Search

Press Note

गोहाना वालो का घी व जलेबी खाकर सिस्टम और सरकार से लड़ता हूं – जयहिन्द

गोहाना (30 दिसंबर) / जयहिन्द सेना द्वारा योद्धा खानदान जयहिन्द को रोटी–दान मुहीम चलाई गई है। इसी कड़ी में सोमवार 30 दिसंबर को गोहाना की ब्राह्मण सभा के प्रधान सुभाष जी ने जयहिन्द को परशुराम आश्रम बुलाकर गोहाना की मशहूर जलेबी खिलाई व इक्यावन हजार रुपए का दान दिया। जयहिन्द ने प्रधान जी व उनकी टीम का आभार जताया। साथ ही जयहिन्द ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी व रविवार 12 जनवरी को रोहतक तम्बू में आयोजित होने वाले भंडारे का न्योता दिया। इस मौके पर मनोज, जगफूल पटवारी, पंडित सतबीर, पंडित रामकरण, पंडित श्री कृष्ण, मास्टर डिग्राम, दीपक, सनी, कौशल, राहुल, पंडित सुरेश आदि मौजूद रहे। जयहिन्द ने 7027–822–822 नंबर जारी करते हुए बताया कि जो भी साथी जयहिन्द सेना से जुड़ना चाहता है वह हमारे इस नंबर पर कॉल करके हमसे सीधा जुड़ सकता है। जयहिन्द ने बताया कि प्रधान सुभाष जी व उनसे पूरी टीम बहुत ही संघर्षशील है और हमारे हर अच्छे बुरे समय में हमेशा आगे खड़ा मिलते है। और आज हम प्रधान जी व इनकी पूरी टीम का रोटी–दान के लिए बहुत आभार व्यक्त करते है। जयहिन्द ने कहा कि गोहाना के हारे हुए व जीते हुए एमएलए को सप्ताह में 1 दिन लोगो की समस्या सुनने व उनके समाधान करवाने के लिए जनता दरबार जरूर लगाना चाहिए और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव प्रसारण किया जाना चाहिए। प्रधान जी ने बताया कि जयहिन्द एक ऐसा आदमी है जो निस्वार्थ भाव से हर वर्ग के लोगों की मदद करता है और लोगों की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए अकेले ही सरकार व प्रशासन से भीड़ जाता है। आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है कि दादा दुलीचंद की बारात से लाखों बुजुर्गो, विकलांगों व विधवा महिलाओं की पेंशन बनी व फैमिली आईडी और बीपीएल कार्ड संबंधित समस्याओं का समाधान हुआ, पहरावर की जमीन से सालों से सरकारों का कब्जा हटवाया, बेरोजगारों की बारात निकाली जिससे 25 हजार बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी मिली, खिलाड़ियों का खेल कोटा खत्म हुआ तो जयहिन्द ने सोटा उठाया जिससे सरकार को 4% खेल कोटा बहाल करना पड़ा, दलितों के घर गिराने से बचाए व बहुत से ऐसे आंदोलन जयहिन्द ने किए जिनसे लाखों बुजुर्गो, बेरोजगारों, विकलांगों, खिलाड़ियों व हर वर्ग के लोगों को लाभ मिला।

गरीबों की सुनो सरकार और विपक्ष – जयहिन्द

रोहतक (29 दिसंबर) / जैसा कि आप सभी जानते है कि नवीन जयहिन्द हर रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पेड़ के नीचे लोगो से मिलते है और उनकी समस्याएं सुनते है। रविवार 29 दिसंबर को गांव सांघी से व रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम, गांधी कैंप से सैकड़ों महिलाएं जयहिन्द की झोपडी में अपनी समस्या लेकर पहुंची। जयहिन्द ने उनकी समस्या सुनी और मुख्यमंत्री नायब सैनी जी से अपील करते हुए कहा कि आपको इन गरीबों की आवाज सुननी चाहिए ताकि इनकी समस्याओं का समाधान हो सके। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा जी के गांव सांघी से पहुंची महिलाओं ने जयहिन्द को अपने टूटे हुए घरों की फोटो दिखाते हुए बताया कि पहले ही हमारे घर टूटने की काग़ार पर थे, कुछ घर तो हालही में हुई बारिश के कारण भी टूट गए है। हमने बहुत बार घर ठीक करवाने के फार्म भरे लेकिन हमारी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। महिलाओं ने बताया कि हमारे घर बहुत जर्जर हालत में है, कड़ियों की छत जो कि आधी टूटी हुई है, और बाकी की भी कब गिर जाए कुछ पता नहीं। इस पर जयहिन्द ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा जी से अपील करते हुए कहा कि आप सांसद है और यह तो आपका पैतृक गांव है, आपके ही गांव में लोग इन हालातों में अपना जीवन यापन कर रहे है आपको सोचना चाहिए और यह आकर इनके हालात देखने चाहिए। साथ ही जयहिन्द ने रोहतक के नए डीसी साहब से भी अपील करी कि आपको अलग–अलग गांव के दौरे करने चाहिए ताकि यह पता चले कि योजनाएं लोगों तक क्यों नहीं पहुंच पाती। रोहतक के स्टेडियम से आई महिलाओं ने बताया कि हम राजीव गांधी स्टेडियम में सफाईकर्मचारी है और हमें पिछले 17 महीनों से तनख्वाह नहीं मिली साथ ही गांधी कैंप से पहुंची महिला ने बताया कि उनके पास पानी का कोई कनेक्शन नहीं है फिर भी पिछले 17 सालों से उनके पास पानी का बिल भेजा जाता है। इस पर जयहिन्द ने रोहतक से विधायक बीबी बत्रा जी व पूर्व विधायक मनीष ग्रोवर जी से खा की लोगो ने आपको वोट दिए है तो उनकी समस्या का समाधान करना भी आपकी जिम्मेदारी बनती है। जयहिंद ने कहा न तो मैं कोई एमएलए–एमपी हूं और न ही सरकार या विपक्ष का नेता, लेकिन फिर भी लोग अगर मेरे पास अपनी समस्या लेकर आते है तो इस विषय पर सरकार व विपक्ष को सोचना चाहिए। सरकार को इनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए और विपक्ष को इनकी आवाज उठानी चाहिए। मुख्यमंत्री नायब सैनी जी लोगो की समस्याएं सुनने के लिए जनता दरबार लगाते है अच्छी बात है लेकिन सरकार के हर एमपी–एमएलए को सप्ताह में 1 दिन जनता दरबार लगाना चाहिए व हर विभागों के मुख्य अधिकारियों को अपने–अपने जिले में सप्ताह के 5 दिन लोगो की समस्याएं सुनने के लिए दरबार लगाना चाहिए और उसे सरकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव प्रसारण किया जाना चाहिए। –––बॉक्स––– सरपंच नवीन दलाल द्वारा आयोजित रागनी कार्यक्रम में पहुंचे जयहिन्द* रोहतक के चिड़ी गांव के सरपंच नवीन दलाल द्वारा गांव में एक रागनी कार्यक्रम करवाया गया जहां नवीन जयहिन्द का मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत किया गया। जयहिन्द ने बताया कि सरपंच नवीन दलाल बहुत ही नेक आदमी है हमेशा लोगों की सेवा में तत्पर रहते है। जब मैने राज्यसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया थे तब सरपंच नवीन ने ही मेरे समर्थन में सबसे पहले वीडियो बनाकर डाला था जो कि बहुत ही हिम्मत का काम था। जयहिन्द ने 7027–822–822 नंबर जारी करते हुए बताया कि जो भी साथी जयहिन्द सेना से जुड़ना चाहता है वह हमारे इस नंबर पर कॉल करके हमसे सीधा जुड़ सकता है।

सिंहपुरा गांव के दलितों ने जयहिन्द को चाय पर बुलाया व दान दिया

रोहतक (28 दिसंबर) / जयहिन्द सेना द्वारा योद्धा खानदान जयहिन्द को रोटी–दान मुहीम चलाई गई है। इसी कड़ी में शनिवार 28 दिसंबर को जिला रोहतक के गांव सिंहपुरा के दलितों ने नवीन जयहिन्द को अपने गांव बुलाकर चाय पिलाई और एकत्रित करके 5100 रुपए दान देकर मान–सम्मान किया। साथ ही इससे पहले आज ही रोहतक जिला निवासी नवीन गुप्ता ने भी जयहिन्द को चाय पर बुलाया और एक लाख इक्कीस हजार रुपए दान दिए। आपको बता दे कि जब एक साल पहले सिंहपुरा गांव में दलितों के घर तोड़ने बुलडोजर पहुंचा था तब नवीन जयहिन्द बुलडोजर के सामने खड़े हो गए थे और घरों को गिरने से बचाया था। आज इन्हीं ग्रामवासियों ने जयहिन्द को खाने पर बुलाया और दान दिया। जयहिन्द ने सभी ग्रामवासियों का आभार जताया। जयहिन्द ने बताया कि हमें चोर,बेइमान व ठगों से दान नहीं चाहिए। एक असली योद्धा खानदान ही हमें खाने पर बुलाएगा। जयहिन्द ने 7027–822–822 नंबर जारी करते हुए बताया कि जो भी साथी जयहिन्द सेना से जुड़ना चाहता है वह हमारे इस नंबर पर कॉल करके हमसे सीधा जुड़ सकता है। ग्रामवासियों ने बताया कि जयहिन्द एक ऐसा आदमी है जो निस्वार्थ भाव से हर वर्ग के लोगों की मदद करता है और लोगों की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए अकेले ही सरकार व प्रशासन से भीड़ जाता है। आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है कि हमारे घरों को गिरने से बचाया, दादा दुलीचंद की बारात से लाखों बुजुर्गो, विकलांगों व विधवा महिलाओं की पेंशन बनी व फैमिली आईडी और बीपीएल कार्ड संबंधित समस्याओं का समाधान हुआ, पहरावर की जमीन से सालों से सरकारों का कब्जा हटवाया, बेरोजगारों की बारात निकाली जिससे 25 हजार बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी मिली, खिलाड़ियों का खेल कोटा खत्म हुआ तो जयहिन्द ने सोटा उठाया जिससे सरकार को 4% खेल कोटा बहाल करना पड़ा व बहुत से ऐसे आंदोलन जयहिन्द ने किए जिनसे लाखों बुजुर्गो, बेरोजगारों, विकलांगों, खिलाड़ियों व हर वर्ग के लोगों को लाभ मिला।

शहीदों के परिवारों को संभालना समाज व सरकार की जिम्मेदारी – जयहिन्द

चरखी दादरी (27 दिसंबर) / शुक्रवार 27 दिसंबर को जिला चरखी दादरी के गांव चांगरोड में शहीद नवीन जोशी जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया, उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया जहां नवीन जयहिन्द पहुंचे और प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जयहिन्द ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि आज हमें हवन में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। साथ ही प्रतिमा अनावरण पर नवीन जयहिन्द बाढ़डा विधानसभा से विधायक उम्मेद पातूवास जी से मिले। जयहिन्द ने विधायक जी को बहुत ही सामाजिक व नेकदिल बताया। जयहिन्द बताया कि जब भी कोई सैनिक देश के लिए बलिदान देता है तो यह हम सब के लिए दुख के साथ–साथ गर्व की भी बात होती है, क्योंकि देश के लिए शहीद होना सभी के भाग्य में नहीं होता। साथ शहीद के परिवार को संभालने की जिम्मेदारी सरकार के साथ–साथ समाज की भी बनती है।

अटायल गांव की सरकार ने खाने पर बुलाया और इक्कीस हजार रुपए दान दिया

रोहतक (26 दिसंबर) / जयहिन्द सेना द्वारा योद्धा खानदान जयहिन्द को रोटी–दान मुहीम चलाई गई है। इसी कड़ी में वीरवार 26 दिसंबर को जिला रोहतक के गांव अटायल में 15 साल से सरपंच रहे स्वर्गीय सतनारायण जी, जिन्होंने 15 साल गांव की सरकार चलाई, उनके सुपुत्र नवीन ने नवीन जयहिन्द को अपने घर बुलाकर पगड़ी पहनाकर खाना खिलाया और इक्कीस हजार रुपए का दान देकर मान–सम्मान किया। साथ ही जयहिन्द ने क्रांतिकारियों को याद करते हुए सरदार ऊधम सिंह जी की जयंती पर उन्हें नमन किया। जयहिन्द ने 7027–822–822 नंबर जारी करते हुए बताया कि जो भी साथी जयहिन्द सेना से जुड़ना चाहता है वह हमारे इस नंबर पर कॉल करके हमसे सीधा जुड़ सकता है। जयहिन्द ने बताया कि नवीन बहुत ही संघर्षशील आदमी है और हमारे हर अच्छे बुरे समय में हमेशा आगे खड़ा मिलता है। और आज हम नवीन व इनके पूरे परिवार का रोटी–दान के लिए बहुत आभार व्यक्त करते है। नवीन ने बताया कि जयहिन्द एक ऐसा आदमी है जो निस्वार्थ भाव से हर वर्ग के लोगों की मदद करता है और लोगों की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए अकेले ही सरकार व प्रशासन से भीड़ जाता है। आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है कि दादा दुलीचंद की बारात से लाखों बुजुर्गो, विकलांगों व विधवा महिलाओं की पेंशन बनी व फैमिली आईडी और बीपीएल कार्ड संबंधित समस्याओं का समाधान हुआ, पहरावर की जमीन से सालों से सरकारों का कब्जा हटवाया, बेरोजगारों की बारात निकाली जिससे 25 हजार बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी मिली, खिलाड़ियों का खेल कोटा खत्म हुआ तो जयहिन्द ने सोटा उठाया जिससे सरकार को 4% खेल कोटा बहाल करना पड़ा, दलितों के घर गिराने से बचाए व बहुत से ऐसे आंदोलन जयहिन्द ने किए जिनसे लाखों बुजुर्गो, बेरोजगारों, विकलांगों, खिलाड़ियों व हर वर्ग के लोगों को लाभ मिला।

कारगिल के योद्धा कैप्टन जोगेंद्र फौगाट ने जयहिन्द को खाना खिलाया और इक्कीस हजार रुपए दान दिया

रोहतक (25 दिसंबर) / जैसा कि आप सभी जानते है कि जयहिन्द सेना द्वारा योद्धा खानदान जयहिन्द को रोटी–दान मुहीम चलाई गई है। इसी कड़ी में जिला रोहतक निवासी कैप्टन जोगेंद्र फौगाट ने नवीन जयहिन्द को अपने घर बुलाकर खाना खिलाया और इक्कीस हजार रुपए का दान दिया। जयहिन्द ने 7027–822–822 नंबर जारी करते हुए बताया कि जो भी साथी जयहिन्द सेना से जुड़ना चाहता है वह हमारे इस नंबर पर कॉल करके हमसे सीधा जुड़ सकता है। जयहिन्द ने बताया कि कैप्टन जोगेंद्र फौगाट बहुत ही संघर्षशील आदमी है ये कारगिल की लड़ाई के समय वहां मौजूद थे। साथ ही जयहिन्द ने कहा कि कैप्टन साहब हमारे साथ हर अच्छे बुरे समय में हमेशा आगे खड़े मिलते है। और आज हम कैप्टन साहब का रोटी–दान के लिए बहुत आभार व्यक्त करते है। कैप्टन जोगेंद्र फौगाट ने बताया कि जयहिन्द एक ऐसा आदमी है जो निस्वार्थ भाव से हर वर्ग के लोगों की मदद करता है और लोगों की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए अकेले ही सरकार व प्रशासन से भीड़ जाता है। आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है कि दादा दुलीचंद की बारात से लाखों बुजुर्गो, विकलांगों व विधवा महिलाओं की पेंशन बनी व फैमिली आईडी और बीपीएल कार्ड संबंधित समस्याओं का समाधान हुआ, पहरावर की जमीन से सालों से सरकारों का कब्जा हटवाया, बेरोजगारों की बारात निकाली जिससे 25 हजार बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी मिली, खिलाड़ियों का खेल कोटा खत्म हुआ तो जयहिन्द ने सोटा उठाया जिससे सरकार को 4% खेल कोटा बहाल करना पड़ा, दलितों के घर गिराने से बचाए व बहुत से ऐसे आंदोलन जयहिन्द ने किए जिनसे लाखों बुजुर्गो, बेरोजगारों, विकलांगों, खिलाड़ियों व हर वर्ग के लोगों को लाभ मिला।

शहीदों के परिवारों को संभालना समाज व सरकार की जिम्मेदारी – जयहिन्द

रोहतक (24 दिसंबर) / मणिपुर के इंफाल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए रोहतक के किलोई गांव के रहने वाले फौजी सुनील पहलवान का मंगलवार 24 दिसंबर को उनके पैतृक गांव में पूरे मान–सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। नवीन जयहिन्द शहीद को श्रद्धांजलि देने किलोई गांव में पहुंचे। जयहिन्द ने कहा कि हर किसी को देश के लिए शहीद होने का मौका नहीं मिलता तो फौजी सुनील पहलवाल का शहीद होना हम सब के लिए दुख के साथ–साथ गर्व की भी बात है। साथ ही जयहिन्द ने कहा जब भी कोई शहीद होता है तो उनके परिवार को संभालने की जिम्मेदारी सरकार के साथ–साथ समाज की भी बनती है। शहीद सुनील की इंफाल में पोस्टिंग थी और 18 साल पहले वे बीएसएफ में भर्ती हुए थे। उनकी दो बेटियां हैं, एक बास्केटबॉल की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी है और दूसरी दसवीं कक्षा में पढ़ती हैं। बीएसएफ में भर्ती होने से पहले सुनील पहलवानी करते थे और फिलहाल भी एक अच्छा पहलवान थे। 15 दिन पहले वह छुट्टी के बाद वापस पोस्टिंग पर गए थे। नक्सली मुठभेड़ से एक दिन पहले परिवार के लोगों से बातचीत भी हुई थी। अचानक से सुनील की शहादत की खबर सुनकर किलोई और उसके आसपास के गांव में सन्नाटा पसर गया और सभी लोग शहीद के परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके घर पहुंचे। देर रात सेना के जवान उनके पार्थिव शरीर को लेकर पैतृक गांव किलोई में पहुंचे और आज सुबह उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

संत गोपालदास जी सच्चे गौ भक्त है – जयहिन्द

रोहतक (23 दिसंबर) / सोमवार 23 दिसंबर को गौ भक्त संत गोपालदास जी गीता महोत्सव में गाय ले जाने वाले मामले में माननीय जज साहब हिमांशु आर्य जी की अदालत से बाइज्जत बरी हुए। नवीन जयहिन्द ने इसे खुशी का दिन बताया और रोहतक कोर्ट के बाहर फूल–मालाओं व लड्डु बांटकर संत जी का स्वागत किया। साथ ही जयहिन्द ने न्यायपालिका का धन्यवाद किया। इस मौके पर संत गोपालदास जी के साथ जयहिन्द , वकील व उनकी टीम मौजूद रही। आपको बता दें कि 2017 में रोहतक रंगशाला में गीता महोत्सव चला हुआ था। गौ माता के लिए चारागाह भूमि को लेकर सुप्रीम कोर्ट ओर हाई कोर्ट के ऑर्डर को लागू करवाने के लिए हम बिल्कुल शांतिपूर्वक तरीके से गाय लेकर वहां गए थे ताकि सरकार जाग जाए। और सरकार ने षडयंत्र के तहत हमें डराने के लिए मुकदमा किया गया। गोपालदास जी ने बताया कहीं न कहीं यह मेरी ही असफलता है कि मैं उनके मन में गौ माता के प्रति प्रेम नहीं जगा पाया, मुझे लगता है मुझे फिर से अपनी एन सांसे दाव पर लगानी पड़ेगी। अकेले मेरे द्वारा ही नहीं बल्कि प्रदेश में बहुत से लोगों द्वारा गौ माता की मांगों को लेकर संघर्ष किया है, तो सरकार को गौ माता की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। साथ ही गोपालदास जी ने कहा कि मैं सदा गौ माता के न्याय की लड़ाई लड़ता रहूंगा, लठ, गोली और जेल से आगे कुछ नहीं होता। जयहिन्द ने बताया कि संत गोपालदास जी ने गौ माता के लिए सौ दिनों से ज्यादा का अनशन भी किया था। जब संत जी गौ माता के रहने व उनके चारे के लिए लड़ाई लड़ रहे थे, तो संत जी पर व हम पर केस किए गए। साथ ही जयहिन्द ने समाज में रहने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह ठीक नहीं है कि गौ माता का दूध निकाल कर उसे सड़कों पर धक्के खाने के लिए छोड़ने। गाय को जब हम अपनी माता का दर्जा देते है तो इज्जत भी उतनी ही करनी चाहिए।

जयहिन्द का लगा जनता दरबार

रोहतक (22 दिसंबर) / जैसा कि आप सभी जानते है कि जयहिन्द सेना सुप्रीमो नवीन जयहिन्द हर रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पेड़ के नीचे लोगो से मिलते है और उनकी समस्याएं सुनते है। रविवार 22 दिसंबर को सीपीएलओ–एलसीएलओ कर्मचारी, मीटर रिडर व एमडी यूनिवर्सिटी के लोग अपनी समस्या लेकर जयहिंद के पेड़ के नीचे पहुंचे। सीपीएलओ–एलसीएलओ कर्मचारियों ने रोटी–दान मुहीम के चलते जयहिन्द को खाना खिलाया व पांच हजार सौ रुपए देकर सम्मानित किया। यूनिवर्सिटी के लोगों ने जयहिन्द को नगर निगम की समस्या के बारे में बताया कि किस तरह से निगम के अधिकारी बिना बताए टैक्स लगाते है हम इसे लेकर रोहतक के विधायक बीबी बत्रा जी व पूर्व विधायक मनीष ग्रोवर जी से भी मिल चुके है लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं होती। हम बड़ी उम्मीद से जयहिन्द के पास आए है ताकि हमारी आवाज सरकार व अधिकारियों के कानो तक पहुंचे और हमारी समस्या का समाधान हो। जयहिंद ने सभी कर्मचारियों का आभार जताया और कहा कि हम पूरे दमदार तरीके से आपकी समस्या उठाएंगे व साथ ही जयहिन्द ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी से अपील करते हुए कहा कि इन लोगों की समस्याएं बहुत गंभीर है और जल्द से जल्द इनकी समस्याओं का समाधान किया जाए। जयहिन्द ने 7027–822–822 नंबर जारी करते हुए बताया कि जो भी साथी जयहिन्द सेना से जुड़ना चाहता है वह हमारे इस नंबर पर कॉल करके हमसे सीधा जुड़ सकता है। जयहिंद ने कहा न तो मैं कोई एमएलए–एमपी हूं और न ही सरकार या विपक्ष का नेता, लेकिन फिर भी लोग अगर मेरे पास अपनी समस्या लेकर आते है तो इस विषय पर सरकार व विपक्ष को सोचना चाहिए। क्योंकि लोगो की समस्याएं सुनने के लिए सरकार व विपक्ष के पास नेता जरूर होने चाहिए। सरकार को इनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए और विपक्ष को इनकी आवाज उठानी चाहिए। ऐसा लगता है मानो हरियाणा के सभी एमपी–एमएलए सो रहे है जिस कारण लोग हमारे पास समस्या लेकर आते है। जयहिंद ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में हर डीसी की जिम्मेदारी है कि वह सुबह 9 बजे से 11 बजे तक जनता से मिले व उनकी समस्या सुनकर उनका समाधान करें। तो लोग अपनी समस्या लेकर उनके पास जाए और अगर फिर भी सुनवाई न हो तो हमारे पास पहुंचे हम यहीं पेड़ के नीचे मिलेंगे। जयहिंद ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी जी लोगो की समस्याएं सुनने के लिए जनता दरबार लगाते है अच्छी बात है लेकिन सरकार के हर एमपी–एमएलए को सप्ताह में 1 दिन जनता दरबार लगाना चाहिए व हर विभागों के मुख्य अधिकारियों को अपने–अपने जिले में सप्ताह के 5 दिन लोगो की समस्याएं सुनने के लिए दरबार लगाना चाहिए और उसे सरकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव प्रसारण किया जाना चाहिए। जयहिंद ने लोगो से भी अपील करते हुए कहा कि अगर आपको सरकार से, शासन व प्रशासन से किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या है तो आपको न्याय के लिए मजबूती से खड़े होना सीखना पड़ेगा। साथ ही अगर किसी दूसरे को कोई समस्या आए तो उसके लिए भी खड़ा होना चाहिए।

ओमप्रकाश चौटाला जी बहुत मजबूत व हिम्मत वाले आदमी थे – जयहिन्द

सिरसा (21 दिसंबर) / हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला जी का शुक्रवार को गुरुग्राम में निधन हो गया। वह 89 साल के थे। आज शनिवार 21 दिसंबर को उनके पैतृक गांव चौटाला में उनका अंतिम संस्कार किया गया जहां नवीन जयहिन्द ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। जयहिन्द ने बताया कि चौटाला साहब बहुत मजबूत व हिम्मत वाले आदमी थे। आज के दिन किसी नेता में इतनी हिम्मत नहीं होगी कि 75 साल की उम्र में दस साल की सजा की जेल काटकर ज़िंदा वापिस आ जाएगा। साथ ही जयहिन्द ने कहा लोग चौटाला साहब की पॉलिसी व काम से सहमत ना हो कोई बात नहीं, लेकिन इस बात में कोई आपति नहीं होनी चाहिए कि चौटाला साहब बहुत हिम्मत वाले आदमी थे। जयहिन्द ने कुछ पुराना यादें साझा करते हुए बताया कि अन्ना आंदोलन के दौरान गुरुग्राम के एक मेडिकल में अन्ना जी एडमिट हुए थे और मैं उनके साथ था। उसी मेडिकल में चौटाला जी भी एडमिट थे। चौटाला साहब को पता चलने पर उन्होंने मुझे बुलाया और मेरा नाम व पता पूछा। मेरे बताने पर उन्होंने झट से बता दिया कि तुम्हारे गांव के नाम पर दौ गांव है तुम कौनसे गांव के हो, उसके बाद एक गांव में चौटाला साहब द्वारा जनता दरबार लगाया गया था उसमें हमने नारे लगाए तो उन्होंने तुरंत मुझे पहचान लिया। मैने उस समय देखा कि इतनी ज्यादा उम्र में भी याददाश इतनी तेज होना आम बात नहीं है। चौटाला साहब ने 87 साल की उम्र में जेल से ही 10वीं की परीक्षा दी और मेरिट में पास हुए। बेशक वे बहुत बुद्धिमान थे और उनसे हमें ओर आज के बच्चों को प्रेरणा लेनी चाहिए।

Find Us on Facebook