गाय की रक्षा के लिए अमित शाह का रास्ता रोकने के आरोप में कोर्ट में पेश हुए : जयहिंद
रोहतक (9 जून) / तकरीबन 7 साल पहले हरियाणा दौरे पर आए देश के गृह मंत्री अमित शाह से नवीन जयहिन्द ने हरियाणा की समस्याओं जैसे किसानों के मुआवजे, बेरोजगारी, नशा व कानून व्यवस्था सम्बंधित कुछ सवाल किए थे। जिसे लेकर पुलिस ने जयहिन्द व उनके साथियों पर काले झंडे दिखाने, रास्ता रोकने व मरा हुआ सांड फेंकने जैसे आराेप लगा दिए। जिसे लेकर सोमवार 9 जून 2025 को नवीन जयहिन्द व उनके साथी रोहतक कोर्ट में पेश हुए।
जयहिन्द ने बताया कि पता नही क्या कारण है कि पुलिस मेरे केस में गवाही देने नही आ रही, इसके पीछे हमे यह मंशा लगती है कि मानो सरकार नही चाहती के जयहिन्द के केस में पुलिस की गवाही हो और जयहिन्द ऐसे ही कोर्ट के चक्कर लगाता रहे।
जयहिन्द ने कहा कि मुझ पर एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज है, क्या हरियाणा में ओर कोई नेता नहीं है, जिस पर लोगों की आवाज उठाने पर केस दर्ज हुआ हो। लेकिन जनता की आवाज उठाने के लिए मुझ पर चाहे सौ केस लग जाए, हमें कोई परवाह नहीं। हमने कोई पाप नहीं किया जनता के सवाल पूछकर। ओर हरियाणा की 36 बिरादरी की आवाज ओर उनके मुद्दे ऐसे ही उठाते रहेंगे इसके लिए सरकार बेसिक ओर केस लगवा दे
Share Post :
गाय की रक्षा के लिए अमित शाह का रास्ता रोकने के आरोप में कोर्ट में पेश हुए : जयहिंद
गाय की रक्षा के लिए अमित शाह का रास्ता रोकने के आरोप में कोर्ट में पेश हुए : जयहिंद
-------------------1-523.jpeg