Search

सीएम की शपथ से पहले 25 हज़ार नौकरी रिज़ल्ट दिलवाऊँगा वरना जेल या जान से जाऊँगा - जयहिन्द

Press Note

रोहतक / हरियाणा में 25 हजार बेरोजगारों की ज्वाइनिंग को लेकर बेरोजगार युवा सीएम सैनी  को विधानसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें अपना वादा याद दिला रहे हैं

25 हजार बेरोजगारों की ज्वाइनिंग को लेकर जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद भी सक्रिय हो गए हैं और सीएम सैनी साहब को चुनाव से पहले किया गया वादा याद दिला रहे हैं जब जयहिंद बेरोजगारों को लेकर सीएम सैनी से मिले थे वही चुनाव से पहले सीएम सैनी ने मिडिया के सामने स्वयं घोषणा भी की थी की 8 तारीख को हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनने के साथ ही 25 हजार बेरोजगारों को ज्वाइनिंग पहले दी जाएगी और मुख्यमंत्री पद की शपथ बाद में ली जाएगी

जयहिंद ने सीएम सैनी साहब को  उनका किया हुआ वादा याद कराते हुए बताया की सीएम साहब अब चुनाव परिणाम भी आ चुका हैं और हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार भी बन चुकी हैं अब आप अपने वादे के अनुसार हरियाणा के 25 हजार बेरोजगार जो पिछले कई महीनों से अपनी ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे हैं उन्हें भी ज्वाइनिंग देकर अपना किया हुआ वादा पूरा करे ताकि हरियाणा के 25 हजार पढ़े लिखे बेरोजगार जिन्होंने चुनाव में भी आपकी खुलकर मदद की हैं

जयहिंद ने बताया की सोशल मीडिया पर अलग अलग पोस्ट वायरल हो रही हैं जिनमे हरियाणा के 25 हजार बेरोजगारों के मन में शंका के बादल छाए हुए हैं वही जयहिंद ने बताया की प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी इन्ही 25 हजार बेरोजगारों को हरियाणा में भाजपा सरकार बनते ही ज्वाइनिंग देने की बात कही थी

जयहिंद ने सीएम सैनी साहब से अपील करते हुए कहा की अब सैनी साहब आप शपथ से पहले इन 25 बेरोजगारों को ज्वाइनिंग दे  वही जयहिंद ने कहा की सीएम की शपथ से पहले 25 हज़ार बेरोजगारों को नौकरी और रिज़ल्ट दिलवाऊँगा वरना जेल या जान से जाऊँगा

गौर करने योग्य बात हैं हरियाणा में 25 हजार बेरोजगारों की ज्वाइनिंग को लेकर चुनाव से पहले भी काफी विवाद रहा हैं बेरोजगारों ने जयहिंद के साथ मिलकर बेरोजगारों की अदालत भी लगाई थी जिसमे हजारों बेरोजगार युवा शामिल हुए थे वही अलग अलग भर्ती की ज्वाइनिंग को लेकर बेरोजगार जयहिंद के साथ सीएम सैनी से भी मिले थे अब सोशल मीडिया में चर्चा चली हुई हैं की सीएम सैनी साहब 12 अक्टूबर या 15 अक्टूबर को शपथ लेने जा रहे हैं लेकिन बेरोजगारों की ज्वाइनिंग की समस्या अभी ज्यों की त्यों बनी हुई हैं

 
 

Share Post :

Find Us on Facebook