Search

जयहिंद माता - पिता के साथ वोट डालने पहुंचे

Press Note

रोहतक | जयहिंद सेना के सुप्रीमो डॉ नवीन जयहिंद ने शनिवार को अपने पैतृक गाँव  भैन्सरु कलां में वोट डालने पहुंचे | इस मौके पर उनके पिता धर्मप्रकाश और माता बिमला देवी भी उनके साथ वोट डालने गये | आम लोगों की तरह जयहिंद भी लाइन में लगे और सरकारी प्रक्रिया का अनुसरण करते हुए मतदान किया | जयहिंद ने इस मौके पर कहा कि आज लोकतंत्र का पर्व है और लोगों को इसमें ज्यादा से ज्यादा भाग लेना चाहिए और अपने मत का इस्तेमाल करना चाहिए | पांच साल में यह मौका मिलता है कि देश -प्रदेश और अपने लिए, बच्चों के भविष्य के लिए अपना जन प्रतिनिधि चुने | अगर कल कोई सरकार बने तो ये मतदान आपको उस सरकार से सवाल करने का अधिकार दिलाता है |

जयहिंद ने कहा कि राजनीति बाद में है और भाईचारा पहले है | आज राजनीति से दूर रहकर शांतिपूर्ण तरीके वोट करना चाहिए | पांच साल में आने वाले इस पर्व का हर वोटर को भागीदार बनना चाहिए | जो वोट नहीं डाल रहे है उन्हें सरकारों पर सवाल खड़ा करने का कोई हक़ नहीं है | अपने मुद्दों को ध्यान में रख कर वोट करें |जो पार्टी अच्छी लगे , जो कैंडिडेट अच्छा लगे वोट करें | अगर कोई भी पसंद नही है तो नोटा का बटन दबाये लेकिन पोलिंग बूथ पर जरुर जाये  |

इसी में बॉक्स -

जयहिंद नहीं जनता तय करेगी - जयहिंद

उनके पास पहुंचे उम्मीदवारों को लेकर जयहिंद ने कहा कि वोट मांगना सबका अधिकार है। सबका मान सम्मान करना मेरे संस्कार है। मेरे किसी  पार्टी से कोई नाता नहीं है । मैं नहीं जनता तय करेगी । जनता चुने अपने और  देश के लिए सही उम्मीदवार।

Share Post :

Find Us on Facebook