इंकलाब जिन्दाबाद ! जय हिन्द !!
शहीदों को नमन!!!
नवीन जयहिन्द जी का जन्म 1 जून 1981 को रोहतक जिले के भैंसरु कलां में एक बिलकुल सामान्य परिवार में हुआ !बचपन से ही शहीदे-आजम भगत सिह असफाखउल्ला खान, चन्द्रशेखर आजाद और नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन से अत्यधिक प्रभावित रहे और उनके विचारो से उन्होंने अपने नाम के पीछे जयहिन्द लिख कर सन्देश दिया की जात-पात से पहले मेरा देश है !नवीन जयहिन्द जी ने पहला आंदोलन तब किया था जब वो कक्षा 10 में पढ़ते थे वर्ष 2006 – 2007 में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय मेंनेताजी सुभाष चन्द्र बोस के सहपाठी नेजयहिन्द मोर्चे का गठन करवाया और छात्र राजनीति की शुरुआत की और NCC, NSS की तर्ज पर ब्लड डोनेशन केंप लगाकर लगभग 10000 यूनिट से ज्यादा ब्लड इकठ्ठा करवारेड क्रोस के माध्यम से विभिन्न मेडिकल को दिलवा चुके है और हरियाणा विश्वविद्यालय में रक्त दान पत्र के साथ एडमिशन में एक्स्ट्रा वेटेज के लिए पॉलिसी बनवाने में मुख्य भूमिका निभाई और महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में जयहिन्द मोर्चा आज भी सक्रिय है
उनकी शिक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो नवीन जयहिन्द जी Ph.D(Doctor of Philosophy) है| राजनीति के साथ-साथ नवीन जयहिन्द की खेलो में भी बहुत रूचि है जयहिन्द जी ने नेशनल लेवल पर कई बार यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया|
शीघ्र ही, उन्होंने महसूस किया की सरकार में बहुप्रचलित भ्रष्टाचार के कारण प्रकिया में पारदर्शिता की कमी है और फैसला किया अब उन्होंने छात्र राजनीति छोड़ कर देश की सेवा करनी चाहिए| उधर दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल जी ने भी भ्रष्टाचार के विरुद्ध युद्ध छेड़ रखा था| अरविन्द जी काफी प्रभावित हुए नवीन जयहिन्द जी के संघर्ष को देख कर फिर अरविन्द जी के साथ नवीन जयहिन्द जी ने सम्पूर्ण भारत में आरटीआईके क्षेत्र और “स्वराज अभियान” में 2007 से अरविन्द केजरीवाल के साथ काम किया|
5 अप्रैल 2011 को समाजसेवी अन्ना हजारे के सानिध्य में हुए जनलोकपाल आन्दोलन में पूर्ण रूप से समर्पित हो कर संघर्ष किया और अन्ना आन्दोलन की 20 सदस्यी कमेटी का हिस्सा बने | इसके बाद जयहिन्द भाई श्री अन्ना हजारे और अरविन्द केजरीवाल जी के साथ तिहाड़ जेल में भी बंद रहे लेकिन जनसत्ता और भ्रष्टाचार के नशे में चूर सरकार ने देश के करोड़ो लोगो की भावनाओ का सम्मान नहीं किया तब अरविन्द केजरीवाल जी ने सभी क्रांतिकारी लोगो को देश की सक्रीय राजनीति में कदम रखने का विकल्प दिया और फिर अरविन्द केजरीवाल जी के साथ 26 नवम्बर 2012 को आम आदमी पार्टी की स्थापना की और नवीन जयहिन्द जी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बने |
देश के बेटी निर्भया के साथ बलात्कार जैसे घिनौने जुर्म के खिलाफ सख्त कानून की आवाज उठाने पर पुलिस की लाठिया खाने की बात हो या सड़क पर भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करने की बात हो नवीन जयहिन्द हमेशा से ही आगे रहे है
आम आदमी पार्टी द्वारा नवीन जयहिन्द के कामो से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया ! नियुक्ति के बाद नवीन जयहिन्द ने समाज में राजनेताओ द्वारा घोले गए जातिवाद के जहर को मिटाने के लिए “मेरी जाति हिन्दुस्तानी मुहीम” को तपती गर्मी में प्रदेश के प्रत्येक जिले में चलाया , इसके बाद प्रदेश में जनता के मुद्दों को प्रशासन,सडको से लेकर हरियाणा विधानसभा चंडीगढ़ में घेराव कर भ्रष्टनेताओ के कानो गुंज करवाई| हजारो कार्यकर्ताओ के साथ पंजाब में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में प्रचार किया | वतर्मान में पुरे प्रदेश में विपक्ष होते हुए भी आम आदमी पार्टी हरियाणा में बिना किसी विधायक विपक्ष भूमिका निभा रहे है और संघर्ष जारी रहेगा... बदलाव बलिदान से होता है और हम बलिदान के लिए तैयार है... |
जयहिन्द
इन्कलाब जिंदाबाद !
नवीन जयहिन्द जी का जन्म 1 जून 1981 को रोहतक जिले के भैंसरु कलां में एक बिलकुल सामान्य परिवार में हुआ !बचपन से ही शहीदे-आजम भगत सिह असफाखउल्ला खान, चन्द्रशेखर
Pandit naveen jaihind, naveen jaihind life story, about naveen jaihind, naveen jaihind history, aap naveen jaihind, aam aadmi pary naveen jaihind
नवीन जयहिन्द जी के क्रांतिकारी जीवन का क्रांतिकारी सफर...
About-Us-1-1.jpg