हम परशुराम वंशी और मंत्री जेल में बैठे बाबाओं का पंछी – जयहिन्द
रविवार 8 जून को होगी कोर कमांडरों मीटिंग – जयहिन्द
हरियाणवी कलाकारों को गलत के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए – जयहिन्द
हमारे खून में लुगाई नहीं लड़ाई है – जयहिन्द
रोहतक (6 जून) / जयहिन्द ने शुक्रवार 6 जून को प्रेसवार्ता कर पहरावर में मनाया गया राज्यस्तरीय भगवान परशुराम जन्मोत्सव को लेकर सबूत दिखाते हुए बहुत महत्वपूर्ण खुलासे किए जयहिन्द ने बताया कि मंत्री जी की कबीर पंथी नहीं है बल्कि जेल में बैठे बाबाओं के पंछी है। साथ ही जयहिन्द ने सभी पत्रकार साथियों को न्योता देते हुए बताया कि रविवार 8 जून को दोपहर के बजे हमारे बीपीएल आवास पर जयहिंद सेना के कोर कमांडरों की मीटिंग की जाएगी जिसमें आगे की रणनीति के बारे में अहम चर्चा की जाएगी।
मंत्री जी कहते है कि मैं 120 सालों से कबीर पंथी हूं। लेकिन हम भोलेनाथ पंथी, परशुराम पंथी है, भगत सिंह पंथी है। गोर करने की बात यह है कि जयहिन्द ने एक वीडियो दिखाते हुए कहा जिसमें एक कबीर पंथी ही मंत्री अरविंद शर्मा को नकली कबीर पंथी बता रहा है। जयहिन्द का कहना है कि कबीर तो बड़े संत आदमी थे उन्होंने कभी धन–माया का लोभ नहीं किया। जयहिन्द ने उसी शख्स की वीडियो दिखाते हुए कहा जिसमें वह बता रहा है कि पहरावर में सरकारी राज्यस्तरीय भगवान परशुराम जन्मोत्सव में भीड़ लाने के लिए 700 रोडवेज बसे सतलोक आश्रम धनाना पहुंची। जयहिन्द ने बताया कि एक वीडियो ओर सामने आया कि वहीं कबीर पंथी शक्श यह बता रहा है कि जन्मोत्सव से एक दिन पहले भक्तों में एक मैसेज वायरल करवाया गया ताकि भक्त एक दिन पहले ही आश्रम में पहुंच जाए।
जयहिन्द ने बताया कि हमने अपने सूत्रों से पता किया है कि जो सात सौ बसे जन्मोत्सव में भीड़ लाने के लिए लगाई गई थी उनके बारे में हमारे रोडवेज मंत्री अनिल विज साहब को कोई जानकारी ही नहीं है। तो जब रोडवेज मंत्री को ही नहीं पता होगा कि बसे कहा जा रही तो वे किस चीज के मंत्री है। ऐसे तो सारी बसे पता नहीं कहा–कहा चली जाएंगी। यह एक महत्वपूर्ण सवाल है कि किसके कहने पर बसे भेजी गई?
बताया जा रहा है कि जेल में बैठे बाबाओं को डराया गया और कुछ लोग यह भी कह रहे है कि जेल मंत्री जी बाबाओं की ही कृपया दृष्टि से ही जेल मंत्री बने है ताकि जेल में बाबाओं के लिए खटोले का इंतजाम हो सके।
जयहिन्द ने बताया कि हमारे मुख्यमंत्री जी का चेहरा हमेशा मुस्कुराता रहता था, वे हमेशा चुटकुले सुनते व हस्ते दिखाई देते थे लेकिन पहरावर जन्मोत्सव के बाद उनके चेहरे पर वह खुशी नहीं दिखाई देती। इसका कारण जयहिन्द ने बताया कि पहरावर जन्मोत्सव में 14420 कुर्सियां लगाई गई थी जो एक बार भी नहीं भरी गई।ओर जब मुख्यमंत्री जी का भाषण शुरू हुआ तो वहां लगभग 1400 लोग होंगे बाकी सभी कुर्सियां खाली पड़ी थी, मुख्यमंत्री जी खाली कुर्सियों को भाषण देकर चले गए। जयहिन्द ने कहा कि एक लाख लोगों वाली बात पर मंत्री जी तो शायद राजनीति छोड़ें या न छोड़े लेकिन अगर कोई मुझे झूठा बता दे तो हम मान जाएंगे।
जयहिन्द ने बताया कि गौड़ संस्था के चुनाव करवाने की घोषणा का लालच देकर बहुत से लोगों को वहां बुलाया गया लेकिन मुख्यमंत्री जी द्वारा संस्था के चुनाव करवाने को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई। और आज उन लोगों के मेरे पास फोन आ रहे है कि चुनाव की घोषणा क्यों नहीं हुई। जयहिन्द ने कहा हमारा भाई मंत्री जी कभी बसपा का, कभी कांग्रेस का, तो कभी बीजेपी का हो जाता है
अभी कुछ दिन पहले हमारे जेल मंत्री जी ने यहां प्रेसवार्ता की थी जिस पर जयहिन्द ने कहा कि उन्होंने 36 बिरादरी के लोगों का इतना बड़ा प्रोग्राम किया लेकिन उनके साथ प्रेसवार्ता में बैठने के लिए एक भी आदमी साथ नहीं था। मंत्री जी ने यह भी कहा था कि पहरावर में भगवान परशुराम जी की बहुत बड़ी प्रतिमा स्थापित की जाएगी, इसके लिए जयहिन्द ने उनका धन्यवाद किया लेकिन जयहिन्द का कहना है कि हम पिछले 4 सालों से कह रहे है कि यहां परशुराम जी की विश्व की सबसे उन्हीं प्रतिमा स्थापित होनी चाहिए। पहरावर को धाम बनाने की बात से लेकर पहरावर को विश्व में प्रसिद्ध होने की बात तक मंत्री जी ने हमारी बातों को स्वीकारा ये अच्छी बात है। क्योंकि ये सब बाते हम पिछले 4 सालों से लोगों को बता रहे थे।
–––बॉक्स–––
जयहिन्द ने हरयाणवी कलाकार मासूम शर्मा व अमित सैनी रोहतकिया का जिक्र करते हुए कहा कि जन्मोत्सव में एन दोनों कलाकार कहीं दिखाई ही नहीं दिए और न ही इनका नाम कहीं लिया गया। आमंत्रण की वीडियो और गाने तो इनसे बहुत बनवाई गए। इस पर जयहिन्द ने दोनों कलाकारों पर सवाल खड़ा करते हुए पूछा कि क्या आप लोगो को गाने व सोशल मीडिया अकाउंट्स डीलिट करने की धमकी तो नहीं मिली हुई थी। मर्द गाने गाने से नहीं होता मर्दों वाले काम करने पड़ते है। आपके साथ अगर कुछ गलत होता है तो उसके खिलाफ बोलना चाहिए।
–––बॉक्स–––
जयहिन्द ने बताया कि कुछ पत्रकार साथियों को भी वीडियो डीलिट करने की धमकियां दी गई। जिसे भी धमकी दी गई है उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है मैं उनके साथ खड़ा हूं। कुछ पत्रकार साथियों को पैकेज दिए गए की वीडियो को डिलीट कर दो ओर जयहिन्द के खिलाफ खबर डालो। यह एक बहुत बड़ा मामला है।
–––बॉक्स–––
जयहिन्द ने बताया कि एक ब्राह्मण बिरादरी का पुलिस कर्मचारी जो इनके लिए काम करता था, उसकी विचारधारा उनसे नहीं मिली तो उसने हमारे हक में सोशल मीडिया पर दो पोस्ट डाल दी तो इस कर्मचारी पर बहुत तेजी से एक्शन लिया गया। जयहिन्द ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिसने भी यह करवाया है वह दोबारा एक्शन करवाकर दिखाई उसे हम देखेंगे। और बताएंगे कि कैसे क्या–क्या हुआ है। वह कर्मचारी व उसका पूरा परिवार आज बहुत परेशान है। क्या मुख्यमंत्री जी को इन सब बातों का नहीं पता कि कैसे साधन–संसाधनों व पावर का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।
Share Post :
हम परशुराम वंशी और मंत्री जेल में बैठे बाबाओं का पंछी – जयहिन्द
हम परशुराम वंशी और मंत्री जेल में बैठे बाबाओं का पंछी – जयहिन्द
-------------1-525.jpeg