जयहिंद सेना प्रमुख डॉ नवीन जयहिंद ने आज जयहिंद सेना कोर की मीटिंग ली | इस मौके पर प्रदेश के अलग -अलग जिलों से सैकड़ों लोग पहुंचे |
जयहिंद ने कहा कि 14 अप्रैल को जयहिंद सेना की पहली बैठक हुई थी जिसमे आगे की रणनीति सहित उन सभी मुद्दों पर चर्चा हुई थी जो जनता के भी मुद्दे है | रविवार को ये दूसरी बैठक है जिसमे कोर कमेटी का हर सदस्य ने भाग लिया |
जयहिंद ने कहा कि आगामी 19 मई को पहरावर में भगवन परशुराम जन्मोत्सव मनाया जायेगा और उसके न्योता 36 बिरादरी का भाईचारा 36 बिरादरी को घर -घर दे कर आएगा |देश की सबसे बड़ी अयोध्या भगवान राम और पहरावर में 121 फीट भगवान् परशुराम मंदिर मूर्ति निर्माण की नींव रखी जाएगी | भगवान परशुराम की मूर्ति न्याय, मान-सम्मान और स्वाभिमान की प्रतिक होगी
जयहिंद ने कहा कि 36 बिरादरी के भाईचारे के भाईचारे को न्योता दिया जायेगा और पहरावर पहुंचेगे | 121 लोगों की कमेटी इस जन्मोत्सव का आयोजन करवा रही है सामाजिक योद्धाओं (36 बिरादरी) के जिन्होंने पहरावर की जमींन के लिए संघर्ष किया को भगवान परशुराम जन्मोत्सव में सम्मानित जायेगा | फरसे दे कर समाज के लिए तन -मन -धन से काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मनित किया जायेगा |
जयहिंद ने साथ ही कहा कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से गैर -राजनीतिक और सामाजिक रहेगा | किसी भी तरह से राजनीतिक बयानबाजी इस कार्यक्रम नहीं होगी |
जयहिंद ने कहा कि इस मौके पर देशी घी का भंडारा किया जायेगा और 36 बिरदारी के लोग प्रसाद गृहण करने पहुंचेगे | सभी कोर कमेटी के सदस्य हर प्रकार से भगवान परशुराम जन्मोत्सव का प्रचार करेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों न्योता दे इस जन्मोत्सव को सफल बनायेंगे |
इसी में बॉक्स –
नेताओं के रास्ते नहीं रोको, उन पर सवाल दागो – जयहिंद
जयहिंद ने कहा कि आपके पास वोट मांगने आये नेताओं का रास्ता न रोके सवाल करें उन्होंने पांच साल में बुढ़ापा पेंशन(थारा फूफा जिन्दा है), फैमिली आईडी, बेरोजगारी (बेरोजगारों की बारात), पानी की समस्या, नशे व अपराध की समस्या सहित किन मुद्दों पर आपकी आवाज उठाई | जब वे आपके पास आये तो उनका न तो रास्ता रोको और न ही उन पर पथराव करो बल्कि अपने मुद्दों पर उनसे सवाल करों | उसकी राजनीति के चक्कर में अपना भाईचारा खराब न करें |
साथ ही जयहिंद ने कहा कि वोट मांगने आए नेताओं को शहर/गांव/मोहल्ले/गली का पानी जैसा आप पानी (जहरीला/मीठा) पीते है पिलाए व उनसे दारू नहीं घी- दूध नगद दान में ले
जयहिंद ने कहा कि पहरावर में लोग अपनी शासन व् प्रशासन से जुडी समस्याओं को लेकर आयेंगे और और उनकी लड़ाई हम लड़ेंगे और समाधान करवाएंगे |
Share Post :
अयोध्या में राम मंदिर बना और पहरावर में परशुराम मंदिर बनेगा – जयहिंद
अयोध्या में राम मंदिर बना और पहरावर में परशुराम मंदिर बनेगा – जयहिंद
cmafraidofselfcid-jaihind-1-329.jpeg