Search

शहीद हरविंदर के बलिदान को याद रखें समाज और सरकार - जयहिंद

Press Note

शहीद हरविंदर के बलिदान को याद रखें समाज और सरकार - जयहिंद
 
रोहतक / 14 जनवरी :रोहतक के गांव भालौठ निवासी हवलदार हरविंद्र शहीद हो गया जिसका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ गांव भालौठ में किया गया  प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता एव जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद ने शहीद को श्रद्धांजलि दी
 
नवीन जयहिंद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हरविंदर 35 साल का था जो 2009 में भर्ती हुआ था वहीं फिलहाल उसकी ड्यूटी असम में थी  असम में ड्यूटी के दौरान ही शाहिद हो गया जयहिंद ने बताया कि हरविंदर के परिवार के कई सदस्य देश सेवा के लिए सेना में भर्ती हैं शहीद हरविंदर के परिवार में देश की सेवा का जज्बा और जनून है जिसके कारण परिवार के कई सदस्य सेना में भर्ती होकर देश सेवा में लगे हुए हैं 
 
 
सरकार ओर समाज का भी कर्तव्य है कि शहीद के परिवार को ज्यादा से ज्यादा सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधाएं समय पर उपलब्ध करानी चाहिए 
 
नवीन जयहिंद ने बताया कि हरविंदर का लगभग पूरा ही परिवार फौज में लगाकर देश सेवा में लगा हुआ है हरविंदर को देश सेवा का जज्बा दादा और अपने पिता से ही मिला और उनसे प्रेरित होकर ही देश सेवा के लिए सेना में भर्ती हुआ था
 
नवीन जयहिंद ने बताया कि सरकार के साथ साथ समाज का  भी शहीद के परिवार के प्रति दायित्व होता है क्योंकि शहीद एक परिवार का नहीं होता शहीद पूरे गांव का सदस्य होता है

Share Post :

Find Us on Facebook