गणतंत्र दिवस का मतलब है जनता का राज – जयहिन्द
रोहतक (26 जनवरी) / रविवार 26 जनवरी 2025 को भारत में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया, इसी उपलक्ष में रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम में झाकियां निकाली गई जहां जयहिन्द सेना सुप्रीमो नवीन जयहिन्द स्टेडियम में परेड देखने पहुंचे और सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
जयहिन्द ने बताया कि गणतंत्र दिवस का मतलब है कि जनता का राज, आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू हुआ था। ताकि लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपनी व दूसरों के हक की आवाज उठा सके और साथ ही अपने अधिकारों व अपने कर्तव्यों के प्रति जिम्मेवार और जागरूक हों।
देश को आजाद करवाने के लिए बहुत से क्रांतिकारियों ने बलिदान दिया है, उन्हीं के बलिदान के बदौलत आज हम गणतंत्र दिवस मना पा रहे है। यह बहुत जरूरी है कि उन क्रांतिकारियों को याद रखा जाए।
जयहिन्द ने लोगो व बच्चों से अपील करते हुए कहा कि केवल कार्यक्रम में आने से बात नहीं बनती, सबको गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में जरूर पढ़ना चाहिए। साथ ही सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के अध्यापकों को भी बच्चों को गणतंत्र दिवस के व क्रांतिकारी बलिदानियों के बारे बताना चाहिए ताकि बच्चों में जागरूकता आए।
Share Post :
गणतंत्र दिवस का मतलब है जनता का राज – जयहिन्द
गणतंत्र दिवस का मतलब है जनता का राज – जयहिन्द
----------1-510.jpeg