Search

मुख्यमंत्री जी छात्रों की मांगे मानो सारी, ना तो चंडीगढ़ आने की है हमारी तैयारी - जयहिन्द

Press Note

मुख्यमंत्री जी छात्रों की मांगे मानो सारी, ना तो चंडीगढ़ आने की है हमारी तैयारी - जयहिन्द
 
जयहिन्द ने छात्रो को सोटा भेंट किया
 
हिसार(13 जून) / शुक्रवार 13 जून को नवीन जयहिन्द  हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) में धरने पर बैठे छात्रों का समर्थन करने धरना स्थल पर पहुंचे। जयहिन्द ने धरने पर बैठे छात्रों की मांगो का समर्थन किया व कमेटी को ग्यारह हजार रुपए और एक सोटा भेंट दिया। साथ ही जयहिन्द मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी से अपील करते हुए कहा कि वे इन छात्रों की मांगो को जल्द से जल्द मान ले अगर वे ऐसा नहीं करते है तो मैं इन छात्रों के साथ आपके चंडीगढ़ स्थित आवास पर पहुंचूंगा।
 
जयहिन्द ने बताया कि जो भी छात्र अपनी हक की आवाज उठते है उन पर इस तरह से हमला करने का क्या मतलब है। जिस तरह से छात्रों के सिरों के लाठियां मारी गई है वह बिल्कुल गलत है, यह तो छात्रों को जान से मारने की कोशिश लगती है। ये छात्र कोई नाजायज मांग नहीं मांग रहे थे ये तो सिर्फ अपनी स्कॉलरशिप मांग रहे है। छात्रों को मजबूत करने के लिए ही हमने सोटा भेंट किया है। और एक वीसी, रजिस्ट्रार व सिक्योरिटी का इस साजिश में शामिल होना इससे बड़ी शर्म की बात कुछ ओर नहीं हो सकती। 
 
जयहिन्द ने कहा कि हिसार के विधायक व सांसद की पहली जिम्मेदारी बनती है कि यहां छात्रों के पास आकर इनके हालात देखें। साथ ही जयहिन्द ने सभी छात्र नेताओं, सभी पार्टियों के नेताओं से अपील करते हुए कहा कि आपको इन छात्रों का साथ देना चाहिए। साथ ही जयहिन्द ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के पास आने जाने के लिए हेलीकॉप्टर है वे यहां आकर छात्रों से मिले अगर यह आने के लिए उनके हेलीकॉप्टर में तेल नहीं है तो छात्र डलवा देंगे।
 
जयहिन्द ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आपको केस लगाकर डरने की कोशिश की जाएगी लेकिन आपको डरना नहीं है क्योंकि आपने कोई गलत काम नहीं करा। अगर आप पर कोई केस होगा तो मैं भी अपने ऊपर एफआईआर करवाने को तैयार हूं। साथ ही सभी छात्र अपने मोबाइल फोन को अपना हथियार समझे।
 
जयहिन्द का कहना है कि अगर सरकार व यूनिवर्सिटी प्रशासन के पास बच्चों को स्कॉलरशिप देने के पैसे नहीं है तो वे कटोरा लेकर सड़क पर उतर जाएं। छात्रों पर इस तरह से जानलेवा हमला करवाने का क्या मतलब है। हमने भी 15 साल छात्र राजनीति व बहुत से आंदोलन किए है, जिसमें पुलिस ने हम पर लाठी चार्ज भी किया,लेकिन पुलिस ने कभी हमारे सिरों पर लाठियां तो नहीं मारी।
 
–––बॉक्स–––
 
जयहिन्द ने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को बहुत दुखद बताया। जयहिन्द व सभी छात्रों ने विमान हादसे में मारे गए हमारे देश के नागरिकों के लिए धरना स्थल पर एक मिनट का मौन धारण किया। जयहिन्द ने छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि जिंदगी का कुछ पता नहीं होता, लेकिन आप जब तक जीवित है अपने हकों की आवाज उठते रहिए, मै आपके साथ हूं

Share Post :

Find Us on Facebook