Search

रथ पर सवार हो कर असली फूफा दादा दुलीचंद के साथ रोहतक कोर्ट पहुंचे जयहिंद

Press Note

रथ पर सवार हो कर असली फूफा दादा दुलीचंद के साथ रोहतक कोर्ट पहुंचे जयहिंद

ऐप सहित पांच लोगों को कोर्ट ने भेजा सम्मन- जयहिंद

12 अप्रैल को जिला कोर्ट मे हाजिर होने का जज ने दिया आदेश


कंटेंट चोरी मामले में 104 वर्षीय दादा दुलीचंद ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किया केस

एक बार फिर बारात के साथ कोर्ट में पहुंचें असली फूफा दादा दुलीचंद

ऐप वाले फिल्म से होने वाली कमाई को गौशाला और वृद्धाश्रम में करें दान -जयहिंद




जयहिंद सेना प्रमुख डॉ नवीन जयहिंद और 104 वर्षीय दादा दुलीचंद बुधवार को रथ पर सवार होकर कोर्ट पहुंचे। इस अनोखे तरीके से कोर्ट में पहुंचने का कारण था एक ऐप द्वारा चुराया गया कंटेंट। नवीन जयहिंद और दादा दुलीचंद रोहतक कोर्ट में इस ऐप पर केस करने पहुंचे।

 पत्रकारों के सवालों के जवाब में नवीन जयहिंद ने कहा कि असली फूफा 104 वर्षीय दादी दुलीचंद है जिन्होंने 2 साल पहले"थारा फूफा जिंदा है" कि मुहिम चलाई थी और प्रदेश के लाखों बुजुर्गों, दिव्यांग और विधवाओं की पेंशन बनवाई। सरकारी कागजों में सरकार ने इन्हें मरा हुआ दिखाया था और इसी को लेकर तब इन्होंने संघर्ष किया था और यह अभियान चलाया। लाखों फैमिली आईडी में हुई गड़बड़ ठीक करवाई गई थी। यह अभियान न सिर्फ प्रदेश में बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी सुर्खियों का विषय बन गया था।

जयहिंद ने आगे कहा कि इस तरह से कोर्ट में आने का एक ही कारण है कि लोगों को याद दिलाया जाए कि असली फूफा दादा दुलीचंद है। ओटीटी प्लेटफॉर्म इनके कंटेंट को कमर्शियल तरीके से यूज कर पैसे कमाने में लगी है। इस वजह से असली फूफा नाराज भी है । उन्होंने ऐप को 24 घण्टे का समय दिया था लेकिन दिन बाद भी उनकी तरफ से कोई जवाब न आने पर असली फूफा ने कोर्ट केस करने का फ़ैसला लिया। कोर्ट में बुधवार को कंटेंट चोरी को लेकर पिटीशन भी दायर की गई है।


जयहिंद ने कहा कि उन्हें न तो कोई पैसे चाहिए ऐप वालो से और न ही कोई फूल माला का सम्मान । उन्हें इस फिल्म से जितनी कमाई हो वो वृद्धाश्रम और गौशाला में दान करें ।

वही जयहिंद ने नीरज चोपड़ा के ब्रांड अंबेसर होने पर कहा कि नीरज चोपड़ा इस ऐप को प्रमोट करते हैं तो वो ऐप वालों  से असली फूफा के चुराए गए कंटेंट पर जवाब दे ।  यह ऐप करोड़ो कमा में रही है। ऐसे में इस तरह की कंटेंट चोरी शोभा नहीं देती। अगर ऐप वाले असली फूफा से पूछ कर फिल्म बनाते तो शायद वो मना भी नहीं करते। अगर वे इस फ़िल्म से होने वाली कमाई को वृद्धाश्रम में दे रहे है तो उन्हें कोई समस्या नहीं है। उन्हें इस ऐप से कोई रेवेन्यू या पैसा नहीं चाहिए।
वही दादा दुलीचंद ने भी मीडिया के सामने कहा कि थारा असली फूफा अभी जिंदा है।

.......इसी में बॉक्स.......


दादा दुलीचंद और नवीन जयहिंद के वकील गौरव भारती ने बताया कि सिविल जज आदित्य यादव ने इस पूरे मामले की सुनवाई की और 12 अप्रैल को ऐप सहित पांच लोगों को हाजिर होने के लिए सम्मन भी भेजा।
एडवोकेट गौरव भारती, एडवोकेट मदन लाल भारतीय, एडवोकेट दीपक कुमार सिसोदिया, एडवोकेट मनीष, एडवोकेट सिद्धार्थ बजाज ने पैरवी की

जयहिंद ने इस पर कहा कि उन्हें न्याय प्रक्रिया पर पूरा विश्वास है असली फूफा को न्याय जरूर मिलेगा।

Share Post :

Find Us on Facebook