24 घंटे के अंदर पेड़ काटने वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो एसपी साहब – जयहिन्द
एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट की अवेहलना की गई -जयहिंद
पूरा sec–6 भ्रष्टाचार व भेदभाव की नीव पर खड़ा है, कल करूँगा खुलासा -जयहिन्द
पर्यावरण सिर्फ साईकिल चलाने से नहीं, पेड़ लगाकर पालने से बचेगा सीएम साहब -जयहिन्द
रोहतक (27 अगस्त) / बुधवार 27 अगस्त को नवीन जयहिन्द रोहतक सेक्टर 6 स्थित बाग में पहुंचे जहां बड़े–बड़े बीस साल पुराने पेड़ो को काट दिया गया। जयहिन्द ने मीडिया के साथियों को बाग के हालत दिखाते हुए कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के कहे अनुसार एक जवान पेड़ को काटना एक आदमी की हत्या के समान है। जयहिन्द ने मुख्यमंत्री, रोहतक के डीसी साहब व एसपी साहब से मांग करते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर उन लोगों पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए जिन्होंने इन पेड़ो को काटने के आदेश दिए है और जिन्होंने इन पेड़ो को काटा है। साथ ही जयहिन्द का कहना है कि
सिर्फ साईकिल चलाने से पर्यावरण नहीं बचेगा सीएम साहब, पेड़ लगाकर उन पेड़ो को पालने से पर्यावरण बचेगा।
जयहिन्द ने सबूत दिखाते हुए कहा कि यह मामला एनजीटी कोर्ट में है, जहां कोर्ट की तरफ से 9 मई 2025 को ऑर्डर हुआ है कि यह मामला अभी पेंडिंग है और इस पर अभी कोई फैसला नहीं सुनाया गया है। इस पर जयहिन्द ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या फैसले से पहले पेड़ो को इसलिए काटा गया है कि कही एनजीटी कोर्ट यह ऑर्डर करदे कि पेड़ नहीं काटे जाएंगे। हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी व मुख्यमंत्री नायब सैनी जी एक पेड़ मां के नाम का नारा देते है और कहते है कि अपनी मां के नाम, पिता के नाम पेड़ लगाए, तो जो पेड़ लगे हुए है उन्हें क्यों काटा जा रहा है।
जयहिन्द का कहना है कि मैं यहां जमीन के लिए नहीं बल्कि पेड़ो के लिए खड़ा हूं। एक बहुत बड़ी साजिश के तहत इन पेड़ो को काटा गया है, क्योंकि हाई कोर्ट से ऊपर होती है एनजीटी कोर्ट, और एनजीटी कोर्ट से ऊपर होती है सुप्रीम कोर्ट। यहां तो एनजीटी कोर्ट की अवेहलना की गई है। सुप्रीम कोर्ट तो एसवाईएल पर भी हरियाणा के पक्ष में फैसला सुना चुका है तो उस आदेश की पालना क्यों नहीं हुई आजतक।
जयहिन्द का कहना है कि रोहतक का सेक्टर 6 भ्रष्टाचार व भेदभाव की नींव पर बना हुआ सेक्टर है, जिसे हम सभी सबूतों के साथ कल मीडिया के सामने खुलासा कर देंगे। फिर हम देखेंगे कि क्या सीएम साहब में हिम्मत है इस पूरे मामले की सीबीआई जांच करवाने की। जयहिन्द ने पेपर दिखाते हुए कहा कि पूरे सेक्टर 6 का केस सुप्रीम कोर्ट में है।
यह सिर्फ एक बाग नहीं बल्कि ऑक्सीजन प्लांट था जिससे लाखों लोग इन पेड़ो की वजह से स्वस्थ हवा में सांस लेते थे। अगर प्लाट ही काटने है तो पेड़ो को काटकर ही क्यों। आस–पास बहुत जगह खाली है वहां भी प्लाट काटे जा सकते है। जयहिन्द का कहना है कि मैं इस जगह दस साल रहा हूं और इन पेड़ो को हमने पाला है। और हमें यह जगह छोड़े भी बहुत एक साल का समय हो चुका है। प्रशासन द्वारा इस जगह के बराबर में पार्क बनाकर पेड़ लगाने की बात चल रही थी लेकिन उस जगह आजतक पांच पेड़ भी नहीं लगाए गए।
Share Post :
24 घंटे के अंदर पेड़ काटने वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो एसपी साहब – जयहिन्द
24
naveen jaihind
-----------------1-547.jpeg