जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद ने सोमवार को पहरावर गावं में रविवार 19 मई को मनाया जा रहे भगवान परशुराम जन्मोत्सव को लेकर मीटिंग की व नौजवानों सहित बुजुर्गों में इस जन्मोत्सव को लेकर काफी उत्साह दिखा |
इस मौके पर जयहिंद ने कहा कि 36 बिरादरी के भाईचारे के दम पर ये जमीन ली गई है | जिन्होंने इस जमीन से प्रशासन का कब्ज़ा छुडवाया और तन -मन-धन से साथ दिया, अब मौका है कि उन्हें भगवान परशुराम जी के पावन जन्मोत्सव पर सम्मानित किया जाए | भोलेनाथ और भगवान परशुराम के आशीर्वाद से ही ये जंग जीती गई थी |
जयहिंद ने कहा कि 36 बिरादरी के भाईचारे को न्योता दे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को लेकर आये और प्रसाद ग्रहण करें |
जयहिंद ने कहा कि अपने आस -पास गली -मोहल्लो , रिश्तेदार ,-दोस्त -जानकार जो लोग है उन्हें न्योता जरुर दे | 36 बिरादरी के भाईचारे के साथ भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया जायेगा| देश की सबसे बड़ी अयोध्या भगवान राम और पहरावर में 121 फीट भगवान् परशुराम मंदिर मूर्ति निर्माण की नींव रखी जाएगी | भगवान परशुराम की मूर्ति न्याय, मान-सम्मान और स्वाभिमान की प्रतिक होगी | जयहिंद ने साथ ही कहा कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से गैर -राजनीतिक और सामाजिक रहेगा | किसी भी तरह से राजनीतिक बयानबाजी इस कार्यक्रम नहीं होगी |
जयहिंद ने कहा कि भोलेनाथ और भगवान परशुराम की कृपा है कि वे भाईचारे के साथ मिलकर जनता के मुद्दों के लिए लड़ाई लड़ रहे है | उनका आशीर्वाद रहा तो आगे भी ऐसे ही लड़ते रहेंगे |
इसी में बॉक्स -
SYL के पानी पर बोले नेता , इसलिए है पानी की समस्या प्रदेश में - जयहिंद
जयहिंद ने कहा कि आपके पास वोट मांगने आये नेताओं चाहे पक्ष के हो या विपक्ष के किसी का रास्ता न रोके सवाल करें बल्कि उनसे सवाल करें उन्होंने पांच साल में बुढ़ापा पेंशन(थारा फूफा जिन्दा है), फैमिली आईडी, बेरोजगारी (बेरोजगारों की बारात), पानी की समस्या, नशे व अपराध की समस्या सहित किन मुद्दों पर आपकी आवाज उठाई | जब वे आपके पास आये तो उनका न तो रास्ता रोको और न ही उन पर पथराव करो बल्कि अपने मुद्दों पर उनसे सवाल पूछों | उनकी राजनीति के चक्कर में अपना भाईचारा खराब न करें |
जयहिंद ने वही SYL के मुद्दे पर भी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सभी पार्टियों के नेता SYL के मुद्दे पर चुप है | syl हरियाणा का हक़ का पानी है | आज प्रदेश के हर जिले -गावं में पानी की किल्लत चल रही है | कहि लोग गन्दा पानी पीने को मजबूर है तो कहि पीने को पानी मिल ही नहीं रहा है| किसानों के खेत सुख रहे है | बच्चे -बुजुर्ग और महिलाएं गन्दा पानी पीने की वजह से लाइलाज बिमारियों से ग्रस्त हो रहे है | ऐसे में नेताओं को चाहिए कि वे जनता के हक़ की आवाज उठाये और SYL पर खुल कर बोले | सब वोटों लुटने के चक्कर में एक्टिंग कर रहे है एक्शन कोई नहीं ले रहा है |
साथ ही जयहिंद ने कहा कि वोट मांगने आए नेताओं को शहर/गांव/मोहल्ले/गली का पानी जैसा आप पानी (जहरीला/मीठा) पीते है पिलाए व उनसे दारू नहीं घी- दूध नगद दान में ले
Share Post :
भोलेनाथ और परशुराम की शक्ति की वजह से जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ रहा हूँ - जयहिंद
भोलेनाथ और परशुराम की शक्ति की वजह से जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ रहा हूँ - जयहिंद
cmafraidofselfcid-jaihind-1-330.jpeg