता की डिमांड पर राज्यसभा चुनाव लडने का फैसला लिया था। जयहिंद ने खुली छुट्टी बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और जेजेपी अपना उम्मीदवार लेकर दंगल में आए वे कुश्ती के लिए तैयार है । जयहिंद ने कहा की इस राज्यसभा चुनाव में अगर कोई हारेगा तो वो जयहिंद हारेगा विपक्ष को डरने की क्या जरूरत है। हम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से, कुमारी सैलजा से, रणदीप सिंह सुरजेवाला से, उदयभान जी से, अभय सिंह चौटाला से, निर्दलीय विधायक सोमबीर संगवान, रणधीर गोलन, धर्मपाल गोंदन, गोपाल कांडा है हम सभी से अपील करते है की अगर आपको लगता है की जयहिंद सरकार से लड़ा है और जनता के लिए संघर्ष किया है तो आप हमारा समर्थन कीजिए। चौधरी बीरेंद्र सिंह की तरह नही हैं मेरे पास 100 करोड़ - जयहिंद नवीन जयहिंद ने राज्यसभा सीटो के लिए लगाई जाने वाली बोलियो के मामले पर भी तंज कसते हुए कहा की कई बार सुनने में आता हैं की राज्यसभा उम्मीदवार की सीट के लिए 100/100 करोड़ रु तक की बोली लगाई जाती हैं यहां तक इस बारे बिरेंद्र सिंह ने भी राज्यसभा सीट मामले में पिछले दिनों 100 करोड़ रु बारे बयान दिया था लेकिन चौधरी बीरेंद्र सिंह की तरह जयहिंद के पास राज्यसभा सीट के लिए 100 करोड़ रु नही हैं । उनके पास सरकार से लड़ने का जिगर है जो विपक्ष के नहीं है । ...इसी बॉक्स में... जवानी के जुनून को जान देकर या जेल जाकर ज़िंदगी ख़त्म ना करे युवा - जयहिंद नवीन जयहिंद ने हरियाणा में बढ़ते क्राईम को देखते हुए सभी कलाकार भाई बंधुओ से अपील करते हुए कहा की जिस तरह से आजकल जो गाने निकाले और गाए जा रहे है वो सही नही है उससे यूवाओ के जीने का ढंग गिरता चला जा रहा है जो की यह बिल्कुल भी सही नही है इससे युवाओं का भविष्य और खराब होगा और उनकी मानसिकता अपराधी प्रवृति की बनती जा रही हैं । हरियाणा में पहले ही बेरोजगारी ने स्थिति खराब कर रखी और और रोज़गार न होने के कारण लोग अपने मनोरंजन के लिए गाने सुनते है और फिर क्राईम करते है तो सभी कलाकार साथियों से अपील है वो ऐसे गाने न निकले और युवाओं से भी अपील करी की वो रील नहीं रियल ज़िंदगी जिये और जवानी के जुनून को जान देकर या जेल जाकर ज़िंदगी ख़त्म ना करे इस मौके पर शोएब आलम, अनिल हिंदुस्तानी, करण, परमौद,संदीप सिंह, मंजीत, सोनू मालिक व अन्य साथी मौजूद रहे

अगर किसी पार्टी के पास 21 साल के संघर्ष का पहलवान तो हाथ मिलाए हम कुश्ती को तैयार - जयहिंद

सोनीपत - जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद ने बीते शनिवार राज्यसभा चुनाव की उम्मीदवारी को लेकर सोनीपत में प्रेस वार्ता की । नवीन जयहिंद के राज्यसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल पैदा हो गई है। महम से निर्दलीय विधायक बलराज उन्हें अपना पहले समर्थन दे चुके है । उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी नवीन जयहिंद की उम्मीदवारी पर बयान जारी कर चुके है। महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने तो मंगलवार को अपने फेसबुक व ट्विटर एक्स पर पोस्ट डालकर नवीन जयहिंद का समर्थन किया। और कहा की यह समर्थन जयहिंद का नही बल्कि जयहिंद के संघर्षों का समर्थन है। इस पर जयहिंद ने बलराज कुंडू का धन्यवाद किया। नवीन जयहिंद पिछले कई महीनों से जनता के मुद्दों की आवाज़ उठा रहे है और समस्याओं का समाधान करवा रहे है । आए दिन जयहिंद के टेंट में कोई न कोई फ़रियादी अपनी समस्या चाहे पानी की हो, बुढ़ापा पेंशन, फैमिली आईडी या फिर बीपीएल कार्ड की हो लेकर पहुँच जाते है। जयहिंद ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया की जनता की डिमांड पर हरियाणा में होने वाले राज्यसभा चुनाव में आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडने का ऐलान किया हैं । जयहिंद ने कहा कि हरियाणा में विपक्ष को उम्मीदवार नहीं मिल रहा है। कांग्रेस,जेजेपी को और जेजेपी,कांग्रेस को राज्यसभा उम्मीदवार उतारने के लिए कह रहे हैं । बीजेपी के खिलाफ मैने साढ़े 9 साल लड़ाई लड़ी जिसका फायदा विपक्ष को हुआ है। जयहिंद ने वही लोकसभा चुनाव का भी ज़िक्र करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी पार्टीयों के उम्मीदवार मेरे पास वोट मांगने आए, अब मैं सभी के पास अपने लिए वोट की अपील करने जाऊंगा। जयहिंद ने कहा कि हमने सड़क पर उतरकर जनता की लड़ाई लड़ी है अगर विपक्ष को मुझसे अच्छा कोई उम्मीदवार मिले तो बताए। जो काम विपक्ष को करना चाहिए था, वो काम हमने किया जिसके कारण मुझ पर दर्जन केस दर्ज है। जयहिंद ने बताया की हमारे जयहिंद सेना के कमांडरो की वजह से प्रदेश के ढाई लाख बुजुर्गो, विधवाओं व विकलांगो की पेंशन बनी,जब सीईटी का पेपर नही लिया जा रहा था तो हम बेरोजगारो की बारात निकाली, सालों से सरकार के कब्जे में पड़ी पहरावर की जमीन से कब्जा छुड़वाया, जब खिलाड़ियों का खेल कोटा खत्म किया गया तो हमने सोटा उठाकर बहाल करवाया, जब सिंहपुरा गांव में दलितों के घर गिराए जा रहे थे तो हमने बुलडोजर के सामने खड़े होकर घर गिरने से बचाए, जब सरपंचों पर लाठियां बरसाई जा रही थी तो उनके साथ लाठियां खाने वाले हम थे, जब OPS कर्मचारियों पर लाठियां बरसाई जा रही थी तो उनके साथ लाठियां खाने वाले हम थे, जब SYL पर सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिया था तो उसे लागू करवाने के लिए हम सड़को पर उतरे, जब आशा वर्कर्स व कर्मचारी धरनों पर बैठे थे तो हम उनके साथ खड़े थे, हरियाणा पुलिस की आवाज कोई नही उठा रहा था तो हमने उठाई और भत्ते भी बढ़े।पीजीआई में बाहरियों की भर्ती का विरोध किया और जेल गये । गौमाता के चारे के लिए आवाज़ उठाई । जयहिंद ने कहा कि अगर फिर भी हमारे अंदर कोई कमी नजर आती है तो और कोई दूसरा हमसे ज्यादा संघर्ष करने वाला हो या सरकार से सीधी लड़ाई लड़ने वाला हो तो उसे राज्यसभा में भेजें। जयहिंद ने कहा कि वे न तो ईड़ी, सीडी या सीबीआई से नहीं डरते , तंबू में रहते है चाहे जब मन हो सरकार भेज दे जयहिंद ने कहा की जब कांग्रेस और जेजेपी पार्टी को कोई उम्मीदवार नही मिल रहा था, तो मैंने जनता की डिमांड पर राज्यसभा चुनाव लडने का फैसला लिया था। जयहिंद ने खुली छुट्टी बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और जेजेपी अपना उम्मीदवार लेकर दंगल में आए वे कुश्ती के लिए तैयार है । जयहिंद ने कहा की इस राज्यसभा चुनाव में अगर कोई हारेगा तो वो जयहिंद हारेगा विपक्ष को डरने की क्या जरूरत है। हम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से, कुमारी सैलजा से, रणदीप सिंह सुरजेवाला से, उदयभान जी से, अभय सिंह चौटाला से, निर्दलीय विधायक सोमबीर संगवान, रणधीर गोलन, धर्मपाल गोंदन, गोपाल कांडा है हम सभी से अपील करते है की अगर आपको लगता है की जयहिंद सरकार से लड़ा है और जनता के लिए संघर्ष किया है तो आप हमारा समर्थन कीजिए। ...इसी बॉक्स में... जवानी के जुनून को जान देकर या जेल जाकर ज़िंदगी ख़त्म ना करे युवा - जयहिंद नवीन जयहिंद ने हरियाणा में बढ़ते क्राईम को देखते हुए सभी कलाकार भाई बंधुओ से अपील करते हुए कहा की जिस तरह से आजकल जो गाने निकाले और गाए जा रहे है वो सही नही है उससे यूवाओ के जीने का ढंग गिरता चला जा रहा है जो की यह बिल्कुल भी सही नही है इससे युवाओं का भविष्य और खराब होगा और उनकी मानसिकता अपराधी प्रवृति की बनती जा रही हैं । हरियाणा में पहले ही बेरोजगारी ने स्थिति खराब कर रखी और और रोज़गार न होने के कारण लोग अपने मनोरंजन के लिए गाने सुनते है और फिर क्राईम करते है तो सभी कलाकार साथियों से अपील है वो ऐसे गाने न निकले और युवाओं से भी अपील करी की वो रील नहीं रियल ज़िंदगी जिये और जवानी के जुनून को जान देकर या जेल जाकर ज़िंदगी ख़त्म ना करे इस मौके पर परमोद कौशिक, सोनू मालिक व अन्य साथी मौजूद रहे

चौधरी वीरेंद्र सिंह की तरह मेरे पास नहीं राज्यसभा के लिए 100 करोड़ : नवीन जयहिंद

जींद :~ जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद बीते शुक्रवार जींद पहुंचे और प्रेसवार्ता की, जयहिंद ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया की जनता की डिमांड पर हरियाणा में होने वाले राज्यसभा चुनाव में आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडने का ऐलान किया हैं । गौर करने योग्य बात हैं नवीन जयहिंद पिछले कई महीनों से जनता के मुद्दों की आवाज़ उठा रहे है और समस्याओं का समाधान करवा रहे है । आए दिन जयहिंद के टेंट में कोई न कोई फ़रियादी अपनी समस्या चाहे पीने के  पानी की हो, बुढ़ापा पेंशन, फैमिली आईडी या फिर बीपीएल कार्ड की हो लेकर पहुँच जाते है। ऐसे में नवीन जयहिंद ने एक सर्वे भी करवाया जिसमें 86% लोगों ने उन्हें राजनीति में उतरकर जनता की आवाज़ उठाने की बात कही । जिसके बाद महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने बीते मंगलवार को अपने फेसबुक व ट्विटर एक्स पर पोस्ट डालकर नवीन जयहिंद का समर्थन किया। और कहा की यह समर्थन जयहिंद का नही बल्कि जयहिंद के संघर्षों का समर्थन है। इस पर जयहिंद ने बलराज कुंडू  का धन्यवाद किया। जयहिंद के पास पैसे नहीं लेकिन सरकारों से लड़ने का जिगर - जयहिंद वही कुछ दिन पहले जयहिंद के राज्यसभा चुनाव लडने को लेकर अजय चौटाला ने एक बयान जारी  करते हुए कहा था की जयहिंद तो बेचारा है, जयहिंद चुनाव लडने की स्थिति में नहीं है। इस पर जयहिंद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की हमारे पास न तो पैसे है और न हमे विरासत में कुछ मिला है। हमारे पास सरकारों से लड़ने का जिगर जरूर है। जयहिंद ने कहा की जब कांग्रेस और जेजेपी पार्टी को कोई उम्मीदवार नही मिल रहा था, तो मैंने जनता की डिमांड पर राज्यसभा चुनाव लडने का फैसला लिया था। इस पर जयहिंद ने हवा में उंगली घुमाते हुए खुली चुनौती दी की कोई लायक उम्मीदवार आए और यह दंगल लड़े। अजय चौटाला कहते है की जयहिंद पहले दस एमएलए लेकर आए, इस पर जयहिंद ने कहा की दस एमएलए तो अजय चौटाला जी के पास है जो प्रस्ताव है, जयहिंद कहा से लाएगा प्रस्ताव। जब कांग्रेस और जेजेपी को राज्यसभा उम्मीदवार नही मिला , तब जयहिंद आया हैं दंगल में - जयहिंद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी बयान जारी करते हुए कहा की जयहिंद पहले जेजेपी पार्टी से समर्थन लेकर आए फिर हम देखेंगे। इस पर जयहिंद ने हुड्डा साहब को कहा की मै आपके हल्के व जिले का नागरिक हुं तो मेरा सबसे पहले समर्थन मांगने का हक आपसे बनता है। उसके बाद हम सिरसा जाकर अजय चौटाला से भी समर्थन की अपील करेंगे। इस पर जयहिंद ने एक फिल्म का किस्सा सुनाया जिसमे अभिनेता अनिताभ बच्चन ये कहते है की पहले उससे दस्तखत करवाइए फिर मैं करूंगा। यह कोई फिल्म नहीं बल्कि हकीकत है। या तो हुड्डा जी साफ–साफ यह कह दें की हम समर्थन नहीं करते या सीधे–सीधे समर्थन करने की बात करे। जयहिंद ने कहा की इस राज्यसभा चुनाव में अगर कोई हारेगा तो वो जयहिंद हारेगा विपक्ष को डरने की क्या जरूरत है। हम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से, कुमारी सैलजा  से, रणदीप सिंह सुरजेवाला से, उदयभान जी से, अभय सिंह चौटाला से, निर्दलीय विधायक सोमबीर संगवान, रणधीर गोलन, धर्मपाल गोंदन, गोपाल कांडा  है हम सभी से अपील करते है की अगर आपको लगता है की जयहिंद सरकार से लड़ा है और जनता के लिए संघर्ष किया है तो आप हमारा समर्थन कीजिए। जनता नेताओ से पूछे ,क्या जयहिंद राज्यसभा के लिए सही उम्मीदवार नही - जयहिंद जयहिंद ने कांग्रेस, जेजेपी व इनेलो पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से भी अपील करते हुए कहा की आपको लगता है की जयहिंद राज्यसभा चुनाव के लिए सही उम्मीदवार नहीं है तो वें बताए अन्यथा वें अपने नेता व पार्टी से पूछे की जयहिंद में क्या समस्या है क्यों नही समर्थन दिया जा रहा। जयहिंद ने कहा की जो मुझे बेचारा जयहिंद समझते है उन्हे बता दें की इसी बेचारे जयहिंद ने प्रदेश के ढाई लाख बुजुर्गो, विधवाओं व विकलांगो की पेंशन बनवाई, जब सीईटी का पेपर नही लिया जा रहा था तो बेरोजगारो की बारात निकाली, सालों से सरकार के कब्जे में पड़ी पहरावर की जमीन से कब्जा छुड़वाया, जब खिलाड़ियों का खेल कोटा खत्म किया गया तो सोटा उठाकर कोटा बहाल करवाया, जब सिंहपुरा गांव में दलितों के घर गिराए जा रहे थे तो बुलडोजर के सामने खड़े होकर घर गिरने से बचाए, जब सरपंचों पर लाठियां बरसाई जा रही थी तो उनके साथ लाठियां खाई, जब ओल्ड पैंशन स्कीम को लेकर कर्मचारियों पर लाठियां बरसाई जा रही थी तो उनके साथ लाठियां खाई, जब एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिया था तो उसे लागू करवाने के लिए हम सड़को पर उतरे, जब आशा वर्कर्स व कर्मचारी धरनों पर बैठे थे तो हम उनके साथ खड़े थे, हरियाणा पुलिस की आवाज कोई नही उठा रहा था तो बेचारे जयहिंद ने उठाई और भत्ते भी बढ़े। अगर जयहिंद पर दर्ज मुकदमों (केस) की बात करे तो गौ माता के लिए, गृह मंत्री अमित शाह से सवाल पूछने के लिए, किसानों की आवाज उठाने को लेकर, भर्तियों में भ्रष्टाचार का विरोध करने को लेकर जयहिंद पर केस हुए। चौधरी बीरेंद्र सिंह की तरह नही हैं मेरे पास 100 करोड़ - जयहिंद नवीन जयहिंद ने राज्यसभा सीटो के लिए लगाई जाने वाली बोलियो के मामले पर भी तंज कसते हुए कहा की कई बार सुनने में आता हैं की राज्यसभा उम्मीदवार की सीट के लिए 100/100 करोड़ रु तक की बोली लगाई जाती हैं यहां तक इस बारे बिरेंद्र सिंह ने भी राज्यसभा सीट मामले में पिछले दिनों 100 करोड़ रु बारे बयान दिया था लेकिन चौधरी बीरेंद्र सिंह की तरह जयहिंद के पास राज्यसभा सीट के लिए 100 करोड़ रु नही हैं वही जयहिंद ने जींद जिले से अपना पुराण नाता बताया और कहा की यूनिवर्सिटी में पढ़ने के दौरान लगभग 300 के करीब साथी अकेले जींद जिले से थे जिन्होंने यूनिवर्सिटी के दौरान किए गए संघर्ष में भी मेरा साथ दिया था

सीईटी क्वालीफाई बेरोजगारों को मिलने का समय दें सीएम – जयहिंद

रविवार को पूरे प्रदेश के CET क्वालीफाई अभियार्थियों का एक प्रतिनिधि मंडल जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद के तम्बू में अपनी समस्या लेकर पहुंचे। अभियार्थियों ने जयहिंद के सामने माँग रखी कि मौजूदा CET को क्वालीफाई नेचर का किया जाए ताकि ज़्यादा से ज़्यादा बच्चों को पेपर देने का मौक मिले। वर्तमान पॉलिसी के अनुसार सिर्फ़ 12 हज़ार बच्चे ही सभी पोस्ट के लिए एलिजिबल होंगे और पोस्टें भी ख़ाली रह जाएंगी। इस आधार पर तो पेपर लेने का कोई औचित्य नहीं रहता है। अगर एचएसएससी के बस की बात नहीं है तो एसएससी को भर्ती करने की ज़िम्मेदारी मिले। पिछले पाँच साल में एक भी भर्ती नहीं हुई है। वही जयहिंद ने अपील करते हुए कहा की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी हमे मिलने का मौका दे ताकि हम उन्हे इस समस्या के बारे में अच्छे से समझा सके। अभियार्थियों ने जयहिंद को तीन तरीके बताए जिनसे सभी CET अभियार्थियों का व जो अन्य बच्चे है उन्हे भी पेपर देने मौका मिल सके। या तो CET को क्वालीफाई नेचर किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे पेपर में बैठ सके, या फिर जिस तरह से एसएससी की भर्तियां होती है उस तरह यह भर्तियां की जाए, या फिर सिमिलर क्वालिफिकेशन के 4 से 5 गुना बच्चो को पेपर के लिए बुलाया जाए। साथ ही जयहिंद ने आंकड़े बताते हुए कहा की 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 73 लाख वोट मिले थे और 2024 में 59 लाख वोट मिले है। तो लगभग 14 लाख वोटो की गिरावट देखने को मिली है और CET आवेदक की संख्या भी 14 लाख थी। तो ऐसा लगता है मानो की यें 14 लाख युवा सरकार से नाराज है। अगर इन युवाओं के कारण लोकसभा चुनाव में नुकसान हो सकता है तो सरकार यह सोच सकती है की आने वाले विधानचाभा चुनाव में इन नाराज 14 लाख युवाओं से सरकार को कितना नुकसान होगा। तो इसलिए सरकार को अभियार्थियों की बात सुननी चाहिए। अभियार्थियों ने जयहिंद द्वारा राज्यसभा चुनाव लडने का समर्थन किया साथ ही सभी पार्टियों से अपील करते हुए कहा की हम बेरोजगारों की तरफ से सभी पार्टियां नवीन जयहिंद का समर्थन करें और इन्हे राज्यसभा में ले जाने का काम करें क्योंकि जयहिंद ने सभी वर्ग के लोगो की आवाज उठाई है और हमे विश्वास है की आगे राज्यसभा में भी ऐसे ही निडरता से आवाज उठाएंगे। जयहिंद ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के वायदे का ज़िक्र करते हुए कहा कि आज प्रदेश के युवा CET भर्ती का इंतज़ार कर रहे है। इन कोर्ट केसों की वजह से प्रदेश के लाखों युवा मानसिक परेशानी से गुजर रहे है । कुछ छात्र आत्महत्या की स्थिति में तक जा चुके है । युवाओं पर पारिवारिक और सामाजिक दबाव रहता है ऐसे में इन युवाओं के सब्र का ओर इम्तेहान न लिया जाए । जयहिंद ने आगे कहा कि युवाओं को कोर्ट की तारीखे नहीं नौकरियाँ चाहिए। जिसका वे पिछले पाँच साल से इंतज़ार कर रहे है। पचास हज़ार नहीं प्रदेश में दो लाख ख़ाली पद है और चार लाख बीस हज़ार युवों का सीईटी क्वालीफाई है। सभी को मौक़ा मिले और ज़्यादा से ज़्यादा पद भरे जाये। जिस तरह से मौजूदा हालात है सरकार के उसे देख कर लग नहीं रहा कि ये भर्ती पूरी हो पाएगी । सरकार के बस की बात नहीं है तो फ़ौज को यह पेपर करवाने की ज़िम्मेदारी दी जाए। नवीन जयहिंद ने अपने भंडारे के पुराने वायदे को दोहराते हुए कहा कि ख़ुद युवा भंडारा करवा रहे है मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद खट्टर जी के लिए और न्यौता दे रहे है लेकिन वो भर्ती करवायें। जयहिंद ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने वायदे को पूरा करें । नहीं तो उन्हें फिर से युवाओं के हक़ के लिए और उनका साथ देने के लिए एक बार फिर सड़क पर उतरना पड़ेगा । इसी में बॉक्स - भर्ती रोको गैंग का एनकाउंट क्यों नहीं करती सरकार - जयहिंद जयहिंद ने वही भर्ती रोको गैंग पर ज़ुबानी हमला करते हुए कहा कि क्या यह भर्ती रोको गैंग सरकार से भी ज्यादा मजबूत है क्या जो सरकार इन्हे रोक नही पा रही? सरकार को इस भर्ती रोको गैंग को रोकना चाहिए। सरकार के पास इतने साधन -संसाधन होते हुए भी इस गैंग को नहीं रोक पा रही है। ऐसे में कोई भी एक गैंग बना कर भर्तियों को ले जाएगा। यह सरकार की ज़िम्मेदारी बनती है कि युवाओं के साथ खड़ी हो और भर्तियों को पूरा करें व इन भर्ती रोको गैंग का एनकाउंटर करे।

राज्यसभा चुनाव में जयहिंद जनता का उम्मीदवार हू, विपक्ष सहयोग करे - जयहिंद

रोहतक -- जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद ने जनता की डिमांड पर हरियाणा में होने वाले राज्यसभा चुनाव में आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडने का ऐलान किया हुआ हैं । जिसके बाद महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने बीते मंगलवार को अपने फेसबुक व ट्विटर पर पोस्ट डालकर नवीन जयहिंद का समर्थन किया। और कहा की यह समर्थन जयहिंद का नही बल्कि जयहिंद के संघर्षों का समर्थन है। इस पर जयहिंद ने बलराज कुंडू जी का धन्यवाद किया। अजय चौटाला ने एक बयान जारी करते हुए कहा था की जयहिंद तो बेचारा है, जयहिंद चुनाव लडने की स्थिति में नहीं है। इस पर जयहिंद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की हमारे पास न तो पैसे है और न हमे विरासत में कुछ मिला है। हमारे पास सरकारों से लड़ने का जिगर जरूर है। जयहिंद ने कहा की जब कांग्रेस और जेजेपी पार्टी को कोई उम्मीदवार नही मिल रहा था, तो मैंने जनता की डिमांड पर राज्यसभा चुनाव लडने का फैसला लिया था। इस पर जयहिंद ने हवा में उंगली घुमाते हुए खुली चुनौती दी की कोई लायक उम्मीदवार आए और यह दंगल लड़े। अजय चौटाला जी कहते है की जयहिंद पहले दस एमएलए लेकर आए, इस पर जयहिंद ने कहा की दस एमएलए तो अजय चौटाला जी के पास है जो प्रस्ताव है, जयहिंद कहा से लाएगा प्रस्ताव। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी ने भी बयान जारी करते हुए कहा की जयहिंद पहले जेजेपी पार्टी से समर्थन लेकर आए फिर हम देखेंगे। इस पर जयहिंद ने हुड्डा साहब को कहा की मै आपके हल्के व जिले का नागरिक हुं तो मेरा सबसे पहले समर्थन मांगने का हक आपसे बनता है। उसके बाद हम सिरसा जाकर अजय चौटाला जी से भी समर्थन की अपील करेंगे। इस पर जयहिंद ने एक फिल्म का किस्सा सुनाया जिसमे अभिनेता अनिताभ बच्चन ये कहते है की पहले उससे दस्तखत करवाइए फिर मैं करूंगा। यह कोई फिल्म नहीं बल्कि हकीकत है। या तो हुड्डा जी साफ–साफ यह कह दें की हम समर्थन नहीं करते या सीधे–सीधे समर्थन करने की बात करे। जयहिंद ने कहा की इस राज्यसभा चुनाव में अगर कोई हारेगा तो वो जयहिंद हारेगा विपक्ष को डरने की क्या जरूरत है। हम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से, कुमारी सैलजा से, रणदीप सिंह सुरजेवाला से, उदयभान जी से, अभय सिंह चौटाला से, निर्दलीय विधायक सोमबीर संगवान, रणधीर गोलन, धर्मपाल गोंदन, गोपाल कांडा है हम सभी से अपील करते है की अगर आपको लगता है की जयहिंद सरकार से लड़ा है और जनता के लिए संघर्ष किया है तो आप हमारा समर्थन कीजिए। जयहिंद ने कांग्रेस, जेजेपी व इनेलो पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से भी अपील करते हुए कहा की आपको लगता है की जयहिंद राज्यसभा चुनाव के लिए सही उम्मीदवार नहीं है तो वें बताए अन्यथा वें अपने नेता व पार्टी से पूछे की जयहिंद में क्या समस्या है क्यों नही समर्थन दिया जा रहा। जयहिंद ने कहा की जो मुझे बेचारा जयहिंद समझते है उन्हे बता दें की इसी बेचारे जयहिंद ने प्रदेश के ढाई लाख बुजुर्गो, विधवाओं व विकलांगो की पेंशन बनवाई, जब सीईटी का पेपर नही लिया जा रहा था तो बेरोजगारो की बारात निकाली, सालों से सरकार के कब्जे में पड़ी पहरावर की जमीन से कब्जा छुड़वाया, जब खिलाड़ियों का खेल कोटा खत्म किया गया तो सोटा उठाकर कोटा बहाल करवाया, जब सिंहपुरा गांव में दलितों के घर गिराए जा रहे थे तो बुलडोजर के सामने खड़े होकर घर गिरने से बचाए, जब सरपंचों पर लाठियां बरसाई जा रही थी तो उनके साथ लाठियां खाई, जब ओल्ड पैंशन स्कीम को लेकर कर्मचारियों पर लाठियां बरसाई जा रही थी तो उनके साथ लाठियां खाई, जब एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिया था तो उसे लागू करवाने के लिए हम सड़को पर उतरे, जब आशा वर्कर्स व कर्मचारी धरनों पर बैठे थे तो हम उनके साथ खड़े थे, हरियाणा पुलिस की आवाज कोई नही उठा रहा था तो बेचारे जयहिंद ने उठाई और भत्ते भी बढ़े। अगर जयहिंद पर दर्ज मुकदमों (केस) की बात करे तो गौ माता के लिए, गृह मंत्री अमित शाह से सवाल पूछने के लिए, किसानों की आवाज उठाने को लेकर, भर्तियों में भ्रष्टाचार का विरोध करने को लेकर जयहिंद पर केस हुए। ––– बॉक्स––– HSVP के अधिकारियों ने जयहिंद को 3 दिनों में तम्बू खाली करने का नोटिस पकड़ाया जयहिंद ने नोटिस को फाड़ कर जलाया प्रेसवार्ता के दौरान जयहिंद के तम्बू में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण(HSVP) विभाग के अधिकारी पहुंचे और जयहिंद को 3 दिन के अंदर तम्बू खाली करने का नोटिस दिया। जयहिंद ने पत्रकारों के सामने ही नोटिस को फाड़ कर उसमे आग लगा दी। जयहिंद ने इसे सरकार द्वारा भेजा गया समर्थन पत्र बताते हुए नोटिस को सभी पत्रकारों के सामने पढ़ा। जिसमे यह लिखा हुआ था की किसी अज्ञात द्वारा सरकारी जमीन पर सैक्टर –6 में अवैध निर्माण किया गया है और 3 दिनों के अंदर यह तम्बू खाली करना होगा वरना प्रशासन बुलडोजर लेकर आएगा। इस पर जयहिंद ने कहा की मै नवीन जयहिंद हूं, कोई अज्ञात नही। लगता है अधिकारी गलती से यह नोटिस मुझे पकड़ा गए है। इसमें मेरा नाम कहीं भी साफ–साफ नही लिखा है, तो यह नोटिस मेरे लिए नही है। जयहिंद ने कहा की जिस प्रकार घुमंतू लोग रहने के लिए सड़को के किनारे तम्बू लगाते है उसी तरह हमने भी यह तम्बू लगा रखा है। हमने यहां कोई ईंटो से मकान तो बनवा नही रखा।

Find Us on Facebook