जींद :~ जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद बीते शुक्रवार जींद पहुंचे और प्रेसवार्ता की, जयहिंद ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया की जनता की डिमांड पर हरियाणा में होने वाले राज्यसभा चुनाव में आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडने का ऐलान किया हैं ।
गौर करने योग्य बात हैं नवीन जयहिंद पिछले कई महीनों से जनता के मुद्दों की आवाज़ उठा रहे है और समस्याओं का समाधान करवा रहे है । आए दिन जयहिंद के टेंट में कोई न कोई फ़रियादी अपनी समस्या चाहे पीने के पानी की हो, बुढ़ापा पेंशन, फैमिली आईडी या फिर बीपीएल कार्ड की हो लेकर पहुँच जाते है। ऐसे में नवीन जयहिंद ने एक सर्वे भी करवाया जिसमें 86% लोगों ने उन्हें राजनीति में उतरकर जनता की आवाज़ उठाने की बात कही ।
जिसके बाद महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने बीते मंगलवार को अपने फेसबुक व ट्विटर एक्स पर पोस्ट डालकर नवीन जयहिंद का समर्थन किया। और कहा की यह समर्थन जयहिंद का नही बल्कि जयहिंद के संघर्षों का समर्थन है। इस पर जयहिंद ने बलराज कुंडू का धन्यवाद किया।
जयहिंद के पास पैसे नहीं लेकिन सरकारों से लड़ने का जिगर - जयहिंद
वही कुछ दिन पहले जयहिंद के राज्यसभा चुनाव लडने को लेकर अजय चौटाला ने एक बयान जारी करते हुए कहा था की जयहिंद तो बेचारा है, जयहिंद चुनाव लडने की स्थिति में नहीं है। इस पर जयहिंद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की हमारे पास न तो पैसे है और न हमे विरासत में कुछ मिला है। हमारे पास सरकारों से लड़ने का जिगर जरूर है।
जयहिंद ने कहा की जब कांग्रेस और जेजेपी पार्टी को कोई उम्मीदवार नही मिल रहा था, तो मैंने जनता की डिमांड पर राज्यसभा चुनाव लडने का फैसला लिया था। इस पर जयहिंद ने हवा में उंगली घुमाते हुए खुली चुनौती दी की कोई लायक उम्मीदवार आए और यह दंगल लड़े।
अजय चौटाला कहते है की जयहिंद पहले दस एमएलए लेकर आए, इस पर जयहिंद ने कहा की दस एमएलए तो अजय चौटाला जी के पास है जो प्रस्ताव है, जयहिंद कहा से लाएगा प्रस्ताव।
जब कांग्रेस और जेजेपी को राज्यसभा उम्मीदवार नही मिला , तब जयहिंद आया हैं दंगल में - जयहिंद
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी बयान जारी करते हुए कहा की जयहिंद पहले जेजेपी पार्टी से समर्थन लेकर आए फिर हम देखेंगे। इस पर जयहिंद ने हुड्डा साहब को कहा की मै आपके हल्के व जिले का नागरिक हुं तो मेरा सबसे पहले समर्थन मांगने का हक आपसे बनता है। उसके बाद हम सिरसा जाकर अजय चौटाला से भी समर्थन की अपील करेंगे।
इस पर जयहिंद ने एक फिल्म का किस्सा सुनाया जिसमे अभिनेता अनिताभ बच्चन ये कहते है की पहले उससे दस्तखत करवाइए फिर मैं करूंगा। यह कोई फिल्म नहीं बल्कि हकीकत है। या तो हुड्डा जी साफ–साफ यह कह दें की हम समर्थन नहीं करते या सीधे–सीधे समर्थन करने की बात करे।
जयहिंद ने कहा की इस राज्यसभा चुनाव में अगर कोई हारेगा तो वो जयहिंद हारेगा विपक्ष को डरने की क्या जरूरत है। हम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से, कुमारी सैलजा से, रणदीप सिंह सुरजेवाला से, उदयभान जी से, अभय सिंह चौटाला से, निर्दलीय विधायक सोमबीर संगवान, रणधीर गोलन, धर्मपाल गोंदन, गोपाल कांडा है हम सभी से अपील करते है की अगर आपको लगता है की जयहिंद सरकार से लड़ा है और जनता के लिए संघर्ष किया है तो आप हमारा समर्थन कीजिए।
जनता नेताओ से पूछे ,क्या जयहिंद राज्यसभा के लिए सही उम्मीदवार नही - जयहिंद
जयहिंद ने कांग्रेस, जेजेपी व इनेलो पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से भी अपील करते हुए कहा की आपको लगता है की जयहिंद राज्यसभा चुनाव के लिए सही उम्मीदवार नहीं है तो वें बताए अन्यथा वें अपने नेता व पार्टी से पूछे की जयहिंद में क्या समस्या है क्यों नही समर्थन दिया जा रहा।
जयहिंद ने कहा की जो मुझे बेचारा जयहिंद समझते है उन्हे बता दें की इसी बेचारे जयहिंद ने प्रदेश के ढाई लाख बुजुर्गो, विधवाओं व विकलांगो की पेंशन बनवाई, जब सीईटी का पेपर नही लिया जा रहा था तो बेरोजगारो की बारात निकाली, सालों से सरकार के कब्जे में पड़ी पहरावर की जमीन से कब्जा छुड़वाया, जब खिलाड़ियों का खेल कोटा खत्म किया गया तो सोटा उठाकर कोटा बहाल करवाया, जब सिंहपुरा गांव में दलितों के घर गिराए जा रहे थे तो बुलडोजर के सामने खड़े होकर घर गिरने से बचाए, जब सरपंचों पर लाठियां बरसाई जा रही थी तो उनके साथ लाठियां खाई, जब ओल्ड पैंशन स्कीम को लेकर कर्मचारियों पर लाठियां बरसाई जा रही थी तो उनके साथ लाठियां खाई, जब एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिया था तो उसे लागू करवाने के लिए हम सड़को पर उतरे, जब आशा वर्कर्स व कर्मचारी धरनों पर बैठे थे तो हम उनके साथ खड़े थे, हरियाणा पुलिस की आवाज कोई नही उठा रहा था तो बेचारे जयहिंद ने उठाई और भत्ते भी बढ़े।
अगर जयहिंद पर दर्ज मुकदमों (केस) की बात करे तो गौ माता के लिए, गृह मंत्री अमित शाह से सवाल पूछने के लिए, किसानों की आवाज उठाने को लेकर, भर्तियों में भ्रष्टाचार का विरोध करने को लेकर जयहिंद पर केस हुए।
चौधरी बीरेंद्र सिंह की तरह नही हैं मेरे पास 100 करोड़ - जयहिंद
नवीन जयहिंद ने राज्यसभा सीटो के लिए लगाई जाने वाली बोलियो के मामले पर भी तंज कसते हुए कहा की कई बार सुनने में आता हैं की राज्यसभा उम्मीदवार की सीट के लिए 100/100 करोड़ रु तक की बोली लगाई जाती हैं यहां तक इस बारे बिरेंद्र सिंह ने भी राज्यसभा सीट मामले में पिछले दिनों 100 करोड़ रु बारे बयान दिया था लेकिन चौधरी बीरेंद्र सिंह की तरह जयहिंद के पास राज्यसभा सीट के लिए 100 करोड़ रु नही हैं
वही जयहिंद ने जींद जिले से अपना पुराण नाता बताया और कहा की यूनिवर्सिटी में पढ़ने के दौरान लगभग 300 के करीब साथी अकेले जींद जिले से थे जिन्होंने यूनिवर्सिटी के दौरान किए गए संघर्ष में भी मेरा साथ दिया था
Share Post :
चौधरी वीरेंद्र सिंह की तरह मेरे पास नहीं राज्यसभा के लिए 100 करोड़ : नवीन जयहिंद
100
चौधरी वीरेंद्र सिंह की तरह मेरे पास नहीं राज्यसभा के लिए 100 करोड़ : नवीन जयहिंद
cmafraidofselfcid-jaihind-1-382.jpeg