हरियाणा को बदनाम करने के आरोप में केजरीवाल पर एफआईआर करे सरकार – नवीन जयहिन्द
आज पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाया है, कल दूध में जहर मिलाने का आरोप लगाएंगे केजरीवाल – जयहिन्द
रोहतक (28 जनवरी) / दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा हरियाणा को लेकर एक बयान दिया गया, जिस पर हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी ने केजरीवाल पर मान हानि का केस करने की बात की है। इसी विषय को लेकर जयहिन्द सेना सुप्रीमो नवीन जयहिन्द ने रोहतक में प्रेसवार्ता की, जयहिन्द ने बताया केजरीवाल बहुत ही धूर्त आदमी है, यह चुनाव जितने के लिए जनता में पैनिक फैला रहा है।
मुख्यमंत्री नायब सैनी को उनपर मन हानि के केस की बजाय सीधा एफआईआर करवाकर जेल में डालना चाहिए, ताकि पानी में जहर मिलने वाली बात की जांच हो और सच का पता चले, क्योंकि पानी पे जहर होने की बात कहना कोई छोटी बात नहीं है।
जयहिन्द ने अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी के वे मेरे साथ जिस जगह से हरियाणा दिल्ली को पानी देता है वहां चले ओर हम दोनों पानी पिएंगे। हम देखेंगे कौन सा जहर मिला हुआ है पानी में।
जयहिन्द का कहना है कि हमने आज तक चुनावों में इस तरह की बयानबाजी नहीं देखी, अगर केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार केजरीवाल पर कार्यवाही नहीं करती है तो हम यह मान लेंगे कि यह सब सेटिंग है और इस सेटिंग के चक्कर में हरियाणा के लोगो को बदनाम किया जा रहा है।
दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल का कहना है कि जो पानी हरियाणा से दिल्ली आता है उसमें हरियाणा की तरफ से जहर मिला दिया गया है। जयहिन्द का कहना है कि यह बयान इसलिए दिया गया है ताकि दिल्ली में जो प्राइवेट पानी बेचने वाली कंपनियां है उनसे मोटा चंदा(मुनाफा) ले सके।
हरियाणा के लोगो ने विधानसभा चुनावों में ही बता दिया था कि केजरीवाल चोर है और हरियाणा का गद्दार है। हरियाणा के लाखों लोग दिल्ली में रहते है। यहां तक कि हरियाणा से दिल्ली में दूध, सब्जियां इत्यादि भी जाता है। तो ऐसा भी हो सकता है कि केजरीवाल यह भी कह दें कि हरियाणा के लोग दूध और सब्जियों में भी जहर मिला रहे है।
जयहिन्द ने बताया कि केजरीवाल वही आदमी है जिसने हरियाणा को एसवाईएल का पानी देने से इंकार किया था। आप यह देखिए भारत से पानी तो पाकिस्तान को भी जाता है लेकिन पाकिस्तान यह कभी नहीं बोला कि भारत के लोग पानी में जहर मिलते है।
जयहिन्द ने बताया कि केजरीवाल गिरगिट से भी जल्दी रंग बदल लेता है, बहुत ही धूर्त आदमी है। यह शौच भी दस लाख रुपए में बनी शौचालय में करता है। हो सकता है कि जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद केजरीवाल का दिमागी संतुलन खराब हो गया हो, उन्हें एक बार जरूर डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
Share Post :
हरियाणा को बदनाम करने के आरोप में केजरीवाल पर एफआईआर करे सरकार – नवीन जयहिन्द
हरियाणा को बदनाम करने के आरोप में केजरीवाल पर एफआईआर करे सरकार – नवीन जयहिन्द
---------------1-512.jpeg