Search

गुरुग्राम (19 जनवरी) / रविवार 19 जनवरी को जिला गुरुग्राम के पंचगांव कुकड़ौला के भगवान परशुराम भवन में भगवान परशुराम जी की मूर्ति स्थापना समारोह किया गया जहां नवीन जयहिन्द पहुंचे और प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया। जयहिन्द ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि आज हमें हवन में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। साथ ही जयहिन्द ने समारोह आयोजिय करवाने वाली पूरी टीम का आभार जताया| जयहिन्द ने कहा हम भगवान भोलेनाथ जी , परशुराम जी , हरे के सहारे बाबा खाटू श्याम जी को मानने वाले आदमी है| भगवान किसी जाती या धर्म विशेष के नहीं होते, भगवान सबके होते है| जयहिन्द ने बताया की भगवान परशुराम जी ने अन्याय के खिलाफ फरसा उठाकर, धरती से दुष्टो का नाश किया था, जिससे धरती पर रहने वाले सभी लोगो का भला हुआ था | हमे उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और अन्याय के खिलाफ निडरता से लड़ना चाहिए|

रोहतक (15 जनवरी) / जयहिन्द सेना सुप्रीमो नवीन जयहिन्द की झोपडी में सीपीएलओ–एलसीएलओ कर्मचारी, मीटर रिडर कर्मचारी, सांघी गांववासी व राजीव गांधी स्टेडियम के सफाई कर्मचारी अपनी समस्या लेकर पहुंचे। जयहिन्द जैसे ही बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से सब लोगों की समस्या लेकर सीएम नायब सैनी जी से मिलने के लिए तम्बू से निकले तो भारी पुलिस प्रशासन ने उन्हें स्टेडियम के सामने बेरीकेट्स लगाकर वहीं रोक लिया। आपको बता दे कि 15 जनवरी को सीएम नायब सैनी जी रोहतक के नए बस स्टैंड के सामने पंडित श्री राम शर्मा पार्क में मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे थे। जयहिन्द ने कहा लोग अपनी समस्या लेकर हमारे तम्बू में आते है तो उनकी आवाज उठाना हमारा कर्म भी है और धर्म भी। हम ऐसे ही जनता की आवाज उठते रहेंगे और हमारी मुख्यमंत्री नायब सैनी जी से अपील है कि वे इन परेशान लोगो की समस्या सुने और समाधान करवाएं। अगर सीएम साहब यहां हमारी सुनवाई नहीं करते है तो हम सभी लोगों की समय लेकर चंडीगढ़ उनके आवास पर जाएंगे। सांघी गांववासियों के गरीब लोगों के घर टूटे हुए है जिन्हें ठीक करवाने के लिए उन्हें कोई पैसा नहीं मिल रहा, स्टेडियम के सफाई कर्मचारियों की 16 महीनों से तनख्वाह नहीं आई, मीटर रिडर कर्मचारियों को HKRN में नहीं किया जा रहा और सीपीएलओ–एलसीएलओ कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा तो जयहिन्द ने कहा मुख्यमंत्री जी खुद जनता दरबार लगाते है, वे जरूर इन लोगों की समस्याओं का समाधान करवाएंगे।

रोहतक / 14 जनवरी :रोहतक के गांव भालौठ निवासी हवलदार हरविंद्र शहीद हो गया जिसका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ गांव भालौठ में किया गया प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता एव जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद ने शहीद को श्रद्धांजलि दी नवीन जयहिंद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हरविंदर 35 साल का था जो 2009 में भर्ती हुआ था वहीं फिलहाल उसकी ड्यूटी असम में थी असम में ड्यूटी के दौरान ही शाहिद हो गया जयहिंद ने बताया कि हरविंदर के परिवार के कई सदस्य देश सेवा के लिए सेना में भर्ती हैं शहीद हरविंदर के परिवार में देश की सेवा का जज्बा और जनून है जिसके कारण परिवार के कई सदस्य सेना में भर्ती होकर देश सेवा में लगे हुए हैं सरकार ओर समाज का भी कर्तव्य है कि शहीद के परिवार को ज्यादा से ज्यादा सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधाएं समय पर उपलब्ध करानी चाहिए नवीन जयहिंद ने बताया कि हरविंदर का लगभग पूरा ही परिवार फौज में लगाकर देश सेवा में लगा हुआ है हरविंदर को देश सेवा का जज्बा दादा और अपने पिता से ही मिला और उनसे प्रेरित होकर ही देश सेवा के लिए सेना में भर्ती हुआ था नवीन जयहिंद ने बताया कि सरकार के साथ साथ समाज का भी शहीद के परिवार के प्रति दायित्व होता है क्योंकि शहीद एक परिवार का नहीं होता शहीद पूरे गांव का सदस्य होता है

रोहतक (12 जनवरी) / नवीन जयहिन्द द्वारा तम्बू में रविवार 12 जनवरी को भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें जयहिन्द ने सभी को नववर्ष व मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी और टोपी व बुजुर्गों को कंबल भेंट करके सम्मानित किया। साथ ही जयहिन्द ने ऐलान किया कि 23 जनवरी नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती से लेकर 23 मार्च बलिदान दिवस तक जयहिन्द सेना द्वारा सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा। जयहिन्द ने बताया कि हम पूरे हरियाणा प्रदेश से सौ क्रांतिकारी योद्धा नेता ढूंढेंगे जो बिना डरे लोगो के हक की आवाज उठा सके। साथ ही 2100 योद्धा भी ढूंढेंगे जो सौ क्रांतिकारी नेताओं की मदद कर सके। जयहिन्द ने 7027–822–822 नंबर जारी करते हुए बताया कि जो भी साथी जयहिन्द सेना से जुड़ना चाहता है वह हमारे इस नंबर पर कॉल करके हमसे सीधा जुड़ सकता है। जयहिन्द ने बताया कि जिस दिन हमें ये लोग मिल गए उस दिन हम सभी सांसदों और विधायकों को बता देंगे कि काम कैसे होता है। आप को बता दें कि जयहिन्द सेना ने निस्वार्थ भाव से हर वर्ग के लोगों की मदद की है और लोगों की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए l सरकार व प्रशासन से बिना डरे भिड़ी है। आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है कि दादा दुलीचंद की बारात से लाखों बुजुर्गो, विकलांगों व विधवा महिलाओं की पेंशन बनी व फैमिली आईडी और बीपीएल कार्ड संबंधित समस्याओं का समाधान हुआ, पहरावर की जमीन से सालों से सरकारों का कब्जा हटवाया, बेरोजगारों की बारात निकाली जिससे 25 हजार बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी मिली, खिलाड़ियों का खेल कोटा खत्म हुआ तो जयहिन्द ने सोटा उठाया जिससे सरकार को 3% खेल कोटा बहाल करना पड़ा, दलितों के घर गिराने से बचाए व बहुत से ऐसे आंदोलन जयहिन्द सेना द्वारा किए जिनसे लाखों बुजुर्गो, बेरोजगारों, विकलांगों, खिलाड़ियों व हर वर्ग के लोगों को लाभ मिला।