रोहतक – जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद के दरबार में शुक्रवार को टीजीटी व पीजीटी अभ्यर्थी फ़रयादी बन कर पहुँचे और अपनी समस्या बताई ।
नवीन जयहिंद को अभ्यर्थियों ने बताया कि सरकार बड़े ज़ोरो से जिन 7575 अभ्यर्थियों का प्रचार कर रही है जॉइनिंग सिर्फ़ 4700 कैंडिडेट्स की ही दी है । ऐसे में बाक़ी अभ्यर्थी अभी भी रिजल्ट और जॉइनिंग का इंतज़ार कर रहे है । ख़ुद मुख्यमंत्री ने भरे मंच से बाक़ी के पदों के रिजल्ट और वेटिंग लिस्ट 3-4 दिन में लगाने की बात कही थी और न ही डिटेल्ड रिजल्ट जारी किया गया न ही मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए समय पर उन्हे ज्वाइनिंग दी गई।
जयहिंद ने कहा कि आदमी की ज़ुबान होती है और मुख्यमंत्री की तो उससे भी बड़ी ज़ुबान होती है । सरकार इनके साथ राजनीति न करें। पहले ही कोर्ट केसों के चक्कर में युवाओं की उम्र निकलती जा रही है । ट्रांसपेरेंसी के नाम पर मज़ाक़ किया जा रहा है । पता ही नहीं सिलेक्शन किस प्रक्रिया के माध्यम से हुआ है । ज़्यादा नंबर वाले घर बैठा रखे है। उम्र की छूट की बात कही गई तो न वो मिली। एक यूनिवर्सिटी से एक ही डिग्री लेने वाले में एक का सिलेक्शन और एक की जॉइनिंग होल्ड कर दी गई ।
जयहिंद ने टीजीटी भर्ती में कई ख़ामियों को गिनवाते हुए कहा कि कट ऑफ से ज़्यादा नंबर लाने वाले युवाओं को भी जॉइनिंग नहीं मिल रही है । जहां एक तरफ़ सरकार बड़े-बड़े होर्डिंग लगवा रही है और प्रचार पर करोड़ों रुपये बरबाद कर रही है । वही युवा दरदर की ठोकरें खा रहे है । आज इनकी कोई सुनने वाला नहीं है । न तो कोर्ट मना कर रहा इनकी जॉइनिंग को और न आचार संहिता की कोई समस्या है ।
जयहिंद ने आगे शनिवार 31 अगस्त को उनके तंबू में लगाने वाले बेरोजगारों की अदालत के बारे में बताया कि हरियाणा प्रदेश के बेरोजगार युवा जो पिछले कई सालों से नौकरियों की तैयारी कर रहे और एग्जाम दे रहे है, लेकिन समय पर न तो परिणाम घोषित किए जा रहे और न ही घोषित परिणामों के बाद ज्वाइनिंग दे रहें। हाल ही में HSSC/HPSC द्वारा आयोजित परीक्षाओं के परिणाम रोके जा रहे है जिसमे ग्रुप C, हरियाणा पुलिस, नर्स, JE, टीचर etc जिसमे माननीय हाई कोर्ट ने भी परिणाम जारी करने को कहा है। ग्रुप डी में नए चयनित 13000 कर्मचारियों को 6 महीने ज्वाइनिंग के बाद भी विभाग अलॉट नही किए गए है न ही सरकार लगातार सैलरी दे रही है। इसी प्रकार आम प्रजा भी बुढ़ापा विधवा व दिव्यांग पेंशन, फैमिली ID, प्रॉपर्टी ID, राशन कार्ड और अन्य समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे है। इसके समाधान के लिए शनिवार को बेरोजगारों की अदालत लगेगी और रविवार 1 सितंबर को उसी स्थान पर जनता की अदालत लगेगी ।
Share Post :
ट्रांसपेरेंसी नहीं युवाओं को टार्चर कर रही सरकार - जयहिंद
ट्रांसपेरेंसी नहीं युवाओं को टार्चर कर रही सरकार - जयहिंद
cmafraidofselfcid-jaihind-1-430.jpeg