Search

सैंकड़ों पीजीआई कर्मचारी अपनी तनख्वाह बढ़वाने पहुंचे जयहिन्द के तम्बू में

Press Note

रोहतक  /  5 नवंबर को पीजीआई के सैकड़ों कर्मचारी अपनी तनख्वाह, एरियर और इंक्रीमेंट बढ़वाने जयहिन्द के तम्बू में पहुंचे। कर्मचारियों ने जयहिन्द को बताया कि हमें नौकरी करते लगभग 5 से 10 साल हो गए है। जब तक हमें एचकेआरएन में नहीं डाला जाता तब तक हमें ठेकेदार के अंडर ही रखा जाए। इसी पर जयहिन्द ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिन कर्मचारियों को नौकरी करते 5 साल से कम का समय हुआ है उनकी नौकरी पर भी आंच नहीं आनी चाहिए।

साथ ही जयहिन्द ने पीजीआई के वॉइस चांसलर, डायरेक्टर, रजिस्ट्रार और ठेकेदार को चेतावनी दी के सभी कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द हो जाना चाहिए वरना सड़क पर उतरकर हम अपनी आवाज उनके कानो तक पहुंचाने का काम करेंगे।

जयहिन्द ने बताया कि ये कर्मचारी मेरे पास अपनी समस्या लेकर आते है मैं कोई विधायक या सांसद नहीं हूं और न ही विपक्ष में हूं। पूछने पर कर्मचारियों ने बताया कि हम सब जगह जा चुके है लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर जयहिन्द ने सवाल उठाया कि विपक्ष के नेता कब जागेंगे क्योंकि पक्ष व विपक्ष को इन लोगों की आवाज उठानी चाहिए और समाधान करवाना चाहिए।

जयहिन्द ने कहा यह संयोग की ही बात है कि आज भी रोहतक पीजीआई में कच्चे कर्मचारियों की समस्या व बहुत से भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे है। इस पर मुख्यमंत्री नायब सैनी जी व स्वास्थ्य मंत्री आरती राव जी को संज्ञान लेना चाहिए। क्योंकि पीजीआई को भी इलाज की जरूरत है।

–––बॉक्स–––

पीजीआई भर्ती के कोर्ट केस मामल पर रोहतक कोर्ट में पेश हुए जयहिन्द

जैसा कि आप सभी जानते है कि कुछ समय पहले जब रोहतक पीजीआई भर्तियों में चल रहे भ्रष्टाचार की शिकायत लेकर कुछ अभ्यर्थी नवीन जयहिन्द के पहुंचे थे तो जयहिन्द ने रोहतक पीजीआई में पहुंचकर भ्रष्टाचार का विरोध किया जिसके बाद जयहिन्द व उनके साथियों पर केस कर दिया जिसकी तारीख पर 5 नवंबर को नवीन जयहिन्द रोहतक कोर्ट में पहुंचे। जयहिन्द ने कहा कि हम जनता की आवाज उठते रहेंगे चाहे कितने भी कोर्ट कैसे क्यों न हो। इस मौके पर एडवोकेट गौरव भारतीय भी कोर्ट में मौजूद रहे।
 
 
 
 

Share Post :

Find Us on Facebook