Search

रोहतक – बीते शनिवार जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद ने चुनाव को लेकर रोहतक तंबू में प्रेसवार्ता करी जिसमे जयहिंद ने बताया की हरियाणा में वो एक कैंपेन चलाने जा रहे है ( जागो जनता जागो ) इसको जागो हरियाणा जागो भी नाम दिया जा सकता है इस में जयहिंद ने कहा की ये मुहीम उनके निजी किसी काम के लिए नही है और न ही वो चुनाव लड़ रहे है । जयहिंद ने कहा की उनका सिर्फ एक ही लक्ष्य है की जानता जागे और आपने हक के लिए नेताओ पर सवाल दागे। जयहिंद ने कहा की हो सकता है इस मुहिम के बाद सारी पार्टियां उन्हें गलत बोलेगी और अभद्र टिप्पणी भी करेगी लेकिन उससे कोई फर्क नही पड़ता मुहिम चलाने का लक्ष्य है पार्टियां और नेता जनता को बेवकूफ न बना सके । जयहिंद ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया की उनके कुछ सवाल है पार्टियों और नेताओ से । जयहिंद ने कांग्रेस - बीजेपी के मैनिफेस्टो को मीडिया के सामने दिखाया जिसमे कांग्रेस पार्टी ने अपने मैनिफेस्टो में महिलाओं को शक्ति हर महीने 2000 रुपए और 500 रुपए गैस सिलेंडर की बात कही तो वही बीजेपी ने महिला शक्ति के लिए 2100 रुपए महीने की बात कही इस पर जयहिंद ने कहा की जागो जनता जागो और नेताओ से तारिख मांगो का उद्देश्य यही है की नेताओ तारिख बताओ हरियाणा की महिलाओं को किस तारिख से महिला शक्ति के 2000 रूपए और 2100 रूपए मिलेंगे और महिलाओं को मिलेंगे बीपीएल वाली महिला को मिलेंगे गांव मे रहने वाली महिला को मिलेंगे या शहर में रहने वाली महिला को मिलेंगे । किस किस महिला को मिलेंगे ये सुनिश्चित करे पार्टियां। इसी में जयहिंद ने कहा की अगर महिलाओ को 2100 रूपए और 2000 रूपए देने की बात कर रहे है तो पुरुषो को नही और महिलाओं की इतनी ही सोचती है तो 33% रिजर्वेशन महिलाओ का है तो कौनसी राष्टीय पार्टियो ने महिलाओ को टिकट दे दी । जयहिंद वही बेरोजगारो के मुद्दे पर कहा कि दूसरी चीज कांग्रेस और बीजेपी ने 2 लाख नौकरियां देने की बात अपने मैनिफेस्टो में डाली तो ये 2 लाख नौकरियां किस तारिख तक मिलेंगे और साथ ही जयहिंद ने कहा की वो 25000 बेरोजगार जिन्होंने अभी अपनी जोइनिंग के लिए आंदोलन भी करे थे उनके बारे में कुछ भी नही लिखा और 25000 वो बेरोजगार जो पेपर दे रहे है उनके बारे मे भी कुछ नही लिख रखा तो ये 25000+25000 =50,000 बेरोजगार युवा कहाँ जाएंगे इनके बारे मे क्यो नही लिखा CET क्यूलीफाइड होगा या नहीं होगा उसका भी कोई जिक्र नहीं किया । इसी में ही मैनिफेस्टो में नशा मुक्त हरियाणा की बात कही गई है इस पर जयहिंद ने कहा की किनसे नशा मुक्त हरियाणा की बात कर रही है पार्टीया तो क्या शराब नशा नही है? क्या शराब के ठेके बंद होंगे? और अगर शराब नशा नही है तो क्या सुल्फा , गंजा के ठेके खोले जाएंगे । इसी में बीजेपी के मैनिफेस्टो में IMT खरखोदा में 50,000 नौकरियां देने की बात कही गई है जयहिंद ने कहा की हरियाणा जानना चाहता है ये किस तारिख को मिलेगी इसी में कांग्रेस पार्टी ने मैनिफेस्टो में डाला है की सामाजिक सुरक्षा को बाल जिसमे 6000 बुढ़ापा पेंशन, 6000 दिव्यांग पेंशन,6000 विधवा पेंशन। इसकी भी कोई तारीख़ नही बताई गईं । वही बीजेपी ने कहा की वो साइंटिफिक तरीके से वृद्धि करेगें। इसी में जयहिंद ने कहा की तारीख़ बताएं खाली लिखने से कुछ नही होगा। इसी बीच जयहिंद ने पार्टियों को चेताते हुए कहा की सरकार का फूफा 104 साल के दादा दूलीचंद जिंदा है उन्होंने सरकार के खिलाफ मोर्चा निकाला था जिसके कारण लाखो बुजुर्गो, विधवाओं, दिव्यांगो की पेंशन बनी थीं उनको लेकर कब दफ़्तर में आए । इसी में जयहिंद ने कहा की मैनिफेस्टो में 300 यूनिट बिजली फ्री की बात कही गई है तो यह सब के लिए है या किसी अन्य जात बिरादरी के लिए है और अगर बिजली 300 की बजाय 310 आता है तो बिल 10 का लिया जायेगा या 310 का बिल लिया जायेगा? इसी में 25 लाख तक के मुफ्त इलाज की जो बात कही गई है वो कौनसे हॉस्पिटल और किस जहा होगा और किस का होगा? क्योंकि पीछे भी ये वादे किए गए थे आयुष्मान कार्ड के फ्री इलाज लेकिन जनता को कोई राहत नहीं मिली और ऐसे से परेशान होती रही । जयहिंद ने बताया की कांग्रेस ने कहा की गरीबों को छत और 100 गज का प्लाट साथ ही 3.5 लाख की लागत से 2 कमरों का मकान । वही बीजेपी कहा की वो 5 लाख घर बनायेगी लेकिन कब होगा किसी ने कोई जिक्र नहीं किया जनता तारीख़ जानना चाहती है इसी में ही जयहिंद ने बताया की जैसे की बीजेपी ने आपने मैनिफेस्टो में डाला ही की वो कॉलेज जाने वाला छात्र को स्कूटी देंगे तो कितनी छात्र को स्कूटी देंगे इसका भी कोई जिक्र नहीं किया इसी में ही जयहिंद ने कहा की जब आज के समय में लड़का और लड़की एक समान है तो लकड़ो के लिए स्कूटी क्यों नही उनके लिए पार्टियां साईकिल ही दे देती इसी में जयहिंद ने कहा की पार्टियां ये भी बताएं हर लड़की को स्कूटी मिलेगी या अन्य किसी को । एक डिस्ट्रिक्ट को मिलेगी क्या पार्टिया ऐसा तो नहीं करेगी की एक डिस्टिक में एक लड़की को स्कूटी ऐसे तो हम भी 20 स्कूटी दे देंगे तो पार्टीय ये बताएं कोसी लड़की और कब स्कूटी दी जाएगी इसी में बीजेपी में मैनिफेस्टो में लिखी बात छोटी पिछड़ी समाज की जातियों (36 बिरादरी) के लिए पर्याप्त बजट के साथ कल्याण बोर्ड बनाया जायेगा का इस में जयहिंद ने कहा की सबसे पहले तो जो ये छोटी पिछड़ी समाज की बात पर कटास करते हुऐ कहा की हरियाणा में 36 बिरादरी बोली जाती है जिसमे सब आते है तो छोटी पिछड़ी समाज का क्या मतलब बनता है इसके साथ ही जयहिंद ने कहा की जो पर्याप्त बजट कल्याण बोर्ड की बात कही गई है कितना बजट? इसी में जयहिंद ने आम आदमी पार्टी को मैनिफेस्टो दिखाते हुए कहा की जिस तरह आम आदमी पार्टी ने नाम डाला है की वो आ रहा है हरियाणा में बदलाव लाने। जयहिंद ने कहा की हरियाणा में चुनावी दौर चल रहा है तो अरविन्द केजरीवाल आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री के तौर पर आ रहे है और जानता से अपील कर रहे है की जानता अगर मानती है की वो दारु के दलाल नही है तो उन्हें वोट देंगे नही तो वो मान लेंगे की वो दारु के दलाल है इसी के साथ ही जयहिंद ने कहा की हरियाणा में जो रांडे ( जिनकी शादी नही हुई) उनका पार्टियों ने कही कोई जिक्र नहीं कर रखा है जयहिंद ने ओम प्रकाश धनखड़ जी के बयान याद दिलाते हुए कहा की उन्होंने चुनाव के समय कहा था की एक बार सरकार बनवा दो सब की शादी करवा देंगे तो धनखड़ साहब बताए कितनो की शादी करवादी इसमें जयहिंद ने कहा की रंडा पेंशन भी होनी चहिए और वो 6000 नही 11000 रुपये की मानतान होनी चहिए । इसी में जयहिंद ने कहा जो दूसरे राज्यों में शादी करते है इनको सरकार 1 लाख रूपए दे। साथ ही जयहिंद ने syl पर सवाल करते हुऐ कहा की अगर अरविन्द केजरीवाल अपने आप को हरियाणा का लाल बोलते है तो हरियाणा के हक syl को क्यू नही लाते है आज हरियाणा की 70% जानता गंदा पानी पी है और अनेकों बीमारियों का सामना कर रही है ।

रोहतक – रोहतक कोर्ट में शुक्रवार को जयहिंद सेना के प्रमुख नवीन जयहिंद पेश हुए। उन्होंने गायों के चारे के लिए खुट्टा गाड़ अभियान के दौरान उस वक्त के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की कोठी के बाहर खूंटा गाड़ कर गाय बांधी थी। उसका केस चल रहा है। जिसकी सुनवाई हुई। अब अगली सुनवाई नवंबर 2024 में होगी। इस दौरान कोर्ट में गौरव भारती, एडवोकेट मदनलाल नवीन जयहिंद की अगुवाई करने के लिए मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वे कोर्ट की तारीखों से डरने वाले नहीं हैं। क्योंकि उनके खिलाफ कोई गलत काम के केस नहीं हैं, बल्कि गौ माता के चारे व उनके आवास के लिए आवाज उठाने के आंदोलन का केस हैं। जयहिंद ने कहा कि आप देख सकते है कि कैसे सड़को पर गौ माता कचरा खाती घूम रही है, ऐक्सीडेंट में मर रही है और सुनने वाला भी कोई नही है। इस दौरान नवीन जयहिंद ने कहा कि हमारी हर 15 दिन के बाद कोर्ट की तारीखें लगती है क्या हरियाणा में कोई और कोई है जिस पर आंदोलनों के केस हो और वो तारीखों पर आता हो

यमुनानगर - जैसा की आप सभी जानते है की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है जयहिंद ने कहा यह इसलिए हुआ है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को चपड़ासी बना दिया था। इसी बीच जयहिंद ने केजरीवाल के जगाधरी पहुँचने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की केजरीवाल यह कहते है की अगर वो ईमानदार है तो लोग उन्हें वोट देंगे और अगर बेईमान मानते है तो वोट नहीं देंगे इस पर जयहिन्द ने कहा की हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले है और हर विधानसभा पर उन्होंने अपने उम्मीदवार उतारे है। हमारा यह कहना है की केजरीवाल जी को हरियाणा में मुख्यमंत्री की दावेदारी के साथ चुनाव लडना चाहिए। अगर हरियाणा के लोग उन्हें दिल्ली की तरह हरियाणा का मुख्यमंत्री बना देंगे तो हम मान लेंगे की वो ईमानदार है, दारू का दलाल नहीं है बल्कि हरियाणा का लाल है। साथ ही जयहिन्द ने कहा की अगर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरियाणा विधानसभा चुनावों में 21 सीटों पर भी अपनी जमानत बचा लेंगे तो मैं 21 महीनों के लिए हरियाणा को छोड़ दूंगा। हरियाणा के लोगो ने केजरीवाल को हरियाणा का गद्दार घोषित कर रखा है क्योंकि केजरीवाल एसवाईएल का गद्दार है, क्योंकि वह दारू का दलाल है। साथ ही जयहिंद ने कहा की जहां पर भी केजरीवाल चुनाव प्रचार के लिए जायेगा उम्मीदवार की जमानत ज़ब्त करवा के आयेगा जयहिन्द ने कहा की जिस तरह से केजरीवाल त्याग की बात कह रहे है तो उन्हे अपने संयोजक व अध्यक्ष पद से भी त्याग देना चाहिए क्योंकि वो पिछले 10 सालों से पार्टी के संयोजक व अध्यक्ष पद पर है। इसे पहले भी लोकसभा चुनाव के समय केजरीवाल जब जेल में थे तो उन्होंने कहा था की अगर मुझे जेल से बाहर निकलवाना चाहते हो तो मुझे वोट दीजिए, जिसके बाद वे दिल्ली की सातों सीट हार गए थे। साथ ही जयहिन्द ने बताया की कनागत शुरू हो चुके है तो इन सब ने मिलकर अन्ना आंदोलन का श्राद्ध कर दिया है। जयहिन्द ने सवाल उठाए की क्या अन्ना आंदोलन में भाग लेने वाली दलित बेटी राखी बिड़ला को मुख्यमंत्री नही बनना चाहिए था, क्या सौरभ भारद्वाज जिसने ऑस्ट्रेलिया से नौकरी छोड़कर अन्ना आंदोलन में भाग लिया उनको नहीं बनाना चाहिए था, क्या नरेश यादव, गहलौत, नरेश बाल्यान जिन्होंने अन्ना आंदोलन में खूब सेवा की उनको नहीं बनाना चाहिए था। साथ ही जयहिन्द ने कहा की जो भी अन्ना आंदोलन के साथी है उनके दुख व पीड़ा को मैं समझता हूं। मैं उनके साथ खड़ा हूं।

जैसा की आप सभी जानते है की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है और उनके बाद आतिशी सिंह मार्लेना को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। इस पर जयहिन्द सेना सुप्रीमो डॉ. नवीन जयहिन्द ने बीते मंगलवार अपने तम्बू में प्रेसवार्ता कर बताया की यह इसलिए हुआ है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को चपड़ासी बना दिया था। जयहिन्द ने दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनने वाली आतिशी मार्लेना के बारे में बताया की आतिशी एक आतंकवादी समर्थक का खून है क्योंकि आतिशी मार्लेना के माता–पिता ने आतंकी अफजल गुरु की फांसी रुकवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दस्तखत किए थे। इनका अन्ना आंदोलन से दूर–दूर तक कोई लेना देना नही है। जयहिन्द ने कहा की आतिशी के कोई रिश्तेदार भी शराब घोटाले में मिले हुए है। ये वही आतिशी है जब एक मुख्यमंत्री के घर पर एक महिला सांसद के साथ मारपीट हुई तो ये ठहाके लगाकर हस रही थी। तो ये कैसे महिलाओ का भला कर सकती है केजरीवाल जी यह कहते है की अगर वो ईमानदार है तो लोग उन्हें वोट देंगे और अगर बेईमान मानते है तो वोट नहीं देंगे इस पर जयहिन्द ने कहा की हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले है और हर विधानसभा पर उन्होंने अपने उम्मीदवार उतारे है। हमारा यह कहना है की केजरीवाल जी को हरियाणा में मुख्यमंत्री की दावेदारी के साथ चुनाव लडना चाहिए। अगर हरियाणा के लोग उन्हें दिल्ली की तरह हरियाणा का मुख्यमंत्री बना देंगे तो हम मान लेंगे की वो ईमानदार है, दारू का दलाल नहीं है बल्कि हरियाणा का लाल है। साथ ही जयहिन्द ने कहा की अगर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरियाणा विधानसभा चुनावों में 21 सीटों पर भी अपनी जमानत बचा लेंगे तो मैं 21 महीनों के लिए हरियाणा को छोड़ दूंगा। हरियाणा के लोगो ने केजरीवाल को हरियाणा का गद्दार घोषित कर रखा है क्युकी केजरीवाल एसवाईएल का गद्दार है, क्युकी वह दारू का दलाल है। जयहिन्द ने कहा की जिस तरह से केजरीवाल जी त्याग की बात कह रहे है तो उन्हे अपने संयोजक व अध्यक्ष पद से भी त्याग देना चाहिए क्योंकि वो पिछले 10 सालों से पार्टी के संयोजक व अध्यक्ष पद पर है। इसे पहले भी लोकसभा चुनाव के समय केजरीवाल जी जब जेल में थे तो उन्होंने कहा था की अगर मुझे जेल से बाहर निकलवाना चाहते हो तो मुझे वोट दीजिए, जिसके बाद वे दिल्ली की सातों सीट हार गए थे। साथ ही जयहिन्द ने बताया की कल से कनागत शुरू हो रहे है तो इन सब ने मिलकर अन्ना आंदोलन का श्राद कर दिया है। जयहिन्द ने सवाल उठाए की क्या अन्ना आंदोलन में भाग लेने वाली दलित बेटी राखी बिड़ला को मुख्यमंत्री नही बनना चाहिए था, क्या सौरभ भारद्वाज जिसने ऑस्ट्रेलिया से नौकरी छोड़कर अन्ना आंदोलन में भाग लिया उनको नहीं बनाना चाहिए था, क्या नरेश यादव, गहलौत, नरेश बाल्यान जिन्होंने अन्ना आंदोलन में खूब सेवा की उनको नहीं बनाना चाहिए था। साथ ही जयहिन्द ने कहा की जो भी अन्ना आंदोलन के साथी है उनके दुख व पीड़ा को मैं समझता हूं। मैं उनके साथ खड़ा हूं। ––– बॉक्स––– बुधवार 18 सितंबर को तम्बू में बेरोजगारों की ज्वाइनिंग को लेकर मीटिंग होगी साथ ही जयहिन्द ने बताया की 25000 + 25000(टोटल 50000) नौकरियों की ज्वाइनिंग का जो मामला है उसे लेकर बुधवार 18 सितंबर को सेक्टर–6, खेल स्टेडियम के सामने, तम्बू(रोहतक) में बेरोजगारों की मीटिंग की जाएगी। जिसमे प्रदेश के हर जिले से बेरोजगार पहुंचेंगे और ज्वाइनिंग को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।