Search

Press Note

बधाई हो मुख्यमंत्री सैनी साहब! 25000 युवाओं को जॉइन करवा कर ही शपथ ले अपना वायदा पूरा करे - जयहिंद

रोहतक: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की जंग खत्म हो गई और बीते मंगलवार हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हुए जिसमे बीजेपी ने जीत हासिल की । नवीन जयहिंद ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को शुभकामनाएं देते हुए 25 हज़ार बेरोजगार युवाओं की ज्वाइनिंग को याद दिलाया। जिसमे जयहिंद ने बताया की मुख्यमंत्री जी ने कहा था की वो मुख्य्मंत्री पद की शपथ बाद में लेंगे पहले 25 हज़ार बेरोजगार युवाओं की ज्वाइनिंग देंगे । जयहिंद ने कहा की हार जीत तो होती ही है हारे हुए मन न हारे, जनता के लिए संघर्ष करे और जीते हुए जनता की सेवा करे वही जयहिंद ने आम आदमी पार्टी का जिक्र करते हुए कहा की दिल्ली के पूर्व मुख्य्मंत्री जो अभी जेल से बाहर आएं थे और हरियाणा विधानसभा में चुनाव प्रचार कर रहें थे और दावा कर रहें थे की अगर हरियाणा की जनता चुनाव में उन्हें हरा देती है तो वो मान लेंगे की वो हरियाणा के लाल नही दारु के दलाल है अब हरियाणा की जनता ने उन्हे जवाब दे दिया।

मैने सरकार से सवाल करने व जनता की लड़ाई लड़ने के लिए वोट डाला है – नवीन जयहिन्द

जैसा कि आप सभी जानते है की बीते शनिवार 5 अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा चुनाव की वोटिंग हुई। जयहिन्द सेना सुप्रीमो नवीन जयहिन्द भी अपना वोट डालने अपने गांव भैंसरू कलां जो की गढ़ी सांपला किलोई हल्के में पड़ता है में गए और मतदान किया। जयहिन्द ने बताया की उन्होंने सरकार से करने व जनता की लड़ाई और अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए वोट डाला है क्योंकि जो वोट नही डालता उसे सरकार पर सवाल उठने का कोई हक नही होता। जयहिन्द ने मतदाताओं को संदेश देते हुए कहा की शांतिपूर्वक तरीके से ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। ताकि जो भी आपका विधायक, सीएम या सरकार बनेगी उनसे आपका समस्याओ को लेकर सवाल पूछने का आपका अधिकार ओर ज्यादा मजबूत होगा। जयहिन्द ने बताया की मतदान को लेकर आपस में लड़ाई करना एक मूर्खतापूर्ण कार्य है। क्योंकि कोई नेता किसी का नही होता। राजनीति के चक्कर में आपसी भाईचारा खराब ना करें।

कोई सीएम सरकार बने जयहिंद जनता के लिए सड़क पर संघर्ष करेंगे

रोहतक । तकरीबन 7 साल पहले हरियाणा दौरे पर आए देश के गृह मंत्री अमित शाह से नवीन जयहिन्द ने हरियाणा की समस्याओं जैसे किसानों के मुआवजे, बेरोजगारी, नशा व कानून व्यवस्था सम्बंधित कुछ सवाल किए थे। जिसे लेकर पुलिस ने जयहिन्द व उनके साथियों पर काले झंडे दिखाने, रास्ता रोकने व मरा हुआ सांड फेंकने जैसे आराेप लगा दिए। जिसे लेकर वीरवार 3 अक्टूबर 2024 को नवीन जयहिन्द रोहतक कोर्ट में पेश हुए, जिसमे पुलिस की गवाही होनी थी लेकिन वर्क सस्पैंड होने के कारण नही हुई कोर्ट ने अगली तारीख़ जनवरी 2025 की दी पत्रकारों द्वारा जयहिंद को किस पार्टी को समर्थन देने और वोट डालने को लेकर किए सवाल का जवाब देते हुए जयहिंद ने कहा जनता वोट पार्टी को नही उस नेता को करो जो सुख दुःख में साथ खड़ा रहे है और अपना मान सम्मान जिन्दा रख कर जनता के काम लिए करे जयहिंद ने पार्टियों द्वारा जारी किए घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा की सिर्फ बोलने से कुछ नही होगा पार्टियां तारीख़ बताएं जो घोषणाएं पार्टियों ने की है वो जनता को कब मिलेगी नही तो कोई भी सरकार, मंत्री मुख्यमंत्री बने जयहिंद जनता के मुद्दे उठाने के लिए सड़क पर ही मिलेंगा जयहिंद ने जनता से अपील की की चुनाव का माहौल है नशे से दूर रहे है और जो शराब व अन्य नशे के जो समान है उनको किसी पार्टियों से न ले ओर अपने दूध घी का सेवन करे साथ ही जयहिंद कहा ने कहा जनता वोट डालने जरूर जाएं और कोई नेता पार्टी पसंद न आएं तो चाहे नोटा पर ही वोट डाल कर आए लेकिन वोट जरुर करे। इस दौरान नवीन जयहिंद ने कहा कि हमारी हर 15 दिन के बाद कोर्ट की तारीखें लगती है क्या हरियाणा में कोई और कोई है जिस पर आंदोलनों के केस हो और वो तारीखों पर आता हो जयहिन्द के साथ , शोएब आलम, अनूप संधू, संदीप, एडवोकेट गौरव भारती, उपस्थित रहे। इसके साथ ही जयहिंद ने प्रदेश वासियों को नवरात्रों की शुभकामनाएं दी और माता रानी से सभी के अच्छे स्वाथ्य की प्रार्थना की

नेताओ के घर के दरवाज़े बेरोजगारों के लिए बंद इस लिए पहुंच रहे है तम्बू में – जयहिंद

रोहतक – हरियाणा में चुनावी माहौल के बीच बीते मंगलवार पूरे हरियाणा से सैंकड़ों फायर ऑपरेटर बिना कपड़ो के (अर्ध नग्न) होकर अपनी समस्या को लेकर जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद के तम्बू में पहुंचे और आपनी आप बीती पीड़ा बताई। बेरोजगार युवाओं ने बताया कि वो दो पेपर क्लियर कर चुके है जिसमे उनका सीईटी और मुख्य सीईटी भी हो चूका है साथ ही वे फिजिकल भी क्लियर कर चुके है इसके बाद भी दर बदर की ठोकरें खानी पड़ रही है युवा अपनी ज्वाइनिंग के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी से भी मिल चुके है मुख्यमंत्री यह कह कर टाल देते है की आपके काम को करेगें लेकिन कब करेगे तारीख़ नही बताते । वही जब विपक्ष के पास जाते है तो वह भी ऐसे ही टाल देते है युवाओं ने बताया की वो एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत सिंह से भी मुलाक़ात कर चुके है बेरोजगार यूवाओ ने जयहिंद को अपनी पीड़ा बताते हुए कहा की चैयरमैन का कहना है की वो युवाओं को बूढ़े कर देंगे लेकीन ज्वाइनिंग नही देंगे जयहिंद ने बताया की ये किसी एक बेरोजगार युवा का मामला नही है इससे सैकड़ो युवा प्रभावित हो रहे हैं जयहिंद ने बताया की सरकार ने 2 हज़ार वेकेंसी निकाली थी 1200 युवा क्वालीफाई कर चुके है और सभी की लिस्ट जारी कर दी थी 800 युवाओं की ज्वाइनिंग रोक दी गई जिसके बाद फायर ऑपरेटर युवाओं ने सड़क पर उतरकर 2 दिन यात्राएं भी निकाली थी बेरोजगार फायर ऑपरेटर युवाओं ने जयहिंद को बताया की सरकार की तरफ से आदेश आए थे की वो आपने आपने संस्थान से ख़ुद जाकर वेरिफिकेशन करवा कर लाए जबकी वेरिफिकेशन करवाने का काम सरकार का होता है इसके बाद अब ज्वाइनिंग को अंडर प्रोसेस का नाम दे कर टाल रहे है और इस मामले को 7 से 8 महीने हो चुके है पीड़ित बेरोजगार युवाओं ने जयहिंद को बताया की उन्हें कहा जा रहा है की डिप्मोला फर्जी है संस्थान फर्जी है युवाओं का कहना की अगर डिप्लोमा और कोई भी डॉक्यूमेंट फर्जी है तो हमें जेल में डाल दो। इसके साथ ही जो युवा एमडीयू से भी बीटेक फायर कर रहे है उनको भी रिजेक्ट कर रहें है और इसके साथ ही ऐसे ऐसे संस्थानों को मान्य किया गया है जहा प्रैक्टिकल होता ही नही ओर जबकि फायर का काम प्रैक्टिकल ही होता है जयहिंद ने बताया की ये फायर ऑपरेटर ही है जो अपनी जान जोखिम में डालकर लोगो को बचाते है। जब किसी की दुकान , मकान महोल्ले , शहर में आग लगती है तब फायर मैन ही होते है जो अपनी जान की परवाह करे बिना लोगो की सेवा में खड़े रहते है इसी बीच जयहिंद ने मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी से अपील करते हुए कहा की ये जॉइनिंग चुनाव आयोग की गाईड लाइन के बीच मे भी नही है लोकसभा चुनाव के समय जब आचार संहिता लगी थी उस समय भी ज्वाइनिंग करवाई गई थी तो अब भी सरकार ज्वाइनिंग करवा सकती है।तो फिर क्यों ज्वाइनिंग को रोका जा रहा है वही जयहिंद ने कहा की अगर फायर ऑपरेटर की ज्वाइनिंग जल्द से जल्द नही हुई तो वो इन युवाओं के साथ सोटा लेकर सड़क पर उतरेंगे जयहिंद ने कहा की आज वो युवा अपनी ज्वाइनिंग के लिए दर दर की ठोकरें खा रहे है जो दो दो पेपर दे चुके है कोई फिर भी ज्वाइनिंग नही हो रही ओर न ही कोई पक्ष और विपक्ष सुनने वाला है । जयहिंद ने कहा की पार्टियों ने जो आपने मैनिफेस्टो में 2 लाख नोकरियां देने की बात कही हैं वो पार्टियां अब कहा है ये युवा नही दिख रहे क्या। ओर जब बेरोजगारो की कोई सुनने वाला नहीं तो किस चीज के एमएलए ,मंत्री मुख्यमंत्री है

जयहिन्द का चुनावी जागरूकता अभियान

रोहतक – बीते शनिवार जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद ने चुनाव को लेकर रोहतक तंबू में प्रेसवार्ता करी जिसमे जयहिंद ने बताया की हरियाणा में वो एक कैंपेन चलाने जा रहे है ( जागो जनता जागो ) इसको जागो हरियाणा जागो भी नाम दिया जा सकता है इस में जयहिंद ने कहा की ये मुहीम उनके निजी किसी काम के लिए नही है और न ही वो चुनाव लड़ रहे है । जयहिंद ने कहा की उनका सिर्फ एक ही लक्ष्य है की जानता जागे और आपने हक के लिए नेताओ पर सवाल दागे। जयहिंद ने कहा की हो सकता है इस मुहिम के बाद सारी पार्टियां उन्हें गलत बोलेगी और अभद्र टिप्पणी भी करेगी लेकिन उससे कोई फर्क नही पड़ता मुहिम चलाने का लक्ष्य है पार्टियां और नेता जनता को बेवकूफ न बना सके । जयहिंद ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया की उनके कुछ सवाल है पार्टियों और नेताओ से । जयहिंद ने कांग्रेस - बीजेपी के मैनिफेस्टो को मीडिया के सामने दिखाया जिसमे कांग्रेस पार्टी ने अपने मैनिफेस्टो में महिलाओं को शक्ति हर महीने 2000 रुपए और 500 रुपए गैस सिलेंडर की बात कही तो वही बीजेपी ने महिला शक्ति के लिए 2100 रुपए महीने की बात कही इस पर जयहिंद ने कहा की जागो जनता जागो और नेताओ से तारिख मांगो का उद्देश्य यही है की नेताओ तारिख बताओ हरियाणा की महिलाओं को किस तारिख से महिला शक्ति के 2000 रूपए और 2100 रूपए मिलेंगे और महिलाओं को मिलेंगे बीपीएल वाली महिला को मिलेंगे गांव मे रहने वाली महिला को मिलेंगे या शहर में रहने वाली महिला को मिलेंगे । किस किस महिला को मिलेंगे ये सुनिश्चित करे पार्टियां। इसी में जयहिंद ने कहा की अगर महिलाओ को 2100 रूपए और 2000 रूपए देने की बात कर रहे है तो पुरुषो को नही और महिलाओं की इतनी ही सोचती है तो 33% रिजर्वेशन महिलाओ का है तो कौनसी राष्टीय पार्टियो ने महिलाओ को टिकट दे दी । जयहिंद वही बेरोजगारो के मुद्दे पर कहा कि दूसरी चीज कांग्रेस और बीजेपी ने 2 लाख नौकरियां देने की बात अपने मैनिफेस्टो में डाली तो ये 2 लाख नौकरियां किस तारिख तक मिलेंगे और साथ ही जयहिंद ने कहा की वो 25000 बेरोजगार जिन्होंने अभी अपनी जोइनिंग के लिए आंदोलन भी करे थे उनके बारे में कुछ भी नही लिखा और 25000 वो बेरोजगार जो पेपर दे रहे है उनके बारे मे भी कुछ नही लिख रखा तो ये 25000+25000 =50,000 बेरोजगार युवा कहाँ जाएंगे इनके बारे मे क्यो नही लिखा CET क्यूलीफाइड होगा या नहीं होगा उसका भी कोई जिक्र नहीं किया । इसी में ही मैनिफेस्टो में नशा मुक्त हरियाणा की बात कही गई है इस पर जयहिंद ने कहा की किनसे नशा मुक्त हरियाणा की बात कर रही है पार्टीया तो क्या शराब नशा नही है? क्या शराब के ठेके बंद होंगे? और अगर शराब नशा नही है तो क्या सुल्फा , गंजा के ठेके खोले जाएंगे । इसी में बीजेपी के मैनिफेस्टो में IMT खरखोदा में 50,000 नौकरियां देने की बात कही गई है जयहिंद ने कहा की हरियाणा जानना चाहता है ये किस तारिख को मिलेगी इसी में कांग्रेस पार्टी ने मैनिफेस्टो में डाला है की सामाजिक सुरक्षा को बाल जिसमे 6000 बुढ़ापा पेंशन, 6000 दिव्यांग पेंशन,6000 विधवा पेंशन। इसकी भी कोई तारीख़ नही बताई गईं । वही बीजेपी ने कहा की वो साइंटिफिक तरीके से वृद्धि करेगें। इसी में जयहिंद ने कहा की तारीख़ बताएं खाली लिखने से कुछ नही होगा। इसी बीच जयहिंद ने पार्टियों को चेताते हुए कहा की सरकार का फूफा 104 साल के दादा दूलीचंद जिंदा है उन्होंने सरकार के खिलाफ मोर्चा निकाला था जिसके कारण लाखो बुजुर्गो, विधवाओं, दिव्यांगो की पेंशन बनी थीं उनको लेकर कब दफ़्तर में आए । इसी में जयहिंद ने कहा की मैनिफेस्टो में 300 यूनिट बिजली फ्री की बात कही गई है तो यह सब के लिए है या किसी अन्य जात बिरादरी के लिए है और अगर बिजली 300 की बजाय 310 आता है तो बिल 10 का लिया जायेगा या 310 का बिल लिया जायेगा? इसी में 25 लाख तक के मुफ्त इलाज की जो बात कही गई है वो कौनसे हॉस्पिटल और किस जहा होगा और किस का होगा? क्योंकि पीछे भी ये वादे किए गए थे आयुष्मान कार्ड के फ्री इलाज लेकिन जनता को कोई राहत नहीं मिली और ऐसे से परेशान होती रही । जयहिंद ने बताया की कांग्रेस ने कहा की गरीबों को छत और 100 गज का प्लाट साथ ही 3.5 लाख की लागत से 2 कमरों का मकान । वही बीजेपी कहा की वो 5 लाख घर बनायेगी लेकिन कब होगा किसी ने कोई जिक्र नहीं किया जनता तारीख़ जानना चाहती है इसी में ही जयहिंद ने बताया की जैसे की बीजेपी ने आपने मैनिफेस्टो में डाला ही की वो कॉलेज जाने वाला छात्र को स्कूटी देंगे तो कितनी छात्र को स्कूटी देंगे इसका भी कोई जिक्र नहीं किया इसी में ही जयहिंद ने कहा की जब आज के समय में लड़का और लड़की एक समान है तो लकड़ो के लिए स्कूटी क्यों नही उनके लिए पार्टियां साईकिल ही दे देती इसी में जयहिंद ने कहा की पार्टियां ये भी बताएं हर लड़की को स्कूटी मिलेगी या अन्य किसी को । एक डिस्ट्रिक्ट को मिलेगी क्या पार्टिया ऐसा तो नहीं करेगी की एक डिस्टिक में एक लड़की को स्कूटी ऐसे तो हम भी 20 स्कूटी दे देंगे तो पार्टीय ये बताएं कोसी लड़की और कब स्कूटी दी जाएगी इसी में बीजेपी में मैनिफेस्टो में लिखी बात छोटी पिछड़ी समाज की जातियों (36 बिरादरी) के लिए पर्याप्त बजट के साथ कल्याण बोर्ड बनाया जायेगा का इस में जयहिंद ने कहा की सबसे पहले तो जो ये छोटी पिछड़ी समाज की बात पर कटास करते हुऐ कहा की हरियाणा में 36 बिरादरी बोली जाती है जिसमे सब आते है तो छोटी पिछड़ी समाज का क्या मतलब बनता है इसके साथ ही जयहिंद ने कहा की जो पर्याप्त बजट कल्याण बोर्ड की बात कही गई है कितना बजट? इसी में जयहिंद ने आम आदमी पार्टी को मैनिफेस्टो दिखाते हुए कहा की जिस तरह आम आदमी पार्टी ने नाम डाला है की वो आ रहा है हरियाणा में बदलाव लाने। जयहिंद ने कहा की हरियाणा में चुनावी दौर चल रहा है तो अरविन्द केजरीवाल आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री के तौर पर आ रहे है और जानता से अपील कर रहे है की जानता अगर मानती है की वो दारु के दलाल नही है तो उन्हें वोट देंगे नही तो वो मान लेंगे की वो दारु के दलाल है इसी के साथ ही जयहिंद ने कहा की हरियाणा में जो रांडे ( जिनकी शादी नही हुई) उनका पार्टियों ने कही कोई जिक्र नहीं कर रखा है जयहिंद ने ओम प्रकाश धनखड़ जी के बयान याद दिलाते हुए कहा की उन्होंने चुनाव के समय कहा था की एक बार सरकार बनवा दो सब की शादी करवा देंगे तो धनखड़ साहब बताए कितनो की शादी करवादी इसमें जयहिंद ने कहा की रंडा पेंशन भी होनी चहिए और वो 6000 नही 11000 रुपये की मानतान होनी चहिए । इसी में जयहिंद ने कहा जो दूसरे राज्यों में शादी करते है इनको सरकार 1 लाख रूपए दे। साथ ही जयहिंद ने syl पर सवाल करते हुऐ कहा की अगर अरविन्द केजरीवाल अपने आप को हरियाणा का लाल बोलते है तो हरियाणा के हक syl को क्यू नही लाते है आज हरियाणा की 70% जानता गंदा पानी पी है और अनेकों बीमारियों का सामना कर रही है ।

गऊ माता के लिए केस और जेल दोनों के लिए तैयार -जयहिंद

रोहतक – रोहतक कोर्ट में शुक्रवार को जयहिंद सेना के प्रमुख नवीन जयहिंद पेश हुए। उन्होंने गायों के चारे के लिए खुट्टा गाड़ अभियान के दौरान उस वक्त के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की कोठी के बाहर खूंटा गाड़ कर गाय बांधी थी। उसका केस चल रहा है। जिसकी सुनवाई हुई। अब अगली सुनवाई नवंबर 2024 में होगी। इस दौरान कोर्ट में गौरव भारती, एडवोकेट मदनलाल नवीन जयहिंद की अगुवाई करने के लिए मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वे कोर्ट की तारीखों से डरने वाले नहीं हैं। क्योंकि उनके खिलाफ कोई गलत काम के केस नहीं हैं, बल्कि गौ माता के चारे व उनके आवास के लिए आवाज उठाने के आंदोलन का केस हैं। जयहिंद ने कहा कि आप देख सकते है कि कैसे सड़को पर गौ माता कचरा खाती घूम रही है, ऐक्सीडेंट में मर रही है और सुनने वाला भी कोई नही है। इस दौरान नवीन जयहिंद ने कहा कि हमारी हर 15 दिन के बाद कोर्ट की तारीखें लगती है क्या हरियाणा में कोई और कोई है जिस पर आंदोलनों के केस हो और वो तारीखों पर आता हो

केजरीवाल हरियाणा का लाल नहीं दारू का दलाल- जयहिंद

यमुनानगर - जैसा की आप सभी जानते है की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है जयहिंद ने कहा यह इसलिए हुआ है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को चपड़ासी बना दिया था। इसी बीच जयहिंद ने केजरीवाल के जगाधरी पहुँचने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की केजरीवाल यह कहते है की अगर वो ईमानदार है तो लोग उन्हें वोट देंगे और अगर बेईमान मानते है तो वोट नहीं देंगे इस पर जयहिन्द ने कहा की हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले है और हर विधानसभा पर उन्होंने अपने उम्मीदवार उतारे है। हमारा यह कहना है की केजरीवाल जी को हरियाणा में मुख्यमंत्री की दावेदारी के साथ चुनाव लडना चाहिए। अगर हरियाणा के लोग उन्हें दिल्ली की तरह हरियाणा का मुख्यमंत्री बना देंगे तो हम मान लेंगे की वो ईमानदार है, दारू का दलाल नहीं है बल्कि हरियाणा का लाल है। साथ ही जयहिन्द ने कहा की अगर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरियाणा विधानसभा चुनावों में 21 सीटों पर भी अपनी जमानत बचा लेंगे तो मैं 21 महीनों के लिए हरियाणा को छोड़ दूंगा। हरियाणा के लोगो ने केजरीवाल को हरियाणा का गद्दार घोषित कर रखा है क्योंकि केजरीवाल एसवाईएल का गद्दार है, क्योंकि वह दारू का दलाल है। साथ ही जयहिंद ने कहा की जहां पर भी केजरीवाल चुनाव प्रचार के लिए जायेगा उम्मीदवार की जमानत ज़ब्त करवा के आयेगा जयहिन्द ने कहा की जिस तरह से केजरीवाल त्याग की बात कह रहे है तो उन्हे अपने संयोजक व अध्यक्ष पद से भी त्याग देना चाहिए क्योंकि वो पिछले 10 सालों से पार्टी के संयोजक व अध्यक्ष पद पर है। इसे पहले भी लोकसभा चुनाव के समय केजरीवाल जब जेल में थे तो उन्होंने कहा था की अगर मुझे जेल से बाहर निकलवाना चाहते हो तो मुझे वोट दीजिए, जिसके बाद वे दिल्ली की सातों सीट हार गए थे। साथ ही जयहिन्द ने बताया की कनागत शुरू हो चुके है तो इन सब ने मिलकर अन्ना आंदोलन का श्राद्ध कर दिया है। जयहिन्द ने सवाल उठाए की क्या अन्ना आंदोलन में भाग लेने वाली दलित बेटी राखी बिड़ला को मुख्यमंत्री नही बनना चाहिए था, क्या सौरभ भारद्वाज जिसने ऑस्ट्रेलिया से नौकरी छोड़कर अन्ना आंदोलन में भाग लिया उनको नहीं बनाना चाहिए था, क्या नरेश यादव, गहलौत, नरेश बाल्यान जिन्होंने अन्ना आंदोलन में खूब सेवा की उनको नहीं बनाना चाहिए था। साथ ही जयहिन्द ने कहा की जो भी अन्ना आंदोलन के साथी है उनके दुख व पीड़ा को मैं समझता हूं। मैं उनके साथ खड़ा हूं।

आतंकी अफजल गुरु की बहन आतिशी बनी है दिल्ली की सीएम – जयहिन्द

जैसा की आप सभी जानते है की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है और उनके बाद आतिशी सिंह मार्लेना को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। इस पर जयहिन्द सेना सुप्रीमो डॉ. नवीन जयहिन्द ने बीते मंगलवार अपने तम्बू में प्रेसवार्ता कर बताया की यह इसलिए हुआ है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को चपड़ासी बना दिया था। जयहिन्द ने दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनने वाली आतिशी मार्लेना के बारे में बताया की आतिशी एक आतंकवादी समर्थक का खून है क्योंकि आतिशी मार्लेना के माता–पिता ने आतंकी अफजल गुरु की फांसी रुकवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दस्तखत किए थे। इनका अन्ना आंदोलन से दूर–दूर तक कोई लेना देना नही है। जयहिन्द ने कहा की आतिशी के कोई रिश्तेदार भी शराब घोटाले में मिले हुए है। ये वही आतिशी है जब एक मुख्यमंत्री के घर पर एक महिला सांसद के साथ मारपीट हुई तो ये ठहाके लगाकर हस रही थी। तो ये कैसे महिलाओ का भला कर सकती है केजरीवाल जी यह कहते है की अगर वो ईमानदार है तो लोग उन्हें वोट देंगे और अगर बेईमान मानते है तो वोट नहीं देंगे इस पर जयहिन्द ने कहा की हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले है और हर विधानसभा पर उन्होंने अपने उम्मीदवार उतारे है। हमारा यह कहना है की केजरीवाल जी को हरियाणा में मुख्यमंत्री की दावेदारी के साथ चुनाव लडना चाहिए। अगर हरियाणा के लोग उन्हें दिल्ली की तरह हरियाणा का मुख्यमंत्री बना देंगे तो हम मान लेंगे की वो ईमानदार है, दारू का दलाल नहीं है बल्कि हरियाणा का लाल है। साथ ही जयहिन्द ने कहा की अगर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरियाणा विधानसभा चुनावों में 21 सीटों पर भी अपनी जमानत बचा लेंगे तो मैं 21 महीनों के लिए हरियाणा को छोड़ दूंगा। हरियाणा के लोगो ने केजरीवाल को हरियाणा का गद्दार घोषित कर रखा है क्युकी केजरीवाल एसवाईएल का गद्दार है, क्युकी वह दारू का दलाल है। जयहिन्द ने कहा की जिस तरह से केजरीवाल जी त्याग की बात कह रहे है तो उन्हे अपने संयोजक व अध्यक्ष पद से भी त्याग देना चाहिए क्योंकि वो पिछले 10 सालों से पार्टी के संयोजक व अध्यक्ष पद पर है। इसे पहले भी लोकसभा चुनाव के समय केजरीवाल जी जब जेल में थे तो उन्होंने कहा था की अगर मुझे जेल से बाहर निकलवाना चाहते हो तो मुझे वोट दीजिए, जिसके बाद वे दिल्ली की सातों सीट हार गए थे। साथ ही जयहिन्द ने बताया की कल से कनागत शुरू हो रहे है तो इन सब ने मिलकर अन्ना आंदोलन का श्राद कर दिया है। जयहिन्द ने सवाल उठाए की क्या अन्ना आंदोलन में भाग लेने वाली दलित बेटी राखी बिड़ला को मुख्यमंत्री नही बनना चाहिए था, क्या सौरभ भारद्वाज जिसने ऑस्ट्रेलिया से नौकरी छोड़कर अन्ना आंदोलन में भाग लिया उनको नहीं बनाना चाहिए था, क्या नरेश यादव, गहलौत, नरेश बाल्यान जिन्होंने अन्ना आंदोलन में खूब सेवा की उनको नहीं बनाना चाहिए था। साथ ही जयहिन्द ने कहा की जो भी अन्ना आंदोलन के साथी है उनके दुख व पीड़ा को मैं समझता हूं। मैं उनके साथ खड़ा हूं। ––– बॉक्स––– बुधवार 18 सितंबर को तम्बू में बेरोजगारों की ज्वाइनिंग को लेकर मीटिंग होगी साथ ही जयहिन्द ने बताया की 25000 + 25000(टोटल 50000) नौकरियों की ज्वाइनिंग का जो मामला है उसे लेकर बुधवार 18 सितंबर को सेक्टर–6, खेल स्टेडियम के सामने, तम्बू(रोहतक) में बेरोजगारों की मीटिंग की जाएगी। जिसमे प्रदेश के हर जिले से बेरोजगार पहुंचेंगे और ज्वाइनिंग को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

युवाओं के हक़ की लड़ाई के लिए हमेशा है तैयार - जयहिंद

रोहतक। 1 साल पहले रोहतक पीजीआई में चल रही भर्तियों में हरियाणा से बाहर के बच्चो को भर्ती किया जा रहा था। जिसे लेकर विवाद हुआ जिसके बाद नवीन जयहिन्द, सोनू मलिक (मोखरा), नवीन मलिक व साथ ही उस समय के पीजीआई में चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर ईश्वर शर्मा पर केस हुआ जिसके लिए नवीन जयहिंद सोनू मालिक (मोखरा)10 दिनों तक रोहतक की सुनारियां जेल में भी गए। इसी मामले को लेकर सोमवार 16 सितंबर 2024 को नवीन जयहिन्द, सोनू मालिक की रोहतक कोर्ट में पेशी हुई। जिसमे एडवोकेट गौरव भारतीय व एडवोकेट मदनलाल भारतीय उनके साथ रहे। कोर्ट द्वारा अगली सुनवाई नवंबर 2024 की दी गई। जयहिन्द ने बताया की वहां हरियाणा के बच्चों की जगह बाहरियों को भर्ती किया जा रहा था और जब हमे पता चला तो भर्ती कर रहे अधिकारी द्वारा पहले बुजुर्ग चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर ईश्वर शर्मा पर हाथ उठाया गया और बाद में झगड़ा बढ़ गया। अभी भी सरकार की तरफ से लेटेस्ट नोटिफिकेशन यही आया है की जो सोशल–इकॉनोमी के 5% नंबर सिर्फ हरियाणा के बच्चो को मिलने चाहिए वे नंबर हरियाणा से बाहर के बच्चो को भी मिलेंगे। जयहिंद ने कहा कि वे प्रदेश के युवाओं के लिए लड़ रहे थे और आगे भी लड़ेंगे । इसके लिए अगले केसों को भुगतना पड़े तो तैयार है । क्योंकि आज प्रदेश के लाखों युवा बेरोज़गार घूम रहे है ।

25000 नौकरियों पर रुख स्पष्ट करें पार्टी व नेता वरना सोटा लेकर सड़क पर उतरूंगा बेरोजगारों के लिए – जयहिंद

रोहतक – पिछले दिनों जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद ने 25 हजार बेरोजगार युवाओं की ज्वाइनिंग के लिए बेरोजगारों की अदालत लगाई थी जिसके बाद जयहिंद बेरोजगारों के साथ चंडीगढ़ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर मिलने पहुंचे थे उसके बाद दोनो नेताओ के नाम ज्ञापन भी सौंपा था । इसी बीच जयहिंद अगले दिन वापिस लोट रहे थे तो उनकी बीच रास्ते में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात हुई तो उन्होंने भी आश्वासन दिया था की वे 25 हजार बेरोजगारों को ज्वाइनिंग करवाएंगे इसके बाद नवीन जयहिंद बेरोजगारों के साथ दिल्ली कांग्रेस निवास स्थान पर पहुंचे जहा उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा और जयराम रमेश को ज्ञापन भी सौंपा । अब जयहिंद ने तंबू में प्रैस वार्ता करते हुए कहा की पक्ष और विपक्ष ने बेरोजगारों को फुटबॉल बना रखा है कभी बेरोजगारों को कांग्रेस की तरफ धकेल दिया जाता है तो कभी बीजेपी की तरफ लेकिन समाधान फिर भी कहीं नहीं हो रहा जयहिंद ने कहा की अब हम बेरोजगारों को फुटबॉल नही बनने देंगे जयहिंद ने पक्ष और विपक्ष को 24 घंटे का समय देते हुए कहा की बेरोजगारों का समाधान हो गया तो ठीक है नही तो बेरोजगारों के साथ सोटा लेकर सड़क पर उतरेंगे और जब तक बेरोजगार यूवाओ की ज्वाइनिंग नही हो जाती हम पीछे नही हटेंगे। जयहिंद ने कहा की बेरोजगारों की ज्वाइनिंग करवाना अब हमारी जिम्मेदारी है और हम ज्वाइनिंग करवाकर रहेंगे। जयहिंद ने बताया की ये युवा सारे सामान्य गरीब घर से आते है किसी के पास कोठी बंगला नही है इससे पहले भी बेरोजगार युवा ने नोकरियों के लिए रोहतक में बेरोजगारी की बारात निकाली थी उसके बाद जींद में भी विरोध प्रदर्शन करके रैली निकाली थी जयहिंद ने बताया ये युवा अपनी नौकरियों और ज्वाइनिंग के लिए प्रयास कर रहे है कोई नेता बनने के लिए नही। जयहिंद ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया की मामला सिर्फ 25 हजार की ज्वाइनिंग का नही है 25 हजार ये वे युवा है जिनके सब परीक्षा और सभी औपचारिकता पूरी हो चुकी है जिनको बस ज्वाइनिंग चाहिए और 25 हजार वो युवा है जो नौकरियों के लिए परीक्षा में भाग ले रहे है जो टोटल 50 हजार नौकरियां है और बेरोजगारों का मुद्दा हैं जयहिंद ने हरियाणा दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की वीडियो दिखाई जिसमे मोदी जी ने बेरोजगार युवाओं को आश्वासन देते हुए कहा की अगर उनकी सरकार आती है तो पहली कलम से 25 हजार बेरोजगारों को ज्वाइनिंग दी जाएगी इसी बीच जयहिंद ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी जी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भी प्रेस कॉन्फ्रेस करके अपनी स्थिति स्पष्ट करे और साथ ही बीजेपी , कांग्रेस अपने मैनिफेस्टो में डालने बारे आहवान किया 25 हजार बेरोजगारों की ज्वाइनिंग और 25 हजार युवा जो कंटीन्यू पेपर दे रहे है सरकार चाहे किसी की भी आए 8 अक्टूबर को पहली कलम से भर्तीयो को पूरा करेगें और किसी भी भर्ती को कैंसल नही होने देंगे पत्रकार साथी के सवाल का जवाब देते हुए कहा की जिस तरह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भर्ती रोको गैंग का जिक्र किया तो जयहिंद ने कहा की कोई भी भर्ती रोको गैंग क्या सरकार से बड़ी हो गई हैं हरियाणा में आप पार्टी की 21 जगह से जमानत बच गई तो 21 महीनो के लिए हरियाणा छोड़ दुगा - जयहिंद दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के ऊपर पत्रकार द्वारा पूछे सवाल का देते हुए जयहिंद ने कहा की अरविन्द केजरीवाल ने लोगो से कहा था की जेल का जवाब वोट से दो और उन्होंने कहा था की अगर जनता ने वोट नही दिए तो समझ देना हम बईमान है इसी बीच हरियाणा विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा की केजरीवाल 90 सीट की बात कर रहे है जयहिंद ने कहा की आम आदमी पार्टी की अगर 21 जगह से भी जमानत बच गई तो में 21 महीने हरियाणा में नही दिखूंगा। कजरीवाल जी हरियाणा में आए तो syl पर अपना जवाब लेकर आए

Find Us on Facebook