रोहतक(15 जुलाई) / रोहतक पीजीआई केस मामले को लेकर नवीन जयहिन्द मंगलवार 15 जुलाई को रोहतक कोर्ट में पेशी पर पहुंचे। आपको बता दें कि कुछ महीनों पहले रोहतक पीजीआई भर्तियों में भ्रष्टाचार व बाहरियों को भर्ती किया जा रहा था, जिसकी आवाज उठाने पर नवीन जयहिन्द पर केस हुआ व जेल भी जाना पड़ा था।
जयहिन्द ने माननीय न्यायालय से अपील करते हुए कहा कि जितना जल्दी फैसला आ जाए तो अच्छा होगा और हम सरकार का भी धन्यवाद करेंगे अगर सरकार मेरे केस को फास्टट्रैक कोर्ट में डाल दे।
जयहिन्द का कहना है कि जिस दिन पीजीआई भर्तियों में चल रहे भ्रष्टाचार की सूचना लेकर बच्चे रोते हुए मेरे पास पहुंचे और हमने उस भ्रष्टाचार का विरोध किया था, उस समय भी हमने यही बात कही थी कि हरियाणा की नौकरियों पर पहला हक हरियाणा के बच्चों का है न कि बाहर के बच्चों का, और आज भी हम यही बात कह रहे है।
जयहिन्द ने कहा कि मुझ पर एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज है, क्या हरियाणा में ओर कोई नेता नहीं है, जिस पर लोगों की आवाज उठाने पर केस दर्ज हुआ हो। लेकिन जनता की आवाज उठाने के लिए मुझ पर चाहे सौ केस लग जाए, हमें कोई परवाह नहीं।