सोनीपत - बीते सोमवार जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद खरखोदा सिविल हॉस्पिटल पहुंचे जहा अपनी मांगो को लेकर खरखोदा ब्लॉक के स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी धरना दे रहे है ।
नवीन जयहिंद ने कर्मचारियों से बातचीत करते हुए उनकी समस्या को सुना जहां अब चिकित्सकों से लेकर सफ़ाई कर्मचारी, चपरासी तक धरना पर बैठे है। आरोप है कि हॉस्पिटल के एक अधिकारी द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसे लेकर उन्होंने आला अधिकारियों को सूचित किया। लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। इसी बीच नवीन जयहिंद धरना स्थल खरखोदा पहुंचे और धरने का समर्थन कर कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया।
जयहिंद ने खरखोदा के सिविल अस्पताल से लेकर एसडीएम कार्यालय तक कर्मचारियों के साथ पैदल मार्च निकाला और जिस अधिकारी ने कर्मचारियों को परेशान कर रखा था उसका पुतला फूंक प्रदर्शन किया उसके बाद जयहिंद ने कर्मचारियों के साथ एसडीएम श्वेता सुहाग को ज्ञापन सौंपा। इसी बीच एसडीएम ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि वह इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करवाएंगे
मोजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने जयहिंद को बताया कि अगर उनके घर में किसी मौत तक हो जाती है तो उन्हें छुट्टी नहीं मिलती है । एक दिव्यांग डॉक्टर ने बताया कि उन्हें चल कर ऊपर की मंज़िल तक जाना पड़ता है । जब समस्या के समाधान की बात हुई तो उन्हें टका सा जवाब मिला । उच्च अधिकारी अपनी निजी गाड़ी भी हॉस्पिटल के स्टाफ से धुलवाती है
जयहिंद ने कहा कि अस्पताल में चिकित्सक और कर्मचारी ही धरने पर बैठ गए तो जो मरीज अपनी बीमारी को ठीक करवाने हॉस्पिटल आ रहे वो कहा जायेंगे। वे सरकार से अपील करते है कि इन स्वास्थ्य कर्मियों की बाते सुनी जाये और जल्द से जल्द समस्या निकाल दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो ताकि आम जनता को परेशान न होना पड़े ।
Share Post :
सीएम सैनी साहब कर्मचारियों व जनता को परेशान करने वाले अधिकारियों ने सरकार की ले रखी है सुपारी : जयहिंद
सीएम सैनी साहब कर्मचारियों व जनता को परेशान करने वाले अधिकारियों ने सरकार की ले रखी है सुपारी : जयहिंद
cmafraidofselfcid-jaihind-1-403.jpeg