Search

Press Note

युद्ध स्तर पर 2 लाख ख़ाली पड़े पदों को भरे सरकार, 4 लाख 20 हज़ार युवाओं का सीईटी क्वालीफाई - जयहिंद

सोमवार को जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद ने माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीईटी पर और समाजिक आर्थिक के अंकों पर दिये फ़ैसले के बाद सरकार पर जम कर बरसते हुए कहा कि CET भर्ती न होने से प्रदेश के लाखों युवाओं की आर्थिक और मानसिक परेशानी हो रही है । जयहिंद ने पूर्व मुख्यमंत्री के वायदे का ज़िक्र करते हुए कहा कि आज प्रदेश के युवा CET भर्ती का इंतज़ार कर रहे है । सीईटी का ग्रुप 56-57, और सामाजिक आर्थिक अंकों का मामला पिछले कई महीनों से कोर्ट केस में उलझा हुआ है जिसे लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दोनों अपना फ़ैसला भी दे चुके है। इन कोर्ट केसों की वजह से प्रदेश के लाखों युवा मानसिक परेशानी से गुजर रहे है । कुछ छात्र आत्महत्या की स्थिति में तक जा चुके है । युवाओं पर पारिवारिक और सामाजिक दबाव रहता है ऐसे में इन युवाओं के सब्र का और इम्तेहान न लिया जाए । जयहिंद ने आगे कहा कि युवाओं तो पहले से ही नहीं चाहते थे कि सरकार सुप्रीम कोर्ट जाये और समय ख़राब किया जाये । युवाओं को कोर्ट की तारीखे नहीं नौकरियाँ चाहिए । जिसका वे पिछले पाँच साल से इंतज़ार कर रहे है । पचास हज़ार नहीं प्रदेश में दो लाख ख़ाली पद है और चार लाख बीस हज़ार युवों का सीईटी क्वालीफाई है । सभी को मौक़ा मिले और ज़्यादा से ज़्यादा पद भरे जाये । नवीन जयहिंद ने अपने भंडारे के पुराने वायदे को दोहराते हुए कहा कि ख़ुद युवा भंडारा करवा रहे है मोजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद खट्टर जी के लिए और न्यौता दे रहे है लेकिन वो भर्ती करवायें । जयहिंद ने आगे कहा कि हरियाणा में आज युवा अपने हक के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है और फिर भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है । भर्तियाँ कोर्ट केसों में उलझी पड़ी है । बेरोजगारों की समस्या को देखते हुए जैसे CET, हरियाणा पुलिस, एचटेट आदि की रुकी हुई भर्तियों व नई भर्तियां करने को लेकर हजारों बेरोजगारों के साथ रोहतक में बेरोजगारों की बारात निकाली थी। जिसके बाद सरकार ने 65 हजार नौकरी देने का वादा किया था। जयहिंद ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने वायदे को पूरा करें । नहीं तो उन्हें फिर से युवाओं के हक़ के लिए और उनका साथ देने के लिए एक बार फिर सड़क पर उतरना पड़ेगा । इसी में बॉक्स - भर्ती रोको गैंग का एनकाउंट क्यों नहीं करती सरकार - जयहिंद जयहिंद ने वही भर्ती रोको गैंग पर ज़ुबानी हमला करते हुए कहा कि ये गैंग हरियाणा के युवाओं के हक़ में नहीं है इसलिए हर भर्ती को कोर्ट में ले जा कर रोड़ा अटकाने का काम कर रही है । सरकार को इस भर्ती रोको गैंग को रोकना चाहिए । क्या यें गैंग सरकार से भी बड़ी हो गई है जो इसे नहीं रोक पा रहे है ।

मेरा राजनीति भविष्य भोलेनाथ और भाईचारा तय करेगा -जयहिंद

जयहिंद सेना के प्रमुख नवीन जयहिंद ने पहाड़ियों में जयहिंद सेना के कोर कमांडर कैम्प की रविवार को ख़त्म हो गया। ये वही कोर कमांडर है जिन्होंने प्रदेश के लाखों बुजुर्गो, विधवाओं, व विकलांगों की पेंशन, फैमिली आईडी के लिए व खिलाड़ियों के खेल कोटे के लिए लड़ाई लड़ी थी व दलितों के मकान गिरने से बचाए थे व बेरोजगारों के रोजगार के लिए बेरोजगारों की बारात निकाली थी, हरियाणा पुलिस के कर्मचारियों, गेस्ट टीचर्स, कंप्यूटर टीचर्स, ड्राइंग टीचर्स के हक़ों की लड़ाई लड़ी है। जयहिंद ने कोर कमांडर कैंप में आए जयहिन्द सेना के सैनिकों की ट्रेनिंग पहाड़ियों पर ट्रैकिंग करा कर शुरू करी और सुबह सायं योगा करवाया । जयहिन्द सेना कोर कमांडर कैम्प का मुख्य उद्देश्य एक ऐसी टीम तैयार करना है जो अपने अपने क्षेत्र में जो जो समस्याएं हैं उनको प्रशासन के समान उठाएं और अपने एमएलए, एमपी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से समस्याओं के बारे में सवाल पूछ सके व अवगत कराए । जयहिंद ने बताया आज के समय में मुख्य समस्याएं हैं जो कि लोग प्रशासन के सामने अपने मुद्दे व समस्याएं उठाने से डरते हैं इसलिए जयहिंद सेना कोर कमांडर कैम्प का उद्देश्य लोगों के अंदर से यह डर निकालना है ताकि लोग अपने हक की आवाज उठा सके और लोगों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ सरकार से लड़ सके। नवीन जयहिंद ने जयहिंद सेना कैंप में आए सैनिकों को बताया की अपने हक की आवाज सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक कैसे आवाज उठाई सकती है उसकी जानकारी दी गयी । और सोशल मीडिया के गुर सिखाए गए। नवीन जयहिंद ने बताया जयहिंद सेना लीडरशिप में आए एक एक सैनिक एक एक हज़ार के बराबर है । जयहिन्द ने उन महान बलिदानियों को याद करते हुए जयहिन्द सेना के सैनिकों को उनका इतिहास बताया किस तरह महान बलिदानियों ने बिना अपने प्राणों की चिंता कर लोगों के लिए हक की आवाज उठाई और शहीद हो गए, साथ यह निराशा जताते हुए कहा की बलिदानी यह नहीं जानते थे कि जिन लोगों के लिए उन्होंने बलिदान दिया है आज फिर उन्हीं लोगों पर अन्याय हो रहा है । इस कैम्प में प्रदेश के सभी ज़िलों के कोर कमांडरों ने हिस्सा लेकर ट्रेनिंग ली ।

पहाड़ियों में जयहिन्द सेना कोर कमांडर कैम्प शरू

जयहिंद सेना के प्रमुख नवीन जयहिंद ने पहाड़ियों में जयहिंद सेना के कोर कमांडर कैम्प की शुरुआत की। ये वही कोर कमांडर है जिन्होंने प्रदेश के लाखों बुजुर्गो, विधवाओं, व विकलांगों की पेंशन, फैमिली आईडी के लिए व खिलाड़ियों के खेल कोटे के लिए लड़ाई लड़ी थी व दलितों के मकान गिरने से बचाए थे व बेरोजगारों के रोजगार के लिए बेरोजगारों की बारात निकाली थी, हरियाणा पुलिस के कर्मचारियों, गेस्ट टीचर्स, कंप्यूटर टीचर्स, ड्राइंग टीचर्स के हक़ों की लड़ाई लड़ी है। जयहिंद ने कोर कमांडर कैंप में आए जयहिन्द सेना के सैनिकों की ट्रेनिंग पहाड़ियों पर ट्रैकिंग करा कर शुरू करी । जयहिन्द सेना कोर कमांडर कैम्प का मुख्य उद्देश्य एक ऐसी टीम तैयार करना है जो अपने अपने क्षेत्र में जो जो समस्याएं हैं उनको प्रशासन के समान उठाएं और अपने एमएलए, एमपी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से समस्याओं के बारे में सवाल पूछ सके व अवगत कराए । जयहिंद ने बताया आज के समय में मुख्य समस्याएं हैं जो कि लोग प्रशासन के सामने अपने मुद्दे व समस्याएं उठाने से डरते हैं इसलिए जयहिंद सेना कोर कमांडर कैम्प का उद्देश्य लोगों के अंदर से यह डर निकालना है ताकि लोग अपने हक की आवाज उठा सके और लोगों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ सरकार से लड़ सके। नवीन जयहिंद ने जयहिंद सेना कैंप में आए सैनिकों को बताया की अपने हक की आवाज सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक कैसे आवाज उठाई सकती है उसकी जानकारी दी गयी । और सोशल मीडिया के गुर सिखाए गए। नवीन जयहिंद ने बताया जयहिंद सेना लीडरशिप में आए एक एक सैनिक एक एक हज़ार के बराबर है । जयहिन्द ने उन महान बलिदानियों को याद करते हुए जयहिन्द सेना के सैनिकों को उनका इतिहास बताया किस तरह महान बलिदानियों ने बिना अपने प्राणों की चिंता कर लोगों के लिए हक की आवाज उठाई और शहीद हो गए, साथ यह निराशा जताते हुए कहा की बलिदानी यह नहीं जानते थे कि जिन लोगों के लिए उन्होंने बलिदान दिया है आज फिर उन्हीं लोगों पर अन्याय हो रहा है ।

गंगा दशहरा व भगवान परशुराम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर बहादुरगढ़ (झज्जर) पहुंचे नवीन जयहिंद

जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद बीते रविवार गंगा दशहरा के अवसर पर बहादुरगढ़ पहुंचे जहा भगवान श्री परशुराम सेवादल व भगवान श्री परशुराम वायु सेना की टीम द्वारा गंगा दशहरा व भगवान परशुराम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर 22वां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जयहिन्द ने समस्त आयोजको की पूरी टीम को बधाई दी और सभी साथियों के साथ हवन में बैठे और हवन कुंड में आहुति डाल सबके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। साथ ही भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। नवीन जयहिंद ने गंगा दशहरा की पूरे प्रदेश को बधाई दी और बताया गंगा दशहरा हमारा प्रमुख त्योहार है जो ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को मनाया जाता है। इसी दिन मां गंगा का अवतरण पृथ्वी पर हुआ था। इस दिन गंगा स्नान करने से कई तरह के पापों से मुक्ति मिलती है, मोक्ष की प्राप्ति होती है तथा जीवन में सुख-शांति का आगमन होता है। साथ ही जयहिंद ने बताया भगवान परशुराम जी किसी एक समाज के नही है, वे सर्व समाज के भगवान है और न्याय के देवता है, साथ ही जयहिंद ने कहा की भगवान परशुराम जी का असली भगत वही है जो दूसरों की मदद के लिए लिए हमेशा सबसे आगे खड़ा हो, सिर्फ किसी की जय बोलने से वो किसी का भगत नही हो सकता।

शहीद का सम्मान और उसके परिवार का ध्यान रखना सरकार और समाज की जिम्मेदारी है : नवीन जयहिंद

जयहिंद सेना प्रमुख डॉ नवीन जयहिंद आज रोहतक के गांव गद्दी खेड़ी के शहीद मोहित कलकल को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुँचे । रोहतक के गांव गद्दी खेड़ी निवासी आर्मी का जवान गुजरात में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया। मोहित करीब 10 साल पहले आर्मी में भर्ती हुआ था और अब उनकी ड्यूटी गुजरात के वडोदरा में थी। जवान अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। हालांकि उनसे बड़ी 2 बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। जवान की मौत की खबर सुनने के बाद परिवार ही नहीं पूरे गांव में मातम हैं। इस मौक़े पर नवीन जयहिंद ने कहा कि ये परिवार के लिए बड़े दुख की घड़ी है जब इकलौता बेटा और बुढ़ापे का सहारा असमय इस दुनिया से चला जाता है । वे तन-मनधन से परिवार के साथ है और सरकार से अपील है कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार परिवार की हर प्रकार की मदद के लिए तैयार हो। आर्थिक मदद उनके बेटे की कमी तो पूरा नहीं कर सकता लेकिन उनके जीवन को आसान कर देगा ।

जयहिंद के आवाज उठाते ही लोगो की समस्या दूर करने पहुंचा प्रशासन

रोहतक/ बीते शनिवार पानी और सीवरेज की समस्या से परेशान पुरुष व महिलाएं अपनी समस्याओं को लेकर जयहिंद के तंबू में पहुंचे थे जिसके बाद अगले ही दिन रविवार को जयहिंद कॉलोनी में पहुंचे जहा उन्होंने देखा की सीवरेज के पानी व टूटी हुई गली से लोग किस तरह परेशान है। जयहिंद ने विधायक, पूर्व विधायक व प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा था की अगर यहां कल तक काम शुरू नही हुआ तो वे सभी कॉलोनी निवासियों के साथ सारा कूड़ा–कर्कट बुलडोजर, ट्रैक्टर–ट्रॉलियों में भरकर उनके घर के बाहर लेकर जाएंगे। जिसके बाद प्रशासन ने बुलडोजर व ट्रॉलियों से सारा गंद उठाने का काम तुरंत वहां काम शुरू कर दिया। गौर करने योग्य बात हैं जब शनिवार को कॉलोनी निवासी जयहिंद के पास तम्बू में पहुंचे थे तो जयहिंद ने सबके सामने रोहतक के डीसी साहब के पास फोन कर भी समस्या से अवगत कराया था जिस पर डीसी साहब ने सोमवार तक का आश्वासन दिया था। वही जयहिंद के द्वारा जब स्वय कॉलोनी वासियों की समस्या को जानने के लिए सड़क पर उतरकर उनके पास पहुंचे तो प्रशासन के कान खड़े हो गए और प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से कॉलोनी वासियों की समस्या को दूर करने की शुरुवात कर दी जिसके बाद महाबीर कॉलोनी वासियों को राहत की कुछ सांस मिली जब से जयहिंद ने नगर निगम रोहतक में शामिल महाबीर कालोनी वासियों की आवाज उठाई हैं प्रशासन के साथ साथ नेताओ का भी दौरा कॉलोनी वासियों के पास शुरू हो गया हैं जनता ने भी दबी जुबान में कहना शुरू कर दिया हैं की जयहिंद ने आकर हमारी समस्या उठाई हैं तो अब नेता लोग हमारे पास आकर अपने नंबर क्यों बना रहे है जबकि हम पहले सभी नेता, विधायको के पास धक्के खा खाकर परेशान हो चुके थे

जनता की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए सड़को पे उतरेगा जयहिन्द

रोहतक । बीते रविवार जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिन्द पानी और सीवरेज की समस्या सुनने रोहतक नगरनिगम में आने वाली महावीर कॉलोनी पहुंचे, जहां कॉलोनी निवासियों ने जयहिन्द को दिखाया की किस तरह से यहां 24 घण्टे सीवर का पानी सड़क पर भरा रहता है, पूरी सड़क टूटी पड़ी है और सीवरेज से निकलने वाले गंदे पानी की वजह से हमें कितनी कठिनाइयों व बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है, यहां तक की कॉलोनी के स्कूल व कुछ घरों में आने जाने तक का रास्ता नही है। जयहिन्द ने सबूत दिखाते हुए कहा की इसकी शिकायत कॉलोनी निवासी सीएमओ, पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारों और डीसी ऑफिस रोहतक में दे चुके है लेकिन अधिकारियों का कहना है की उन्हे ऐसी कोई सूचना ही नही मिली। जयहिन्द ने कॉलोनी निवासियों को आश्वासन दिया कि हम आपके साथ खड़े है। और बीते शनिवार जब वे तम्बू में समय लेकर आए थे तो डीसी साहब को भी फोन करके समस्या के बारे में बताया था, जिसके बाद डीसी साहब ने सोमवार तक का समय दिया था की समस्या का समाधान हो जाएगा। इसके बावजूद भी अगर यहां समाधान नहीं होता है तो हम सभी कॉलोनी निवासियों के साथ मिलकर बुलडोजर के साथ यह सारा कूड़ा–कचरा ट्रैक्टर–ट्रालियों में भरकर विधायक, पूर्व विधायक व अधिकारियों के घरों के बाहर लेकर जाएंगे। ताकि उन्हें भी हमारी समस्या का अहसास हो सके। इस बात पर सभी कॉलोनी निवासियों ने सहमति जताई। साथ ही जयहिन्द ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी साहब को उनकी बात याद दिलाते हुए कहा की जिस तरह से मुख्यमंत्री जी कह रहे थे अब हम सारी टूटी हुई कॉलोनी और सड़कों को जल्द से जल्द ठीक करने का काम करेंगे तो आज उनके वादे कहा चले गए क्या प्रशासन को रोहतक के महावीर कॉलोनी वासी परेशान लोग नही दिख रहे कॉलोनी निवासियों ने जयहिन्द को बताया कि इतनी गंदगी की वजह से कॉलोनी के बुजुर्ग हादसे का शिकार हो चुके है इस गंदे सीवर के पानी ने कॉलोनी निवासियों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल कर दिया है। नौबत यहां तक आ गयी है कि लोगो को यहां से घर छोड़कर जाना पड़ रहा है। इसी बॉक्स में महावीर कॉलोनी वासियों ने जयहिंद को बताया पिछले 15 दिन से यहां काम चल रहा था लेकिन जैसे ही इलेक्शन खत्म हुए कर्मचारी काम को बीच में ही छोड़ कर चले गए परेशान लोगों ने बताया काम की शिकाय वो बहोत बार दफ्तर में दे चुके है साथ ही सीएम विंडो पर भी एप्लीकेशन दे चुके है लेकिन फिर भी हमारी समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा

पानी व सीवरेज की समस्या से परेशान महावीर कॉलोनी(रोहतक) निवासी पुरुष व महिलाएं, जयहिन्द के पास तम्बू में पहुंचे

रोहतक । बीते शनिवार जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिन्द के पास पानी व सीवरेज की समस्या से परेशान महावीर कॉलोनी रोहतक के पुरुष व महिलाएं नवीन जयहिन्द के तम्बू में पहुंचे। महावीर कालोनी(रोहतक) निवासियों ने जयहिन्द को बताया की सीवरेज से निकलने वाले गंदे पानी की वजह से हमें अनेकों कठिनाइयों व बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है, कॉलोनी की पूरी सड़क को तोड़ रखा है जिससे सीवरेज का पानी रिस रिसकर घर के अंदर तक घुसने लग गया हैं जिस कारण घर के छोटे बच्चे, बुजुर्गो को अनेको बीमारियों से ग्रस्त होना पड़ रहा है, यहां तक की एक बुजुर्ग व्यक्ति के गिरने से बुजुर्ग की कमर में झटका लग गया जिस कारण आज वो हॉस्पिटल में एडमिट है। लेकिन हमारी समस्या सुनने आज तक यहां न तो यहां के विधायक आए और न सांसद। यहां हमे इस समस्या से झुझते हुए लंबा समय हो चुका है। इस बारे में कई बार शिकायत भी दी जा चुकी हैं , लेकिन आज तक कोई सुनवाई नही हुई। जयहिन्द ने कॉलोनी निवासियों को आश्वासन दिया कि हम आपके साथ खड़े है। साथ ही जयहिन्द ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी साहब को उनकी बात याद दिलाते हुए कहा की जिस तरह से मुख्यमंत्री जी कह रहे थे अब हम सारी टूटी हुई कॉलोनी और सड़कों को जल्द से जल्द ठीक करने का काम करेंगे तो आज उनके वादे कहा चले गए क्या प्रशासन को रोहतक के महावीर कॉलोनी वासी परेशान लोग नही दिख रहे जयहिन्द ने सरकार व प्रशासन को 24 घंटो का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर सोमवार से पहले इन कॉलोनी निवासियों की समस्या का समाधान नही होता है तो सब कॉलोनी निवासियों के साथ मिलकर यह सारा कूड़ा- कर्कट बग्गी में लेकर मौजूदा विधायक और पूर्व विधायक व प्रशासन , प्रशासन के अधिकारियों के दरवाजों तक लेके पहुंचेंगे। मौके पर ही नवीन जयहिंद ने कॉलोनी वासियों के सामने रोहतक के डीसी साहब को फोन किया और सिवरेज की समस्या बताई तो डीसी साहब ने भी आश्वासन देते हुए सोमवार तक काम को पूरा होने की बात कही कॉलोनी निवासियों ने जयहिन्द को बताया कि इतनी गंदगी की वजह से कॉलोनी के बुजुर्ग हादसे का शिकार हो चुके है इस गंदे सीवर के पानी ने कॉलोनी निवासियों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल कर दिया है। नौबत यहां तक आ गयी है कि लोगो को यहां से घर छोड़कर जाना पड़ रहा है।

हारे हुए हिम्मत न हारे , जीते हुए लड्डू खिलाये - जयहिंद

जयहिंद सेना प्रमुख डॉ नवीन जयहिंद ने लोकसभा चुनाव के नतीजो पर जारी बयान में कहा कि जनता जनार्दन का फैसले को सभी उम्मीदवार स्वीकार करें | हारे हुए उम्मीदवार मन से न हारे जनता के लिए संघर्ष करें और जीते हुए उम्मीदवार जनता की आवाज को संसद में लेकर जाए | ये एक जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने क्षेत्र की जनता के दुःख -सुख में साथ खड़ा हो | उनके हर हक़ को संसद तक लेकर जाए और समस्याओं का समाधान करने के लिए उसी जनता के बीच रहे | हारे हुए उम्मीदवारों की जिम्मेदारी बनती है वे अपनी जनता की समस्याओ को उठाये र उनके साथ खड़ा हो | इसी में बॉक्स - जनता ने किया दुर्योधन(केजरीवाल) का चीरहरण - जयहिंद दुर्योधन को शराब की दलाली पड़ी महँगी - जयहिंद हरियाणा वालों ने SYL हक़ का पानी न देने का दिया जवाब - जयहिंद नवीन जयहिंद ने वही दिल्ली , हरियाणा और पंजाब में फिसड्डी रही आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि एक महिला के साथ हुई कायरता का दिल्ली वासियों ने बदला लिया है | जिस तरह से झूठ , फरेब और भ्रष्टाचार से दिल्ली को धोखे में रखा उसका बदला जनता ने लिया है | शराब की दलाली और झूठ की राजनीति को जनता ने नकार दिया है | SYL का पानी हरियाणा का हक़ है और हरियाणा की जनता ने भी पानी न देने पर इसे बाहर का रास्ता दिखा दिया |

जयहिंद माता - पिता के साथ वोट डालने पहुंचे

रोहतक | जयहिंद सेना के सुप्रीमो डॉ नवीन जयहिंद ने शनिवार को अपने पैतृक गाँव भैन्सरु कलां में वोट डालने पहुंचे | इस मौके पर उनके पिता धर्मप्रकाश और माता बिमला देवी भी उनके साथ वोट डालने गये | आम लोगों की तरह जयहिंद भी लाइन में लगे और सरकारी प्रक्रिया का अनुसरण करते हुए मतदान किया | जयहिंद ने इस मौके पर कहा कि आज लोकतंत्र का पर्व है और लोगों को इसमें ज्यादा से ज्यादा भाग लेना चाहिए और अपने मत का इस्तेमाल करना चाहिए | पांच साल में यह मौका मिलता है कि देश -प्रदेश और अपने लिए, बच्चों के भविष्य के लिए अपना जन प्रतिनिधि चुने | अगर कल कोई सरकार बने तो ये मतदान आपको उस सरकार से सवाल करने का अधिकार दिलाता है | जयहिंद ने कहा कि राजनीति बाद में है और भाईचारा पहले है | आज राजनीति से दूर रहकर शांतिपूर्ण तरीके वोट करना चाहिए | पांच साल में आने वाले इस पर्व का हर वोटर को भागीदार बनना चाहिए | जो वोट नहीं डाल रहे है उन्हें सरकारों पर सवाल खड़ा करने का कोई हक़ नहीं है | अपने मुद्दों को ध्यान में रख कर वोट करें |जो पार्टी अच्छी लगे , जो कैंडिडेट अच्छा लगे वोट करें | अगर कोई भी पसंद नही है तो नोटा का बटन दबाये लेकिन पोलिंग बूथ पर जरुर जाये | इसी में बॉक्स - जयहिंद नहीं जनता तय करेगी - जयहिंद उनके पास पहुंचे उम्मीदवारों को लेकर जयहिंद ने कहा कि वोट मांगना सबका अधिकार है। सबका मान सम्मान करना मेरे संस्कार है। मेरे किसी पार्टी से कोई नाता नहीं है । मैं नहीं जनता तय करेगी । जनता चुने अपने और देश के लिए सही उम्मीदवार।

Find Us on Facebook