Search

Press Note

कल 12 नवंबर को पीजीआई के कच्चे कर्मचारियों की समस्या लेकर राज्यपाल व स्वास्थ्य मंत्री के पास जाएंगे जयहिंद

रोहतक / सोमवार 11 नवंबर को जयहिंद ने पेड़ के नीचे प्रेसवार्ता कर बताया कि हम 12 नवंबर को पीजीआई पहुंच रहे राज्यपाल व स्वास्थ्य मंत्री के सामने पीजीआई के कच्चे कर्मचारियों की व वहां चल रहे भ्रष्टाचार की समस्या रखने जरूर जाएंगे और यह कोई प्रदर्शन नहीं है हम बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से उनसे मिलेंगे और अपनी बात उन्हें बताएंगे। जयहिंद ने एक पीजीआई प्रशासन द्वारा जारी एक पत्र दिखाते हुए कहा की यह जो पत्र प्रशासन द्वारा जारी किया गया है यह सभी कर्मचारियों की तख्वाह बढ़ाने के बारे है तो हम पीजीआई प्रशासन से यह पूछना चाहते है कि यह पत्र सच्चा है या झूठा, इस पर पीजीआई प्रशासन अपनी स्थिति स्पष्ट करे। जयहिंद ने बताया कि अगर जो भी साथी मेरे साथ पीजीआई राज्यपाल व स्वस्थ मंत्री के समक्ष जाना चाहता है तो वह 12 नवंबर को सुबह 9 बजे तक जहां तम्बू तोड़ा गया है उसी स्थान पर पेड़ के नीचे आ जाए। अगर कोई आता है तो ठीक है वरना मैं अकेला जरूर पीजीआई जाऊंगा और समस्या राज्यपाल व मंत्री जी के सामने रखूंगा। इसके लिए अगर पुलिस प्रशासन मुझे या किसी ओर व्यक्ति को वहां जाने से रोकता है तो मैं प्रशासन को बताना चाहता हूं कि मैं अपनी खुद की जिम्मेदारी पर वहां जा रहा हूं, किसी ओर व्यक्ति का रास्ता रोकने या उस पर केस करने का कोई मतलब नहीं है। जयहिन्द ने बताया हमने तो तम्बू से लोगो की आवाज उठाई है अगर सरकार को लगता है कि इस तरह तम्बू पर बुलडोजर चला देने से हम लोगों की आवाज उठाने से रुक जाएंगे तो सरकार बिल्कुल गलत सोचती है। इसके लिए जयहिन्द की जीभ, हाथ–पैर काटने पड़ेंगे या जान से मारना पड़ेगा लेकिन फिर भी हम लोगों की आवाज उठते रहेंगे।

जयहिन्द ने किया तम्बू का अंतिम संस्कार सरकार को थी तम्बू से समस्या – जयहिन्द

रोहतक / रविवार 10 नवंबर को जयहिंद के टूटे हुए तम्बू में जयहिन्द सेना के कोर कमांडरों की मीटिंग हुई जिसमें प्रदेश के हर जिले से लोग पहुंचे। सभी ने अपने–अपने विचार रखे और बाद में उसी स्थान पर टूटे हुए तम्बू का अंतिम संस्कार किया। साथ ही यह फैसला लिया गया कि सेक्टर–6 में जहां सरकार का बुलडोजर तम्बू पर चला था उसी जगह पर अगले रविवार 17 नवंबर को टूटे हुए तम्बू की सत्रहवीं की जाएगी। जयहिंद ने बताया कि जब तक वह जिंदा है 36 बिरादरी की आवाज उठाई जाएगी और आगे भी जनता दरबार भी इसी तरह लगाया जाएगा। अगर सरकार को जयहिंद द्वारा लगाए जाने वाले जनता दरबार से इतनी ही दिक्कत है तो सरकार जयहिंद को हरियाणा से तड़ीपार कर दे ओर अपने मंत्रियों और अधिकारियों को कहे कि वे जनता की समस्याओं का समाधान करें। जयहिंद ने बताया कि जिस जगह पर तम्बू था उस जगह पर किसी का कोई प्लाट नहीं था और न ही किसी का कब्जा ओर आस पास भी हजारों पेड़–पौधे भी थे। अगर सरकार इन पेड़ों को काटकर यहां प्लाट निकालना चाहती है तो यह सरकार की बहुत खराब नीति है। जयहिंद ने बताया कि हमारे मुख्यमंत्री नायब सैनी जी भी उस समाज से आते है जिस समाज में पेड़–पौधों की रक्षा की जाती है, अगर सरकार ऐसा करती है तो वह पाप की भागी बनेगी और नरक में जाएगी। साथ ही जयहिंद ने कहा कि इन पेड़ों से पहले जयहिंद की गर्दन कटेगी। जिस तरह से जयहिंद के तम्बू पर सरकार का बुलडोजर चला कोर कमांडरों ने सरकार की इस हरकत को कायराना बताते हुए कहा कि तम्बू से लोगो की आवाज उठाई जाती थी अगर सरकार को लगता है कि इस तरह तम्बू पर बुलडोजर चला देने से हम लोगों की आवाज उठाने से रुक जाएंगे तो सरकार बिल्कुल गलत सोचती है। यहां तक कि तम्बू के टूटने से सभी पक्ष व विपक्ष के नेता सभी खुश नजर आ रहे है। जयहिन्द की जीभ, हाथ–पैर काटने पड़ेंगे या जान से मारना पड़ेगा लेकिन फिर भी हम लोगों की आवाज उठते रहेंगे। जयहिंद के टूटे हुए तम्बू में पीजीआई के कच्चे कर्मचारी भी पहुंचे। आपको बता दें कि गत दिनों पहले भी पीजीआई के कच्चे कर्मचारी अपनी समस्या लेकर जयहिंद के पास आए थे जिस पर जयहिंद ने उनकी समस्या सुनने के बाद ऐलान किया था कि 12 नवंबर को वे पीजीआई पहुंच रहे हरियाणा के राज्यपाल व स्वास्थ्य मंत्री के पास जाएंगे और उनके सामने समस्या रखेंगे। साथ ही कुछ लोगों बीजेपी ऑफिस कि बाहर की सड़क ख़राब होने की शिकायत लेकर टूटे हुए तम्बू में पहुंचे।

सैंकड़ों पीजीआई कर्मचारी अपनी तनख्वाह बढ़वाने पहुंचे जयहिन्द के तम्बू में

रोहतक / 5 नवंबर को पीजीआई के सैकड़ों कर्मचारी अपनी तनख्वाह, एरियर और इंक्रीमेंट बढ़वाने जयहिन्द के तम्बू में पहुंचे। कर्मचारियों ने जयहिन्द को बताया कि हमें नौकरी करते लगभग 5 से 10 साल हो गए है। जब तक हमें एचकेआरएन में नहीं डाला जाता तब तक हमें ठेकेदार के अंडर ही रखा जाए। इसी पर जयहिन्द ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिन कर्मचारियों को नौकरी करते 5 साल से कम का समय हुआ है उनकी नौकरी पर भी आंच नहीं आनी चाहिए। साथ ही जयहिन्द ने पीजीआई के वॉइस चांसलर, डायरेक्टर, रजिस्ट्रार और ठेकेदार को चेतावनी दी के सभी कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द हो जाना चाहिए वरना सड़क पर उतरकर हम अपनी आवाज उनके कानो तक पहुंचाने का काम करेंगे। जयहिन्द ने बताया कि ये कर्मचारी मेरे पास अपनी समस्या लेकर आते है मैं कोई विधायक या सांसद नहीं हूं और न ही विपक्ष में हूं। पूछने पर कर्मचारियों ने बताया कि हम सब जगह जा चुके है लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर जयहिन्द ने सवाल उठाया कि विपक्ष के नेता कब जागेंगे क्योंकि पक्ष व विपक्ष को इन लोगों की आवाज उठानी चाहिए और समाधान करवाना चाहिए। जयहिन्द ने कहा यह संयोग की ही बात है कि आज भी रोहतक पीजीआई में कच्चे कर्मचारियों की समस्या व बहुत से भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे है। इस पर मुख्यमंत्री नायब सैनी जी व स्वास्थ्य मंत्री आरती राव जी को संज्ञान लेना चाहिए। क्योंकि पीजीआई को भी इलाज की जरूरत है। –––बॉक्स––– पीजीआई भर्ती के कोर्ट केस मामल पर रोहतक कोर्ट में पेश हुए जयहिन्द जैसा कि आप सभी जानते है कि कुछ समय पहले जब रोहतक पीजीआई भर्तियों में चल रहे भ्रष्टाचार की शिकायत लेकर कुछ अभ्यर्थी नवीन जयहिन्द के पहुंचे थे तो जयहिन्द ने रोहतक पीजीआई में पहुंचकर भ्रष्टाचार का विरोध किया जिसके बाद जयहिन्द व उनके साथियों पर केस कर दिया जिसकी तारीख पर 5 नवंबर को नवीन जयहिन्द रोहतक कोर्ट में पहुंचे। जयहिन्द ने कहा कि हम जनता की आवाज उठते रहेंगे चाहे कितने भी कोर्ट कैसे क्यों न हो। इस मौके पर एडवोकेट गौरव भारतीय भी कोर्ट में मौजूद रहे।

बड़े नेता और बड़े अधिकारी ठेकेदार से मिलके करते है पीजीआई कर्मचारियों का शोषण- जयहिंद

रोहतक / हरियाणा में नई नवेली बीजेपी सरकार बन चुकी है और हरियाणा में मंत्रियों को सरकार द्वारा उनके मंत्रालयों का भी बटवारा कर दिया गया है वहीं हरियाणा में जनता की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही है गत रविवार को रोहतक स्थित जयहिंद के तंबू में एक बार फिर जनता की समस्याओं को लेकर दरबार लगा जिसमे हरियाणा के अलग अलग जिलों से लगभग सैकड़ों फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे वही पीजीआई एम एस रोहतक मैडिकल में काम कर रहे सैकड़ों अलग अलग पदों पर विराजमान कच्चे कर्मचारी भी अपनी समस्या लेकर जयहिंद के तंबू में लगाए गए जनता दरबार में पहुंचे पीजीआई के सैकड़ों कच्चे कर्मचारियों ने अपनी समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि सरकार ने हरियाणा में ठेका प्रथा बंद करने की घोषणा की हुई है और सरकार द्वारा अब एचकेआरएन के तहत सभी विभागों में भर्ती किया जा रहा है लेकिन जिस कंपनी ने पीजीआई में ठेका लिया हुआ है उस कंपनी के द्वारा सैकड़ों कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है जबकि एचकेआरएन के तहत कर्मचारियों को ज्यादा सैलरी दी जा रही है जबकि ठेकदार के डरा उन्हें कम सैलरी दी जा रही है जिससे ठेकदार द्वारा करोड़ो रु का घोटाला किया जा रहा है और उनकी कई महीनों की सैलरी भी बकाया है जो ठेकदार द्वारा नहीं दी जा रही है जयहिंद ने जनता दरबार में कच्चे कर्मचारियों की सभी समस्याओं को ध्यान से सुना ओर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव और सरकार को अपील करने के साथ साथ पूरे मामले को सुलझाने के साथ साथ कर्मचारियों की समस्या की तह तक जाने की बात कही ताकि पीजीआई में काम कर रहे सैकड़ों कर्मचारियों का शोषण ना हो जयहिंद ने कर्मचारियों का शोषण कर रही पीजीआई का ठेका लेने वाली कंपनी के साथ साथ पर्दे के पीछे सह दे रहे किसी भी नेता जी को भी चेताया कि अगर किसी पार्टी का कोई नेता जो सैकड़ों कर्मचारियों की कम सैलरी के नाम पर शोषण कर रहा है और करोड़ो रु के घोटाले में शामिल है या तो अपने आप में सुधार कर ले ओर कच्चे कर्मचारियों का कंपनी के माध्यम से शोषण बंद कर दे या फिर आंदोलन के लिए तैयार रहे वही जयहिंद ने बताया कि 12 नवंबर को पीजीआई रोहतक में महामहिम हरियाणा राज्यपाल ओर स्वास्थय मंत्री आरती राव आ रहे है उससे पहले इन सैकड़ों कर्मचारियों की समस्या का समाधान कर दे नहीं तो 12 नवंबर को सभी कर्मचारियों को लेकर पीजीआई पहुंचूंगा क्योंकि ये लगभग सभी कर्मचारी पिछले 5 साल से लेकर 15 सालों से काम कर रहे हैं और जबकि सरकार स्वयं भी ठेकदारों खत्म करके एचकेआरएन के तहत भर्ती करने की बात स्वयं भी कह चुकी है जयहिंद ने पीजीआई में काम कर रहे कर्मचारियों को मिलने वाली सैलरी के अंतर में हो रहे करोड़ो रु के घोटाले पर भी सवाल उठाए जयहिंद ने चुनाव के दौरान जनता से वोट मांगने वाले ओर उनके हर दुख सुख में साथ देने वाले नेताओ की मंशा पर भी सवाल उठाए और वहीं कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के साथ साथ रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा को भी विपक्षी पार्टी के नेता के तौर पर जनता की आवाज उठाने बारे आग्रह किया और पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर जिनकी हरियाणा में सरकार है कर्मचारियों की समस्या को दूर करवाने बारे आहवान किया के साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री साहब जब आपका दरबार जनता के लिए लग रहा है तो ये लोग मेरे पास अपनी समस्याएं लेकर क्यों आ रहे हैं में कोई विधायक या सांसद नहीं हु इसलिए सीएम साहब जल्द से जल्द इन पीजीआई के कर्मचारियों की समस्या का समाधान करे ताकि जयहिंद को इन कर्मचारियों को लेकर सड़क पर ना उतरना पड़े

ब्राह्मण संसद में परशुराम मंदिर के लिए एक एक करोड़ रु दे ब्राह्मण विधायक - जयहिंद

जींद : गत शनिवार को जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद जींद पहुंचे और एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए ब्राह्मण समाज द्वारा ब्राह्मण विधायकों के लिए बनाए जा रहे ब्राह्मण ससद समारोह के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जींद में ब्राह्मण समाज द्वारा मनाए जा रहे ब्राह्मण संसद समारोह बारे सुनने में आया है ब्राह्मण विधायक रोहतक स्थित गौड़ ब्राह्मण संस्था पहरावर की जमीन पर संस्था द्वारा बनाए जा रहे भगवान परशुराम मंदिर , स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल के लिए एक एक करोड़ रु देने का ऐलान कर रहे है जो कि दो साल पहले हरियाणा की 36 बिरादरी ने मिलकर सरकार से फरसे के दम पर ली थी वहीं जयहिंद ने बताया कि ब्राह्मण संसद में गौड़ ब्राह्मण संस्था के चुनाव को लेकर भी चर्चा होने जा रही है जयहिंद ने रोहतक स्थित गौड़ ब्राह्मण संस्था पहरावर जमीन पर बनाए जा रहे भगवान परशुराम मंदिर, स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल के लिए ब्राह्मण समाज के विधायको द्वारा एक एक करोड़ रु देने की बात सुनना ब्राह्मण समाज के लिए सराहनीय है वहीं जयहिंद ने ब्राह्मण समाज के सबसे बुजुर्ग विधायक दादा राम कुमार गौतम को भी कुछ बड़ा पद देने बारे सरकार से अपील की ताकि बुजुर्ग ब्राह्मण का मान सम्मान बना रहे पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए जयहिंद ने बताया कि हरियाणा में वर्तमान में ब्राह्मण समाज के 8 विधायक हैं और एक एक विधायक अगर एक करोड़ रु दे रहा हैं तो लगभग 8 करोड़ रु बन जाएगा जिससे पहरवार स्थित गौड़ ब्राह्मण संस्था पर 36 बिरादरी के शिक्षा और इलाज के लिए काम शुरू हो जाएगा जयहिंद ने बताया कि अब देखने वाली बात हैं कि हरियाणा में 8 ब्राह्मण विधायक में 2 कैबिनेट मंत्री होने के बावजूद कितने डीसी, एसपी, वीसी या फिर बड़े बड़े पदों पर समाज को प्रतिनियुक्ति होती है वही हरियाणा में पिछले दिनों लगभग 25 हजार बेरोजगारों की लिस्ट लगाई गई 25 हजार बेरोजगारों की नौकरियों के मामले को लेकर जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद ने काफी सड़क पर संघर्ष किया और कहा कि 25 हजार बेरोजगार द्वारा जो पहले ग्रुप डी में चयनित हो चुके थे और अब ग्रुप सी की नौकरी ज्वाइन कर चुके हैं सरकार को जल्द से जल्द ग्रुप डी भर्ती की वेटिंग लिस्ट लगानी चाहिए ताकि हरियाणा के बेरोजगारों की काली दिवाली ना बने उनके घर भी रोशनी हो वही जयहिंद ने हरियाणा में पराली जलाने के चलते किसानों पर दर्ज हो रहे मुकदमों को सरकार द्वारा किसानों पर नाइंसाफी बताया क्योंकि आज तक कोई भी ये सिद्ध नहीं कर पाया कि प्रदूषण पराली जलाने से हो रहा है इसके लिए किसानों को दोष नहीं देना चाहिए जयहिंद ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि हरियाणा में विपक्ष को सामने आकर जनता के मुद्दे उठाने चाहिए क्योंकि जनता ने उन्हें वोट दी है और उनके 37 विधायक बने है जबकि जयहिंद ना सत्ता पक्ष है ना ही विपक्ष, फिर भी जनता के मुद्दो को लेकर केस भुगत रहा है जबकि जयहिंद तो 25 हजार बेरोजगारों के लिए सड़क पर उतरकर संघर्ष कर चुका है अब विपक्ष को बेरोजगारों की आवाज उठानी चाहिए विपक्ष को मुर्दा बनकर नहीं रहना चाहिए भी जयहिंद ने सरकार को 100 दिन का समय देते हुए कहा कि सरकार अभी हनीमून पर है अगर विपक्ष जनता के मुद्दे नहीं उठाएगा तो फिर जयहिंद जनता के मुद्दो को लेकर सड़क पर ही दिखाई देगा किसानों को खाद ना मिलने पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज की भी जयहिंद ने निंदा की और किसानों के लिए खाद का प्रबंध करने बारे सरकार से अपील की जयहिंद ने हरियाणा की राजनीति में चल रहे परिवारवाद पर भी तंज कसते हुए कहा कि हरियाणा चंद परिवारों का गुलाम है जिसके कारण हरियाणा की राजनीति चंद परिवारों के इर्द गिर्द घूमती है जो गलत परम्परा हैं दूसरे लोगों को भी राजनीति में आगे आना चाहिए

पहरावर जमीन मामले को लेकर रोहतक कोर्ट में जयहिंद की पेशी ।

रोहतक : बीते सोमवार जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद की पहरावर जमीन मामले में रोहतक कोर्ट में पेशी हुई| इस मौके पर जयहिंद ने कहा कि पहरावर की जमीन की लड़ाई 36 बिरादरी के भाईचारा के साथ मिलकर लड़ाई लड़ी थीं जिसके बाद सरकार को जमीन वापिस लौटानी पड़ी| माननीय जज कारण दीप जी की कोर्ट में तारीख़ लगी। गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा संस्था पहरावर की विवादित जमीन मामला में जयहिंद दो-दो केस कोर्ट में लड़ रहे हैं। जबकि पहरावर की जमीन सरकार ने गौड़ ब्राह्मण संस्था को दे दी है । जयहिंद की आए दिन पहरावर जमीन मामले को लेकर कोर्ट में पेशी लग रही है । ज़मीन के लिए पहले प्रशासन से लड़ रहे थे अब कोर्ट केस लड़ रहे हैं। जयहिंद ने बताया कि जब सरकार ने गौड़ ब्राह्मण संस्था की जमीन संस्था को दे दी है जो 36 बिरादरी के दम पर मिलकर हासिल की है तो फिर कोर्ट केस का क्या औचित्य रह गया है । जयहिंद ने बताया कि उन्होंने माननीय न्यायालय से अपील करते हुए है कहा कि मामले का जल्द से जल्द निपटारा कर दे और आपका जो भी फैसला होगा मंजूर है । जयहिंद के अनुसार मामला जमीन और जमीर का था जयहिंद के वकील गौरव भारती ने बताया कि अब माननीय न्यायालय ने पहरावर जमीन मामले की आगामी तारीख 8 जनवरी 2025 दी हैं ।

जयहिंद ने नवनियुक्त 25 हज़ार युवाओं के साथ किया सरकार का धन्यवादी भंडारा

रोहतक /जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद के तंबू में रविवार को उनका आभार जताने सैकड़ों नवनियुक्त पटवारी, पंचायत सेक्रेटरी, क्लर्क, कांस्टेबल सहित सैकड़ों युवा पहुँचे। हरियाणा में सरकार द्वारा 25000 हजार बेरोजगारों की नौकरियों का 17 अक्टूबर को रिजल्ट जारी किया गया जयहिंद ने मुख्यमंत्री सैनी साहब जी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार जताया | जयहिंद ने अपने वादे पूरा करते हुए रविवार को रोहतक तंबू में भंडारे के आयोजन किया जिसमे भर्ती हुए युवा पहुंचे और जयहिंद का आभार जताया जयहिंद ने दोहराते हुए बताया की जब हम सीएम सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मिले थे तो उन्होंने 25 हजार बेरोजगारों को ज्वाइनिंग देने का वादा किया था अब 25 हजार बेरोजगार युवाओं की ज्वाइनिंग पर हमने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और सीएम सैनी के नाम जो भंडारा बोल रखा है हम आपने वादे पर अटल है अपने वादे अनुसार आज हमने 25 हजार बेरोजगारों के परिणाम जारी होने पर भंडारे का आयोजन किया है | जयहिंद ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री अच्छा काम करेंगे तो उनकी बढ़ाई करेंगे अगर सरकार की नीतियों से जनता परेशान होगी तो जयहिंद फिर सड़क पर लड़ाई को तैयार है। हम मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी और एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत सिंह का धन्यवाद करते है कि उन्होंने प्रदेश के युवाओं के संघर्ष पर रिजल्ट जारी कर दिया। इसी में बॉक्स- वही जयहिंद के तंबू में एक बार फिर परेशान जनता का ताँता लगना शुरू हो गया । पिछले छह महीने से वेटिंग लिस्ट का इंतज़ार कर रहे ग्रुप डी के अभ्यार्थी भी अपनी समस्या लेकर नवीन जयहिंद के पास पहुँचे। बेरोज़गारों ने जयहिंद को बताया कि मार्च में ग्रुप डी का रिजल्ट आया था । उसके बाद अब जब ग्रुप सी का रिजल्ट आया तो ग्रुप डी में लगे हज़ारों युवाओं ने इस नौकरी से रिजाइन दे दिया । ऐसे में ग्रुप डी में फिर से लगभग 10 हज़ार पद ख़ाली हो गये है । ऐसे में आयोग इन पदों का वेटिंग रिजल्ट जल्द से जल्द जारी करे ताकि हर ज़रूरतमंद को नौकरी मिल सके। उनके घर में भी घी के दीये जल सके। वे हर तरीक़े से बेरोज़गारों के साथ है। ओर उनकी आगे भी समस्या उठाते रहेंगे

रविवार को रोहतक जयहिंद के तंबू में 25 हजार बेरोज़गारों को रोज़गार देने पर भंडारे का आयोजन

रोहतक / हरियाणा में सरकार द्वारा 25000 हजार बेरोजगारों की नौकरियों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है जयहिंद ने मुख्यमंत्री सैनी साहब जी का आभार जताया | जयहिंद ने अपना वादा भी दोहराते हुए बताया की जब हम सीएम सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मिले थे तो उन्होंने 25 हजार बेरोजगारों को ज्वाइनिंग देने का वादा किया था अब 25 हजार बेरोजगार युवाओं की ज्वाइनिंग पर हमने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और सीएम सैनी के नाम जो भंडारा बोल रखा है हम आपने वादे पर अटल है अपने वादे अनुसार रविवार 20 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे रोहतक तंबू में 25 हजार बेरोजगारों के परिणाम जारी होने पर भंडारा करवाएंगे | जयहिंद ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री अच्छा काम करेंगे तो उनकी बढ़ाई करेंगे अगर सरकार की नीतियों से जनता परेशान होगी तो जयहिंद फिर सड़क पर लड़ाई को तैयार है। इसी में बॉक्स- जयहिंद ने वही युवाओं के लिए भी कहा कि उनके लिए रिश्ते वालों के भी फ़ोन आने शुरू हो गए है । अब रिश्ते ही रिश्ते होंगे । राँडे नहीं रहेंगे। जयहिंद ने बताया कि हरियाणा में बेरोजगार पिछले कई महीनों से उन्हें तंबू में आकर अपनी समस्याएं बता रहे थे कि सरकार उनकी लिए नहीं लगा रही है वहीं बेरोजगारों ने जयहिंद के साथ मिलकर बेरोजगारों की बारात निकाली तब जाकर संघर्ष करने पर सरकार के कानों पर जू रेंगी और 25 हजार बेरोजगारों को रोजगार मिला भर्ती होने वाले उम्मीदवार ज्वाइनिंग से संबंधित समस्या 20 अक्टूबर को भंडारे में आकर बता दे : जयहिंद जयहिंद ने नए भर्ती हुए उम्मीदवारों के नाम संदेश जारी करते हुए कहा की हाल ही में जारी हुए 25 हजार बेरोजगारों की ज्वाइनिंग को लेकर किसी भी तरह समस्या आ रही हो तो 20 अक्टूबर रविवार को भंडारे वाले दिन आकर अपनी समस्या से अवगत करा सकता है ताकि नए भर्ती हुए उम्मीदवारों की ज्वाइनिंग संबंधित किसी भी तरह की समस्या का समाधान कराया जा सके

सीएम साहब ने 25000 भर्ती का वादा निभाया हम भंडारे का वादा निभायेंगे -जयहिंद

रोहतक / हरियाणा में सरकार द्वारा 25000 हजार बेरोजगारों की नौकरियों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है इसी मुद्दे को लेकर जयहिंद सेना सुप्रीमो डॉ नवीन जयहिन्द ने तम्बू में प्रेसवार्ता कर सभी 25000 बेरोजगारों को नौकरी मिलने की बधाई दी साथ ही मुख्यमंत्री सैनी साहब जी का आभार जताया | वहीं जयहिन्द ने मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी विधायकों व अलग अलग विभाग के बनाए गए चेयरमैन को भी शुभकामनाएं दी| जयहिंद ने अपना वादा भी दोहराते हुए बताया की जब हम सीएम सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मिले थे तो उन्होंने 25 हजार बेरोजगारों को ज्वाइनिंग देने का वादा किया था अब 25 हजार बेरोजगार युवाओं की ज्वाइनिंग पर हमने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और सीएम सैनी के नाम जो भंडारा बोल रखा है हम आपने वादे पर अटल है हमसे जैसा बनेगा हम भंडारा करेंगे । क्योंकि जयहिंद के पास सिर्फ किए हुए वादे की जुबान हैं तो अब हम अपने वादे अनुसार रविवार 20 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तंबू में 25 हजार बेरोजगारों के परिणाम जारी होने पर भंडारा करवाएंगे | जयहिन्द ने 25000 बच्चे नौकरियों पर लगे है उनसे अपील करते हुए कहा की वे सभी अपनी नौकरी पूरी ईमानदारी से करे साथ ही सरकार व एचपीएससी, एचएसएससी से भी अपील करते हुए कहा की आगे से भर्तियों के लिए भर्ती कैलेंडर जारी किया जाए ताकि अब बच्चो को जिन समस्याओ का सामना करना पड़ा उन समस्याओं का आगे सामना न करना पड़े | जयहिंद ने बताया जा रहा है सुनने में आया है कि हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र (डोमिसेल) को खत्म कर दिया गया है जिससे हरियाणा में उम्मीदवारों की बजाए हरियाणा के बहार के लोगों को हरियाणा की सरकारी नौकरियां मिलेगी जबकि दूसरे राज्यों में हरियाणा के बच्चो को नौकरियां नहीं मिल रही ओर ना हरियाणा के बच्चो के लिए दूसरे राज्यों में नौकरी का ऐसा कोई नियम है लेकिन हरियाणा में नौकरियों के लिए रिहायशी प्रमाण पत्र को खत्म करना हरियाणा के बेरोजगारों के हक पर डाका है और हरियाणा में बेरोजगार बच्चों के साथ ना इंसाफी है वहीं हरियाणा की सरकारी भर्ती के लिए जो पेपर होते है उनमे हरियाणा सामान्य ज्ञान के प्रशन भी नहीं आते यह भी बहुत बड़ा मुद्दा है| इसके साथ ही जयहिन्द ने यूवाओ से अपील करते हुए कहा की सभी बेरोजगार युवा पढ़ाई पर ध्यान दे, नशे व अपराध से दूर रहें और नेताओ के चक्कर काटने बंद कर दे जयहिंद ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री अच्छा काम करेंगे तो उनकी बढ़ाई करेंगे अगर सरकार की नीतियों से जनता परेशान होगी तो जयहिंद फिर सड़क पर लड़ाई को तैयार है। .........बॉक्स...... भर्ती होने वाले उम्मीदवार ज्वाइनिंग से संबंधित समस्या 20 अक्टूबर को भंडारे में आकर बता दे : जयहिंद जयहिंद ने नए भर्ती हुए उम्मीदवारों के नाम संदेश जारी करते हुए कहा की हाल ही में जारी हुए 25 हजार बेरोजगारों की ज्वाइनिंग को लेकर किसी भी तरह समस्या आ रही हो तो 20 अक्टूबर रविवार को भंडारे वाले दिन आकर अपनी समस्या से अवगत करा सकता है ताकि नए भर्ती हुए उम्मीदवारों की ज्वाइनिंग संबंधित किसी भी तरह की समस्या का समाधान कराया जा सके

सीएम साहब ने 25000 भर्ती का वादा निभाया हम भंडारे का वादा निभायेंगे -जयहिंद

रोहतक / हरियाणा में सरकार द्वारा 25000 हजार बेरोजगारों की नौकरियों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है इसी मुद्दे को लेकर जयहिंद सेना सुप्रीमो डॉ नवीन जयहिन्द ने तम्बू में प्रेसवार्ता कर सभी 25000 बेरोजगारों को नौकरी मिलने की बधाई दी साथ ही मुख्यमंत्री सैनी साहब जी का आभार जताया | वहीं जयहिन्द ने मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी विधायकों व अलग अलग विभाग के बनाए गए चेयरमैन को भी शुभकामनाएं दी| जयहिंद ने अपना वादा भी दोहराते हुए बताया की जब हम सीएम सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मिले थे तो उन्होंने 25 हजार बेरोजगारों को ज्वाइनिंग देने का वादा किया था अब 25 हजार बेरोजगार युवाओं की ज्वाइनिंग पर हमने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और सीएम सैनी के नाम जो भंडारा बोल रखा है हम आपने वादे पर अटल है हमसे जैसा बनेगा हम भंडारा करेंगे । क्योंकि जयहिंद के पास सिर्फ किए हुए वादे की जुबान हैं तो अब हम अपने वादे अनुसार रविवार 20 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तंबू में 25 हजार बेरोजगारों के परिणाम जारी होने पर भंडारा करवाएंगे | जयहिन्द ने 25000 बच्चे नौकरियों पर लगे है उनसे अपील करते हुए कहा की वे सभी अपनी नौकरी पूरी ईमानदारी से करे साथ ही सरकार व एचपीएससी, एचएसएससी से भी अपील करते हुए कहा की आगे से भर्तियों के लिए भर्ती कैलेंडर जारी किया जाए ताकि अब बच्चो को जिन समस्याओ का सामना करना पड़ा उन समस्याओं का आगे सामना न करना पड़े | जयहिंद ने बताया जा रहा है सुनने में आया है कि हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र (डोमिसेल) को खत्म कर दिया गया है जिससे हरियाणा में उम्मीदवारों की बजाए हरियाणा के बहार के लोगों को हरियाणा की सरकारी नौकरियां मिलेगी जबकि दूसरे राज्यों में हरियाणा के बच्चो को नौकरियां नहीं मिल रही ओर ना हरियाणा के बच्चो के लिए दूसरे राज्यों में नौकरी का ऐसा कोई नियम है लेकिन हरियाणा में नौकरियों के लिए रिहायशी प्रमाण पत्र को खत्म करना हरियाणा के बेरोजगारों के हक पर डाका है और हरियाणा में बेरोजगार बच्चों के साथ ना इंसाफी है वहीं हरियाणा की सरकारी भर्ती के लिए जो पेपर होते है उनमे हरियाणा सामान्य ज्ञान के प्रशन भी नहीं आते यह भी बहुत बड़ा मुद्दा है| इसके साथ ही जयहिन्द ने यूवाओ से अपील करते हुए कहा की सभी बेरोजगार युवा पढ़ाई पर ध्यान दे, नशे व अपराध से दूर रहें और नेताओ के चक्कर काटने बंद कर दे जयहिंद ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री अच्छा काम करेंगे तो उनकी बढ़ाई करेंगे अगर सरकार की नीतियों से जनता परेशान होगी तो जयहिंद फिर सड़क पर लड़ाई को तैयार है। .........बॉक्स...... भर्ती होने वाले उम्मीदवार ज्वाइनिंग से संबंधित समस्या 20 अक्टूबर को भंडारे में आकर बता दे : जयहिंद जयहिंद ने नए भर्ती हुए उम्मीदवारों के नाम संदेश जारी करते हुए कहा की हाल ही में जारी हुए 25 हजार बेरोजगारों की ज्वाइनिंग को लेकर किसी भी तरह समस्या आ रही हो तो 20 अक्टूबर रविवार को भंडारे वाले दिन आकर अपनी समस्या से अवगत करा सकता है ताकि नए भर्ती हुए उम्मीदवारों की ज्वाइनिंग संबंधित किसी भी तरह की समस्या का समाधान कराया जा सके

Find Us on Facebook