Search

रोहतक (16 मार्च) / विधायक दादा राम कुमार गौतम और मंत्री अरविंद शर्मा द्वारा हरियाणा विधानसभा व समाज में फैलाए गोबर विवाद पर नवीन जयहिन्द ने प्रेसवार्ता कर बताया कि यह कोई दुर्घटना नहीं है बल्कि विधानसभा में 80 वर्षीय विधायक दादा गौतम का चीर हरण हुआ है और साथ ही यह विधानसभा का अपमान हुआ है जिसे लोकतंत्र का मंदिर कहा जाता है। जयहिन्द ने कहा कि यह मामला विधानसभा तक सीमित नहीं है, यह सामाजिक मामला है और हम मंत्री अरविंद शर्मा को 2 से 3 दिन का समय देते है कि वे विधानसभा के अंदर दादा गौतम के पैर पकड़ कर माफी मांगे व समाज के सामने लेटकर माफी मांगे। क्योंकि मंत्री जी ने 80 वर्षीय बुजुर्ग को गोबर खाने की बात कहकर महापाप किया है। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष को भी विधानसभा में सार्वजनिक माफी मांगे क्योंकि विधानसभा में इस तरह की बातों पर ठहाके लगाकर हंसना विधानसभा अध्यक्ष को शोभा नहीं देता। साथ ही जयहिन्द ने कहा यह कोई राजनीतिक मामला नहीं बल्कि सामाजिक मामला है। मुख्यमंत्री नायब सैनी जी व किसी अन्य नेता को ब्राह्मणों के बीच आने की कोई जरूरत नहीं है। जयहिन्द ने बताया कि यह गोबर एक आदमी को नहीं खिलाया गया बल्कि पूरे समाज को खिलाया गया है। नेता का मतलब समाज नहीं होता, अगर नेता समाज होते तो मंत्री जी से यह पूछा जाए कि जब पहरावर की जमीन पर परशुराम जयंती का टैंट गिराया गया था तब ये मंत्री कहा थे?, जब ब्राह्मणों को काला ब्राह्मण, ओर ब्राह्मणों की गर्दन काटने की बात, ब्राह्मणों भारत छोड़ो की बात, वामन मेश्राम ने ब्राह्मणों को गाली दी तब ये मंत्री कहा थे? जयहिन्द ने कहा कि हम खीर खाने वाले व फरसा उठाने वाले भोलेनाथ, परशुराम, चाणक्य, चंद्रशेखर आजाद, मंगल पांडे को मानने वाले ब्राह्मण है, गोबर खाने–खिलाने वाले नहीं। साथ ही सभी युवा साथियों से अपील करते हुए कहा कि परशुराम जयंती नजदीक आ रही है तो आप सब भंडारों में खीर–हलवा बनवाना, और पहरावर में भी खीर–हलवा बनाएंगे व फरसा उठाएंगे। साथ ही आने वाली परशुराम जयंती में इन नेताओं व मंत्रियों का हिसाब कर दें। क्योंकि समाज का मखौल बनाने वाले व समाज का मजाक बनाने वाले को उनकी हद में रखना जरूरी है। जो किसी गोबर खाने वाले कहते है उनको बताए कि गोबर खाने वाले दूसरे होंगे हम नहीं है। हम खीर–हलवा खाने वाले ओर सभी को न्याय दिलाने के लिए फरसा उठाने वाले ब्राह्मण है। हमने फरसा लेकर सरकार से लड़ाई लड़ी, बीपीएल कार्डों को लेकर, दलितों की जमीन गिरने से बचने को लेकर, खिलाड़ियों का खेल कोटा दिलाने को लेकर सरकार से लड़ाई लड़ी थी। और हमने जो काम किए वह कोई बिरादरी देखकर नहीं किए, सबके लिए लड़े है।

गोहाना (16 मार्च) / रविवार 16 मार्च को जयहिन्द सेना सुप्रीमो डॉ. नवीन जयहिन्द गोहाना स्थित भगवान परशुराम आश्रम में पहुंचे जहां उन्होंने केक काटकर ब्राह्मण सभा के प्रधान सुभाष शर्मा जी का जन्मदिन मनाया। जयहिन्द ने प्रधान जी व उनकी पूरी टीम को बधाई दी व पत्रकार साथियों के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि गोहाना वाले जलेबी खिलाते है, गोबर नहीं। विधायक दादा राम कुमार गौतम और मंत्री अरविंद शर्मा द्वारा हरियाणा विधानसभा व समाज में फैलाए गोबर विवाद पर नवीन जयहिन्द ने कहा यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि विधानसभा में 80 वर्षीय विधायक दादा गौतम का चीर हरण हुआ है और साथ ही विधानसभा का अपमान हुआ है जिसे लोकतंत्र का मंदिर कहा जाता है। जयहिन्द ने कहा कि यह मामला विधानसभा तक सीमित नहीं है, यह सामाजिक मामला है और हम मंत्री अरविंद शर्मा को 2 से 3 दिन का समय देते है कि वे विधानसभा के अंदर दादा गौतम के पैर पकड़ कर माफी मांगे व समाज के सामने लेटकर माफी मांगे। क्योंकि मंत्री जी ने 80 वर्षीय बुजुर्ग को गोबर खाने की बात कहकर महापाप किया है। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष भी विधानसभा में सार्वजनिक माफी मांगे, क्योंकि विधानसभा में इस तरह की बातों पर ठहाके लगाकर हंसना विधानसभा अध्यक्ष को शोभा नहीं देता। जयहिन्द ने कहा यह कोई राजनीतिक मामला नहीं बल्कि सामाजिक मामला है। मुख्यमंत्री नायब सैनी जी व किसी अन्य नेता को ब्राह्मणों के बीच आने की कोई जरूरत नहीं है। जयहिन्द ने कहना कि यह गोबर एक आदमी को नहीं खिलाया गया बल्कि पूरे समाज को खिलाया गया है। नेता का मतलब समाज नहीं होता, अगर नेता समाज होते तो मंत्री जी से यह पूछा जाए कि जब पहरावर की जमीन पर परशुराम जयंती का टैंट गिराया गया था तब वो कहा थे?, जब ब्राह्मणों को काला ब्राह्मण, ओर ब्राह्मणों की गर्दन काटने की बात, ब्राह्मणों भारत छोड़ो की बात, वामन मेश्राम ने ब्राह्मणों को गाली दी तब ये मंत्री कहा थे? जयहिन्द ने कहा कि हम खीर खाने वाले व फरसा उठाने वाले, भोलेनाथ, परशुराम, चाणक्य, चंद्रशेखर आजाद, मंगल पांडे को मानने वाले ब्राह्मण है, गोबर खाने–खिलाने वाले नहीं। साथ ही सभी युवा साथियों से अपील करते हुए कहा कि परशुराम जयंती नजदीक आ रही है तो आप सब भंडारों में खीर–हलवा बनवाना, और पहरावर में भी खीर–हलवा बनाएंगे व फरसा उठाएंगे। साथ ही आने वाली परशुराम जयंती में इन नेताओं व मंत्रियों का हिसाब कर दें। क्योंकि समाज का मखौल बनाने वाले व समाज का मजाक बनाने वाले को उनकी हद में रखना जरूरी है। जो किसी को गोबर खाने वाले कहते है उनको बताए कि गोबर खाने वाले दूसरे होंगे हम नहीं है। हम खीर–हलवा खाने वाले ओर सभी को न्याय दिलाने के लिए फरसा उठाने वाले ब्राह्मण है। हमने फरसा लेकर सरकार से लड़ाई लड़ी, बीपीएल कार्डों को लेकर, दलितों की जमीन गिरने से बचने को लेकर, खिलाड़ियों का खेल कोटा दिलाने को लेकर सरकार से लड़ाइयां लड़ी थी। और हमने जो काम किए वह कोई बिरादरी देखकर नहीं किए, हम सबके लिए लड़े है।

रोहतक (6 मार्च) / वीरवार 6 मार्च को जयहिन्द सेना सुप्रीमो डॉ. नवीन जयहिन्द ने रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम का मुआयना किया और खेल स्टेडियम के बदत्तर हालात दिखाए। जयहिन्द ने बताया कि न ही खेल स्टेडियम में पीने के पानी की सुविधा है, न ही किसी प्रकार की सुरक्षा के इंतजाम, न ही लाइट रहती है, बिजली की तारों खुली पड़ी है, ओर पूरे स्टेडियम में कबूतरों का मल पड़ा हुआ है, यहां तक कि लड़कों व लड़कियों के बाथरूम में भी सब टूटा हुआ है लगता है मानो यहां सालों से कोई नहीं आया हो, जहां जाली लगी हुई है वह टूटी हुई है। जयहिन्द ने मुख्यमंत्री नायब सैनी जी व खेल मंत्री गौरव गौतम से अपील करते हुए कहा कि उनको पूरे हरियाणा के खेल स्टेडियम पर ध्यान देना चाहिए और इन खेल स्टेडियम का बजट भी बढ़ाना चाहिए ताकि जो खिलाड़ी खेल स्टेडियम में प्रेक्टिस करते है उनको किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। क्योंकि खेल स्टेडियम स्वर्ग का द्वार होता है। क्योंकि जब तक खिलाड़ियों को खेलने के लिए सुविधाएं ही नहीं मिलेंगी तो खिलाड़ी मैडल कैसे लाएंगे। साथ ही जयहिन्द ने रोहतक से विधायक बत्रा जी, सांसद दीपेंद्र हुड्डा जी व मनीष ग्रोवर से भी अपील करते हुए कहा कि आपको भी एक बार यहां स्टेडियम में आकर हालात देखने चाहिए। साथ ही जयहिन्द ने सभी कोचों व खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा आप सब अपने–अपने जिले, गांव, कस्बों के बदहाल स्टेडियमों की वीडियो बनाकर सीएम सैनी को टैग करें। जयहिन्द का कहना है कि जब प्रदेश में दारू के ठेके रात 12 बजे तक खुले रह सकते है तो खेल स्टेडियम क्यों नहीं खुल सकते। हमारे हरियाणा ने देश को बहुत अच्छे अच्छे खिलाड़ी दिए है। अगर युवा खेल की ओर प्रेरित होंगे तो नशा व अपराध कम होगा।

रोहतक (15 फरवरी) / हरियाणा में नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट की है, जिसमें उम्मीदवारों के नाम के साथ उनकी जाति भी लिखी गई है। इसे लेकर जयहिन्द सेना सुप्रीमो नवीन जयहिन्द ने प्रेसवार्ता कर बताया कि देश में कुंभ मेला चल रहा है और प्रधानमंत्री मोदी जी व भाजपा नेता सब हिन्दू एक की बात करते है तो यहां नगर निगम चुनाव में उम्मीदवारों के नाम के साथ उनकी जाति लिखने का तात्पर्य है। मुख्यमंत्री नायब सैनी जी व अध्यक्ष मोहन लाल बडौली जो को बताना चाहिए कि उम्मीदवारों की लिस्ट में जाति किसने शामिल की है? जयहिन्द ने तंज कसते हुए कहा कि जिसने भी यह किया है वह ईनाम का हकदार है। उसे लोगो से माफी मांगनी चाहिए व कुंभ में स्नान करके अपने पाप धोने चाहिए साथ ही जिसने भी ऐसा लिखा है उसे माफी मांगनी चाहिए और इसे वापिस ले लेना चाहिए। जयहिन्द ने कांग्रेस पार्टी से भी अपील करते हुए कहा अगर वें भी इसी तरह से अपने उम्मीदवारों के नाम जातियों के साथ लिखकर निकालना चाहते है तो ऐसा न करें। जयहिन्द ने बताया अगर उम्मीदवारों को जाति लिखनी ही है तो क्यों न वे अपने माथे पर ही अपनी जाति लिखवा लें और साथ में अपना डीएनए भी बताना चाहिए या फिर गढ़गंगा जाकर पंडे से उनकी चार–पांच पीढ़ियों के बारे में पूछकर वह भी लोगों को बताना चाहिए। राजनीति में जातियां देखी जाती है यह एक सच्चाई है लेकिन यह हमारे सभ्य समाज के लिए ठीक नहीं है। सभी को अपनी–अपनी जाति पर गर्व होना चाहिए, लेकिन राजनीति में जातिवाद ठीक नहीं। क्या मतदाता अपनी जाति देखकर वोट देंगे। हमने तो जातिवाद के खिलाफ मेरी जाति हिंदुस्तानी व भाईचारा कांवड़ यात्रा निकाली थी। लोगों को अपनी जाति पर गर्व करना चाहिए लेकिन दूसरी जाति को गली देना गलत है। जयहिन्द ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि आप वोट डालते समय किसी पार्टी को मत देखना बल्कि व्यक्ति को देखकर वोट डालना, की आपके इलाके में आपकी आवाज उठाने वाला, आपके दुख–सुख में आपके साथ खड़ा होने वाला कौन व्यक्ति है। पार्टियां आपको ऐसे ही जातिवाद में बांटती रहेगी। *–––बॉक्स–––* प्रेसवार्ता से पूर्व जिस बाग में नवीन जयहिन्द रहते थे उसकी बाड़ में बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। समय रहते जयहिन्द व पत्रकार साथियों ने ट्रांसफार्म से लिवर खींचकर बंद कर दिया और पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया। जयहिन्द व पत्रकार साथियों ने पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे और हालत संभाले।