Search

पहाड़ा मोहल्ला और सलारा मोहल्ले में वोट मांगने वाले नेता आए तो जूते की माला तैयार लेकर बैठे हैं लोग - जयहिंद

Press Note

जयहिंद सेना प्रमुख डॉ नवीन जयहिंद के पास रोहतक के सलारा मोहल्ला के लोग अपनी पानी की समस्या को लेकर पहुंचे | मोहल्लेवासी पिछले कई दिनों से पीने के पानी को भी तरस रहे है | हर जगह गुहार लगाने के बाद भी उनकी पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ | जब उन्होंने अपनी पानी की समस्या नवीन जयहिंद के सामने रखी| जयहिंद ने कहा कि प्रदेश में जैसे ही गर्मी का मौसम आता है पानी की किल्लत हर जिले -शहर व गाँव में होनी शुरू हो जाती है | लेकिन किसी भी सरकार ने इस समस्या का समाधान नही किया | जयहिंद खुद सलारा मोहल्ला के लोगों से मिले और उनकी समस्या को सुना |महिलाएं अपने सिरों पर मटका लिए घर के बाहर बैठी पानी का इन्तजार कर रही थी |

Share Post :

Find Us on Facebook