Search

गृहमंत्री अमित शाह का रास्ता रोकने और सवाल पूछने के मामले में कोर्ट में पेश हुए जयहिन्द

Press Note

गृहमंत्री अमित शाह का रास्ता रोकने और सवाल पूछने के मामले में कोर्ट में पेश हुए जयहिन्द
 
रोहतक (11 सितंबर) / तकरीबन 7 साल पहले हरियाणा दौरे पर आए देश के गृहमंत्री अमित शाह से नवीन जयहिन्द ने हरियाणा की समस्याओं जैसे किसानों के मुआवजे, गौ माता के चारे, बेरोजगारी, नशा व कानून व्यवस्था सम्बंधित कुछ सवाल किए थे। जिसे लेकर पुलिस ने जयहिन्द व उनके साथियों पर काले झंडे दिखाने, रास्ता रोकने व मरा हुआ सांड फेंकने जैसे आराेप लगा दिए। जिसे लेकर वीरवार 11 सितंबर 2025 को रोहतक कोर्ट में माननीय जज रावलीन कौर जी की कोर्ट में नवीन जयहिन्द पेश हुए। जयहिन्द ने बताया कि अभी पुलिस की गवाही चल रही है, माननीय कोर्ट जो फैसला सुनाएगा हमें मंजूर होगा।
 
जयहिन्द ने बताया यह मामला 2018 का है और खूंटा गाड़ अभियान के तहत हमने यह प्रदर्शन किया था। जिस समय हमने इन मुद्दों को लेकर यह प्रदर्शन किया था, तो आज भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है।
 
जयहिन्द ने मुख्यमंत्री नायब सैनी जी से अपील करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए आपको डंडों का उपयोग करना होगा। क्योंकि बिना डंडों के कानून व्यवस्था नहीं सुधरेगी। कहने को तो पुलिस डिपार्टमेंट को पूरी छूट दी हुई है, लेकिन पुलिस डिपार्टमेंट में है कर्मचारियों की कमी है साथ ही साधन संसाधनों की कमी है। जो गैंगस्टर है उनके पास बड़े हथियार मिलते है लेकिन पुलिस के पास छोटे हथियार मिलते है।

Share Post :

Find Us on Facebook