रोहतक – रोहतक कोर्ट में शुक्रवार को जयहिंद सेना के प्रमुख नवीन जयहिंद पेश हुए। उन्होंने गायों के चारे के लिए खुट्टा गाड़ अभियान के दौरान उस वक्त के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की कोठी के बाहर खूंटा गाड़ कर गाय बांधी थी। उसका केस चल रहा है। जिसकी सुनवाई हुई। अब अगली सुनवाई नवंबर 2024 में होगी।
इस दौरान कोर्ट में गौरव भारती, एडवोकेट मदनलाल नवीन जयहिंद की अगुवाई करने के लिए मौजूद रहे।
इस दौरान उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वे कोर्ट की तारीखों से डरने वाले नहीं हैं। क्योंकि उनके खिलाफ कोई गलत काम के केस नहीं हैं, बल्कि गौ माता के चारे व उनके आवास के लिए आवाज उठाने के आंदोलन का केस हैं। जयहिंद ने कहा कि आप देख सकते है कि कैसे सड़को पर गौ माता कचरा खाती घूम रही है, ऐक्सीडेंट में मर रही है और सुनने वाला भी कोई नही है।
इस दौरान नवीन जयहिंद ने कहा कि हमारी हर 15 दिन के बाद कोर्ट की तारीखें लगती है क्या हरियाणा में कोई और कोई है जिस पर आंदोलनों के केस हो और वो तारीखों पर आता हो
Share Post :
गऊ माता के लिए केस और जेल दोनों के लिए तैयार -जयहिंद
गऊ माता के लिए केस और जेल दोनों के लिए तैयार -जयहिंद
cmafraidofselfcid-jaihind-1-443.jpeg