Search

मनु भाकर के पिता से की जयहिन्द ने फोन पर बात दी शुभकामनाएं

Press Note

रोहतक / जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद ने शूटिंग में मनु भाकर के ब्रांज मेडल लाने पर बधाई दी । साथ में  मनु के पिता से फ़ोन पर बात कर उन्हें भी बधाई दी । जयहिंद बोले मेरी तरफ़ से मनु को इनाम 21 किलो गाय का देशी घी देंगे साथ ही जयहिंद ने मनु भाकर की जीत की खुशी में तंबू में लड्डू बाटकर खुशी मनाई

वही जयहिंद ने एक दिन पहले ही ट्वीट कर कह दिया था की प्रदेश की बेटी मनु मैडल जरूरु जीतेंगी और आज ब्राँज मैडल जीत भारत का खाता भी खोला ।

जयहिंद ने कहा कि ये बड़े गौरव की बात है कि प्रदेश की बेटी ने मैडल ला कर न सिर्फ़ प्रदेश बल्कि देश का नाम भी रोशन किया है । विश्व पटल पर लहराता हुआ तिरंगा मनु की मेहनत को बयान कर रहा है । आज प्रदेश की लाखों बेटियों को  एक और नई प्रेरणा मिली है ।

जयहिंद ने वही युवाओं को भी सीख देते हुए कहा कि रील मॉडल नहीं समाज में रोल मॉडल बने । आज भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में खेलों का महत्व और भी अधिक हो गया है । खेल के मैदान में भी युवा अपना दम ख़म दिखाए ।

जयहिंद ने यूवाओ को मनु से प्रेरणा लेने बारे सुझाव दिया और कहा की जिस तरह से मनु ने बताया की निशाना लगाते समय भी मेरे दिमाग में गीता का पाठ चल रहा था जिसके चलते ही मुझे जीत हासिल हुई हैं युवाओं को भी रील दुनिया छोड़कर अपने जीत पर निशाने लगाते हुए जीवन का लक्ष्य बनाना चाहिए

वही जयहिंद ने पिछले दिनों ही अपने ट्विटर अकाउंट पर मनु भाकर के चुनाव जीतने की भविष्यवाणी कर दी और ट्वीट करते हुए लिखा था मनु छोरी देश के लिए मैडल जरूर लाएगी और देश का नाम रोशन करेंगी आज मनु  भाकर द्वारा निशाना लगाते ही जयहिंद की भविष्यवाणी भी सच साबित हुई

Share Post :

Find Us on Facebook