Search

रोहतक – बीते बुधवार दो दर्जन इंटरनेशनल मेडलिस्ट खिलाड़ी अपनी समस्या लेकर जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद के तंबू में पहुंचे और आप बीती बताई , हैरान करने वाला मामला खिलाड़ियों के सम्मान खेल राशि का है खिलाड़ियों ने बताया कि वह इंटरनेशनल तक खेल चुके हैं और सरकार द्वारा 2019 में जो पॉलिसी जारी की गई थी जिसमें उन्हें सम्मान राशि मिली थी वह नहीं मिल पा रही है। खिलाड़ियों ने जयहिंद को बताया कि वह अपनी समस्याएं लेकर मुख्यमंत्री के पास भी गए थे लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया था कि उनकी समस्या का समाधान होगा और मेडलिस्ट खिलाडियों को उनकी सम्मान राशि दी जाएगी लेकिन खेल विभाग के डायरेक्टर राजेंद्र गुप्ता सरकार की बनाई हुई पॉलिसी को ठेंगा दिखा रहे हैं जयहिंद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजेंद्र गुप्ता क्या मुख्यमंत्री से भी बड़े हो गए जो उनकी बात को नही सुन रहे है। जयहिंद ने कहा कि जब कोई खिलाड़ी मेडल लेकर आता है तो सभी नेता सोशल मीडिया पर बयान बाजी से अलग-अलग घोषणाएं करते हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही है आज खिलाड़ी अपने हक के लिए दर बदर की ठोकरे खाने पर मजबूर है जयहिंद ने सरकार की पॉलिसी पर सवाल खड़े कर दिए जो खिलाडियों को परेशान कर रही हैं। इसी बीच कपिल जो एथलीट के खिलाड़ी है जो देश और प्रदेश के लिए दो मेडल ला चुके हैं जिसमें 2022 वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल ला चुके हैं और 2021 में ब्रोंज मेडल लेकर आए थे और अकेले ही नॉर्थ इंडिया के खिलाड़ी थे तो पॉलिसी के हिसाब से 75 लाख रुपए और 50 लाख रुपए मिलने थे ऐसे ही खिलाड़ी गुरविंदर प्रदेश के लिए गोल्ड आए थे और उन्हें 3 लाख रुपए मिलने थे लेकिन नही मिले ऐसे ही वर्ल्ड चैंपियनशिप में लड़की सिम्मी जो 400 मीटर में दौड़ी उन्हे 7 लाख रुपए मिलने थे लेकिन नही मिले एक जूनियर नेशनल मैं मेडल लेकर आए उन्हें 3 लाख रुपए मिलने थे। ऐसे बहुत से खिलाड़ी है जिनके करोड़ों रुपए की सम्मान राशि रुकी हुई है। सरकार क्यों खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है। इसी बीच त्रिवेंद्रम खेलकर आए कपिल ने बताया की वो 6 साल से इंडिया के लिए खेल रहे है और नीरज चोपड़ा की टीम में है उन्होंने बताया कि जो उन्हें जो सम्मान राशि मिलती थी उसमें भी उन्हें बस 75% ही सम्मान राशि मिलती थी और ये किसी एक के साथ नही सभी खिलाड़ियों के साथ ऐसा हो रहा है जयहिंद ने कहा गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा जो की गोल्डन ब्वॉय है उनको खिलाड़ियों के साथ खड़ा होना चाहिए और उनका हक दिलवाना चाहिए। जयहिंद ने सरकार से भी अपील करते हुए कहा कि इन खिलाड़ियों का जल्द से जल्द समाधान होना चाहिए नही तो हम अपने हिसाब से इनकी आवाज उठाएंगे। यह खिलाड़ी देश का गौरव है यह खिलाड़ी अपने लिए नहीं देश प्रदेश के लिए खेलते हैं। जयहिंद ने सभी पक्ष और विपक्ष से अपील करते हुए कहा कि जो खिलाड़ी हार जाता है उनका भी सम्मान होना चाहिए और जिस खिलाड़ी के साथ गलत हो रहा है उसके साथ भी खड़ा होना चाहिए।

रोहतक – बीते मंगलवार जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद ने भर्तियों को लेकर बड़े अनोखे तरीक़े से प्रेसवार्ता की। उनकी प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री नायब सैनी साहब और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा साहब मुखौटा पहने उनके साथ बैठे और बेरोज़गार रूपी फुटबॉल इन दोनों के बीच घूम रही थी। इन दोनों मुखौटा पहनने वालों ने भर्तियों को लेकर एक-दूसरे को कोसा और बेरोज़गार रूपी फुटबॉल को एक दूसरे के पाले में डालते रहे। नवीन जयहिंद के साथ बीते 31 अगस्त और 1 सितम्बर को प्रदेश के हज़ारों बेरोज़गारों ने अपनी समस्याओं को लेकर धरना दिया था और 2 साल पहले बेरोजगारों की बारात भी निकाली थी।जयहिंद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मामला बेरोजगारी का है और हरियाणा में 2 लाख पद खाली पड़े है ।और 25 हजार ऐसी भर्ती है जो आचार सहित से पहले होने थी लेकिन उनकी ज्वाइनिंग रोक दी गई। राजनीतिक पार्टियां हरियाणा के बेरोजगार युवा को फुटबॉल की तरह यूज कर रही । भाजपा वाले कहते है कि कांग्रेस की भर्ती रोको गैंग ने भर्तियों को कोर्ट तक खींचा और अब कांग्रेस के सांसद जयराम रमेश के पत्र के कारण अब रिजल्ट जारी नहीं कर सकते। वही भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कहते है कि उनकी सरकार आते ही रिजल्ट भी जारी होगा और जॉइनिंग भी कराई जाएगी। वही एक लाख पदों पर भर्ती भी की जायेगी। वही मुख्यमंत्री नायब सैनी साहब का कहना है की कांग्रेस नेता जयराम रमेश चुनाव आयोग में भर्तियों को लेकर लगाई एप्लीकेशन उठा लेते हैं तो हम इन भर्तियों को पूरा कर देंगे वही जयराम रमेश पर जयहिंद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की क्या भर्ती रोको गैंग सरकार से बड़ी हो गई सरकार क्यों नही इनका इलाज़ कर रही जयहिंद ने हाथ जोड़ते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा साहब को कहा की क्या आपसे बड़े हो गए जयराम रमेश जो आपके कहने पर एप्लीकेशन नहीं उठाएंगे जयहिंद ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा का एक ट्वीट दिखाते हुए कहा कि हुड्डा साहब ने एक ट्वीट किया जिसमे लिखा था की अगर कांग्रेस सरकार आई तो वह भर्तियों को जल्द से जल्द पूरा करने का काम करेंगे लेकिन तारीख का भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहीं कोई जीकर नहीं किया। जयहिंद ने कहा कि उन्होंने नायब सिंह सैनी व भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलने का समय भी माँगा था लेकिन कोई जवाब नहीं मिला । फुटबॉल की तरह युवाओं को राजनीतिक दल धकेल रहे है । साथ ही जयहिन्द ने नायब सिंह सैनी से अपील करते हुए कहा की अगर जयराम रमेश अपनी एप्लीकेशन वापिस नही लेते है तो आप भर्तियों के लिए हाई कोर्ट में अपील कीजिए। जयहिंद ने कहा कि अगर नायब सिंह सैनी व भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मिलने का समय नहीं दिया तो वो बेरोज़गारों के साथ बीजेपी व कांग्रेस के दरवाजों तक पहुंचेंगे। युवाओं को झूठे वायदे नहीं जॉइनिंग चाहिए। कांग्रेस वाले अगर युवाओं का भला चाहते है तो हुड्डा साहब जयराम रमेश से कहे वो एप्लिकेशन उठाये और भर्तियों के रिजल्ट जारी होने दे। जयहिंद ने कहा कि भर्तियों को लेकर सिर्फ़ बयानबाज़ी है लेकिन सरकार धरातल पर कोई काम नहीं कर रही है। उम्र 70 पार नेताओ को जनता भेजे हरिद्वार : जयहिंद नवीन जयहिंद ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके पास समय से ज्यादा समय और खर्च करने के लिए एक करोड रुपए हो तो ही आप राजनीति में आए नहीं तो अपने घर रहे और घर को संभाले सिर्फ सफेद कुर्ता पजामा पहनने से कुछ नहीं होगा इसी में एक उदाहरण देते हुए जयहिन्द ने कहा कि 60 साल की उम्र में तो सरकारी कर्मचारी भी रिटायरमेंट हो जाता है लेकिन नेता 74 साल के होने के बाद भी राजनीति में रहते हैं चुनाव लड़ते है। नेताओ की भी समय सीमा निर्धारित होनी चाहिए। जनता को यह निर्णय लेना होगा की अबकी बार 70 पार के नेता जी को हरिद्वार भेज दो

गत दिनों शनिवार को रोहतक में जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद के तम्बू में प्रदेश के हजारों बेरोजगार बेरोजगारों की अदालत में पहुंचे और रात को भी वहीं धरना दिया व 1 सितम्बर को उसी स्थान पर जनता की अदालत लगी जिसमे हजारों आदमी, महिलाएं, बुजुर्ग अपनी समस्या लेकर पहुंचे और सभी ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी–अपनी समस्याएं रखी। धरना स्थल पर ज्ञापन लेने पहुंचे रोहतक के ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने बेरोजगारों को उनकी समस्या सरकार तक जल्द से जल्द पहुंचाने का आश्वासन दिया। जयहिन्द ने सभी बेरोजगारों की सहमति से धरना स्थल से यह फैसला किया की हम सब प्रदेश के मुख्यमंत्री से समय लेकर आने वाली वीरवार 5 सितम्बर को अपनी समस्या लेकर उनसे मिलने जाएंगे। अगर वहां कुछ सुनवाई नहीं होती है तो हम विपक्ष के नेताओ के पास जाएंगे। हम पक्ष व विपक्ष से अपील करेंगे की जो भी हमारी स्मस्याओ को अपने मेनिफेस्टो में डालेगा हम बेरोजगारों व पीड़ित जनता की तरफ से उनका धन्यवाद करेंगे। जयहिंद ने कहा कि आज यहां प्रदेश के हर जिले से युवा अपने रोजगार की समस्या लेकर जनता की अदालत में आए है । मामला 25 हजार बेरोजगारों का है जिसमे टीजीटी वाले खाली पड़े पदों के डिटेल्ड रिजल्ट और ज्वाइनिंग की समस्या , ग्रुप 1,2,56,57, हरियाणा पुलिस के अभ्यार्थी रिजल्ट कर ज्वाइन को लेकर , ग्रुप डी वाले वेटिंग लिस्ट और नई भर्ती में पदों की संख्या 2600 से बढ़ा कर कम से कम 10 हजार किए जाए। वही नए सीईटी को क्वालीफाई किया जाने की मांग है तो ओबीसी समाज के अभ्यार्थी उनके सर्टिफिकेट की मान्यता को लेकर धरने पर बैठे है। सभी साथ मिलकर संघर्ष की लड़ाई लड़ेंगे तभी इनकी समस्याओं का समाधान होगा। –––बॉक्स––– जनता की अदालत में हरियाणा का हक SYL व हरियाणा के लिए अलग राजधानी और हाई कोर्ट का उठा मुद्दा जनता दरबार में जनता ने जयहिन्द के सामने हरियाणा के हक SYL और हरियाणा के लिए अलग राजधानी व अलग हाई कोर्ट का मुद्दा रखा। जयहिन्द ने बताया की SYL का पानी न मिलने की वजह से हरियाणा को पानी सम्बन्धित बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही जनता बीमारियों की चपेट में भी आ रही है। जयहिन्द ने बताया जब दूसरे राज्यों की दो – दो राजधानियां हो सकती है तो हरियाणा को अलग राजधानी क्यों नही मिल सकती और रही बात अलग हाई कोर्ट की माग कि तो हरियाणा का भी हाई कोर्ट अलग होना चाहिए जिससे जनता की समस्याओं का जल्दी समाधान होगा। साथ ही जयहिन्द ने कहा की नेताओ व अधिकारियों के बच्चो को सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करनी चाहिए ताकि उन्हे पता चले की प्रदेश के सरकारी स्कूल किस स्तर पर है। साथ ही नेताओ व अधिकारियों को अपना इलाज सरकारी हस्पतलो में करवाना चाहिए।

शनिवार को रोहतक में जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद के तम्बू में प्रदेश के हजारों बेरोजगारों ने डेरा डाल दिया है। जयहिंद को मौजूद युवाओं ने बताया कि सरकार उनका सिर्फ शोषण कर रही है । पहले सरकार और चयन आयोग ने कुछ नहीं किया अब आचार संहिता के नाम पर राजनीति की जा रही है। अब ज्वाइनिंग से कुछ कम मंजूर नहीं है । जयहिंद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज यहां प्रदेश के हर जिले से युवा अपने रोजगार की समस्या लेकर आए है । मामला 25 हजार बेरोजगारों का है जिसमे टीजीटी वाले खाली पड़े पदों के डिटेल्ड रिजल्ट और ज्वाइनिंग की समस्या , ग्रुप 1,2,56,57, हरियाणा पुलिस के अभ्यार्थी रिजल्ट कर ज्वाइन को लेकर , ग्रुप डी वाले वेटिंग लिस्ट और नई भर्ती में पदों की संख्या 2600 से बढ़ा कर कम से कम 10 हजार किए जाए। वही नए सीईटी को क्वालीफाई किया जाने की मांग है तो ओबीसी समाज के अभ्यार्थी उनके सर्टिफिकेट की मान्यता को लेकर आज रोहतक स्टेडियम के सामने सेक्टर–6 में बेरोजगारों की अदालत लगी थी और यही स्टेडियम के सामने सेक्टर 6 में रविवार 1 सितंबर को जनता की अदालत लगेगी।जब सभी साथ मिलकर संघर्ष की लड़ेंगे तभी इनकी समस्याओं का समाधान होगा। जयहिंद ने आगे कहा कि ये कोई राजनीतिक मंच नहीं बल्कि सामाजिक मंच है जो समाज के मुद्दो को इकट्ठा उठाने के लिए है। आज समाज में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है। आज यहां पहुंचा एक - एक युवा एक हजार युवाओं के बराबर है। अब अगर सरकार ने हमारे लिए कुछ नहीं किया तो आर पार की लड़ाई होगी। जयहिंद ने चयन आयोग हिम्मत सिंह को भी घेरते हुए कहा कि वो कैसे चेयरमैन है जो युवाओं की नहीं बल्कि राजनीति की चिंता कर रहे है। झूठे आंकड़े पेश कर रहे है । युवाओं को गुमराह कर रहे है । जयहिंद ने कहा कि अगर उनकी बात नहीं मनाई गई तो वे स्वंम युवाओं के साथ मिलकर दिल्ली चुनाव आयोग पहुचेंगे। जयहिंद ने मंच से गरजते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार चाहिए न कि रांडा पेंशन । भर्ती रोको गैंग अब खुद सरकार बनी हुई है। अब आर पार या यमुनापार या हरिद्वार चाहिए खुद सरकार फैसला ले। जयहिंद ने वही भंडारे का जिक्र करते हुए कहा कि ये भंडारा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के लिए भर्ती पूरी करने पर कहा था लेकिन अब ये भंडारा अब खुद बेरोजगार ही खा रहे है। ये बेरोजगार वोटर भी है । अगर सरकार इन्हें हल्के में ले रहे है तो। आज ये युवा यही रुकेंगे और आगामी रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे। वही युवा भी नवीन जयहिंद के सपोर्ट में खुल कर बोले और कहा कि जब उनका साथ किसी ने नहीं दिया तब भाई जयहिंद उनके पक्ष में बिना राजनीतिक स्वार्थ के खुल कर आए और हमें मंच दिया। ऐसे नेता अगर विधानसभा में जाए तो कभी भी किसी के साथ गलत या अन्याय नहीं होगा। ऐसे नेता हमेशा ही जनता की आवाज बनते है और हमे भी इनका समर्थन करना चाहिए।