रोहतक – बीते वीरवार पूरे हरियाणा से अपनी समस्याओं को लेकर OBC समाज के युवा जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद के तम्बू में पहुंचे और आप बीती बताई।
युवाओं ने बताया कि उन्हें स्वयं मुख्यमंत्री ने लिखित में दिया था कि उनके सर्टिफिकेट मान्य होंगे । वे मुख्य सचिव राजेश खुल्लर , हरियाणा एटॉर्नी जनरल और एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत सिंह से भी मुलाक़ात कर चुके है। लेकिन कहीं भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ । इन भर्तियों को लेकर युवाओं ने कोर्ट केस भी किया लेकिन विभाग द्वारा कोई जवाब नही दिए जाने पर तारीख को आगे बढ़ा दिया। और जब युवा विभाग के चेयरमैन से मिलने पहुंचे तो उन्होंने कहा की तुम कितने भी केस कर लो मैं तुम्हे जीतने नही दूंगा।
वही जयहिंद ने बताया की ये किसी एक का मामला भी इसमें 2500 युवा प्रभावित हो रहे हैं और इसमें ग्रुप 1–2–56–57 हरियाणा पुलिस, जेई, टीजीटी के युवा है।
युवाओं ने जयहिंद को बताया की वो अपनी समस्या को लेकर राजेश खुल्लर, भारत भूषण भारती, राकेश संधू, विनय कुमार एजी साहब से मिल चुके है।
युवाओं ने जयहिंद को बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का लिखित पत्र एचएससीसी चेयरमैन के पास वो लेटर लेकर पहुंचे तो चेयरमैन रद्दी के समान कागज बात कर उन्हें फाड़ कर फेंक दिया था ।
जयहिंद ने कहा कि मुख्यमंत्री के पत्र की और माननीय हाईकोर्ट तक की चेयरमैन नहीं मान रहे तो किसकी मानेंगे। चेयरमैन बेरोज़गारों की बेरोज़गारी का मज़ाक़ उड़ा रहे है । ओबीसी समाज के युवाओं के भर्तियों में भेदभाव और अन्याय हो रहा है ।
–––बॉक्स–––
31 अगस्त को बेरोजगारों के अदालत और 1 सितंबर को लगेगी जनता की अदालत – जयहिन्द
जयहिंद ने कहा की वो शनिवार 31 अगस्त को रोहतक स्टेडियम के सामने सेक्टर 6 में बेरोजगारों की अदालत लगाएंगे अगर इससे पहले सरकार ने समस्याओं का समाधान कर देती है तो ठीक है नहीं तो 1 सितंबर वही स्टेडियम के सामने सेक्टर 6 में जनता की अदालत लगेगी। जिसमे हर जिले से परेशान युवा अपनी समस्या को लेकर आएंगे और हम पार्टियों को अपनी समस्याओं से अवगत करा कर उनके मेनिफेस्टो में अपनी मांग रखवाएंगे। तो युवा जरूर पहुंचे।
Share Post :
ओबीसी समाज के बेरोजगार युवाओं पर क्यों चुप हैं मुख्यमंत्री और ओबीसी नेता- जयहिंद
ओबीसी समाज के बेरोजगार युवाओं पर क्यों चुप हैं मुख्यमंत्री और ओबीसी नेता- जयहिंद
cmafraidofselfcid-jaihind-1-429.jpeg