Search

देश का सबसे धूर्त नेता है केजरीवाल – जयहिंद

Press Note

बुधवार 27 नवंबर को जयहिन्द सेना सुप्रीमो नवीन जयहिन्द ने पेड़ों के नीचे रोहतक में प्रेसवार्ता कर बताया कि अरविंद केजरीवाल देश का सबसे घटिया, हर तरह से भ्रष्ट व धूर्त नेता है, केजरीवाल के द्वारा बोली जाने वाली झूठ व फरेब में इसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता। यह सब धूर्तों का बाप है। इसके अंदर कोई भी गुण नहीं है।
 
जो 13–14 साल अरविंद केजरीवाल के साथ रहे अलग अलग मुद्दों के माध्यम से केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर तंज कसा । आम आदमी पार्टी के 12 वर्ष पूरे होने पर जनता के सामने अपने जीवन में हुई कुछ गलतियों बारे बताते हुए केजरीवाल पर भी कटाक्ष किया
 
जयहिंद ने बताया कि केजरीवाल देश का सबसे घटिया, हर तरह से भ्रष्ट व धूर्त नेता है, केजरीवाल के द्वारा बोली जाने वाली झूठ व फरेब में इसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता। यह सब धूर्तों का बाप है। इसके अंदर कोई भी गुण नहीं है।
 
जयहिंद ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि मैने इसके साथ काम किया है यह मैं अपने जीवन की सबसे बड़ी गलती मानता हूं, इस गलती के लिए मैं लोगों से हाथ जोड़कर माफी भी मांगता हूं और इस पाप का प्रश्चयाचाप करने की लिए मैं जनता के मुद्दे ओर समस्याओं की लड़ाई लड़ रहा हूं।
 
जयहिंद ने बीते समय के बारे में बताते हुए कहा कि 2007 में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में इसके साथ हमारी मुलाकात हुई थी, तब यह देश व देश की राजनीति में चल रहे भ्रष्टाचार को खत्म  करने की बात करता था और स्वराज अभियान पर जोर देने की बात करता था  जिसके कारण हमारे साथी रोहतक से दिल्ली जाकर इसके साथ आंदोलन करते थे। ताकि जनता के मुद्दो की लड़ाई लड़ी जा सके 2012 में जब अन्ना आंदोलन हुआ तब मैं अन्ना आंदोलन की कोर कमेटी में था जिसमें प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव, कुमार विश्वास, मेघा पाटेकर, किरण बेदी, शांति भूषण जैसे बड़े–बड़े चेहरे शामिल थे। अन्ना जी पार्टी बनाने के बिल्कुल खिलाफ थे। पर कुछ लोग पार्टी बनाना चाहते थे जिनका मैने भी साथ दिया। मैं पार्टी में था तो इसके कहने से अच्छे बुरे सब काम किए। लेकिन मार्च 2020 में मैने अपने पापों का प्रश्यताप करने के लिए पार्टी छोड़ दी और लोगों की लड़ाई लड़ी।
 
जयहिंद ने बताया कि कांग्रेस पार्टी वाले बीजेपी पार्टी को खराब लगते है और बीजेपी पार्टी वाले को कांग्रेस पार्टी वाले खराब लगते है लेकिन केजरीवाल के धूर्तपन के सामने कोई कुछ भी नहीं है। इसे लोगो की भावनाओं के साथ खेलना बहुत अच्छे से आता है, यह रंगे सियार की तरह है।
 
जयहिंद ने बताया कि 70 में से 67 सीट जीतने वाले के पास आज 70 आदमी नहीं बच्चे है जिनको वह चुनाव लडवा सके। तभी करोड़ों रुपए में टिकट बेचकर बीजेपी, कांग्रेस से लोगों को लाकर उम्मीदवार बना रहा है। चार कमरों में रहने वाला आज सौ करोड़ के घर में रहता है और शौच के लिए भी 10 लाख का शौचालय इस्तेमाल करता है। अगर इसके पूरी परिवार  की सम्पत्ति की जांच करवाई जाए तो पता चलेगा कि जिसकी औकात रिक्शा का किराया देने की नहीं थी वह आज करोड़ों के घर में रह रहा है।
 
जयहिंद ने पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान का जिक्र करते हुए बताया कि भगवंत मान जी एक बहुत अच्छे इंसान है, सीएम कैसे है वो तो पंजाब की जनता बताएगी। लेकिन केजरीवाल ने उन्हें भी अपनी कठपुतली बना रखा है। जयहिंद ने मान साहब को नसीहत देते हुए कहा कि वे ठगवाल से बच कर रहे और पंजाब व पंजाब के लोगो के लिए अच्छे काम करें।

Share Post :

Find Us on Facebook