पेड़ काटकर प्लाट न काटे पुलिस के दम पर प्रशासन – जयहिन्द
प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी मां के नाम पेड़ लगाने को कहते है, तो पेड़ो को क्यों काटा जा रहा है – जयहिन्द
पेड़ काटना मनुष्य की हत्या के बराबर है – जयहिन्द
क्या विभाग(HSVP) प्रधानमंत्री को, मुख्यमंत्री को, एनजीटी कोर्ट को कुछ नहीं समझता –जयहिन्द
रोहतक (25 अगस्त) / रोहतक के सेक्टर-6 स्थित बाग जहां पहले नवीन जयहिन्द रहते थे वहां हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) के अधिकारियों के साथ सैकड़ों पुलिसकर्मी पहुंचे और विभाग की तरफ से पेड़ काटने के विरोध में बुजुर्ग किसान राजबीर राठी बरगद के पेड़ पर रस्सी लेकर फांसी लगाने के लिए चढ़ गए। सूचना मिलते है नवीन जयहिन्द वहां पहुंचे और अधिकारियों से बातचीत के दौरान जयहिन्द व प्रशासन के बीच खूब बहस हुई। जिसके बाद जयहिन्द ने बुजुर्ग किसान को समझाया व सही सलामत पेड़ से नीचे उतारा।
जयहिन्द का कहना है कि पेड़ काटना मनुष्य की हत्या करने के समान है। हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी व मुख्यमंत्री नायब सैनी जी एक पेड़ मां के नाम का नारा देते है और कहते है कि अपनी मां के नाम, पिता के नाम पेड़ लगाए, तो जो पेड़ लगे हुए है उन्हें क्यों काटा जा रहा है।
यह सिर्फ एक बाग नहीं बल्कि ऑक्सीजन प्लांट था जिससे लाखों लोग इन पेड़ो की वजह से स्वस्थ हवा में सांस लेते थे। अगर प्लाट ही काटने है तो पेड़ो को काटकर ही क्यों। आस–पास बहुत जगह खाली है वहां भी प्लाट काटे जा सकते है।
विभाग (HSVP) के लोग कहते है कि यह जमीन विभाग की है, अगर यह जमीन विभाग की भी है तो पेड़ क्यों काटे जा रहे है। जबकि यह मामला अभी एनजीटी कोर्ट में है और फैसला आना अभी बाकी है। इसका मतलब तो यह हुआ कि विभाग की कार्यवाही के आगे प्रधानमंत्री जी और एनजीटी कोर्ट कुछ भी नहीं है। इस जगह लगभग 1500 पेड़ लगे हुए है जो बीस साल पुराने है। एनजीटी कोर्ट ने पेड़ों को शिफ्ट करने को कहा है लेकिन यहां तो पेड़ो को कटा जा रहा है। और जिसके भी आदेश पर यह पेड़ो को काटा जा रहा है उसको कीड़े पड़ेंगे।
जयहिन्द का कहना है कि मैं इस जगह दस साल रहा हूं और इन पेड़ो को हमने पाला है। और हमें यह जगह छोड़े भी बहुत एक साल का समय हो चुका है। प्रशासन द्वारा इस जगह के बराबर में पार्क बनाकर पेड़ लगाने की बात चल रही थी लेकिन उस जगह आजतक पांच पेड़ भी नहीं लगाए गए।
Share Post :
पेड़ काटकर प्लाट न काटे पुलिस के दम पर प्रशासन – जयहिन्द
पेड़ काटकर प्लाट न काटे पुलिस के दम पर प्रशासन – जयहिन्द
------------1-546.jpeg