जैसा कि आप सभी जानते है की बीते शनिवार 5 अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा चुनाव की वोटिंग हुई। जयहिन्द सेना सुप्रीमो नवीन जयहिन्द भी अपना वोट डालने अपने गांव भैंसरू कलां जो की गढ़ी सांपला किलोई हल्के में पड़ता है में गए और मतदान किया।
जयहिन्द ने बताया की उन्होंने सरकार से करने व जनता की लड़ाई और अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए वोट डाला है क्योंकि जो वोट नही डालता उसे सरकार पर सवाल उठने का कोई हक नही होता।
जयहिन्द ने मतदाताओं को संदेश देते हुए कहा की शांतिपूर्वक तरीके से ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। ताकि जो भी आपका विधायक, सीएम या सरकार बनेगी उनसे आपका समस्याओ को लेकर सवाल पूछने का आपका अधिकार ओर ज्यादा मजबूत होगा।
जयहिन्द ने बताया की मतदान को लेकर आपस में लड़ाई करना एक मूर्खतापूर्ण कार्य है। क्योंकि कोई नेता किसी का नही होता। राजनीति के चक्कर में आपसी भाईचारा खराब ना करें।
Share Post :
मैने सरकार से सवाल करने व जनता की लड़ाई लड़ने के लिए वोट डाला है – नवीन जयहिन्द
मैने सरकार से सवाल करने व जनता की लड़ाई लड़ने के लिए वोट डाला है – नवीन जयहिन्द
cmafraidofselfcid-jaihind-1-448.jpeg