Search

मंत्री की गीदड़ धमकियों से नहीं डरता-जयहिंद

Press Note

मंत्री की गीदड़ धमकियों से नहीं डरता-जयहिंद
 
मुख्यमंत्री बताए क्या हरियाणा छोड़ दू या तड़ीपार करोगे - जयहिंद
 
जयहिंद सेना चलाएगी खीर खाओ अभियान : जयहिंद
 
रोहतक (8 जून) : जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद द्वारा रविवार 8 जून को जयहिंद सेना के कोर कमांडरो की मीटिंग बुलाई गई जिसमें नवीन जयहिंद ने समाज ओर जनता के मुद्दे उठाने वाले कोर कमांडर क्रांतिकारी साथियों को आमंत्रित किया था ताकि पिछले दिनों 25 मई को पहरावर में मनाए गए भगवान परशुराम जन्मोत्सव पहरावर के आयोजन बारे धन्यवाद किया जा सके और उनके साथ मिलकर खीर खाई जा सके ओर 36 बिरादरी की जनता की समस्याएं उठाने बारे और 36 बिरादरी की समस्याओं का समाधान कराए जाने बारे विचार विमर्श किया जा सके
 
नवीन  जयहिंद ने बताया कि हम आज से नहीं पिछले 21/22 सालों से अलग अलग सरकार और मुख्यमंत्री के सामने जनता के मुद्दे ओर समस्याएं उठा रहे हैं लेकिन वर्तमान में पहली बार ऐसा देखने को आया है कि हरियाणा सरकार में शामिल एक मंत्री अरविंद शर्मा जिसने जयहिंद सेना के कोर कमांडरो की हो रही मीटिंग में अपने गुंडों को भेजकर विघ्न डालने की कोशिश की ताकि वहां उपस्थित लोग आपस में ही एक दूसरे से लड़ाई कर बैठे
 
नवीन जयहिंद ने बताया कि में हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी साहब से पूछना चाहता हु कि मंत्री अरविंद शर्मा को एक साज़िश के तहत हरियाणा के लोगो को आपस में लड़वाने की इतनी खुली छूट किसने दे दी है क्या मंत्री अरविंद शर्मा को मंत्री पद का ज्यादा ही घमंड ओर अहंकार हो गया है मंत्री अरविंद शर्मा ने हमारे जयहिंद सेना कोर कमांडरो के कार्यक्रम में अपने गुंडों को भेजकर कार्यक्रम को बिगाड़ने की जो कायराना हरकत की है क्या ये हरकत मुख्यमंत्री सैनी साहब के कहने पर हुई है
 
जयहिंद सेना चलाएगी खीर खाओ अभियान : जयहिंद
 
नवीन जयहिंद ने बताया कि पिछले दिनों हरियाणा विधानसभा में मंत्री अरविंद शर्मा और सफीदों विधायक दादा राम कुमार गौतम के बीच आपसी विवाद हो गया था जिसमें मंत्री अरविंद शर्मा ने ब्राह्मण समाज के बुजुर्ग विधायक दादा रामकुमार गौतम के खिलाफ गोबर खाने की अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था जबकि हम तो लोगो को खीर खिलाने के लिए खीर खाओ अभियान चला रहे है वहीं जयहिंद ने बताया कि हम खीर खाने वाले ब्राह्मण है ना कि गोबर खाने वाले ब्राह्मण और जिन्होंने हमारा तन मन धन से साथ दिया है हम उन क्रांतिकारी साथियों के पास खीर खाने ओर  खिलाने के लिए जनता के बीच जाएंगे 
 
जयहिंद ने मंत्री अरविंद शर्मा को नसीयत देते हुए कहा कि मंत्री साहब हम ऐसी ऐसी कायराना हरकतों से डरने वाले नहीं है क्योंकि हम परशुराम वंशी , भोलेनाथ पंथी, चंद्रशेखर आजाद पंथी है हमे डराने की हिमाकत ना करे और एक सीधे साधे इंसान को अपनी जिंदगी जीने दे वहीं जयहिंद ने मुख्यमंत्री सैनी साहब को मामले की पूरी जांच कराने बारे कहते हुए कहा कि हमारे कार्यक्रम में अगर मंत्री अरविंद शर्मा के भेजे गए गुंडों के द्वारा ओर हमारे युवा साथियों में आपसी विवाद हो जाता और कोई अनहोनी हो जाती तो इसकी जिम्मेवारी किसकी होती जयहिंद ने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री सैनी साहब को लगता है कि जयहिंद समाज के लिए ठीक नहीं है तो जयहिंद को हरियाणा से तड़ी पार कर दे वही जयहिंद ने 36 बिरादरी के  समाज के लोगों से भी आह्वान किया कि अगर हरियाणा की 36 बिरादरी को लगता है कि जयहिंद गलत है तो मुझे आकर बता दे में हरियाणा की 36 बिरादरी की जनता की आवाज उठाना बंद कर दुगा
 
सरकारी भगवान परशुराम जन्मोत्सव पहरावर का श्रेय तो जेल में बैठे बाबा ले गए : जयहिंद
 
जयहिंद ने बताया कि मंत्री अरविंद शर्मा को शायद इसलिए जयहिंद से नाराजगी है कि मंत्री अरविंद शर्मा द्वारा पहली बार पहरावर में मनाए गए भगवान परशुराम जन्मोत्सव का क्रेडिट तो जेल में बैठे बाबाओं को चला गया जिसकी मेहरबानी से मंत्री अरविंद शर्मा जेल मंत्री है क्योंकि  जेल में बैठे बाबाओं के चेले स्वय अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से ये बाते कह रहे है कि मंत्री अरविंद शर्मा द्वारा मनाए गए भगवान परशुराम जन्मोत्सव पहरावर में बाबा के चेलों की भीड़ को हरियाणा रोडवेज की बसों में भरकर लाया गया था ताकि जेल में बंद बाबाओं को राहत मिलती रहे वही जयहिंद ने बताया कि हमारे कार्यक्रम में भेजे गए गुंडे मंत्री अरविंद शर्मा के घर से मंत्री द्वारा प्रिपलांटेड गुंडे थे

Share Post :

Find Us on Facebook