Search

शहीद एएसआई सत्यवान सिंह पुनीया को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे जयहिंद

Press Note

जयहिंद सेना प्रमुख डॉ नवीन जयहिंद वीरवार को झज्जर जिले के गुढ़ा गावं के शहीद एएसआई सत्यवान सिंह पुनीया को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे | इस मौके पर नवीन जयहिंद ने शहीद एएसआई सत्यवान की फोटो पर पुष्प अर्पित किये और उनकी शहादत को नमन किया | जयहिंद ने परिवार से सहित उनके यमन से मुलाक़ात की और शोक व्यक्त किया | 
 
जयहिंद ने आगे कहा कि जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके सरकार को शहीद एएसआई सत्यवान सिंह पुनीया के परिवार की सहायता करनी चाहिए | वैसे इंसान की क्षति तो पूरी नही की जा सकती लेकिन उनकी यादों को संजोए रखने के लिए परिवार की जो भी माँग हैं प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द पूरी कर देनी चाहिए ताकि देश और प्रदेश के दूसरे वीर जवानों का हौसला बढ़ सके |

Share Post :

Find Us on Facebook