Search

हरियाणा के बदहाल स्टेडियमों को तुरंत बजट दो सीएम साहब – जयहिन्द

Press Note

हरियाणा के बदहाल स्टेडियमों को तुरंत बजट दो सीएम साहब – जयहिन्द

 

दारू के ठेके रात 12 बजे तक खुल सकते है, तो खेल स्टेडियम क्यों नहीं – जयहिन्द

 

रोहतक (6 मार्च) / वीरवार 6 मार्च को जयहिन्द सेना सुप्रीमो डॉ. नवीन जयहिन्द ने रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम का मुआयना किया और खेल स्टेडियम के बदत्तर हालात दिखाए। जयहिन्द ने बताया कि न ही खेल स्टेडियम में पीने के पानी की सुविधा है, न ही किसी प्रकार की सुरक्षा के इंतजाम, न ही लाइट रहती है, बिजली की तारों खुली पड़ी है, ओर पूरे स्टेडियम में कबूतरों का मल पड़ा हुआ है, यहां तक कि लड़कों व लड़कियों के बाथरूम में भी सब टूटा हुआ है लगता है मानो यहां सालों से कोई नहीं आया हो, जहां जाली लगी हुई है वह टूटी हुई है।

 

जयहिन्द ने मुख्यमंत्री नायब सैनी जी व खेल मंत्री गौरव गौतम से अपील करते हुए कहा कि उनको पूरे हरियाणा के खेल स्टेडियम पर ध्यान देना चाहिए और इन खेल स्टेडियम का बजट भी बढ़ाना चाहिए ताकि जो खिलाड़ी खेल स्टेडियम में प्रेक्टिस करते है उनको किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। क्योंकि खेल स्टेडियम स्वर्ग का द्वार होता है। क्योंकि जब तक खिलाड़ियों को खेलने के लिए सुविधाएं ही नहीं मिलेंगी तो खिलाड़ी मैडल कैसे लाएंगे।

 

साथ ही जयहिन्द ने रोहतक से विधायक बत्रा जी, सांसद दीपेंद्र हुड्डा जी व मनीष ग्रोवर से भी अपील करते हुए कहा कि आपको भी एक बार यहां स्टेडियम में आकर हालात देखने चाहिए।

 

साथ ही जयहिन्द ने सभी कोचों व खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा आप सब अपने–अपने जिले, गांव, कस्बों के बदहाल स्टेडियमों की वीडियो बनाकर सीएम सैनी को टैग करें।

 

जयहिन्द का कहना है कि जब प्रदेश में दारू के ठेके रात 12 बजे तक खुले रह सकते है तो खेल स्टेडियम क्यों नहीं खुल सकते। हमारे हरियाणा ने देश को बहुत अच्छे अच्छे खिलाड़ी दिए है। अगर युवा खेल की ओर प्रेरित होंगे तो नशा व अपराध कम होगा।

Share Post :

Find Us on Facebook