Search

नवीन जयहिन्द जी के क्रांतिकारी जीवन का क्रांतिकारी सफर...

About Us

Pandit Naveen Jaihind

नाम नवीन जयहिन्द के पिता धर्म प्रकाश कौशिक, जन्म 1981 को गाँव भैसरु कलां में हुआ व शिक्षा M.A.Phy.Edu., M.A. Yoga, M.A.पत्रकारिता, Ph.D.(Phy. Edu) के साथ राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में हिस्सा लिया। नवीन जयहिंद ने 15 साल अलग-अलग विश्वविद्यालयों में बिताये है जिसमे MDU रोहतक, अमरावती, कुरुक्षेत्र व चंडीगढ़ यूनिवर्सिटियों में पढाई की है। इन्होने नेता जी सुभाषचंद्र बोस, अशफाक़उल्ला खां, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, बटुकेश्वर दत्त  जैसे देशभक्तों से प्रभावित होकर 2006 में जय हिन्द छात्र मोर्चा का गठन किया व MDU में टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टॉफ, विद्यार्थियों व गरीबों के साथ न्याय की आवाज बुलंद की और 2022 तक लगभग 500 रक्तदान शिविर लगाएं व ब्लड डोनेट करने वाले विद्यार्थियों को मैरिट में 5 प्रतिशत अंक दिलवाये व यूनिवर्सिटी में हजारों पेड़ लगवाए। पिछले 20 वर्षों में रोड एक्सीडेंट में सैकड़ों लोगों की जान बचाई। 2007 में RTI व स्वराज अभियान चलाया।

जयहिन्द सेना व नवीन जयहिन्द द्वारा किये गये आन्दोलन व संघर्ष के मुख्य बिंदु -

1. जयहिन्द सेना के क्रांतिकारियों ने बुलडोजर, फरसे व 36 बिरादरी के भाईचारे के दम पर पहरावर की जमीन सरकार से वापिस ली व केस दर्ज हुआ

2. जयहिन्द सेना ने “थारा फूफा जिन्दा है दादा दुलीचंद 104 साल” अभियान चलाया व 2 लाख बुजुर्गों,दिव्यागों  व विधवाओं की पेशन बनवाई और कागजों में मृत हजारों लोगों को जिन्दा करवाया  

3. जयहिन्द सेना ने बेरोजगारों की बारात निकाली, HSSC व HPSC में चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ “सूटकेस में नौकरी, सूटकेस में सरकार” अभियान चलाया व आयोग को गौ मूत्र व गोबर से शुद्ध किया व CET क्वालीफाई करवाने के लिए प्रदर्शन किये और 65 हजार नई भर्तियाँ निकलवाने मे जयहिन्द सेना ने सफलता पाई।

4.PGI में हरियाणा से बाहरी लोगों को नौकरी देने के विरोध करने पर जयहिन्द सेना के क्रांतिकारियों पर केस दर्ज हुआ व जेल गये

5. जयहिन्द सेना ने बीते सालो में भाईचारा बनाने व नशे के खिलाफ कावड़ यात्रा निकाली व केस दर्ज हुए

6. जयहिन्द सेना ने हजारों अस्थाई व गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए प्रदर्शन किये, लाठियां खाई और 60 हजार लोगों का रोजगार व 5 लाख विद्यार्थियों को भविष्य बचाया

7.OPS(पुरानी पेंशन स्कीम) को लागु करवाने व सरपंचों के समर्थन में चंडीगढ़ में प्रदर्शन किया, जयहिन्द सेना के साथियों ने लाठियां खाई व जख्मी हुए ।

8. किसानों की समस्याओं का समाधान न होने पर सरकारी कार्यालय पर जयहिन्द सेना ने ताला जड़ने पर केस दर्ज हुआ ।

9. जयहिन्द सेना ने सफाई कर्मचारियों, आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी वर्कर्स, गेस्ट टीचर, गेस्ट लेक्चरर, हटाये गये PTI, ड्राइंग टीचर, कंप्यूटर टीचरों के लिए प्रदर्शन किये, लाठियां खाई व केस दर्ज हुए ।

10.CM से भ्रष्टाचार पर गीता की कसम खाने के लिए कहने पर जयहिन्द सेना के साथियों पर कुरुक्षेत्र में केस दर्ज हुआ ।

11. जब सिंघपुरा गांव में दलितों के घर गिराए जा रहे थे तो जयहिंद सेना के क्रन्तिकारी बुलडोज़र के सामने खड़े हुए और घर गिरने से बचाए

12. माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना करते हुए बाग़ को खाली किया और तम्बू में रहने लगे व जयहिंद सेना ने तम्बू से ही संघर्ष जारी रखा

13. जयहिंद सेना ने महम के ऐतिहासिक चबूतरे से दिल्ली सुप्रीम कोर्ट तक हरियाणा का हक़ SYL के लिए पैदल यात्रा निकली व हरियाणा का हक़ SYL हरियाणा को देने वाली शर्त को लेकर सीएम अरविन्द केजरीवाल व सीएम भगवंत मान के लिए नोटों से लदी ट्रॉली लेकर रोहतक से जींद ट्रैक्टर मार्च निकला

14. गौ माता के चारे के लिए वित्त मंत्री के घर पर “खुट्टा गाड़” अभियान के दौरान गाय बाँधने पर केस दर्ज हुआ ।

15. 36 बिरादरी भाईचारे के लिए "मेरी जाति हिन्दुस्तानी अभियान” पुरे प्रदेश में चलाया ।

16. अन्ना आन्दोलन में कोर कमेटी में रहे व् अन्ना हजार के साथ तिहाड़ जेल गये।

17. आर.टी.आई. कानून के लिए पीएम आवास घेराव, राष्ट्रपति आवास तक आवाज पहुंचाई व् केस दर्ज हुआ ।

18. बेरोजगारी व् कानून व्यवस्था पर सवाल पूछने पर अमित शाह का रास्ता रोकने पर केस दर्ज हुआ ।

19. जयहिन्द सेना ने सरकार द्वारा खत्म किया गया खिलाडियों का 3% कोटा बहाल करवाया ।

नवीन जयहिन्द ने फरसा कब उठाया– सीएम के द्वारा फरसे से ब्राह्मणों की गर्दन काटने की बोलने पर समाज के आत्मसम्मान व स्वाभिमान के लिए नवीन जयहिन्द ने पहली बार फरसा उठाया था । नवीन जयहिन्द शुरू से ही धार्मिक स्वभाव के है, भगवान भोले नाथ, परशुराम व श्री राम, बजरंगबली, खाटू श्याम बाबा, शेरां वाली माता, माँ सरस्वती, लक्ष्मी देवी, श्रीकृष्ण व भगवान बाल्मीकि, गुरु नानकदेव, संत रविदास, संत कबीर दास सहित सभी धर्मों व पंथों का सम्मान करने वाले है । मंगलपांडे, चन्द्रशेखर आजाद, सुभाषचन्द्र बोस, भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव, महाराणा प्रताप, शिवाजी महाराज, पृथ्वीराज चौहान, रामप्रसाद बिस्मिल, तांत्या टोपे, रानी लक्ष्मीबाई, मदनलाल धींगरा, अशफाकउल्ला खां एवं अन्य महान क्रांतिकारियों के संस्कारों से शिक्षा लेकर उन्हीं के पदचिन्हों पर चलकर देश व समाज पर बलिदान देने के लिए हमेशा तत्पर रहता है।  जयहिन्द का मकसद समाज की 36 बिरादरियों सहित सर्व समाज को जगाना व सिस्टम और सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाना व हक दिलवाना है, ताकि हर कोई सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ अपने हकों की लड़ाई लड़ें । नवीन जयहिन्द व जयहिन्द सेना पर जनता की आवाज उठाने पर एक दर्जन केस दर्ज हुए है । जयहिन्द की शुरुआती शिक्षा चौधरी छोटूराम स्कूल, DAV हसनगढ़ स्कूल, जाट कॉलेज में हुई है । नवीन जयहिन्द एक साधारण परिवार से सम्बन्ध रखते है, जयहिन्द के पिता जी के पास 100 गज का मकान व दो बीघा जमीन है । जयहिन्द के दादा फ़ौज(थलसेना ) व नाना फ़ौज(वायु सेना) में थे और उन्हीं से प्रेरित हो कर समाज के हितों के लिए लड़ना सिखा है । नवीन जयहिन्द ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना करते हुए बाग़ को खाली किया और तम्बू में रहने लगे व आज भी तम्बू से ही संघर्ष जारी है।

ऑफिस नम्बर 7027-811-811 व 7027-822-822

 

Find Us on Facebook