Search

Press Note

17 साल पुराने साथी होने के नाते जायेंगे केजरीवाल के साथ जेल - जयहिंद

17 साल पुराने साथी होने के नाते जायेंगे केजरीवाल के साथ जेल - जयहिंद मैं जेल जाने को तैयार हूं आप नेता बताएं कौन जाएगा साथ में जेल - जयहिंद अन्ना आन्दोलन में केजरीवाल के साथ जेल गया अभी भी जेल जाने को तैयार - जयहिंद जयहिंद सेना प्रमुख डॉ नवीन जयहिंद ने शुक्रवार को सेक्टर 6 स्तिथ टेंट में प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया। जयहिंद सेना का नेतृत्व कर रहे नवीन जयहिंद ने पत्रकार साथियों के सामने उन्होंने जेल जाने की बात है । जेल अपने किसी केस में नहीं बल्कि दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली सरकार द्वारा किए 100 करोड़ के शराब घोटाले में जेल जाने को तैयार है । पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि उन्होंने 2004 में केजरीवाल को एमडीयू में बुलाया था । तब इन्हें कोई जानता तक नहीं था। 17 साल उन्होने केजरीवाल के साथ काम किया है। इन्होंने केजरीवाल के साथ मिल कर स्वराज की किताबें बेची थी। सड़कों पर लठ खाए थे । लेकिन आज वो अरविंद केजरीवाल के पुराने साथी होने के नाते 17 दिन जरूर जेल में जायेंगे। जयहिंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी के जो क्रांतिकारी कार्यकर्ता है उनका इस्तेमाल हुआ है और वोट बैंक बढ़ाने के लिया हो सकता है कोई राजनीतिक पटकथा लिखी गई हो । पुराने साथियों का केजरीवाल ने इस्तेमाल किया और दूसरी पार्टियों से आए भ्रष्ट लोगों को मंत्रालयों में बैठाया गया । जयहिंद ने अन्ना आंदोलन का भी जिक्र करते हुए कहा कि अन्ना आंदोलन के समय भी जब अन्ना जेल गए थे तब उनके साथ अरविंद केजरीवाल , मनीष सिसौदिया और नवीन जयहिंद थे। उस समय राष्ट्रीय स्तर के हुए आंदोलन में भी तिहाड़ जेल में गए थे। जयहिंद 16 सदस्ययी कोर कमेटी का भी हिस्सा रहे है । अपने आप को भगत सिंह और आंबेडकर जी का अनुयायी बताने वाले आज केजरीवाल जेल जाने क्यों दर रहे है । सांच को आंच नहीं होती । देश में आंबेडकर जी का लोकतंत्र है और न्यायलय है । केजरीवाल को क्या कानून पर विश्वास नहीं है । किस बात से डर रहे है । जिन जांच एजेंसियों को काम करने न करने का उलहाना देते थे आज अगर उन्होंने केजरीवाल पर कार्यवाही कर दी तो नाराजगी क्यों है । जयहिंद ने कहा की लेकिन विडंबना की बता ये है कि अरविंद केजरीवाल ने जिन्हे मंत्री बनाया, सांसद बनाया, विधायक बनाया कोई भी उनके साथ जेल जाने को तैयार नहीं है। लेकिन पुराने साथी होने के नाते वो उनके साथ जेल जाने को तैयार है । आज उनके साथ भले ही कोई ना हो पर वो हारे हुए के साथी है। जयहिंद ने मांग की कि वे मुख्यमंत्री है तो ये मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो और एक साल में इस पूरे मामले की जांच हो । साथ ही अरविंद केजरीवाल का लाइव नार्को टेस्ट हो । साथ वे देश और प्रदेश में हुए घोटाले की भी जांच की मांग करते है । जयहिंद ने आगे कहा कि गीता में भी लिखा है कि जैसे आपके कर्म होंगे वैसा आपको फल मिलेगा । इन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना नहीं की। हरियाणा की प्यासी जनता को syl का पानी नहीं दिया। ..........इसी बॉक्स में......... रविवार 24 मार्च को रोहतक में जयहिंद का होली मिलन समारोह नवीन जयहिंद ने सभी प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी और कहा की यह प्यार प्रेम का त्यौहार है सभी इस दिन मिलकर त्योहार मनाए और आपसी मनमुटाव को दूर करें। जयहिंद ने बताया कि वह इस दिन रविवार 24 मार्च को अपने टेंट में होली मिलन समारोह और भोलेनाथ का देसी घी का भंडारा का आयोजन कर रहे हैं सभी प्रदेशवासियों का न्योता है । और जनता के साथ वे अपना त्यौहार मनाएंगे।

हारे को सहारा देने वाला खाटू श्याम का असली भगत ; जयहिंद

हारे को सहारा देने वाला खाटू श्याम का असली भगत ; जयहिंद जयहिंद सेना प्रमुख डॉ नवीन जयहिंद बुधवार को खाटूश्याम बाबा के अलग अलग जगह आयोजित कार्यक्रमों में पहुँचे । नवीन जयहिंद साथियों सहित बाबा श्याम सेवा समिति द्वारा गांव मोखरा खेड़ी(रोहतक), गांव बहुअकबरपुर, गांव मायना, गांव गांधरा, और रोहतक के राजेंद्र नगर में आयोजित खाटू श्याम बाबा के समारोह में आशीर्वाद लेने पहुँचे। इस अवसर पर नवीन जयहिंद खाटू श्याम बाबा से प्रदेश की जनता की ख़ुशहाली और स्वस्थ रहने के लिए कामना की । जयहिंद ने साथियों सहित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया । जयहिंद ने कहा कि ये उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें आज बाबा श्याम के दरबार में हाजरी लगाने का मौक़ा मिला । जयहिंद ने हारे को ही सहारा देने वाला ही असली खाटू श्याम का भक्त है । ग़रीब और ज़रूरतमंद की मदद करने में कभी पीछे नहीं हटना चाहिए और सैदव मानवता की सेवा के लिए आगे रहना चाहिए ।

रक्तदान से बड़ा कोई दान नही - नवीन जयहिन्द

रक्तदान से बड़ा कोई दान नही - नवीन जयहिन्द रक्तदान महादान, एक रक्तवीर बचाता है चार लोगों की जान - जयहिन्द भिवानी । बुधवार 20 मार्च को शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह सेवा ट्रस्ट द्वारा भिवानी में स्थित चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में कैंसर पीड़ितों के लिए विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करवाया गया जिसमें जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिन्द पहुंचे। जयहिन्द ने भाई मोनू, नवीन बौंद व उनकी पूरी टीम का इस नेक काम के लिए बहुत धन्यवाद किया, क्योंकि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही होता। साथ ही जयहिन्द ने बताया कि यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान उन्होंने भी सौ से ज्यादा रक्तदान शिविर लगाए है। जयहिन्द ने देश, प्रदेश के हस्पतालों मे खून की कमी के हालात बताते हुए कहा कि समय पर खून न मिलने की कमी के कारण लाखो लोगो की मौत हो जाती है, लेकिन रक्तदान करने वाला एक व्यक्ति कम-से-कम चार लोगों की जान बचाता है। जो भी रक्तदान करता है हम उसे रक्तवीर भी बोल सकते है। जयहिन्द ने युवाओ का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि आप सब इसी तरह समाज कल्याण के कार्य करते रहिए, अगर आप जैसे लोग होंगे तो यह देश अपने आप सुधर जाएगा। जिस तरीके से शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जी के नाम पर यह रक्तदान शिविर लगाया गया है, हमारे क्रांतिकारियों को याद करने का इससे अच्छा तरीका कुछ नही हो सकता। इस अवसर पर मोनू, नवीन बौंद व पूरी टीम मौजूद रही।

नवीन जयहिंद ने उठाई हरियाणा पुलिसकर्मियों की मांगे, सरकार पर हुआ असर

नवीन जयहिंद ने उठाई हरियाणा पुलिसकर्मियों की मांगे, सरकार पर हुआ असर पुलिसकर्मियों को मिला तोहफा, डाइट अलाउंस में हुई बढ़ोतरी जयहिन्द सेना प्रमुख नवीन जयहिन्द पिछले काफी दिनो से हरियाणा पुलिस कर्मचारियों व हरियाणा पुलिस की रूकी भर्तियों को लेकर आवाज उठा रहे है व प्रदर्शन भी कर चुके है। आज फिर उन्होंने हरियाणा पुलिस के चल रहे ट्विटर ट्रेंड का समर्थन किया और ट्विट किये |जयहिंद द्वारा उठाई जा रही पुलिस कर्मचारियों की मांगो का सरकार पर असर भी हुआ जिसके चलते हरियाणा पुलिस कर्मियों की एक और मांग पूरी हुई | हरियाणा पुलिस कर्मचारियों के लिए जयहिंद द्वारा उठाई गई मांगों में जिला पुलिस कर्मचारियों की राशन मनी बढ़ाकर 600 रु से 1500 रु कर दी वही एचएपी/आईआरबी के जवानों के लिए 840 रु से बढ़ाकर 2100 रु राशन मनी कर दी जिसका पत्र जारी हो चुका हैं जो अप्रैल से ही मिलना शुरू हो जाएगा | हरियाणा पुलिसकर्मियों की प्रमुख मांगें जो नवीन जयहिंद ने उठाई - 1. पुलिस की ड्यूटी 24 घंटे की जगह 8 घंटे की जाए ताकि पुलिस कर्मचारी भी अपने परिवार को समय दे सके 2. हरियाणा पुलिस के कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर की जाए और बेसिक पे 35400 लागू की जाए 3. हरियाणा पुलिस के कर्मचारी अपराधियो को पकड़ने के लिए हमेशा अपनी जिंदगी और मौत दाव पर लगाए रहते हैं इसलिए रिस्क एलाउंस 10 हजार रु किया जाए 4. पुलिस कर्मचारियों को दिया जाने वाला 20 दिनो का ट्रेवलिंग एलाउंस (टीए) स्थाई रूप से सैलरी के साथ जोड़ा जाए ताकि कागज कार्यवाही का झंझट दूर हो 5. वर्तमान महगाई को देखते हुए पुलिस कर्मचारियों को दिया जाने वाला भत्ता 600 रु से बढ़ाकर 4000 रु किया जाए 5. कर्मचारियों को दी जाने वाली छुट्टियों का तरीका सरल होना चाहिए ताकि पुलिस कर्मचारियों को छुट्टी लेने के लिए धक्के ना खाने पड़े 6. पुलिस कर्मचारियों के लिए मेडिकल कैशलेश सुविधा जल्द से जल्द लागू की जाए आज सरकार ने हरियाणा पुलिस की एक मांग डाइट भत्ते को बढ़ा कर नया तोफहा दिया | इस पहले भी हरियाणा पुलिस को मिलने वाले वर्दी भत्ते और यात्रा भत्ते में बढ़ोतरी की थी | जयहिंद ने हरियाणा पुलिस कर्मियों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हरियाणा पुलिस कर्मियों से किये अपने वादों को पूरा करे। हरियाणा की बीजेपी सरकार ने सत्ता में आने से पहले अपने चुनावी घोषणा पत्र में हरियाणा पुलिस के कर्मचारियों को वेतन बढ़ाने का वादा किया था| जयहिंद ने कहा कि सरकार ये सराहनीय कदम है जो प्रदेश की सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों के भत्ते बढ़ाये जा रहे है | उम्मीद है कि सरकार पुलिसकर्मियों की बाकी मांगे भी जल्द पूरी करेगी | नये मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और डीजीपी शत्रुजीत कपूर के नेत्रत्व में पुलिसकर्मियों को एक और तोहफा मिला जिसका वे स्वागत करते है |

भारी बारिश और ओलावृष्टि ने किसान की फसल को किया बर्बाद

भारी बारिश और ओलावृष्टि ने किसान की फसल को किया बर्बाद सरकार मुआयना करवा जल्द जारी करें मुआवजा खुद नवीन जयहिंद ने अपने फेसबुक पर लाइव आकर दिखाया ओलावृष्टि का हाल जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद शनिवार को जब सोनीपत कार्यक्रम से लौट कर आ रहे थे तो उनका सामना भारी बारिश और ओलावृष्टि से हुआ । इस बेमौसमी बारिश और ओलों ने आम जन जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है । जयहिंद ने बयान जारी कर कहा कि इस बेमौसमी बारिश ने किसान की साल भर की मेहनत को बर्बाद कर दिया है । गेहूं और सरसों की फसल सबसे ज़्यादा इससे प्रभावित हुई है । एक किसान अपनी फ़सल को तिजौरी में भी नहीं रख सकता है । उसके बच्चों की स्कूल-कॉलेज की फ़ीस, घर- ख़र्च सहित अगली फसल के लिए खाद-बीज का ख़र्चा उसे इसी फसल से मिलता ।लेकिन इस बारिश और ओलों ने हज़ारों किसानों और उनके परिवारों के सपनों को तोड़ दिया है । जयहिंद ने कहा कि सरकार चुनाव की घोषणा से पहले किसानों को मुआवज़ा दे और जल्द से जल्द फसल बर्बादी का हवाई मुआयना करवायें । साथ ही जयहिंद ने प्रकृति में हो रहे बदलाव पर कहा कि इस तरह की बेमौसमी बारिश और बदलते मोसम के लिए कहीं न कहीं हम ख़ुद ज़िम्मेदार है । पेड़ लगाने की बजाए पेड़ काट रहे है और हर प्रदूषण को बढ़ावा दे रहे है । मानव विकास और हर प्रकार की सुख सुविधा पर तो पूरा ध्यान दे रहे है लेकिन बिगड़ते प्रकृति सन्तुलन को रोकने के किए कुछ नहीं कर रहे है । हम कुदरत की वजह से है न की कुदरत हमारी वजह से ।

जुलाना में प्राध्यापक के रिटायरमेंट समारोह में पहुंचें जयहिंद

जुलाना में प्राध्यापक के रिटायरमेंट समारोह में पहुंचें जयहिंद जींद में पानी की सबसे ज्यादा कमी है और जनता पी रही जहरीला पानी- जयहिंद सरकार गाय के अंतिम संस्कार की करें उचित व्यवस्था, गौमाता का न होने अपमान - जयहिंद जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद जुलाना मे हिंदू वरिष्ठ विद्यालय में प्राध्यापक त्रिलोकनाथ शास्त्री जी के सेवानिवृत्ति के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचें। जयहिंद ने त्रिलोक शर्मा को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन का बहुत बड़ा हिस्सा शिक्षा को दिया और आगे भी इसी तरह शिक्षा को आधार बना बच्चों के लिए प्ररेणदायी बने । इसी में बॉक्स - जयहिंद वही पत्रकारों द्वारा SYL पर पूछे सवाल पर कहा कि SYL हरियाणा का हक ये हम नहीं सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है । अपना हक लेना न्याय की बात है निष्पक्षता की बात है । वे हरियाणा के विधायकों से हरियाणा की जनता की बात रखने की कह रहे है। जयहिंद ने कहा कि जींद में आज पानी की सबसे ज्यादा कमी है । आज जुलाना से कई लोग उनसे मिलने आए और गंदे पानी की समस्या उनके सामने रखी। विधायक अपनी विधानसभा क्षेत्र के घरों में आ रहा पानी को चेक करवाए उन्हे पानी के जहरीलेपन का पता चल जायेगा। जयहिंद ने किसान नेताओं को भी घेरते हुए कहा कि वे किसानों के साथ , MSP किसान का हक है लेकिन फसल उगाने के लिए पानी चाहिए । हरियाणा के किसानों की 10 लाख एकड़ जमीन बंजर पड़ी है वो इन किसान नेताओं को दिखाई नहीं दे रही क्या। आज ये किसान नेता हरियाणा के किसानों और ढाई करोड़ जनता के हक की बात आई तो एक शब्द नहीं बोल पा रहे हैं। जयहिंद ने वही गौ हत्या पर भी कहा कि गौ माता के शव का अपमान भी पाप से कम नहीं। जब गाय की हड्डियों का बिज़नेस किया जा रहा है तो इंसानों की हड्डियाँ भी सरकार बेचना शुरू कर दे । जो गौशला के नाम पर, गाय के चारे के नाम पर, गाय के शव के नाम पर व्यापार कर रहे है वे पाप के भागीदार है । सरकार गाय के शव का अपमान न करे और गाय के अंतिम संस्कार की उचित व्यवस्था करें

लोग पूछे अपने MP, MLA से क्यों नहीं बोलते SYL पर ; नवीन जयहिंद

लोग पूछे अपने MP, MLA से क्यों नहीं बोलते SYL पर ; नवीन जयहिंद विधानसभा में SYL को लेकर नवीन जयहिंद करने गए सवाल पुलिस ने किया गिरफ्तार जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद आज चंडीगढ़ विधानसभा में SYL का मुद्दा उठाने के लिए पहुंचे इस मौके पर नवीन जयहिंद और सोनू मलिक मोखरा हाथों में SYL के बैनर और विधायकों के लिए सवालों का पर्चा लेकर निकले थे लेकिन पुलिस ने हरियाणा विधानसभा में पहुंचने से पहले नवीन जयहिंद व सोनू मलिक मोखरा को गिरफ्तार कर चंडीगढ़ सेक्टर 3 के थाने में ले गए। जयहिंद ने पत्रकारों के सामने प्रदेश की जनता का सवाल रखते हुए कहा कि विधानसभा में 90 विधायक है लेकीन कोई भी एक शब्द नहीं बोल रहा है । यहां तक कोई भी किसान नेता राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चूरूणी सहित तमाम किसान नेता हरियाणा के हक SYL पर नहीं बोल रहे है । साथ ही जयहिंद ने कहा कि जो हरियाणा के हक़ की बात नहीं करेगा वो हरियाणा का ग़द्दार है । जयहिंद ने हरियाणा के सभी पक्ष-विपक्ष व निर्दलीय विधायकों से पूछा कि SYL के मुद्दे पर क्यों नहीं बोल रहे है | अपना पक्ष क्यों नहीं रख पा रहे है | IAS की परीक्षा का सवाल है जो जवाब नहीं दे पा रहे है | क्या आप सभी को हरियाणा की 60 % जनता गन्दा पानी पीती हुई नजर नहीं आ रही है | क्या आपको हरियाणा के किसानों की 10 लाख एकड़ बंजर पड़ी जमींन नजर नहीं आ रही है | गंदे पानी की वजह से गावों में माताएं-बहनें-बुर्जुग और बच्चे न जाने कितनी गंभीर बिमारियों से ग्रस्त हो रहे है | युवा उम्र से पहले बूढ़े हो रहे है | गर्मियों में तो पशुओं को पानी पिलाने के लिए और घर के लिए कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है | क्या ये जनता आपकी नहीं है? क्या इस दुखयारी जनता व किसानों के प्रति आपका कोई कर्त्यव्य नहीं है ? क्या वोटों की राजनीति के लिए इस जनता को इस्तेमाल किया जायेगा ? क्या प्रदेश के हक़ के लिए कोई भी विधायक विधानसभा में एक शब्द नहीं बोलेगा ? क्या SYL का हक़ हरियाणा का हक़ नहीं है ? क्या सुप्रीम कोर्ट का आदेश SYL पर लागू नहीं होना चाहिए ? क्या सभी पार्टियों के विधायक एक जुट होकर विधानसभा में SYL पर बजट सत्र में एक दिन स्पेशल चर्चा नहीं कर सकते ? क्या प्रदेश की जनता इसी तरह से पानी के लिए तरसती रहेगी ? गंदे पानी की वजह से कैंसर, पीलिया,हैजा, थायरॉइड, किडनी ख़राब, पेट की बीमियारियाँ, गंजापन, चर्म रोग सहित कई लाइलाज बीमारियों से प्रदेश की जनता ग्रस्त हो रही है । जयहिंद ने साथ ही माँग रखी कि सभी विधायक और सांसद अपने इलाक़े के घरों में आ रहे पानी का टीडीएस चेक करवाये, इन्हें सच्चाई का पता चल जाएगा कि हरियाणा की जनता कितना ज़हरीला पानी पी रही है । प्रदेश की जनता इस सभी सवालों का जवाब अपने सभी जनप्रतिनिधियों से मांग रही है | प्रदेश की जनता ने इन सभी को चुन कर विधानसभा भेजा है अब इन सब की जिम्मेदारी बनती है कि अपनी जिम्मेदारी निभाए और प्रदेश के हक़ आवाज उठाये प्रदेश की जनता के लिए SYL नहर का निर्माण क्यों जरूरी है- 1. हरियाणा के लोग बड़े भाई पंजाब से भीख नहीं अपना हक़ मांग रहे है। 2. पंजाब से पानी पकिस्तान जा रहा है लेकिन हरियाणा को नहीं दिया जा रहा ऐसा क्यों.? 3. हरियाणा के 22 जिलों में से 17 जिलो में जहरीला पानी पी रहे है हरियाणा के लोग। 4. पानी की वजह से हरियाणा की 10 लाख एकड़ खेती की जमीन बंजर पड़ी है। 5. पिछले 42 साल से SYL का पानी हरियाणा को नहीं मिलने से 60% जनता को शुद्ध पीने का पानी भी नहीं मिल रहा। 6. अशुद्ध जल पीने के कारण इंसानों और पशुओं में कई तरह की लाईलाज बीमारियाँ बढ़ रही है जैसे सफ़ेद बाल हो रहे है और गंजे हो रहे है जल्दी। 7. 80% हरियाणा के गाँवों में भूमिगत जलस्तर (चौवा) एक हजार फ़ीट निचे जा चुका है जिसके कारण किसानों को खेती व आम जनता को पानी की समस्या हो रही है। 8. अगर SYL का पानी हरियाणा को मिल जाए तो 40 लाख टन अनाज किसान हर साल उगाकर जनता का पेट भर सकते है।

संत रविदास जी ने कहा था जो समाज के लिए जिएगा वही 100 साल जिएगा : नवीन जयहिंद

संत रविदास जी ने कहा था जो समाज के लिए जिएगा वही 100 साल जिएगा : नवीन जयहिंद जाति जन्म से नहीं कर्म से होती है: नवीन जयहिंद बीते शनिवार रोहतक के मोखरा गांव में संत परंपरा के महान योगी और परम ज्ञानी संत शिरोमणि रविदास जी की 647वीं जयंती के उपलक्ष्य में समारोह आयोजित किया गया जिसमे जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया । जयहिंद ने अपने संबोधन में कहा कि जो निस्वार्थ भाव से समाज की भलाई के लिए काम करेगा इतिहास उसे ही याद रखता है । हमें संत रविदास जी की विचारधारा से प्रेरणा लेनी होगी और समाज के भले के लिए काम करना होगा । जयहिंद ने कहा कि संत-महात्मा और क्रांतिकारियों की कोई जात-बिरादरी नहीं होती है । आज के दिन जो समाज पढ़ेगा-लिखेगा और संघर्ष करेगा वही आगे बढ़ेगा । जाति कर्म से बनती है न कि जन्म से नहीं । जयहिंद ने मन चंगा तो कटौती में गंगा कहावत का ज़िक्र करते हुए कहा कि जब मन साफ़ होता है तो इंसान ग़रीबी में भी सुख चैन और लंबा जीवन जी लेता है । जयहिंद ने युवाओं के लिए भी कहा कि आज के युवा में सामाजिक चेतना होना ज़रूरी है जो उसे हक़ -अधिकार और न्याय के लिए संघर्ष की प्रेरणा दे और निष्पक्ष बात कहने से कभी पीछे न हटे ।

हरियाणा प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पंडित भगवत दयाल शर्मा जी की 31वीं पुण्यतिथि पर बेरी पहुंचे: नवीन जयहिन्द

हरियाणा प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पंडित भगवत दयाल शर्मा जी की 31वीं पुण्यतिथि पर बेरी पहुंचे: नवीन जयहिन्द पंडित भगवत दयाल शर्मा जी की मुख्यमंत्री होने से भी बड़ी पहचान यह थी की वें एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे : नवीन जयहिंद झज्जर । बीते वीरवार 22 फरवरी को जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिन्द महान स्वतंत्रता सेनानी व हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री पंड़ित भगवत दयाल शर्मा जी की 31वीं पुण्यतिथि पर बेरी(झज्जर) में स्थित पंडित भगवत दयाल शर्मा पार्क पहुंचे जहाँ उन्होंने पंडित भगवत दयाल शर्मा जी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसके बाद जयहिन्द ने सभा को सम्बोधित किया पंडित भगवत दयाल शर्मा जी की मुख्यमंत्री से भी बड़ी पहचान यह थी कि वे एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे। इसके साथ वे राज्यपाल भी रह चुके थे। पंडित भगवत दयाल शर्मा जी की पुण्यतिथि पर बच्चो ने योगा व गायकी की प्रदर्शनी भी की, जिनका नवीन जयहिन्द ने 1100 रुपए देकर मान-सम्मान किया। पंडित भगवत दयाल शर्मा जी एक स्वाभिमानी और समाज के हक़ की लड़ाई लड़ने वाले व्यक्ति थे । वे जिस सम्मान के हक़दार है वो उन्हें न तो समाज से मिला और न ही किसी सरकार से । आज समाज की ज़िम्मेदारी बनती है कि व्यक्ति ने अपना पूरा जीवन समाज और देश के लिए संघर्ष में बिता दिया उसे कम से कम एक दिन याद कर सम्मान दे सके । जयहिंद ने कहा कि आज समाज को उनके विचारों को अपनाना चाहिए । संघर्ष से पीछे नहीं हटने वाले पंडित जी हमेशा हक़ के लड़ने वाले थे । किसी राजनेता के सामने हाथ जोड़ने से समाज का भला नहीं होगा । आज संघर्ष के साथ खड़े होने वाले बहुत कम लोग बचे है । आज समाज के किए संघर्ष करने वाले लोगों की ज़रूरत है ।

विधानसभा सेशन में SYL के मुद्दे पर एक दिन हो चर्चा - जयहिंद

विधानसभा सेशन में SYL के मुद्दे पर एक दिन हो चर्चा - जयहिंद* *विधानसभा में पक्ष -विपक्ष दल के विधायक SYL पर करें अपनी स्तिथि स्पष्ट -जयहिंद* *SYL का पानी लाने वाले को दिया जाएगा 1- 1 लाख का ईनाम -जयहिंद* *राजनेता और किसान नेता SYL अपना रुख स्पष्ट करें -जयहिंद* *हरियाणा की ढ़ाई करोड़ जनता के लिए न्याय मांगने जायेंगे सुप्रीम कोर्ट - जयहिंद* बीते रविवार रोहतक राजीव गांधी स्टेडियम के सामने सेक्टर 6 टैंट से जयहिंद सेना प्रमुख डॉ नवीन जयहिंद ने SYL को लेकर साथियों के साथ मीटिंग और प्रेसवार्ता की। पत्रकारों से बातचीत में नवीन जयहिंद ने कहा कि आज कोई भी SYL के मुद्दे पर बात नही कर रहा वो चाहे कोई नेता ,राजनेता, किसान नेता हो। चाहे कोई भी हो SYL की जो बात नही कर रहा वो हरियाणा का गद्दार है । जयहिंद ने SYL के पानी लाने पर “पहले आओ पहले पाओ” का नारा देते हुए नवीन जयहिंद ने कहा जो भी नेता, मंत्री, मुख्य्मंत्री SYL नहर निर्माण की बात करेगा उन्हें वो 1 लाख का इनाम देंगे, साथ ही जयहिंद ने कहा अगर SYL नहर निर्माण हो जाता है तो वो उस इनाम को बड़ा कर 11 लाख कर देगें और पूरे हरियाणा की जनता का भंडारा करेंगे । जयहिंद ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, किसान नेता राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चढ़ुनी सहित तमाम नेता और मंत्री सिर्फ़ इतना कह दे कि सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला लागू होना चाहिए और SYL नहर का निर्माण होना चाहिए वे एक लाख रुपये इनाम देनेको तैयार है । पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए जयहिंद ने कहा 20 फ़रवरी से हरियाणा का विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है और वो अपनी मांग को लेकर विधानसभा में जायेंगे और हर मंत्री से सवाल पूछेंगे । प्रदेश में 90 विधायक और 15 सांसद है न तो संसद में और न ही विधानसभा में हरियाणा के हक़ की आवाज़ उठा रहे है । बीजेपी के तो मैनिफेस्टो में भी SyL नहर के निर्माण और सुप्रीम कोर्ट में हरियाणा की मजबूत पैरवी रखने का ज़िक्र है। SYL कोई राजनीतिक नहीं न्यायिक मुद्दा है । जयहिंद ने कहा कि सरकारी आँकड़ों के मुताबिक़ हरियाणा के 10 लाख एकड़ ज़मीन पानी की कमी के कारण बंजर पड़ी है और इस ज़मीन पर 40 लाख टन अनाज पैदा किया जा सकता है । 70% हरियाणा के लोग जहरीला पानी पी रहे हैं जिसके कारण हरियाणा के लोगो को अलग अलग बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है । गावों में गर्मियों में पानी के लिए पशु और आम जनता दोनों तरस रहे होते है । पानी पर किसी एक का हक़ नहीं है और न किसी एक बिरादरी को पानी चाहिए । साफ़ पानी तो सबकी आधारभूत ज़रूरत है । 36 बिरादरी को पानी चाहिए । साथ ही जयहिंद ने SYL नहर निर्माण को लेकर पत्रकार साथियों और जो भी सोशल मीडिया के जरिए सवाल उठा सके है उन सब से अपिल की वो SYL को लेकर जरूर आवाज उठाए, पानी किसी एक की जरूरत नही पानी सभी को चाइए नवीन जयहिंद ने मटका फोड़ प्रर्दशन का जिक्र करते हुए कहा जो पार्टियाँ बरसाती मेढ़को की तरह आते है और सिर्फ राजनीति करते है अगर SYL की बात नही करते और मटका फोड़ प्रदर्शन करते है तो उनके मटके फोड़ प्रदर्शन हम करेंगे । वही नवीन जयहिंद ने सुप्रीम कोर्ट ने नाम एक पत्र भी लिखा जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से SYL नहर के निर्माण और हरियाणा को अपने हक़ का पानी दिलाने के मामले में हस्तक्षेप की बात कही । जयहिंद ने लिखा कि हरियाणा की जनता SYL के मुद्दे पर न्याय की बांट जौह रही है । पंजाब और हरियाणा की सरकार वार्ताओं से आगे नहीं बढ़ पा रही है। इसी में बॉक्स नवीन जयहिंद ने किसान आंदोलन पर पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि MSP का समर्थन करते और आंदोलन के साथ है लेकिन शांतिपूर्ण आंदोलन के पक्ष में है । नुक़सान किसी का भी हो भुगतना निर्दोष जनता को करना पड़ता है

Find Us on Facebook